Chingari App से पैसे कैसे कमाए 2023 – 8 तरीके
नमस्ते दोस्तों स्वागत है हमारे एक और नए पोस्ट में इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको चिंगारी ऐप से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताएंगे चिंगारी आप अभी के समय में जल्दी ग्रो होने वाला एप्लीकेशन है जो भी के समय में काफी पॉपुलर हो रहा है इसी वजह से ऐसे बहुत से लोग हैं जो चिंगारी ऐप से पैसे कमाना चाहते हैं
लेकिन उन लोगों को Chingari App से पैसे कमाने के तरीके के बारे में पता नहीं होता है तो इस पोस्ट के माध्यम से जिन जिन लोगों को Chingari App से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानना है तो उसको काफी मदद मिलने वाला है।
अभी के समय में आप सभी ने देखे होंगे कि जितने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है उसे भी प्लेटफार्म पर शॉट्स वीडियो काफी ट्रेंड पर चल रहा है और लोग उस प्रकार की वीडियो को देखना भी पसंद कर रहे हैं इसी वजह से लोग नए-नए प्लेटफार्म ढूंढ कर उसमें काम करना चाहते हैं शॉर्ट्स वीडियो बनाकर शेयर करने के लिए चिंगारी ऐप भी जबरदस्त है।
कुछ लोगों को चिंगारी ऐप के बारे में ज्यादा पता नहीं है तो उन सभी को इस पोस्ट के माध्यम से इसके बारे में सभी जानकारी देने वाले हैं। इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए चिंगारी एक बहुत ही अच्छा है क्योंकि इसका यूज़र दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है और इसमें हर प्रकार की फीचर भी उपलब्ध है। जिसका उपयोग हर एक नई यूजर आसानी से कर सकते हैं।
जो लोग अपनी पढ़ाई कर रहे हैं और छोटी छोटी क्लिप के वीडियो बनाने में इंटरेस्टेड हैं तो वह पार्ट टाइम पैसे कमाने के लिए Chingari App पर वीडियो बनाकर शेयर कर सकते हैं।
इस पोस्ट के माध्यम से हम Chingari App क्या है, चिंगारी ऐप को डाउनलोड कैसे करें, चिंगारी ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं और कमाए हुए पैसे को कैसे निकालें इसके बारे में हम स्टेप बाय स्टेप जानकारी रहने वाले हैं।
Chingari App क्या है ?
Chingari एक Social Media App है।
Chingari Application में छोटे-छोटे Clip वाले वीडियो मिलते हैं, जिसे Shorts वीडियो कहा जाता है।
अगर आप अपना भी Chingari App में Shorts वीडियो बनाकर Chingari Application में अपलोड करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं।
साथ ही Chingari Application के Play Store पर 50000000 से भी ज्यादा अधिक Download हो चुके हैं तो आप Download से अंदाजा लगा सकते हैं की इस Chingari App को कितने लोग चला रहे हैं।
Chingari App से पैसे कमाने के तरीके
Chingari App से पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे हैं और ये तरीके बहुत ही ज्यादा आसान है, तो चलिए वह तरीके कौन-कौन से हैं उन्हें हम लोग विस्तार से जानते हैं।
1. Promotion करके
अगर आपके Chingari Account में अच्छा खासा followers है तो आप Promotion करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है। Promotion से पैसे कमाने के लिए आपके account में कम से कम 10k होना जरूरी है।
तभी आपके पास कोई अच्छा सा company अपने product का pramotion करवाने के लिए आपके पास आयेगा साथ ही आपके video बनाने के Quality में बेहतरीन होना जरूरी है
और आपके जीतने भी Followers है वो सभी Followers Active होना चाहिए तभी आप Promotion करके पैसे कमा सकते है ।
2. Affiliate Marketing करके
आपने किसी न किसी Social Media पे किसी Product का Add तो देखा ही होगा, साथ ही आप उस Add वाले Product को खरीदे भी होंगे तो अगर आप Chingari App का यूज करते है तो इससे पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing भी Best Option है।
आप Affiliate Marketing की मदद से अच्छा पैसा कमा सकते है। Affiliate Marketing करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Niche से Releted Product Select कर लेना है
उसके बाद आप उस Product के Link को अपने वीडियो के Description में भी दे सकते है साथ ही आप अपने Profile के Bio में भी दे सकते है।
जब आपके Link से कोई Product को खरीदेगा तो उसके बदले में आपको कुुछ Commission मिलेगा और ये Commission आपके Product के हिसाब से मिलता है।
3. Account Pramote करके
