Cartoon कैसे बनाएं – Best 5+ Apps [ 2023 ]
हेलो दोस्तों स्वागत है डिजिटल मदद के एक और नए आर्टिकल में इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को Cartoon बनाने वाला Apps के बारे में बताने वाले हैं अगर आप भी अपने मोबाइल के माध्यम से Cartoon बनाने के लिए सोच रहे हैं और उसके लिए कोई अच्छे App की तलाश कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
इस आर्टिकल में आपको बेस्ट Cartoon बनाने वाला एप्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल से एक अच्छा Cartoon क्रिएट कर सकते हैं आप में से अधिकतर लोग बचपन में कभी ना कभी Cartoon जरूर देखे होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि उसे Cartoon को अपने मोबाइल से भी बना सकते हैं यदि नहीं तो हम आपको बता दें कि आप अपने मोबाइल से किसी भी प्रकार के Cartoon को आसानी से क्रिएट कर सकते हैं और Cartoon बनाने के लिए इंटरनेट में आपको बहुत सारे मोबाइल एप देखने को मिल जाते हैं।
उस मोबाइल ऐप में आपको बना बुनाया Cartoon मिलता है और उस Cartoon को आप आसानी से अपने हिसाब से एडजस्टमेंट करके एक अच्छा Cartoon क्रिएट कर सकते हैं लेकिन ध्यान देने वाले बात यह है कि आपको पहले से थोड़ा बहुत इस प्रकार के क्रिएटिविटी के बारे में जानकारियां है और इसका उपयोग कर चुके हैं तो आप आसानी से अपने मोबाइल के माध्यम से Cartoon को बना सकते हैं।
लेकिन अगर आप नए हैं तो आपको थोड़ा बहुत मेहनत करने की आवश्यकता है फिर आप भी आसानी से अपने मोबाइल के माध्यम से Cartoon को क्रिएट कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों हम जानते हैं Best Cartoon Banane Wala Apps के बारे में जिन एप्स को डाउनलोड करके आप भी Cartoon बना सकते हैं।
Cartoon बनाने वाला Apps
1. Drow Cartoons 2 App
जैसा कि आप सभी को पता है इंटरनेट में अधिकतर लोग Cartoon देखना काफी पसंद करते हैं तो अगर आपको भी Cartoon बनाने के लिए कोई अच्छे App की तलाश है तो उसके लिए आप Drow Cartoons 2 App को डाउनलोड कर सकते हैं इसमें Cartoon बनाने के लिए आपको अनेक प्रकार के Features मिल जाते हैं अगर आप Cartoon के जरिए छोटे-छोटे Meme बनाना चाहते हैं तो उसके लिए यह मोबाइल एप काफी जबरदस्त है क्योंकि इसमें आपको बहुत से प्रकार के फनी एनीमेशन देखने को मिल जाते हैं।
हालांकि इसमें आप एक हाई लेवल Cartoon भी क्रिएट कर सकते हैं लेकिन यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपको किस प्रकार से Cartoon को बनाना हैं तो इस प्रकार से Drow Cartoons 2 App के माध्यम से आप अपने दिमाग से अच्छे Cartoon क्रिएट कर सकते हैं इस ऐप को प्ले स्टोर से 10 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं एवं इसका रेटिंग स्टार 4.2 है तो इस प्रकार से दोस्तों आप भी इस ऐप को जरूर ट्राई करें।
Drow Cartoons 2 App Details
App Name | Drow Cartoons 2 App |
App Size | 76MB |
Download source | Playstore |
Play Store Rating | 4.3 |
Total Downloads | 1CR+ |
App Download | Click Here |
2. Tweencraft Cartoon Video Maker App
अगर आपको एक हाई लेवल Cartoon बनाने वाला ऐप की तलाश है तो उसके लिए यह मोबाइल ऐप को आप जरूर ट्राई कर सकते हैं जिसका नाम है Tweencraft App यह मोबाइल ऐप 2D एनीमेशन वाला ऐप है जिसके माध्यम से आप अच्छे Cartoon क्रिएट कर सकते हैं अगर बात रही एनीमेशन की तो इसमें आपको बहुत सारे एनीमेशन मिल जाते हैं और आप अपने एनीमेशन को वॉइस के अकॉर्डिंग क्रिएट कर सकते हैं।
