15+ New Best Business Ideas in Hindi [ 2023 ]
आज के समय मे हर कोई नौकरी में नही लग पाते है।
इसी कारण से लोग Business करना चाहते हैं लेकिन Business करने में ये दिक्कत आती है कि Business करे तो किस चीज का करे तो अगर आपको भी यही दिक्कत आ रही है तो आप परेशान न हो।
आज हम आप लोगों को बहुत सारे Business Ideas के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप एक सही Business को चुनकर अपना Business Start कर सकते हैं।
आप बहुत सारे तरीके से Business कर सकते हैं।
आप Online Business भी कर सकते हैं और Offline भी कर सकते हैं तो चलिए सबसे दोनों के बारे में बड़े विस्तार से जानते है।
Business करने के लिए Top Ideas
1. Computer Choice Center
अगर आपको कंप्यूटर के बारे में संपूर्ण जानकारी है तो आप Computer Choice Center से भी पैसे कमा सकते हैं। आप अपने Choice Center में हर प्रकार के काम कर सकते हैं जैसे –
- फॉर्म भरने का काम कर सकते हैं।
- फोटो कॉपी का काम कर सकते हैं।
- फोटो निकालने का काम कर सकते हैं,
- और वैसे बहुत सारे काम है जिन काम को आप Computer Center Shop खोल कर बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
2. Online Tution
अगर आपके पास पढ़ाने की क्षमता है तो आप Online Tution पढ़ाकर भी पैसे कमा सकते हैं।
ऐसे बहुत से Platform है जिनमे छात्रों को Tution पढ़ाकर पैसे कमाए जा सकते हैं।
अभी के समय मे हर कोई Coaching को Join नही कर पाते हैं जिसमे वजह से लोग अपने Phone से Online Coaching करते हैं,
तो अगर आपको भी पढ़ाने के Experience है तो Online Tution पढ़ाने का काम बड़े अच्छे से कर सकतें हैं।
3. Mobile Repairing Shop
ज्यादातर लोग अभी भी इस Article को अपने Phone से ही पढ़ रहे होंगे लेकिन आपका Phone कभी न कभी तो खराब होता ही होगा या फिर गलती से Phone गिरने से टच तो जरूर टूटा होगा,
तो अगर आप हर Session में चलने वाले Business की तलाश कर रहे है तो आप Mobile Repair की दुकान खोल सकते हैं,
क्योंकि आज के समय मे हर किसी के पास Smartphone है तो उन सभी के Smartphone कभी न कभी तो खराब होते ही है।
अब आपके मन मे ये सवाल आ रहा होगा कि मुझे तो किसी भी प्रकार के Phone को Repar करने नही आता है तो आप उसे सीखने के लिए किसी के Shop में जा सकते हैं या फिर आप अपने Smarphone के जरिये भी सीख सकते हैं।
आपको Internet पर Mobile Repair से Releted लाखों Video मिल जाएंगे मतलब आप Inernet से भी Mobile Repairing करना घर बैठे सीख सकते हैं।
4. Bike & Car Repairing Shop
आज के बढ़ती युग मे हर चीज का डिमांड बढ़ गया है तो अगर आप Daily काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Bike And Car Repairing की दुकान खोल सकते हैं क्योंकि आज के समय में हर एक घर के पीछे आपको Minimum एक Bike तो देखने को मिल ही जाएगी ।
आप सभी को पता है कि Bike में कितना खर्चा आता है । आये दिन Bike में कोई न कोई खर्चा करना पड़ता है और Repairing दुकान हर Session में चलता है और Bike और Car Repairing दुकान से महीने का अच्छा खासा कमाई भी हो जाता है।
5. Youtube से
आज के समय मे बहुत ही कम ऐसे व्यक्ति होंगे जिनको Youtube के बारे में पता न हो,
जो व्यक्ति Internet से नही जुड़े होंगे, उन्ही को शायद इसके बारे में पता नही होगा,
लेकिन अभी के समय मे हर किसी के पास Smartphone है और हर एक Smartphone में Youtube App भी मिल जाता है।
अगर आपके पास लोगों को जानकारी देने का Talent है तो Youtube आपके लिए एक बेहतरीन Platform हो सकता है।
Youtube से करोड़ो लोग महीने के अच्छे खासे पैसे कमा रहे है। अगर आपके पास 10 हजार का भी Smartphone है तो उस Phone से Youtube में बड़ी आसानी से काम करके पैसे कमाए जा सकतें हैं।
Read -> Youtube से पैसे कैसे कमाए ?