आप सभी को हर Online Platform में कम Followers वाले Account तो जरूर ही देखे होंगे सेम वैसे ही Chingari App में भी ऐसे बहुत सारे Creater है जिनके Followers ज्यादा नहीं होते है
तो वो लोग अपने Account में Followers बढ़ाने के लिए Paid Pramotion करवाते है इससे दोनो को ही फायदे हो जाते है और अगर आपके Account में अच्छा खासा Followers है तो आप उनके Account को pramote करने के लिए ज्यादा पैसे ले सकते है।
4. Account Sell करके
अगर आपके Chingari App के Account में अच्छा Followers है तो आप नए नए Account Create करके आप उस Channel में Followers बढ़ाकर उस Chanmel को Sell करके पैसे कमा सकते है।
नए Account में Followers बढ़ाने के लिए आप अपने Orignal Account के Bio में नए Account के Link को दे सकते है, साथ ही आप अपने वीडियो के Description में भी दे सकते है।
5. Cource या Book Sell करके
अगर आप नए नए Book लिखने का काम करते है तो आप Chingari App से आप Book को Sell करके पैसे कमा सकते है।
साथ ही आप सभी को Online Shopping Platform के बारे में पता तो होगा ही तो आप Chingari App से इन सभी Platform में अपने Book का Affiliate करके पैसे कमा सकते है।
6. Video बनाकर
अगर आप Chingari App में एक Creater है तो ये आपके लिए बहुत ही अच्छा तरीका है। ऐसे बहुत सारे Product और कंपनियां है जो Creater से Pramotion करवाता है और Pramotion करने के बदले में Creater को अच्छे खासे पैसे Provide कराते है
तो अगर आप भी Chingari App में Video बनाते है तो आप अपने Video के जरिये Product का Pramotion करके पैसे कमा सकते है।
7. Account बनाकर
कोई भी Application हो उसे इस्तेमाल करने के लिए Account बनाना पड़ता है, वैसे ही Chingari App है। इसमे भी आपको Sign In करना पड़ता है।
लेकिन Chingari App में आपको एक बेहतरीन Option देखने को मिलता है, जिसमे आपको Chingari App पर Account बनाते समय 100 Coin मिलते है और ये Coin को आप रुपये में Convert कर सकते हैं
और ये Coin आपको Video देखने पर भी मिलता है आप जितना ज्यादा वीडियो देखोगे उतना ही ज्यादा आपको Coin देखने को मिल जाता है।
8. रेफर करके
आजकल के लोग मोबाइल ऐप का उपयोग करते हैं लेकिन उन लोगों को रेफर करने के बारे में पता नहीं होता है तो आप चिंगारी ऐप के माध्यम से रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। इंटरनेट में ऐसे बहुत से पैसा कमाने वाले ऐप हैं जिनमें रेफर एंड अर्न करने का मौका दिया जाता है।
तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है सबसे पहले उन सभी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है और डाउनलोड करने के बाद अपना एक रेफरल कोड बना लेना है उसके बाद आप उन सभी एप्लीकेशन को चिंगारी ऐप के माध्यम से लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।
आप अपने Chingari App्लीकेशन पर डायरेक्ट वीडियो को जरूर लोगों को अपना रेफरल कोड बता सकते हैं या फिर आप अपने वीडियो के नीचे में उस एप्लीकेशन कर लिंक का देकर लोगों को जानकारी दे सकते हैं कि आप यहां से इस ऐप को डाउनलोड करके रेफरल कोड का उपयोग कर सकते हैं।
जिससे आपको अच्छा खासा कमीशन मिलेगा और उस कमीशन के माध्यम से आप चिंगारी ऐप के जरिए रेफेर करके महीने की कमाई कर सकते हैं।
9. स्पॉन्सरशिप के जरिए
अगर आप यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं तो आपको पता ही होगा कि बीच-बीच में युटुब क्रिएटर किसी भी कंपनी या फिर प्रोडक्ट का स्पॉन्सर करके जानकारी देता है तो आप भी अपने Chingari App्लीकेशन पर स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं।
इस तरह के जितने भी सोशल मीडिया क्रिएटर्स है वह किसी भी कंपनी के स्पॉन्सरशिप लेने के लिए अच्छा खासा पैसा चार्ज करते हैं तो आप भी अगर चिंगारी ऐप पर क्रिएटर हैं और उससे पैसे कमाना चाहते हैं तो आप किसी भी कंपनी के ब्रांड को स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं और उस ब्रांड के बारे में लोगों को वीडियो के माध्यम से जानकारी देकर स्पॉन्सरशिप से पैसे कमा सकते हैं।
यह तरीका उन लोगों को काफी फायदा देने वाला है जिनके अकाउंट में कम से कम 20000 फॉलोअर्स हैं और उसके वीडियो में अच्छा खासा व्यू आ जाता है।
चिंगारी ऐप को डाउनलोड कैसे करें ?
