Earning Tips in Hindi

Amazon से पैसे कैसे कमाए 2023 – Best 7 तरीके

नमस्कार  दोस्तों, आज के समय में Online Shopping करने के बहुत सारे साधन है, उनमें से एक का नाम Amazon है। आपने इसका का नाम तो जरूरी सुना होगा। यह Online Shopping करने का एक साधन है। 

Amazon Se Paise Kaise Kamaye - Digital Madad
Amazon Se Paise Kaise Kamaye – Digital Madad

इससे Online Shopping कर सकते हैं।

लेकिन क्या आपको पता है की Amazon से पैसे भी कमाया जा सकता है क्योंकि बहुत सारे लोग Internet पर से पैसे कैसे कमाए सर्च करते हैं इसी वजह से आज के इस लेख के माध्यम से हम आप लोगो को बेस्ट प्लेटफार्म के बारे में जानकारी देनेवाले है ।

Amazon क्या है ?

Amazon एक Online Shopping करने का एक साधन है।

इसमें हर तरह के सामान के लेनदेन कर सकते हैं और इसमें  बाहर जाने की जरूरत नहीं है।

अपने घर में बैठे-बैठे कोई भी सामान इसके मदद से मंगा सकते हैं।

Amazon से पैसे कमाने के तरीके – 

इससे कमाने के तरीके बहुत सारे हैं, जिन तरीकों का इस्तेमाल करके Amazon से कमाई कर सकते हैं।

1. Affiliate Marketing करे 

Affiliate Marketing करके Amazon से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

आप जिस भी Product का Affiliate Marketing करना चाहते हैं, उस Product को बहुत सारे Platform में Share करके Affiliate Marketing का काम कर सकते है।

अगर इस काम करना चाहते है तो आपके किसी ने किसी Platform में Audience रहना जरूरी है तभी आसानी से अपनी Affiliate Marketing कर सकते हैं।

चलिए इन्हें हम उदाहरण से समझते हैं

मान लीजिए आपका एक Youtube Channel है तो Product के लिंक को अपने वीडियो की Description में देना है।

उसके बाद Link से कोई भी इस Product को खरीदता है तो आपको उसके बदले Commission मिलता है और यह Commission आपके Product के ऊपर निर्भर रहता है।

अगर Product का Price ज्यादा रहेगा तो आपको ज्यादा Commission मिलेगा और आपके Product का कम Price रहेगा तो आप को कम Commission मिल सकता है।

तो यह Commission Product के ऊपर निर्भर रहता है तो अगर आप Affiliate Marketing करके Amazon से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप Affiliate Marketing का काम कर सकते हैं।

2. Product Delivery Boy बने 

Amazon में Product Delivery करने का काम कर सकते हैं।

इसमें Product को Costumer तक पहुंचाना होगा जो Costumer Product को Order किया है क्योंकि गांव में Product को पहुंचाने के लिए Product Delivery Boy रहना जरूरी है।

तो आप Product Delivery का काम करके इससे कमा सकते हैं।

3. Amazon Seller बनके 

आप Amazon में Seller बनकर की भी पैसे कमा सकते हैं। इसमें खुद का Product बेच सकते हैं। इसमें आप सभी प्रकार की Product को बेच सकते हैं।

Seller बनने के लिए सबसे पहले Amazon के Program Join करना होगा उसके बाद सामान को इसमें बेचकर कमाई सकते हैं।

अगर आप Seller है तो ऐसे बहुत सारे Customer मिलेगा जो अपने Product को Pramotion करवाकर Sell करने को कहेगा तो अपने Costumer Care Product को Sell करवाकर भी कमा सकते है।

4. Costumer Care Join करके 

Amazon में Customer Care Join करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि ज्यादातर लोगों का बहुत से Problem रहता है कि उसका सामान नहीं आया, उसका सामान कब आएगा,

यह सब चीज को जानने के लिए वह Customer Care को ही Call करके पूछता है तो आप Costumer Care Join करके भी पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन Customer Care बनने के लिए आपको सही ढंग से बोलना आना चाहिए और अपने Customer को समझाने आना चाहिए तभी आप Join कर सकते हैं।

5. Amazon Influancer बनकर 

इसमें Amazon Influancer का काम करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपका Social Media में बहुत ज्यादा Audience है।

जैसे कि Yotube में, Twitter में, Instagram में, Facebook Page में, Blogging में अपने Product का लिंक देकर  कमा सकते हैं।

अगर Influencer बनकर पैसा कमाना चाहते हैं तो यह तरीका बहुत ही आसान होगा, लेकिन Audience किसी न किसी जगह रहना जरूरी है।

6. Amazon Kindle से 

Amazon Kindle के माध्यम से अपने लेखन कार्य, उद्योग जैसे कार्य को प्रकाशित कर सकते हैं। मतलब अगर आप पुस्तक लिखने का काम करते हैं और अपने लिए एक पुस्तक लिखे हैं तो आप Kindle से Amazon पर प्रकाशित कर सकते हैं।

उसके बाद अगर लोगों को पुस्तक पसंद आता है तो वहां से पुस्तक को लोग खरीद सकता है और अपने पुस्तक का कीमत अपने हिसाब से रख सकते हैं और भी ऐसे बहुत सारे पेशेवर काम है जो Kindle से प्रकाशित कर सकते हैं

7. Data Entry Operator बनकर 

Amazon में डाटा Data Entry का काम कर सकते हैं। इसमें आपके Customer द्वारा जितने भी सामान Online मंगाए जाते हैं।

उस सामान के बारे में सारा Details लिखना होता है। उसी के साथ साथ उस Product के बारे में लिखना होता है

जैसे :- उस Product का Price कितना होता है, उस Product को कहां पर मंगाया है, किसने मंगाया है, और Online Payment किया है कि Offline Payment करेगा यह सभी चीज की जानकारी Data Entry बनकर किया जाता है।

Amazon में Account कैसे बनाये ?