6. Medical Store
अगर आप किसी ऐसे जगह से है जहाँ पे कोई भी Medical Store नही है तो इसका Business आपके लिए बड़ा फायदेमंद हो सकता है।
इस Business को शुरुआत करने के लिए थोड़े पैसे Invest करने की जरूरत पड़ सकती है।
अगर आपने Medical की पढ़ाई नही की है तो आप, वह लोग इसकी पढ़ाई की है, उसको काम पर रख सकते हैं।
Medical Store एक ऐसा Business है जो कभी बंद होता व निरंतर चलता चलता रहता है।
7. Typing सिखाकर
Computer से जुड़े नौकरी के लिए Typing भी बहुत जरूरी है।
ऐसे बहुत से लोग है जिनको Typing करने नही आता है।
इसी कारण से लोग Typing सीखने के लिए Institute Join करते हैं तो अगर कम पैसे Invest करके पैसे कमाना चाहते हैं तो ये भी Best Option है।
इस Business को Start करने के लिए कम से कम 10 Computer होना चाहिए तभी Typing सिखाकर महीने के अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकतें हैं।
Read -> Typing करके पैसे कैसे कमाए ?
8. Content Writing
Social Media के मदद से कई सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं
अगर आप कम समय मे अच्छे Quality का Article लिख सकते हैं तो पैसे कमाने के लिए Content Writing भी Best Option है।
ऐसे बहुत से कंपनियां है जिनको Article लिखने वाले कि जरूरत होती है तो आप भी उन जैसे Company में Content Writing करने के लिए Apply कर सकते हैं।
अगर आपके लिखने का Style Compnay को पसंद आता है तो Article लिखने के लिये आपको अच्छा खासा Amount भी Pay किया जा सकता है।
अगर आप Part Time Content Writing करना चाहते हैं तो ऐसे बहुत से Blogger है जो Content Writing करने वाले को Job में रखते हैं तो आप Bloggers के लिए भी Content Writing का काम कर सकतें हैं।
9. जिम सेंटर
आज के समय मे हर इंसान अपने Fitness के ऊपर ज्यादा ध्यान देता है। इसी वजह से लोग Part Time जिम जाते हैं।
अगर आप किसी ऐसे जगह से है जहाँ पे लोग जिम तो करना चाहते हैं लेकिन आसपास में जिम सेंटर नही है तो आप इसका लाभ ले सकते हैं।
जिम सेंटर खोलने के एक रूम की आवश्यकता होगी और जितने भी प्रकार के जिम में आनेवाले समान है, उसकी जरूरत पड़ेगी और आप जिम में सुविधा के अनुसार Monthly Fees रख सकते हैं।
10. किराना दुकान खोलकर
अगर आपके घर के आसपास कोई किराना स्टोर नही है तो आप किराना स्टोर का Business कर सकते हैं क्योंकि किराना दुकान हर समय चलता है और Starting में आपको ज्यादा पैसे भी Invest करने की जरूरत पड़ती ।
आप कम पैसे से किराना दुकान का Business Start कर सकते हैं और किराना दुकान खोलने के लिए ज्यादा जानकारी की भी जरूरत नही है।
अगर आप कम पढ़े लिखे है, तब भी आप किराना दुकान का Business बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
11. Affiliate Marketing से
अगर आप किसी ऐसे Business की तलाश कर रहे है जिनमे ज्यादा समय देना न पड़े और अच्छा पैसे भी कमा सको तो Affiliate Marketing भी अच्छा Option है।
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक अच्छे Audiance होना जरूरी है, तभी Affiliate Marketing से महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Affiliate Marketing को Smartphone या Computer दोनों से कर सकते हैं।
Read -> Affiliate Marketing से पैसे कमाने के तरीके ।
12. Blogging करके
अगर आपके पास Computer नही है, तब भी Smartphone की मदद से Blogging कर सकते हैं।
Blogging को वही लोग कर सकते हैं जिनके पास लिखने का टैलेंट हो, उसके साथ साथ थोड़ा सब्र भी। तभी Blogging को अच्छे ढंग से किया जा सकता है।
Blogging से पैसे कमाने के लिए Domain और Hosting के लिए बस पैसे लगेंगे फिर Blogging को Start कर सकते हैं।
अगर एक भी रुपये पैसे Invest करने के लिए नही है तो Free में भी Blog बना सकते हैं जिसके लिए आप यह Free Blog क्या होता है पढ़ सकतें हैं।
अगर आपको लिखने में ज्यादा दिलचस्पी है तो Blogging आपके लिए Best Option है।
Read -> Blogging से पैसे कमाने के तरीके ।
13. Popcorn का Business
अगर आपके Area में मक्का की खेती होता है तो ये Business आपके लिए है।
ऐसे बहुत से जगह है जिन जगहों में Popcorn बहुत चलता है और उसे लोग खाना भी पसंद करते हैं।
Talkies या फिर Sports Stadium में ज्यादातर Popcorn मिल जाते है और यह भी हर Session में चलता है।
इस Business को भी Start करने में ज्यादा पैसे की जरूरत नही पड़ती। कम पैसे से भी Popcorn का Business Start कर सकते है तो अगर आपके आसपास के Area में मक्के का सुविधा है तो Popcorn का Business आप बिल्कुल Start कर सकते हैं।
14. चोकोबार व आइस क्रीम का Business
ये Business ज्यादातर गर्मियों के Session के लिए होता है।
ज्यादातर गर्मियों के दिन में लोग आइस क्रीम व चोकोबार खाना ज्यादा पसंद करते हैं।
अगर आप कम पैसे Invest करके अपना Business Start करने की सोच रहे है तो चोकोबार का Business Start कर सकते हैं।
इस Business को शुरुआत करने के लिए कम से कम 20 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी ।
15. वाहन किराये पर देकर
हर किसी के पास वाहन की सुविधा नही होती है। इसी कारण से लोग वाहन को किराए पर लेते है।
वाहन को किराए पर देने का व्यवसाय बहुत ही अच्छा है।
इस व्यवसाय को करने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत पड़ती । बस वाहन को किराये पर देकर पैसे कमाए जाते हैं।
इस व्यवसाय को हर जगह किया जा सकता है। अगर इस व्यवसाय को City में Start करते हैं तो और भी बेहतरीन होता है।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें
- अगर आपके पास Invest करने के लिए पैसे नही है तो Online Business Best Option होता है।
- Medical Store खोलने के लिए Medical से Related Certificate होना अनिवार्य है।
- Mobile Repairing Center खोलने से पहले 6 महीने का Repairing Course कर सकते हैं।
- जितने भी प्रकार के वाहन होते है, उन सभी प्रकार के वाहन को किराए पर दिया जा सकता है।
- Online Tution पढ़ाने के लिए एक अच्छे कैमरा वाला Phone होना चाहिए।
- Online Tution पढ़ाने के लिए खुद का Application भी बनवा सकते हैं जैसे ये सारे हैं – Online Padhai Apps ।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 7 सवालों के जवाब
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”12 महीने चलने वाला Offline Business कौन सा है ?” answer-0=”12 महीने चलने वाले Business बहुत से है जिनमे से मुख्य किराना दुकान, Computer Center, Repairing Center, Medical Store, जिम Center इत्यादि।” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”सबसे ज्यादा चलने वाला Business कौन सा है ?” answer-1=”Medical Store एक ऐसा Business है जो सबसे ज्यादा चलता है।” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”कम लागत वाला Business कौन सा है ?” answer-2=”कम लागत में Business करने के लिए Computer Center खोल सकते हैं या फिर Tution पढ़ा सकते हैं।” image-2=”” headline-3=”h5″ question-3=”क्या Blogging करने के लिए पैसे लगते हैं ?” answer-3=”Blog भी दो प्रकार के होते हैं। एक Paid और Free तो ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपके लिए कौनसा Best है।” image-3=”” headline-4=”h5″ question-4=”गांव में सबसे ज्यादा चलनेवाला Business कौन सा है ?” answer-4=”गांव में Business करने के लिए कृषि केंद्र Best Option हो सकता है क्योंकि गाँव में अधिकांश कृषि करने वाले रहते हैं।” image-4=”” headline-5=”h5″ question-5=”क्या Affiliate Marketing करने के लिए पैसे लगते हैं ?” answer-5=”जी नही, Affiliate Marketing करने के लिए पैसे नही लगते हैं।” image-5=”” count=”6″ html=”true” css_class=””]