आप सभी ने यूट्यूब पर वॉइस के साथ Cartoon वीडियो जरूर देखे होंगे एवं उसमें अच्छा खासा एनीमेशन भी आ जाता है तो उस प्रकार के Cartoon बनाने के लिए आप Tweencraft App का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि इसमें उस प्रकार के Cartoon को क्रिएट करने के लिए सभी चीज उपलब्ध हैं इसमें मूवमेंट से लेकर डायलॉग एवं कैरेक्टर को किस प्रकार से एनीमेशन करना है इन सभी का Features मिल जाता है जिसकी मदद से आप आसानी से एक अच्छे Cartoon तैयार कर सकते हैं।
अगर आप यूट्यूब में डालकर यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आप Tweencraft App का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि इसमें आप एक शानदार Cartoon क्रिएट कर सकते हैं इस ऐप को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है इससे प्ले स्टोर से 4.2 का रेटिंग स्टार मिला है एवं Tweencraft App को प्ले स्टोर से 5 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं ऐप को जरुर डाउनलोड करें।
Tweencraft App Details
App Name | Tweencraft App |
App Size | 102MB |
Download source | Playstore |
Play Store Rating | 4.2 |
Total Downloads | 50L+ |
App Download | Click Here |
3. Toontastic 3D App
वैसे तो आपको इंटरनेट में Cartoon बनाने के लिए अनेकों एप्लीकेशन मिल जाएंगे लेकिन अगर बात रही एक जबरदस्त Cartoon बनाने की तो उसके लिए आपको Toontastic 3D App का उपयोग करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्योंकि इसमें आपको करैक्टर के जो कलर है वह बहुत सारे मिल जाते हैं जिससे आप एक बहुत बड़े स्टोरी वाला Cartoon क्रिएट कर सकते हैं अगर आप लंबे टाइम तक Cartoon बनाना चाहते हैं तो उसके लिए यह मोबाइल एप काफी जबरदस्त है।
आप अपने एनीमेशन को किस प्रकार से क्रिएटिविटी देना चाहते हैं वह आपके ऊपर डिपेंड करता है और उस एनीमेशन के हिसाब से आपको वॉइस रिकॉर्ड करने का भी ऑप्शन मिल जाता है और इसमें आपको जितने भी कैरेक्टर मिलते हैं उन सभी कैरेक्टर में आप कास्ट के हिसाब से नाम ऐड कर सकते हैं जिनसे आपको Cartoon को क्रिएट करने में आसानी होगी इसमें Cartoon बनाने के लिए अनेक प्रकार के जगह मिल जाते हैं और उस जगह के हिसाब से आप अपने एनीमेशन को दे सकते हैं।
Toontastic 3D App में आप ब्रेकिंग न्यूज़, रिपोर्ट्स, वीडियो गेम, डिजाइनिंग, फैमिली फोटो एल्बम्स इत्यादि काम को आसानी से कर सकते हैं इस मोबाइल ऐप का साइज भी उतना ज्यादा नहीं है आप अपने छोटे डिवाइस में भी आसानी से ऐप को चला सकते हैं इस ऐप को प्ले स्टोर से 5 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं तो आप भी जरूर Cartoon बनाने के लिए Toontastic 3D App को डाउनलोड कर सकते हैं।
Toontastic 3D App Details
App Name | Toontastic 3D App |
App Size | – |
Download source | Playstore |
Play Store Rating | 4.1 |
Total Downloads | 5M+ |
App Download | Click Here |
4. Flipa Clip App
आप में से अधिकांश लोग शायद ही Flipa Clip App के बारे में जानकारी रखते होंगे लेकिन जिन्हें Cartoon बनाने का बहुत ही ज्यादा शौक है उसको इस ऐप के बारे में 100% जानकारी होगा क्योंकि यह Cartoon बनाने के लिए काफी हाई लेवल एवं शानदार ऐप है जिसके माध्यम से आप अनेक प्रकार के Cartoon को क्रिएट कर सकते हैं मतलब इंटरनेट में आपको ऐसे बहुत सारे Cartoon मिल जाते हैं उस Cartoon को आप Flipa Clip App के माध्यम से क्रिएट कर सकते हैं।
इसमें आप एनीमेशन को कुछ सेकंड में क्रिएट कर सकते हैं इस ऐप में आपको बहुत सारे इफेक्ट देखने को मिल जाते हैं अगर आप अपने वीडियो में किसी जगह पर ड्रा करना चाहते हैं तो ड्रा करने के लिए भी आपको अनेक प्रकार के छोटे-छोटे टूल्स मिलते हैं जिसके माध्यम से आप अपने वीडियो को काफी यूनिक क्रिएट कर सकते हैं उसी के साथ ही अगर आप अपने Cartoon के एनीमेशन में साउंड एवं म्यूजिक ऐड करना चाहते हैं तो उसके लिए भी एक ऑप्शन उपलब्ध है।
अगर आपके पास Cartoon क्रिएट करने के लिए नेक्स्ट लेवल का स्किल है तो उसके लिए आपको इसमें फंड चैलेंज का भी ऑप्शन मिल जाता है जिसके जरिए आप एक अच्छा Cartoon डिजाइनिंग कर सकते हैं दोस्तों Flipa Clip App आपको ऑफलाइन देखने को मिल जाता है अगर आपको किसी ऐसे ही इलाके के रहने वाले हैं जहां पर नेटवर्क की समस्या आती है तो आप बिल्कुल परेशान ना हो क्योंकि इस ऐप पर आप बिना कोई इंटरनेट कनेक्शन के Cartoon को क्रिएट कर सकते हैं।
हालांकि ऐसे कुछ जगह है जिन जगहों में आपको इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी लेकिन अधिकांश कामों पर आप बिल्कुल ऑफलाइन काम कर सकते हैं तो इस प्रकार से दोस्तों आप Flipa Clip App के माध्यम से एक अच्छा Cartoon क्रिएट कर सकते हैं।
Flipa Clip App Details
App Name | Flipa Clip App |
App Size | 79MB |
Download source | Playstore |
Play Store Rating | 4.4 |
Total Downloads | 5CR+ |
App Download | Click Here |
5. Plotagon Story App
मोबाइल से Cartoon बनाने के लिए Plotagon Story App भी बहुत ही अच्छा है जिसमें Cartoon को आसानी से बनाया जा सकता है। इस ऐप में Cartoon के एक्टिविटी के लिए बहुत सारे बैकग्राउंड मिल जाते हैं जिन बैकग्राउंड की सहायता से आप अलग-अलग जगहों के लिए Cartoon क्रिएट कर सकते हैं। वैसे आज के समय में 3D Cartoon काफी पॉपुलर हो रहा है तो हम आपको बताना चाहते हैं कि Plotagon Story App में 3D Cartoon भी आसानी से क्रिएट कर सकते हैं।
इस Cartoon क्रिएट एप की एक खासियत बात है कि आप जिस प्रकार के वॉइस को ऐड करेंगे इस प्रकार से एनीमेशन भी अपना क्रिएटिविटी करेगा तो इसी प्रकार हम आपको बताना चाहते हैं की Cartoon बनाने के लिए Plotagon Story App का भी उपयोग कर सकते हैं इसका उपयोग अधिकतर लोग जो यूट्यूब पर वीडियो क्रिएट करके अपलोड करते हैं उन लोगों के लिए यह मोबाइल एप काफी उपयोगी है एवं अधिकतर लोग इसी अप की मदद से Cartoon बनाकर यूट्यूब चैनल पर शेयर करते हैं।
और अगर बात नहीं Cartoon बनाने की टाइमिंग की तो आप इसमें कम समय में अच्छे Cartoon बना सकते हैं। तो Plotagon Story App प्ले स्टोर पर अवेलेबल है वहां से आप इस ऐप को डाउनलोड करके Cartoon बनाने के काम को स्टार्ट कर सकते हैं।
Plotagon Story App Details
App Name | Plotagon Story App |
App Size | 184MB |
Download source | Playstore |
Play Store Rating | 3.6 |
Total Downloads | 50L+ |
App Download | Click Here |