  • Account बनाने के लिए सबसे पहले Amazon App को Open करना है।
  • और इससे Official Website पर भी कर सकते हैं और इनका Process Same है।
  •  App को Open करने के बाद, सबसे पहले Language Select करना है।
  • Language Select करने के बाद अगर आप अपना नया Account बनाना चाहते हैं तो आपको Create A New Account  पर Click करना है।
  • और अगर आपका Account पहले से है तो आप Sign in पर Click करके अपना Account Login कर सकते हैं।
  • उसके बाद अपना नाम डालना है।
  • अब  Phone नंबर डालना है।
  • इसके बाद अपना एक Gmail डालना है।
  • अब एक Password डालना है।
  • उसके बाद Verify पर Click कर देना है, फिर Account बन जाएगा।

Amazon से सामान कैसे मंगाए – 

  • सामान मंगाने के लिए सबसे पहले Product पर Click करना है, जिस Product को मंगाना चाहते हैं।
  • Click करने के बाद उस सामान के सारे Details आपको दिखाई देंगे, उसको पढ़कर उसके बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं इसके बाद नीचे की तरफ इस Scroll करना है।
  • Scroll करने के बाद नीचे की तरफ Buy Now का Option देखने को मिलेगा, उसी में Click कर देना है।
  • अब अपना Address डालना है।
  • Address में सबसे पहले अपना नाम लिखना है।
  • उसके बाद अपना फोन नंबर डालना है।
  • अब अपने राज्य का पिन कोड डालना है।
  • जहां पर आप अपना सामान मंगाना चाहते हैं वहां का आपको पिन कोड डालना है।
  • उसके बाद अपना फ्लैट नंबर, बिल्डिंग हाउस, मेन रोड यह सारा Details डाल देना है।
  • उसके बाद अपने City का नाम डाल देना है।
  • फिर अपना State Select करना है।
  • State Select करने के बाद Delivery Time डालना है कि सामान को कितने टाइम लेना चाहते है ।
  • उसके बाद Order Now पर Click कर देना है।

Amazon Affiliate अकाउंट कैसे बनाएं ?

  • Amazon Affiliate Account बनाने के लिए सबसे पहले Crome App को Open करना है
  • उसके बाद Affiliate Partner Program में इसकी Official Website में Click करना है।
  • अब नया Affiliate Account बनाने के लिए आपको Sign Up पर Click करना है
  • अब Sign In का Option देखने को मिलेगा, अगर पहले से Affiliate Account बना है तो आप Sign In कर सकते हैं।
  • और नया Account बनाने के लिए Create Your Account पर Click करना है
  •  उसके बाद अपना नाम, Email Password डालकर Create Your Account पर Click कर देना है।
  • उसके बाद आपको और जितने Information Submit करने को कहेगा, उन सभी में अपना Information Submit कर देना है।
  • अब  Application Form Review के लिए चला जाएगा।
  • उसके बाद आपने सही Information डाला है तो Affiliate Account बन जाएगा।

FAQ. 

Q1. Amazon से पैसा कैसे कमाया जाता है ?

Ans. इससे बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जैसे – Affiliate Marketing करके, Seller बनकर, Delivery Boy बनकर।

Q2. Amazon से पैसे कमाने का Best तरीका कौन सा है?

Ans. Best तरीका Affiliate Marketing है।

Q3. क्या Amazon की मदद से महीने के लाखों कमाया जा सकता है?

Ans. जी हां आप Amazon से महीने के लाखों कमा सकते हैं। लेकिन आपको लाखों रुपए कमाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा और आपको ऐसा Category में काम करना है जिस Category में आपको बहुत ज्यादा पैसा मिले तभी आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं

Q4. Amazon की स्थापना किसने व कब किया था ?

Ans. इसकी स्थापना 5 जुलाई सन 1994 में जेफ बेज़ोस के द्वारा किया गया था।

Q5. Amazon किस देश की Company है ?

Ans. यह अमेरिका देश की Company है।

Q6. Amazon Company क्या काम करती है?

Ans. इस Company का काम होता है अपने ग्राहकों को Service देना मतलब अपने ग्राहकों को उनके घर में जाकर उस सामान को Provide कराता है।

Q7. क्या Amazon से घर बैठे काम कैसे पैसे कमा सकते हैं ?

Ans. जी हां। आप Amazon में घर बैठे काम करके पैसे कमा सकते हैं जैसे आप Affiliate Marketing करते हो तो आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है।

Hemant Manikpuri

Hello Everyone , I am Hemant Manikpuri Founder of this Website . I Have Started this Hindi Blog to help Such People who Really want to find and Read Amazing Information in Their Own Hindi Language. Follow me These Social Networks to be Connected with Me and to find Exclusive Information Very Fast in Our Hindi Language . Facebook ↗ Twitter ↗ Linkedin ↗ Instagram ↗ . Here are All Post Written & Published By Me ⤸

2 thoughts on “Amazon से पैसे कैसे कमाए 2023 – Best 7 तरीके

  • sir apane bahot acche se yah blog me samajaya hai very nice blog aur very useful hai yah blog padhane ke badh bahot logoko bahot fayada hone wala hai.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *