Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए 2023 – 11 तरीके

नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे एक और शानदार आर्टिकल में आज की इस आर्टिकल में हम आपको Affiliate Marketing से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताएंगे जो भी लोग इंटरनेट से पैसे कमा रहे हैं उनको Affiliate Marketing के बारे में जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

क्योंकि यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें हर एक फील्ड में काम करके पैसे कमा सकते हैं। जो भी लोग मोबाइल से पैसे कमाने के उद्देश्य से इस आर्टिकल में आए हैं तो उन्हें हम बता दें कि Affiliate Marketing को मोबाइल से बेहद ही आसानी से कर सकते हैं।

जब से इंटरनेट पर ऑनलाइन शॉपिंग का दौर आया है तब से अपनी Affiliate Marketing का भी तेजी से पैसे कमाने के लिए उपयोग किया जा रहा है लेकिन बहुत ही कम लोग हैं जिन्हें Affiliate Marketing के बारे में पता है।

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye - Digital Madad
Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye – Digital Madad

लोग Affiliate Marketing का उपयोग तो करते हैं लेकिन कुछ ही लोग हैं जिनको इसके बारे में पता है। यह पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसमें पैसे लगाने का जरूरत ही नहीं है क्योंकि Affiliate Marketing करके बिना पैसे लगाये पैसे कमा सकते हैं।

तो चलिए अब हम साथ देरी ना करते हुए Affiliate Marketing के बारे में जानना शुरू करते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Affiliate Marketing क्या है, Affiliate Marketing कैसे ज्वाइन करें और Affiliate Marketing करने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म कौन सा है और अपनी एक मार्केटिंग करके पैसे कैसे कमाए इसके बारे में सभी जानकारियां देने वाले हैं।

अगर आप भी Affiliate Marketing करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक विस्तार से पढ़ें।

Affiliate Marketing क्या है ?

Affiliate Marketing को आसान भाषा में कहें तो जब किसी कंपनी के प्रोडक्ट को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सेल करते हैं तो सेल करने के बदले कंपनी वालों की तरफ से कुछ कमीशन मिलता है।

इस कमीशन को ही Affiliate Marketing का प्रोसेस कहा जाता है। Affiliate Marketing करने के लिए आप सोशल मीडिया का यूज कर सकते हैं या वेबसाइट पर यूज कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए मान लीजिए मैं एक ब्लॉगर हूं तो मैं अपने ब्लॉग पर किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट की लिंक को कॉपी करके दे दूंगा। फिर जब भी उस लिंक पर क्लिक करके कोई प्रोडक्ट को खरीदेगा तो जब वह उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो कंपनी वालों की तरफ से मुझे कमीशन के तौर पर पैसे मिलेगा और उस कमीशन से मैं अच्छा खासा पैसा कमा सकता हूं। इसी प्रोसेस को Affiliate Marketing कहा जाता है।

और हम बता दें कि Affiliate Marketing से जो कमीशन मिलता है वह कमीशन पूरी तरह से प्रोडक्ट के ऊपर निर्भर करता है आप जितना ज्यादा प्राइस के प्रोडक्ट का Affiliate Marketing करेंगे उतना ही ज्यादा कमीशन कमा पाएंगे।

इसी प्रोसेस को Affiliate Marketing कहते हैं। अगर आप फ्री में पैसे कमाना चाहते हैं तो एफिलिएट मार्केटिंग पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसके लिए आपको एक भी रुपया पैसे देने नहीं पड़ेंगे।

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के तरीके

आज के समय में बहुत सारे लोग Affiliate Marketing करके पैसे कमा रहा है और अगर आपको भी Affiliate Marketing से पैसे कमाना है तो आपका किसी न किसी जगह Audience रहना बहुत जरूरी है।

जैसा कि Facebook में अच्छा खासा Member , YouTube में अच्छा खासा Subscribers, Blog में अच्छा Traffic और अगर आपका कोई Whatsapp group है तो उस group में भी अच्छा खासा Member होना बहुत जरूरी है।

तभी कोई Affiliate Marketing करके पैसे कमाए जा सकते हैं।

आप Affiliate Marketing करके बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते है तो चलिए इन सभी तरीकों को अब विस्तार से समझते हैं –

1. Blog बनाकर

अगर आप अपना Blog बनाकर Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो यह तरीका बहुत ही अच्छा रहेगा क्योंकि आप अपने Article में उस Product का लिंक Share सकते हैं और उस Product के बारे में अपने उस Article में अच्छे से अपने Users को Explain भी कर सकतें हैं।

आज के जमाने में Online सामान लेने से पहले उसके बारे में जानना बहुत जरूरी होता है तो आप अपने Article में लिखकर उस Product के बारे में सही ढंग से जानकारी भी दे सकते हैं।

तो अगर आप Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो एक Blog भी अच्छा Option हो सकता है। अगर आपको Blog के बारे में कोई जानकारी नही है तो आप यह जानकारी Blogging Hindi पढ़ सकते हैं ।

2. YouTube Channel बनाकर

आज के समय में Product Review करने के लिए YouTube एक बहुत ही अच्छा तरीका है।

अगर आपका Youtube Channel है तो आप किसी Product के Link को अपने Youtube Video के Description में दे सकते हैं और उस Product के बारे में अपने Video में पूरा समझा सकते हैं।

आज के Time में Affiliate Marketing करने के लिए Youtube ही सबसे Best माना जाता है।

3. Instagram Page बनाकर

अगर आप Affiliate Marketing, Instagram Page बनाकर करना चाहते हैं तो यह भी काफी अच्छा तरीका होगा क्योंकि Instagram में आप अपनी Bio में Product का Link दे सकते हैं।

वहां से आपके Followers उस link से वह सामान  खरीद सकता है और आप अपने Instagram की Videos  में भी Product के बारे में Explain कर सकते हैं।

4. Facebook Page बनाकर 

Facebook Page बनाकर भी आप अच्छा खासा Affiliate Marketing कर सकते हैं क्योंकि आज के समय में Facebook Users बहुत ही ज्यादा बढ़ गए है जिससे यहाँ से भी लोग अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं जिसके बारे में यहाँ Facebook से पैसे कैसे कमाए पर पूरी जानकारी उपलब्ध है।

अगर आपकी Facebook Page मे Member बहुत ज्यादा हो जाएंगे, उसके बाद आप अपने उस Page में Products को Promote करना शुरू कर सकतें हैं और इस तरह से Facebook से भी अच्छा खासा Affiliate Marketing किया जा सकता है।

5. Whatsapp Groups बनाकर 

आप अपने Interest के हिसाब से एक Whatsapp Group बनाकर भी अच्छा खासा Affiliate Marketing कर सकते हैं।

आप उस Group में अपने Product के link को दे सकतें हैं और वहां से अगर कोई सामान खरीदेगा तो आपको उसका Commision मिलेगा।

इसके अलावा Whatsapp से पैसे कमाने के और तरीकों को जानने के लिए आपको यह Whatsapp से पैसे कैसे कमाए पढ़ना चाहिए।

6. Application बनाकर 

जी हां, अगर आपका कोई Application है या फिर Develop करना चाहते हैं तो उसमें भी Affiliate Marketing का काम किया जा सकता है।

अक्सर यही देखा गया है कि आज तक जितने भी Famous App  Develop हुुए हैं, वह आगे चलकर Affiliate Marketing का ही तो काम करते हैं क्योंकि वह किसी दूसरे Brand या Company का  Advertisement अपनी Application में करते हैं।

अगर आप भी App Develper हैं और किसी Feature को लेकर App बनाने की सोच रहे हैं तो आपको उसमें Affiliate Marketing का काम बड़ी आसानी से कर सकतें हैं।

7. Telegram Group बनाकर

Telegram App एक Social Media Application है।

इस Application से आप Affiliate Marketing बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

Telegram से Affiliate Marketing करने के लिए सबसे पहले आपको एक Telegram Group बना लेना है,