6. Stick Nodes App
अगर आप भी अपने मोबाइल पर Cartoon बनाने में दिलचस्पी रखते हैं तो फिर आपको Stick Nodes App को डाउनलोड करना होगा क्योंकि Cartoon बनाने के लिए इस ऐप की पापुलैरिटी काफी जबरदस्त है एवं इसमें अच्छे-अच्छे Cartoon को आसानी से बनाया जा सकता है अधिकतर क्रिएटर जो Cartoon बनाने का काम करते हैं वह इस ऐप की मदद से बेहतरीन Cartoon बनाते हैं तो हम आपको रिकमेंड कर रहते हैं कि आप Stick Nodes App को Cartoon बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
मार्केट में आपने बहुत सारे Cartoon देखे होंगे जिन Cartoon को बनाने के लिए Stick Nodes App का भी उपयोग किया जाता है तो इस तरीके से दोस्तों आप Cartoon बनाने के लिए Stick Nodes App का भी इस्तेमाल कर सकते हैं हालांकि ऐसे लोग जिन्हें Cartoon के बारे में ज्यादा कुछ नॉलेज नहीं है तो उन्हें हम रिकमेंड करें की सबसे पहले यूट्यूब में इस मोबाइल ऐप के बारे में अच्छे से रिसर्च कर ले जब पूरी तरीके से इस ऐप को चलाने सीख जाएंगे फिर स्टिक Stick Nodes App के माध्यम से Cartoon बनाना शुरू कर सकते हैं।
आजकल ऐसे बहुत से लोग हैं जो यूट्यूब पर काम करने के लिए Cartoon बनाने के लिए कोई अच्छा ऐप की तलाश कर रहे हैं तो उन्हें हम बता दें कि आप यूट्यूब में वीडियो डालने के लिए Stick Nodes App का भी उपयोग कर सकते हैं क्योंकि इसमें Cartoon क्रिएट करने के लिए अच्छा-अच्छा इफेक्ट एवं कैरेक्टर भी उपलब्ध है।
Stick Nodes App Details
App Name | Stick Nodes App |
App Size | 41MB |
Download source | Playstore |
Play Store Rating | 4.5 |
Total Downloads | 1CR+ |
App Download | Click Here |
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 4 सवालों के जवाब
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”क्या मोबाइल से Cartoon बनाया जा सकता है ?” answer-0=”जी हां बिल्कुल आप अपने मोबाइल से आसानी से Cartoon को बना सकते हैं। Cartoon को बनाने के लिए आपको प्ले स्टोर पर बहुत सारे मोबाइल एप्स मिल जाएंगे जिन एप्स को आप डाउनलोड करके Cartoon बनाना शुरू कर सकते हैं। ” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”फ्री में Cartoon वीडियो कैसे बनाएं ?” answer-1=”हम इस पोस्ट में जितने भी Cartoon बनाने वाले एप्स के बारे में जानकारी दिए हैं उन्हें सभी ऐप्स पर आप आसानी से बिल्कुल फ्री में Cartoon को बना सकते हैं मतलब Cartoon को बनाने के लिए आपको एक भी रूपए पैसे देने की आवश्यकता नहीं है। ” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”Cartoon बनाने वाला एप्स को कहां से डाउनलोड किया जा सकता है ?” answer-2=”Cartoon बनाने वाले एप्स को प्ले स्टोर एवं एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है अगर आप एक एंड्रॉयड यूजर हैं तो इसके लिए एप स्टोर भी अवेलेबल है वहां से आप आसानी से Cartoon बनाने वाला एप्स को डाउनलोड कर सकते हैं। ” image-2=”” headline-3=”h5″ question-3=”क्या मोबाइल पर भी हाई लेवल Cartoon बनाना संभव है ?” answer-3=”जी हां बिल्कुल मोबाइल पर हर प्रकार के Cartoon को बनाया जा सकता है इसी वजह से हम आपको बताना चाहते हैं कि आप अपने मोबाइल से हाई लेवल Cartoon भी आसानी से बना सकते हैं। ” image-3=”” count=”4″ html=”true” css_class=””]