Airtel Sim में डाटा लोन कैसे ले – Best 4 तरीके
नमस्कार मित्रों ने आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को Airtel Sim में डाटा लोन कैसे लेने के बारे में जानकारी देने वाले हैं अगर आपको भी Airtel Sim में डाटा लोन चाहिए लेकिन आपको पता नहीं है कि डेटा लोन को किस तरीके से लिया जाता है तो आप बिल्कुल परेशान ना हो।
इस पोस्ट के माध्यम से आपको Airtel Sim में लोन किस प्रकार से लिया जाता है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं जिससे आप भी आसानी से ले सकते हैं वैसे आज के समय में जितने भी Airtel Sim यूजर है उनको कभी ना कभी तो लोन की आवश्यकता होती ही होगी।
इसी वजह से Airtel कंपनी ने इमरजेंसी के लिए अपने कस्टमर को डाटा लोन देने के लिए कुछ कोड जारी किए हैं जिनके माध्यम से Airtel ग्राहक यूजर आसानी से लोन ले सकता है लेकिन ऐसे बहुत से लोग है जो Airtel Sim का उपयोग तो करते हैं लेकिन किस प्रकार से Airtel में डाटा लोन को लिया जाता है इसके बारे में पता नहीं होता है।
तो इसी कारण से वह डाटा लोन का फायदा या नहीं ले पाते हैं इस पोस्ट पर हम आप सभी को Airtel Sim में डाटा लोन क्या है और Airtel Sim में डाटा लोन को किस प्रकार से लिया जाता है और इसके लिए क्या रिक्वायरमेंट है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं तो चलिए जानते हैं कि आप किस प्रकार से Airtel Sim में डाटा लोन ले सकते हैं।
Airtel डाटा लोन क्या होता है ?
अगर आपको भी Airtel डाटा लोन के बारे में जानकारी नहीं है तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि Airtel डाटा लोन क्या होता है तो दोस्तों Airtel डाटा लोन एक प्रकार का सुविधा है जिन्हें Airtel के कस्टमर के लिए खास कर जारी किया गया है।
वैसे आप सभी को पता होगा ऐसे बहुत से कस्टमर है जो अर्जेंट कोई काम को कर रहे होते हैं लेकिन अचानक से डाटा खत्म हो जाता है तो इसी कारण से वह परेशान हो जाता है कि आगे क्या कर रहे हैं तो इसी वजह से कस्टमर परेशान ना हो करके Airtel कंपनी द्वारा Airtel डाटा लोन को जारी किया गया है जिसके माध्यम से Airtel के यूजर की आसानी से अपने काम को पूर्ण करने के लिए डाटा लोन ले सकता है।
वैसे Airtel में डाटा लोन लेने के लिए कुछ रिटायरमेंट की आवश्यकता होती है जिन रिटायरमेंट के बारे में हम आगे जाने वाले हैं उसी के साथ ही ऐसे बहुत से Sim है जिनमें आपको दो से तीन बार डाटा लोन देखने को मिल जाता है उसी प्रकार Airtel Sim में भी आपको एक से दो बार डाटा लोन देखने को मिल जाता है जिन्हें आप इमरजेंसी में ले सकते हैं।
Airtel Sim में डाटा लोन लेने के लिए आवश्यक चीजें
- Airtel Sim में डाटा वही लोग ले सकते हैं जो Airtel Sim का उपयोग कर रहे हैं।
- Airtel Sim में डाटा लोन आपको तभी मिलेगा जब आपका नंबर पर कोई एक्टिव रिचार्ज हो।
- Airtel Sim में डाटा लोन आपको तभी मिलेगा जब पिछले वाले बकाया को अपने कंप्लीट कर दिया है या फिर आपने पहले कभी लोन ना लिया हो इसी कंडीशन में आप Airtel Sim में डाटा लोन ले सकते हैं।
- अगर आप Airtel Sim के ग्राहक हैं तो अपने स्मार्टफोन में Airtel ऐप को डाउनलोड कर लेना है।
तो चलिए दोस्तों आप जानते हैं कि आप किस प्रकार से Airtel Sim में डाटा लोन ले सकते हैं।
Airtel Sim में डाटा लोन कैसे लें
- Airtel Sim में डाटा लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Airtel ऐप को डाउनलोड कर लेना है।
- जैसे ही आप Airtel ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करेंगे उसके बाद अकाउंट बना लेना है अकाउंट बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस आप अपने मोबाइल नंबर से बना सकते हैं।
- अकाउंट बनाने के बाद आपको होम पेज पर अभी डायरेक्ट कर दिया जाएगा अब आपको साइड में अकाउंट का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको डाटा डाटा लोन का ऑप्शन मिलेगा उसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब अगले स्टेप में आपको डाटा लोन लेने के लिए कौन-कौन से योग्यता की आवश्यकता होती है इसके बारे में जानकारी मिल जाएगा।