उसके बाद आपके Niche से Related Content Post करने है जिसका Use करके आप और कई तरीकों से पैसे कमा सकतें हैं जिसके लिए आप Teligram से पैसे कैसे कमाए भी पढ़ सकतें हैं।

जिसके बाद जब आपके Telegram Group में Members बढ़ जाएंगे, उसके बाद आप अपने Niche से Related Product का Affiliate Marketing बड़े अच्छे से कर सकतें हैं।

8. Quora के जरिये

अभी के समय मे Quora से भी बहुत लोग पैसे कमा रहे है जिसके बारे में आप यहाँ Quora से पैसे कैसे कमाए जान सकतें हैं तो अगर आप Affiliate Marketing से पैसे कमाना चाहते हैं तो Quora भी Best Option है।

Quora से Affiliate Marketing करने के लिए ज्यादा कुछ नही करना है, सबसे पहले आपको अपने Niche से Related Question को Find करना है।

उसके बाद आपको सवालों के जवाब देने है और आप जिस Product का Affiliate Marketing करना चाहते हैं, उस Product के Link को आप Share कर सकते हैं चलिए इन्हें उदाहरण से समझते हैं –

मान लीजिए किसी को 20 हजार के अंदर Mobile खरीदना है लेकिन उनको उतने Range तक Mobile के बारे पता नहीं है तो आप उसका जवाब Quora में दे सकते हैं।

साथ ही 20 के Range तक के Product का Link दे सकते हैं।

इस प्रकार से आप Quora से Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं।

9. फेसबुक रील्स से 

आजकल फेसबुक रील्स वीडियो काफी ट्रेंडिंग पर चल रहा है तो फेसबुक रील्स के माध्यम से Affiliate Marketing करने के लिए सबसे पहले आपको अपने प्रोडक्ट से रिलेटेड एक वीडियो बनाना है और उस वीडियो में अपने प्रोडक्ट के बारे में सभी जानकारी देना है।

वीडियो आपको केवल 1 मिनट के अंदर कंप्लीट करना है। फिर उस वीडियो को फेसबुक रील्स पर शेयर कर देना है और वीडियो के डिस्क्रिप्शन में Affiliate Marketing के लिंक को दे देना है।

इस तरीके से आप फेसबुक रील्स के माध्यम से Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं।

10. रोपोसो एप से 

रोपोसो एप एक वीडियो शेयरिंग एप्लीकेशन है जिसमें रोज नए-नए वीडियो देखने को मिल जाते हैं तो अगर आप भी अपनी मार्केटिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो रोपोसो App एक अकाउंट बना सकते हैं।

फिर उस एकाउंट के माध्यम से Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं।

11. टि्वटर ऐप से 

टि्वटर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसमें वीडियो, टेक्स्ट, फोटो के कंटेंट को शेयर किया जाता है। और यह एप्लीकेशन काफी पॉपुलर है इस एप्लीकेशन को दुनिया भर के लोग यूज कर रहे हैं

तो अगर आप एक अच्छी Affiliate Marketing करने के लिए प्लेटफार्म ढूंढ रहे हैं तो टि्वटर ऐप से Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं।

मोबाइल से Affiliate Marketing कैसे करें

आजकल जिसके पास एक स्मार्टफोन है वह आसानी से हर काम को करके पैसे कमा सकते हैं तो अगर आप भी मोबाइल के जरिए अपनी एक मार्केटिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें –

  1. Affiliate Marketing करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी एक कंपनी के एफिलिएट पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन करना है।
  2. ज्वाइन करेंगे उसके बाद आप जिस भी प्रोडक्ट का Affiliate Marketing करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करना है।
  3. प्रोडक्ट को सिलेक्ट करने के लिए आपको उस प्रोडक्ट की लिंक को कॉपी करना है।
  4. अब उस प्रोडक्ट से रिलेटेड एक अच्छा सा पोस्टर बनाना है उस पोस्टर पर आप उस प्रोडक्ट से रिलेटेड सभी जानकारी देना है।
  5. इन सभी प्रोसेस को करने के बाद आप अपने मोबाइल से Affiliate Marketing कर सकते हैं।
  6. अपने प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को शेयर करने के लिए आप फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर, इंस्टाग्राम, वेबसाइट इन सभी प्लेटफॉर्म का यूज कर सकते हैं।

तो अगर आप भी अपने मोबाइल से Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो हमारे बताये गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से अपने मोबाइल से Affiliate Marketing कर सकते हैं।

Affiliate Marketing में काम कैसे करते हैं ?

