Dream11 में 1st Rank कैसे लाएं? – 7 आसान और Top तरीके [ 2023 ]
नमस्कार दोस्तों, इंटरनेट पर अभी के समय में बहुत सारे Fantasy Apps देखने को मिल जाएंगे जिनमें से एक Dream11 App भी है।
Dream11 App एक Fantasy Sports Mobile App है जिसकी सहायता से एक टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं। इसमें आप अनेक प्रकार के टीम बना सकते हैं।
उदाहरण के लिए बास्केटबॉल, कबड्डी, फुटबॉल, क्रिकेट इत्यादि जैसे और भी Fantasy स्पोर्ट्स मिल जाते हैं जिनमें आप अपना टीम बना सकते हैं।
Dream11 Me 1st Rank Kaise Laye – Digital Madad
Dream11 में First Rank लाने के तरीके?
Dream11 में 1st Rank लाने के लिए एक ऐसा Team बनाना बेहद जरूरी है, जो उस दिन सबसे अच्छा Perform करे।
इसमे Team के Captain और Vice Captain के साथ – साथ Team के सभी खिलाडियों का Performance उस दिन सबसे अच्छा रहना चाहिए।
Dream11 पर First Rank लाने के लिए ने Step को Follow कर सकते हैं –
1. सही Team का चुनाव करें
बहुत से लोग जल्दी जल्दी Team बनाने के चक्कर मे जो Player उस दिन मैच नही खेलने वाले, उसको भी Team में रख लेते हैं तो आपको ऐसी बातों का ध्यान रखना है।
Team बनाने से पहले आपको सभी Player के बारे में पता लगा लेना है कि कौन – कौन से Player मैच खेल रहा है और कौन नही खेल रहा, उसके बाद ही आपको Team बनाना है।
2. अच्छा Captain चुनें
आपको सही Captain चुनने पर ज्यादा Time देना होगा क्योंकि Dream11 में 1st Rank ज्यादातर मामलों में उसी का आता है जिसका Captain उस दिन अच्छा खेलता है।
बहुत से लोग जो Real Team में Captain होतें है, उसी को अपने Team में भी Captain बना देते है जिससे उनका Rank आ ही नहीं पाता तो आपको ऐसी छोटी छोटी गलतियों से बचना है।
आपको उसी Player को Captain बनाना है जो पहले वाले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया हो क्योकि वो Player उस समय Form में रहता है।
साथ ही आपको किसी दूसरे का भी Copy नही करना है कि ये इसे Captain बनाया है तो मैं भी उसी को बनाऊंगा।
3. Pitch Report Check करें
लोगों की सबसे बड़ी ये गलती होती है कि वो बिना Pitch Report Check करे अपना Team बना लेते है जिससे उन्हें First Rank कभी नही मिल पाता है।
तो आपको Pitch Report में बहुत से बातों को ध्यान में रखना है जैसे –
-
- उस मैदान में कौन सा खिलाड़ी अच्छा खेलता है – सभी खिलाड़ी सारे मैदान में अच्छा प्रदर्शन नही कर पाते है तो Team बनाने से पहले सभी खिलाड़ी के उस मैदान में, पहले मैच के उसका प्रदर्शन कैसा रहा है, इसका आपको पता लगा लेना है।
-
- Toss से – ऐसे बहुत से मैदान होते है जिसमे जो पहले बैटिंग का निर्णय लेता है, वही Team भी उस मैच को जीत जाता है तो इस बात का भी आपको ध्यान देना है।
4. जल्दबाजी न करें
ज्यादातर लोग मैच शुरू होने में जब 1 या 2 घंटे बचे रहते है, उसी समय जल्दी जल्दी में अंदाजा लगाकर अपना Team बना लेते हैं जिससे उनका Rank कभी नही आ पाता।
सबसे पहले आपको 2 दिन पहले से उस Team के बारे में पता लगाना है कि किस खिलाड़ी को आप Captain बनाना चाहते हैं और किसे Vice Captain बनाना हैं।
इन सभी के बारे में आपको बारीकी से जानकारी प्राप्त कर लेना है फिर आपको आराम से और बड़े ध्यान से Dream11 में Team को बनाना है।
5. ज्यादा Contests में Participate करे
ज्यादातर लोग Dream11 में 1 Team बनाकर Contest में Participate करते हैं जिससे उनका Rank कभी नही लग पाता है और उन्हें हर बार निराशा का सामना करना पड़ता है।
आप एक से अधिक Contests में Participate ले सकते हैं जिससे आपके जीतने के Chances काफी बढ़ जातें है।