- अब अगर आपको डाटा लोन चाहिए तो डाटा लोन का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको एक स्क्रीन देखने को मिलेगा जिसमें आप कितने डाटा लोन लेना चाहते हैं उसका राशि डालना है।
- जैसे ही आप अपना राशि डालेंगे उसके बाद सक्सेसफुली डाटा लोन ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
- तो इन्हीं स्टेप को फॉलो करके आप भी अपने Airtel Sim में डाटा लोन ले सकते हैं।
Airtel Sim में इमरजेंसी डाटा लोन कैसे लें
अगर आपको भी Airtel Sim में इमरजेंसी डाटा लोन लेना है तो नीचे दिए गए स्टेप है उन्हें फॉलो करें।
- Airtel Sim में इमरजेंसी डाटा लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Airtel ऐप को ओपन करना है और अगर आपके मोबाइल फोन में Airtel ऐप नहीं है तो इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
- अगर आप पहली बार Airtel ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं तो इस ऐप में अपने मोबाइल नंबर को डालने के बाद लॉगिन कर लेना है।
- जैसे ही आप लोगों कर लेंगे फिर आपको सर्विस का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसी ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
- जैसे ही आप सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे फिर आपको एडवांस इंटरनेट के ऑप्शन पर चले जाना है।
- इसके बाद आपको कंफर्म का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके Airtel मोबाइल नंबर पर डाटा को क्रेडिट कर दिया जाएगा।
- तो इस तरीके से आप भी अपने Airtel Sim में इमरजेंसी डाटा लोन ले सकते हैं।
Airtel Sim में 1GB डाटा लोन कैसे लें
- Airtel Sim में 1GB डाटा लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन पर डायल ऑप्शन पर चले जाना है।
- जब आप डायल ऑप्शन पर चले जाएंगे फिर आपको 141567 #पर कॉल कर देना है।
- जैसे ही आप कॉल करेंगे फिर आपको थोड़ा देर रुकना है फिर आपको Airtel के कस्टमर केयर की तरफ से कुछ विकल्प देखने को मिलेगा।
- जिस विकल्प में आपको 2G 3G 4G या फिर 5G का ऑप्शन पूछेगा तो आप जिस भी प्लेटफार्म पर लोन लेना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करना है।
- जैसे ही आप नेटवर्क को सेलेक्ट कर लेंगे फिर आपको डाटा लोन के लिए पूछा जाएगा।
- तो उन विकल्पों में आपको 1GB डाटा लोन को सेलेक्ट कर लेना है।
- जैसे ही आप सेलेक्ट करेंगे फिर आपको Airtel कंपनी की तरफ से 1GB डाटा लोन मिल जाएगा।
- तो इस तरीके से दोस्तों आप भी आसानी से अपने Airtel Sim में 1GB डाटा लोन ले सकते हैं।
Airtel Sim में डाटा लोन कैसे ले कोड
Airtel Sim में डाटा लोन लेने के लिए आपको बहुत सारे कोड मिल जाते हैं जिनमें से मुख्यतः आप 141567 #में डायल कर सकते हैं। इस नंबर पर डायल करने के बाद आप आसानी से Airtel Sim में डाटा लोन ले सकते हैं।
Airtel Sim Data Loan Code
- *141*567#
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 7 सवालों के जवाब
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”Airtel Sim में डाटा लोन कैसे लें ?” answer-0=”Airtel Sim में टाटा लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको 141567# में डायल कर लेना है फिर आप आसानी से डाटा लोन ले सकते हैं। ” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”क्या Airtel Sim में डाटा लोन फ्री में ले सकते हैं ?” answer-1=”जी देखिए जिस समय आप Airtel Sim में डाटा लोन लेंगे तो उस समय आपको एक रूपए पैसे चार्ज करने की आवश्यकता नहीं है लेकिन बाद में आपको डाटा को लौटाना पड़ेगा तभी आप दूसरा बार डाटा लोन प्राप्त कर सकते हैं। ” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”क्या माय Airtel एप के माध्यम से डेटा लोन ले सकते हैं ?” answer-2=”जी हां बिल्कुल आप आसानी से माय Airtel एप के माध्यम से डाटा लोन ले सकते हैं इसके बारे में हमने संपूर्ण जानकारी दे दिया है। ” image-2=”” headline-3=”h5″ question-3=”क्या Airtel Sim में डाटा लोन को तुरंत क्रेडिट कर दिया जाता है ?” answer-3=”जी हां बिल्कुल जैसे ही आप Airtel Sim में डाटा लोन के लिए अप्लाई करेंगे फिर उसके तुरंत बाद ही क्रेडिट कर दिया जाता है। ” image-3=”” count=”4″ html=”true” css_class=””]