चिंगारी ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है उसके बाद आपको सर्च पर क्लिक करके चिंगारी ऐप लिख देना है और सिंपल से सर्च कर देना है उसके बाद इसका ऑफिशल एप्लीकेशन आपके सामने आ जाएगा फिर इंस्टॉल पर क्लिक करके आप चिंगारी आपको अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
चिंगारी ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं ?
- चिंगारी ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको ऐप को ओपन कर लेना है।
- ओपन करने के बाद सूची और लैंग्वेज का ऑप्शन दिखाई देगा आप जिस भी लैंग्वेज का उपयोग करते हैं उस लैंग्वेज को सेलेक्ट कर लेना है।
- अब आपके सामने कुछ चिंगारी आपके बारे में जानकारियां देखने को मिल जाएंगे फिर आपको आगे बढ़ना है।
- अब आपको Sign Up का ऑप्शन दिखाई देगा उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे पहले मोबाइल नंबर दूसरे जीमेल अकाउंट आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं।
- मान लीजिए हम मोबाइल नंबर से बनाएंगे तो सिम्पल से मोबाइल नंबर का ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है जो आपके फोन में लगा हुआ है।
- उसके बाद आपको एक्सचेंज ओटीपी का ऑप्शन दिखाई देगा उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
- अब आपके फोन में एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को आपको सही ढंग से डालकर वेरीफाई करना है।
- इतना काम करते ही चिंगारी है पर आपका सक्सेसफुली अकाउंट बन जाएगा।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बाते
- आप कोई भी केटेगरी में वीडियो बनाए लेकिन आपके वीडियो की Quality अच्छी होनी चाहिए।
- आप Direct Chingari App से पैसे नही कमा सकते है लेकिन आप इस App की मदद से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
- Pramotion से पैसे कमाना चाहते है तो आपके Account के अच्छा Followers होना चाहिए।
- आपको Internet पर बहुत सारे Online Platform मिल जायेंगे जहा पे आप Affiliate Marketing करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते है।
- आप Android Mobile Usser हो या Ios दोनो ही जगह आप Chingari App का इस्तेमाल कर सकते है।
- आप अपने मोबाइल के मदद से बढ़ी ही आसानी से Chingari App में वीडियो बना सकते है।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 4 सवालों के जवाब
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”क्या Chingari App पैसा देती है ?” answer-0=”देखिये Chingari App आपको Direct पैसा नही देता है लेकिन आप इस App की Help से पैसे कमा सकते है।” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”Chingari App पर ज्यादा फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं ?” answer-1=”आगर आपको Chingari App पर ज्यादा फॉलोवर्स चाहिए तो आपको Daily Content पोस्ट करना है, उसके बाद आपका Content ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास जाएगा उसके बाद अगर आपका Content लोगो को पसंद आता है तो आपका फॉलोवर्स बढ़ने से कोई नही रोक सकता है।” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”Chingari App को कहा से Download करे ?” answer-2=”Chingari App को आप Play Store या App Store दोनो ही जगह से कर सकते हैं।” image-2=”” headline-3=”h5″ question-3=”Chingari App किस देश की कंपनी है ?” answer-3=”Chingari App एक भारतीय Company है।” image-3=”” count=”4″ html=”true” css_class=””]