  1. Affiliate Marketing में काम करने के लिए आपको सबसे पहले किसी Affiliate Marketing Website में अपना Account बनाना है।
  2. Account बनाने के बाद आपको उसके Product के बारे में प्रचार करना है, मतलब आप उस Product के Link को अपने किसी Platform Share करेंगे।
  3. मान लीजिए आपका एक youtube Channel है तो आप अपने Youtube Videos के Description में उस Product के Link को Share करेंगे फिर आपके Shared Link से जितने Log समान खरीदेंगे तो आपको उस Sell के बदले Commission मिलेगा ।
  4. यह Commission आपके  Sell किये Products के ऊपर निर्भर रहता है कि उसका Selling Price क्या है और इसी को Affiliate Marketing करना कहतें हैं।

Affiliate Marketing कौन कौन से Field में कर सकते हैं और इसमे कौन कौन से Networks हैं जिसमे Affiliate Marketing किया जाता है चलिए इसके बारे में अब जानतें हैं 

Affiliate Marketing Network कौन -कौन से है ?

Affiliate Marketing कौन कौन से Field में कर सकते हैं और इसमे कौन कौन से Networks हैं जिसमे Affiliate Marketing किया जाता है चलिए इसके बारे में अब जानतें हैं ।

Affiliate Marketing करने के बहुत सारे स्रोत हैं जिनमें आप अच्छा खासा Affiliate करके महीने के बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं –

1. Amazon Affiliate Marketing Network

आपने Amazon का तो नाम जरूर सुना होगा जिसमे कई सारे लोग तो अच्छे से जानते होंगे कि Amazon, Online Shopping करने का एक सबसे बड़ा Platform है । Amazon से और कई तरीकों से पैसे कमाए जा सकतें हैं जिसके लिए आप यह Amazon से पैसे कैसे कमाए पढ़ सकतें हैं। 

आज के समय में हर व्यक्ति Amazon से Online सामान खरीदता है तो अगर आप Amazon Affiliate Marketing करना चाहेंगे तो ये भी इसमें सबसे अच्छा Option हो सकता है।

2. Flipkart Affiliate Marketing Network

Affiliate करने के लिए Flipkart भी एक अच्छा स्त्रोत है।

अगर आपको Online Technology से Related सामान खरीदना चाहतें हैं तो सबसे पहले आपकी जुबान में Flipkart का नाम ही आता है।

आप Flipkart Affiliate Program भी कर सकते हैं क्योंकि आज के समय में ज्यादातर Platforms में Online Shopping को ही बढ़ावा दिया जा रहा है। Flipkart से और पैसे कमाने के लिए आप यह पोस्ट Flipkart से पैसे कैसे कमाए चेक कर सकतें हैं। 

3. Myntra Affiliate Marketing Network

आपने Myntra के बारे में तो जरूर सुना ही होगा।

अभी धीरे-धीरे Myntra भी सामान खरीदने के लिए Famous हो रहा है।

अगर आप एक अच्छा Affiliate Marketing करने का साधन ढूंढ रहे हो तो आप Myntra से भी बड़े अच्छे से Affiliate Marketing कर सकते हैं।

4. Messo Affiliate Marketing Network

सामान खरीदने के लिए Messo भी एक अच्छा साधन है और इसमें भी Online सामान खरीदा जाता है।

इसमें भी आपको कई सारे Products मिल जाएंगे जिसके लिए Affiliate Marketing कर सकतें हैं। साथ में आप यह भी Messo से पैसे कैसे कमाए जानकारी भी पढ़ सकतें हैं।