अगर आप बहुत सारे Contests में Participate करते हैं तो आपको और बहुत से Benifits मिल जाते है, जैसे –
-
- आप अलग – अलग खिलाड़ियों को चुन सकते हैं।
-
- एक से अधिक Captain चुन सकते हैं।
-
- बहुत सारे खिलाड़ी चुन सकते हैं व ऐसे कई फायदे मिल जाएंगे, जब आप ज्यादा Contests में Participate करेंगे।
6. स्पोर्ट्स नॉलेज को सुधारे
आपको Sports के बारे में कितने भी नॉलेज क्यों ना हो, आपको हर दिन अपने नॉलेज को सुधारना बहुत आवश्यक है क्योंकि Dream11 एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर स्किल के साथ – साथ नॉलेज भी बहुत जरूरी होता है।
आप किसी भी कैटेगरी में अपना टीम क्यों ना बनाते हो, उस कैटेगरी के टीम के बारे में आपको पूरी तरीके से Analysis करना है,
जिससे भविष्य में टीम बनाते समय ज्यादा समय ना लगाना पड़े और सभी खिलाड़ियों के बारे में पूरी नॉलेज के साथ टीम बना सको।
7. टीम कम्पोजीशन
जब भी आप अपना बनाते हैं तो टीम को बनाते समय पोजीशन के बारे में खास ध्यान रखने की आवश्यकता है।
अगर आपको पहले से पता होगा कि किस प्लेयर को कैसे और कहाँ पर रखना है तो आप आसानी से अपने टीम को बना सकते हैं।
उसी के साथ ही टीम कंपोजिशन का एक फायदा और होता है कि आप अपने टीम के सभी Players को आसानी से क्षेत्र में फैला सकते हैं।
जैसे कि कप्तान एवं उप कप्तान का रोल प्रमुख है तो इस प्रकार से आप Dream11 पर जितने भी खिलाड़ी हैं, उन सभी के कम्पोजीशन के बारे में पहले से जानकारी रख सकते हैं जिससे आपका Rank लगने का चांस काफी बढ़ जाएगा।
Dream11 में First Rank क्या होता है ?
Dream11 पर First Rank का मतलब होता है पहला स्थान।
Dream11 पर जब एक व्यक्ति अपना टीम बनाता है और उसकी टीम अच्छे पॉइंट्स के साथ सबसे पहला पोजीशन प्राप्त करती है, तो उसे Dream11 में First Rank कहा जाता है।
इसमे First Rank लाने से क्या होता है ?
इसका प्रमुख उद्देश्य पैसा कमाना होता है।
जितना अधिक Rank आता है, उतना ही अधिक कमीशन आपको प्राप्त होता है जिससे आपकी कमाई बढ़ती है।
Dream11 पर First Rank प्राप्त करने से आप विभिन्न प्रकार के पुरस्कार जीत सकते हैं, जैसे वाउचर, कैशबैक, और रियल मनी।
इससे आपको अनेक लाभ हो सकते हैं, जो खेलने को और भी रोमांचक बना सकते हैं।
Dream11 में कैसे जीते ?
आपको Team बनाने से पहले उस Team के सभी खिलाड़ियों के बारे में जानकारी होना अतिआवश्यक है।
उसके साथ – साथ अगर आप बहुत सारे Contests Join करते है तो किसी न किसी Contest में कुछ न कुछ तो आप जरुर जीत जायेंगे।
आज के समय मे हर चीज में Competition बढ़ गया है।
वैसे ही Dream11 में भी बहुत ज्यादा Competition बढ़ गया है जिससे इसमें 1st Rank लाना और भी बहुत ज्यादा मुश्किल होता है।
अगर आप भी Dream11 जीतना चाहते हैं तो हमने ऊपर जो तरीके बताएं है, उन तरीको का इस्तेमाल अगर आप अच्छे से कर लेते हैं तो आपके जीतने के Chances कुछ तो जरुर बढ़ जातें हैं।
Dream11 में First Prize कैसे जीतते है ?
Dream11 में First Prize जीतने के लिए एक अच्छा Team बनाना होता है।
- Team बनाते समय Player को सही Select करे।
- इसके साथ – साथ Captain और Voice Captain को भी अच्छे से चुनना होता है,
- फिर जब इतने सभी खिलाड़ी अपना अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आप जो Team बनाये है, उसका Score Top में आ जायेगा जिससे आप First Prize जीत सकते हैं।
अगर Dream11 में First Prize लाना है तो आप जो Team बनाते हैं, उसके ऊपर सबसे ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा।
Dream11 में 1 करोड़ रुपये कैसे जीते ?
Dream11 से एक करोड़ जीतने के लिए आपको 1 करोड़ रुपये वाले Contest में Participate करना है और इतने Price वाला Contest ज्यादातर IPL के समय मे ही मिलता है।
Contest में Participate करने के बाद आपको अपने Team को यूनिक तरीके से बनाना है, उसके बाद आपके द्वारा बनाया गया Team जब 1 Position में आ जाता है तो आप Dream11 से 1 करोड़ रुपये जीत जाते हैं।
Dream11 में First Rank ना आने का कारण
- जब खिलाड़ी के बारे में बिना रिसर्च किए टीम बनाते हैं, तो उनके खिलाड़ी कभी भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे और इससे Rank लगने का चांस बहुत ही कम हो जाएगा।
- लोग अपने बजट को देखने के चक्कर में सही खिलाड़ी को सेलेक्ट करने में भूल कर देते हैं।
- किसी दूसरे के टीम को डायरेक्ट कॉपी पेस्ट करके बना देते हैं।
- अधिकतर लोग टीम बनाने के लिए किसी भी प्रकार के स्ट्रेटजी का उपयोग नहीं करते हैं और यह बहुत बड़ी गलती का कारण बनता है।
कुछ Helpul Apps
आज के समय मे हर समस्या का समाधान आपको Social Media में मिल जाएगा।
उसी प्रकार Dream11 में भी 1st Rank लाने के लिए कुछ Apps होतें है जो आपके लिए बहुत Helpful हो सकते हैं तो चलिए जानतें हैं ऐसे ही कुछ Apps के बारे में –
1. Youtube
Youtube एक ऐसा Platfrom है जहाँ आपको हर सवाल का जवाब मिल जाएगा ।
Dream11 में Team बनाने से पहले, होने वाले मैच के बारे मे आपको सभी प्रकार की जानकारी Collect कर लेना है जिससे आपको Team बनाने में आसानी होगी।
साथ ही साथ अगर आपको Dream11 से Related कोई भी समस्या है तो आप Youtube के माध्यम से समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
2. Cricbuzz
अगर आप Cricket देखते हैं तो आपको Cricbuzz के बारे में जरूर पता होगा।
Cricbuzz से आपके Dream11 के Rank में बहुत ज्यादा Help मिल सकता है।
Cricbuzz में आपको मैच से Related बहुत से जानकारी मिल जाएगी, जैसे –
-
- किसके साथ मैच होने वाला है ।
-
- उस मैदान में सबसे ज्यादा रन कितना बना है।
-
- उस मैदान में कौन सा Player सबसे ज्यादा रन बनाता है।
-
- उस मैदान में सबसे ज्यादा Wicket कौन लेता है।
-
- होने वाले मैच में कौन – कौन Player खेलने वाले है।
-
- कौन से मैदान में मैच खेला जाएगा और किस दिन खेला जाएगा।
इस प्रकार की जानकारी आप Cricbuzz से ले सकते हैं। साथ ही यह Cricbuzz App और Cricbuzz Website दोनों में उपलब्ध है।
3. Telegram
Telegram App भी आपके Rank लाने पर Help कर सकता है क्योंकि Telegram भी ऐसा Platform है जहाँ आपको किसी भी Match से Related सभी प्रकार की जानकारी मिल जाती है।
इस App में आपको Dream11 से भी Related बहुत सारे Groups मिल जाएंगे जिसमे आपको होने वाले मैच के बारे में लगभग हर प्रकार की जानकारी मिल जाते हैं।
4. Facebook
अगर आप एक Smartphone User है तो आपको Facebook के बारे में पता ही होगा।
अभी Facebook काफी Trend में चल रहा है।
अगर आप Dream11 में Rank करना चाहते है तो Facebook से भी आपको काफी सहायता मिल जाएगा।
ऐसे बहुत से लोग है जो Dream11 में नए होतें है और उनको इसके बारे में जानकारी नही होती।
उन लोगों के लिए Facebook काफी Helpful हो सकती है क्योंकि Facebook पर आपको ऐसे बहुत से Groups मिल जाएंगे जिनमे लोग अपना अनुभव Share करते है।
उसके साथ साथ आपको Dream11 के बारे में भी कई Tips मिलते रहेंगे।
Dream11 सच है या झूठ ?
