Computer Tips and Tricks
13+ Best Online Padhai Apps [ 2023 ]
ऑनलाइन पढ़ाई ऐप्स वह ऐप्स होता है जिसमे आपको पढ़ाई करने के लिए किसी दूसरे जगह या कहीं बाहर न जाकर अपने घर मे ही रहकर अपने उसी मोबाइल ऐप्स से ही पढ़ना होता है । इसके लिए आपको बस उस मोबाइल ऐप ओर Internet Connectivity तथा Regular Bases पर Continue समय देने की जरूरत होती है फिर आप अब कोई भी पढ़ाई घर बैठे ही कर सकतें हैं ।
...पूरा पढ़ें »कंप्यूटर का आविष्कार किसने और कब किया था ?
Computer का आविष्कार एक English Mathematician “चार्ल्स बैबेज” ने किया था और उन्हें “Father of Computers” भी कहा जाता है .
1822 में चार्ल्स बैबेज कुछ Complex Mathematical Operations को Perform करने के लिए एक Device बनाया जिससे Difference Engine का नाम दिया गया .
कंप्यूटर चलाना कैसे सीखें 2023 ( हिन्दी ) ?
कंप्यूटर चलाना सीखने के लिए जो चीज सबसे जरुरी है वो “कंप्यूटर के प्रति आपकी रुचि ” . अगर कंप्यूटर में आपकी रुचि अच्छी है तो आप कंप्यूटर कोचिंग सेंटर, कंप्यूटर स्कूल, इंटरनेट की मदद या कुछ अच्छे यूटयूब चैनल के उपयोग से बड़ी ही आसानी से कंप्यूटर चलाना सीख सकतें हैं .
...पूरा पढ़ें »Computer Virus क्या है ? – What is a Computer Virus in Hindi [ 2023 ]
Virus एक ऐसा Program होता है जो कि केवल नुकसान पहुँचाने के लिए बनाया गया होता है और उसमे इस तरह की जानकारी डाली गई होती है जो कि किसी चीज़ के संपर्क में आते ही React करे जैसे कि हमारे Human Body के साथ होता है.
...पूरा पढ़ें »Tally क्या होता है और कैसे सीखें – What is a tally in Hindi [ 2023 ]
Tally आज के समय मे एक Best Accounting Software है जिसका इस्तेमाल Bills बनाने के लिए, Company के Financial Data Accounts को संभालने और Recode रखने के लिए और GST Solution के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
...पूरा पढ़ें »रैम क्या है ? प्रकार, Quality Full Guide in Hindi
RAM किसी भी Computer की Primary Memory के तौर पर होता है जो कि Computer को on करते ही सभी तरह के Data को Store होने के लिए Temporary Virtual Space Provide करता है और Processor को Randomly Data Process करने ले लिए भेजता रहता है।
...पूरा पढ़ें »Laptop क्या है ? – आविष्कार & प्रकार [ 2023 ], What is a Laptop in Hindi
Laptop भी Computer का एक Mini Version ही है और यह आज के समय मे Computer से भी बेहतर काम करते है लेकिन इसके साथ साथ Laptop में कुछ Limitation भी होती है क्योकि इसको छोटा और Portable बनाया गया है | इसलिए इसमे Space को Manage करने के लिए कभी कभी कुछ चीज़ें हटा दी जाती है जैसे DVD Drive या USB Ports की संख्या कम करना आदि।
...पूरा पढ़ें »कंप्यूटर क्या है ? – What is a Computer in Hindi
कंप्यूटर एक Electronic Machine है जिसका मुख्य काम User के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना और उसके अनुसार Process करके Result को User के सामने Output के रूप में दिखाना होता है ।
...पूरा पढ़ें »Mouse क्या है ? – बटन प्रकार [ 2023 ], What is a Mouse in Hindi
Mouse एक Input Device है जिसका इस्तेमाल Computer में data को Input करने के लिए किया जाता है। यह Pointing Device के नाम से भी जाना जाता है और इसको कुछ लोग चूहा भी कहते है क्योंकि इसका Shape कुछ चूहे के आकार का है लेकिन यह Computer के क्षेत्र में बहुत अहम Role निभाता है।
...पूरा पढ़ें »Operating System क्या है ? – कार्यप्रणाली [ 2023 ] What is a Operating System in Hindi
Operating System जिसे हम OSके नाम से भी जानते है तो Operating System किसी भी Computer के Hardware को Controlकरने के लिए उसको एक Programकी जरूरत होती है जिसे Softwareकहा जाता है और Operating System भी एक तरह का Software ही है जो कि आपके Computer Hardware और सभी Computer Functions को Initial तौर पर Manageऔर Controlकरता है।
...पूरा पढ़ें »Keyboard क्या है ? – What is a Keyboard in Hindi ( + Pictures )
Keyboard एक तरह का Input Device है जिसका इस्तेमाल Computer में Data को Input करने के लिए किया जाता है। Keyboard की मदद से ही आप Computer में किसी भी तरह के Words, और numeric लिख पाते है।
...पूरा पढ़ें »