5. Snapdeal Affiliate Marketing Network

आपने Snapdeal के बारे में तो जरूर सुना होगा।

Snapdeal भी एक Online Shopping करने का बहुत ही अच्छा साधन है।

ऐसे Platform जहाँ पर Online Shopping किया जाता है, वहाँ Affiliate Marketing भी बड़े अच्छे से किया जाता है क्योंकि वो Platform खुद Affiliate Service Provide करतें हैं जिससे उस Affiliate Marketing करने वाले व्यक्ति के साथ साथ उस Platform का भी फायदा हो जाता है।

ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें

  1. अगर आप Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो आपके पास कोई ना कोई Platform में Audience रहना बहुत जरूरी है। तभी आप एक अच्छी Affiliate Marketer कर सकतें हैं।
  2. आपको Affiliate Marketing करने के लिए Market में बहुत सारे Companies मिल जाएंगे क्योंकि आज के समय में बहुत सारे Platform आ चुके हैं।
  3. आपको Affiliate Marketing करने के लिए एक भी रुपए पैसे की जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन आपके पास Audience रहना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
  4. अगर आप Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो जो Company Online Shopping करने के लिए ज्यादा Famous है, मतलब जिस Company में लोग ज्यादा विश्वास रखते हैं, उसी Company का Affiliate Marketing आपको Join करना चाहिए।
  5. आप Affiliate Marketing करने से पहले अपना एक Category जरूर select कर ले क्योंकि अगर आप बहुत सारे Product के बारे में Marketing करेंगे तो इसमें थोड़ा बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है तो शुरुआत में आप एक ही Category से Start करें।
  6. अगर आप Amazon Affiliate Marketing में काम करना चाहतें हैं तो आपको 180 दिन के अंदर तीन Products Sell करना जरूरी है। अगर आप Sell नहीं कर पाते तो आपका Amazon Affiliate Account Suspend कर दिया जाता है।

FAQ – Affiliate Marketing से कमाई से जुड़े 6 अतिमहत्वपूर्ण सवालों के जवाब

Affiliate Marketing क्या होता है ?

Affiliate Marketing Online कमाई करने का बहुत ही बड़ा स्त्रोत है और आप Affiliate Marketing करके घर बैठे महीने के लाखों कमा सकते है। आपको इसमें किसी Company के Product को बेचना होता है, उस Product को बेचने के बदले आपको Commission मिलता है और यही Process Affiliate Marketing कहलाती है।

Affiliate Marketing कैसे Join करें ?

आप जिस प्रकार के Product के बारे में Affiliate Marketing करना चाहते हैं, उस प्रकार के Company के Official Affiliate Program में अपना Account बनाकर Join करना होता है।

क्या मोबाइल से Affiliate Marketing का काम कर सकते हैं ?

जी हाँ, आप अपने मोबाइल से भी Affiliate Marketing का काम बड़ी आसानी से कर सकते हो।

Affiliate Marketing करने के लिए सबसे अच्छा विश्वसनीय Affiliate Marketing Network कौन – कौन सा है ?

Affiliate Marketing करने के लिए कई सारे बड़े-बड़े Companies है जहां से आप Affiliate Marketing कर सकते हैं। इनमें से Famous है Amazon Affiliate, Flipkart Affiliate, Myntra Affiliate आदि। आपको इसके अलावा और भी बहुत सारे Companies Affiliate करने के लिए मिल जाएंगे।

Affiliate Marketing का काम करके महीने में कितना कमाया जा सकता है ?

अगर आप Affiliate Marketing के काम को सही ढंग से करते हैं तो आप महीने के लाखों कमा सकते हैं और लाखों लोग कमा भी रहें हैं।

एक Product को Sell करने के लिए कितना पैसा Commission मिलता है ?

देखिए यह उस Product के ऊपर निर्भर रहता है। किसी Product में ज्यादा commission मिलता है तो किसी Product में कम commission मिलता है तो यह पूरी ताह से Product के ऊपर Depend करता है ।

2 thoughts on “Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए 2023 – 11 तरीके”

Leave a Comment