आपको Internet पर बहुत से बेकार App मिल जाते है लेकिन बहुत से Application Real भी देखने को मिलते है जिनमे से एक Dream11 है।
अगर आपके पास Cricket Players के बारे में हर एक जानकारी है तो आप भी Dream11 पर अपना Team बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
और रही बात सच या झूठ की तो Dream11 App सच है, आप इस App से अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं और बहुत से लोग कमा भी रहे हैं।
आप Dream11 के बारे में पूरी जानकारी या इसके Reviews, यहाँ Quora में Dream11 की सच्चाई पर पढ़ सकतें हैं।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें
अगर आप Dream11 का इस्तेमाल करते है तो आपको बहुत से चीजों में सावधानियां बरतने की जरुरत होती है जैसे –
-
- आपको Dream11 में ज्यादा पैसे खर्च नही करनें है।
-
- हमेशा इसका Official App का ही इस्तेमाल करना है ।
-
- जानकारी वाले खेल को ही खेलें।
-
- Personal Detail सोच समझकर ही डालें।
-
- इस App के बारे में सम्पूर्ण जानकारी रखें।
-
- Team बनाते समय धैर्य से काम लें।
-
- Team बनाने से पहले सभी खिलाड़ी के बारे में अच्छे से पता कर लें।
-
- किसी और के Team को Copy नही करना है, आपको अपने हिसाब से ही Team बनाना है।
-
- आप एक से अधिक Contests में Participate ले सकते हैं।
-
- Team बनाने से पहले Ground Report Check करना भी जरूरी है।
-
- आपको कभी भी जल्दबाजी में Team नही बनाना है।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 7 सवालों के जवाब
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”क्या Dream11 Fake है ?” answer-0=”जी नही, Dream11 एक Real Application है।” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”क्या Dream11 सच मे पैसे देता है ?” answer-1=”जी हाँ, Dream11 सच मे पैसे देता है।” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”Dream11 में First Rank कैसे लाये ?” answer-2=”इस Article में First Rank लाने के जितने भी तरीके बताये गए हैं, वह आपको First Rank लाने में जरुर मदद कर सकते हैं।” image-2=”” headline-3=”h5″ question-3=”क्या Jio Keypad Phone में Dream11 खेल सकते हैं ?” answer-3=”जी नही, आप Jio Keypad Phone में Dream11 App का इस्तेमाल नही कर सकते हैं, भले ही आप उनके Website पर जाकर जरुर खेल सकतें हैं।” image-3=”” headline-4=”h5″ question-4=”क्या Dream11 से नुकसान हो सकता है ?” answer-4=”जी बिल्कुल, अगर आपका Team अच्छे से प्रदर्शन नही करेगा तो आपको नुकसान बिल्कुल हो सकता है।” image-4=”” count=”5″ html=”true” css_class=””]
Rank kis adhar par diya jata hai aur kaise ye batane ka
Wo to normal hai Shyam ji, Cricketer ke performance ke hisab aur banayi gayi team ke hisab winner decide hota hai.
Sir Kya dream 11 ko game start hone ke bad koi haik kar leta hai kya jiska point phle nu par aa jata h
Ni Arun ji, wo apke dwara select players ke performances ke hisab se upar niche hota hai.
Sar captan our wisecaptan ek hi teem ke hone chahiye
Nahi, aese koi condition nahi hai Kamlesh ji.
Mujhe 1rank lane ke liye kya karna hoga
Team per white kahan hoti
भाई कोई हेल्प कर दो आज तक नही जीत पाया हूँ
Thanks
Bhai ek bar jeeta do please 🙏
Sir, 1st rank ke liye please help kre
Hello sir please
Kya dream 11 ka team mill sakti hai
Hello sar ji kuchh Tarika Aisa Batao Jo Mera ek number aye
Dream11 pachauraing Kaise laen
Matlab samajh nahi aaya ji apka, thoda achhe se bataye ?
Sir 6 team me alg alg player kese select kre
Sar Mujhe behtarin team Banakar de do
Team to apko khud bananaa padega Sonu ji, kyonki tabhi aap expert banenge 👍.
Aaj ki team De do Bhai mara
आप लोग मैच जब चलता है तब टीम बनाते है, इसलिए मै जगत नही पाता हूं ।
आप क्या कहना चाह रहे हैं, उसे कृपया अच्छे बतायें।
Hi sir muze 1st rank keliye help kro
Aapne upar ka pura content padh liya praveen ji ?
Mera bahut loss Ho Gaya ji lost recvar kara do ji
Tabhi bola jata hai Dharmendra ji, aese chijo me bahut jyada soch samjhkar khela jana chahiye.
Hello sir mujhe bhi 1 rank keliye help kro
एक अच्छी टीम कैसे बनाये
Mujhe 1rank lane ke liye kya karna hoga
Aap daily kuch kuch seekhte rahe , yahi moolmantra hai Sanjay ji.
Hello Bhai,
Kya aap bta sakte h ki dream 11 pr kitna rank tak paise mil jate h
Please 🙏 help
Wo us din ke hisab se usi contests me bata diya jata hai Ankit ji aur isme har roj alag alag rank tak define kiye jate hai .