Gaming

Dream11 में टीम कैसे बनाये? First Rank कैसे लाये – पूरी जानकारी [ 2023 ]

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है हमारे एक और नए आर्टिकल में डिजिटल मदद के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को Dream11 में टीम कैसे बनाएं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं अगर आप भी Dream11 पर टीम बनना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से पढ़ें उसके बाद आप भी Dream11 पर टीम बनाना सीख सकते हैं।

Dream11 Me Team Kaise Banaye - Digital Madad
Dream11 Me Team Kaise Banaye – Digital Madad

जब से फेंटेसी स्पोर्ट्स का दौर आया है तभी से इंटरनेट में अनेको प्रकार के फेंटेसी स्पोर्ट्स मोबाइल App आ चुके हैं और उन सभी ऐप पर टीम बनाकर फर्स्ट रैंक लाकर अच्छे खासे प्राइज पूल जीते हैं तो अगर आप भी उस प्रकार के प्राइस फुल जीतना चाहते हैं फिर आपको Dream11 पर टीम किस प्रकार से बनाया जाता है इसके बारे में जानकारी होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है तभी आप एक अच्छा टीम बनाकर Dream11 पर फर्स्ट रैंक लाकर पैसे कमा सकते हैं।

Dream11 में टीम कैसे बनाये?

अगर आप हमारे इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ते हैं तो हम यकीन के साथ कह सकते हैं कि आप भी अपने स्किल का सही उपयोग करके एक बेहतरीन टीम बनाकर Dream11 को जीत सकते हैं। इस आर्टिकल में हम Dream11 एप में टीम बनाने के तरीके को बेहतर ढंग से बताने का प्रयास करेंगे जिससे आपको टीम बनाते समय किसी भी प्रकार का समस्याओं का सामना करना ना पड़े।

तो चलिए जानते हैं कि आप किस प्रकार से Dream11 पर बेस्ट टीम बना सकते हैं।

Dream11 App क्या होता है ?

Dream11 में टीम बनाने से पहले आपको इसके बारे में जानकारी होना आवश्यक है अगर आपको Dream11 के बारे में सही से जानकारी ही नहीं होगा तो आप Dream11 पर अच्छा टीम बना ही नहीं सकते है तो चलिए सबसे पहले हम Dream11 के बारे में जानते हैं।

Dream11 एक फेंटेसी स्पोर्ट्स गेम है जिस प्रकार इंटरनेट में my11circle App, एमपीएल ऐप है उसी प्रकार Dream11 App भी है Dream11 App में आप किसी भी फेंटेसी स्पोर्ट्स गेम में अपना खुद का टीम बना सकते हैं उदाहरण के लिए क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी इत्यादि स्पोर्ट्स में और भी बहुत सारे फेंटेसी गेम मिल जाते हैं आप उन सभी मैचों में अपना खुद का टीम बना सकते हैं।

जिन लोगों को स्पोर्ट्स के बारे में सभी प्रकार के जानकारी हैं वह Dream11 पर अपना खुद का टीम बना सकते हैं और टीम बनाने के बाद अगर अच्छे स्कोर के साथ रैंकिंग आ जाता है फिर Dream11 से अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं।

Dream11 में टीम कैसे बनाएं?

Dream11 में टीम बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप हैं उन स्टेप को फॉलो करें –

1. Dream11 App को Download करें

Dream11 में टीम बनाने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Dream11 ऐप को डाउनलोड कर लेना है।

2. Dream11 App में Account बनाएं

जब आप Dream11 ऐप को डाउनलोड कर लेंगे फिर ऐप को ओपन करना है उसके बाद रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा उस ऑप्शन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर लेना है और अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है अगर आपके पास खुद का मोबाइल नंबर है फिर आप आसानी से Dream11 पर अकाउंट बना सकते हैं।

3. Sports Category को सेलेक्ट करें

जब आप Dream11 पर सक्सेसफुल एकाउंट बना लेंगे उसके बाद आपको बहुत सारे Sports Category देखने को मिल जाएंगे जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, टेनिस इत्यादि तो इनमें से आप जिस भी Sports में अपना टीम बनाना चाहते हैं उस Sports कैटेगरी के ऑप्शन पर चले जाना है। उदाहरण के लिए हमने क्रिकेट स्पोर्ट्स केटेगरी को चुना है मतलब हम क्रिकेट Sports में अपना टीम बनाएंगे।

4. Upcoming Matches के ऑप्शन पर क्लिक करें

जब आप अपने Sports Category को सेलेक्ट कर लेंगे उसके बाद बारी आती है Upcoming Matches की मतलब जो भी मैच होने वाला है उस मैच में टीम बनाने से पहले आपको Upcoming Matches के ऑप्शन पर क्लिक करना है तभी आपको पता चलेगा कि कौन-कौन सा मैच होने वाला है तभी आप उसमें टीम बना सकते हैं।

5. Matches को सेलेक्ट करें

जैसे ही आप Upcoming Matches के ऑप्शन पर आ जाएंगे फिर आपको मैच को सेलेक्ट कर देना है मतलब जिस भी मैच में आप अपना टीम बनना चाहते हैं उस मैच को सेलेक्ट कर लेना है एग्जांपल के लिए हम इंडिया वर्सेस नेपाल के मैचेस को सेलेक्ट करते हैं। लेकिन ध्यान रहे अभी इंडिया वर्सेस नेपाल का मैच चल रहा है तो इसमें यही ऑप्शन है नहीं मिलेगा। मतलब जो मैच होने वाला है उस मैच का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो यह आपको ध्यान में रखना है।

6. Matches Contest में ज्वाइन करें

जब आप मैच को सेलेक्ट कर लेंगे उसके बाद आपको टूर्नामेंट के एंट्री एवं प्राइस फूल के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है आपको इसमें बहुत सारे विनिंग प्राइज एवं एंट्री फीस देखने को मिल जाएंगे आपका बजट जितना भी है उस बजट के ऑप्शन पर क्लिक करना है आपको कम एंट्री फीस से लेकर ज्यादा एंट्री फीस देखने को मिल जाएगा और यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस एंट्री फीस में अपना टीम बनना चाहते हैं।

7. Create Team के ऑप्शन पर क्लिक करें

जब आप एंट्री फीस वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको अगले स्टेप में क्रिएट टीम का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा उससे पहले हम आपको कुछ स्टेप के बारे में बताना चाहते हैं जिसके बारे में आपको जानना आवश्यक है।

  • 1रन :- मैच में होने वाले हर एक रन में आपको एक पॉइंट देखने को मिलेगा।
  • 1 Wicket :- अगर किसी भी टीम के एक विकेट गिर जाता है तो उस विकेट पर 25 पॉइंट मिलेगा।
  • 1कैच :- अगर कोई प्लेयर किसी का कैच लेता है तो उसमें 8 पॉइंट मिलेंगे।

इसी प्रकार के आपको और भी बहुत सारे Point System मिल जाएंगे जिनके बारे में आपको पहले से जानकारी प्राप्त कर लेना है। उसके बाद ही आप Dream11 में बेस्ट टीम बना सकते हैं।

8. एक या फिर दो Wicket Keeper को Select करें

क्रिकेट टीम में सबसे पहले आपको विकेटकीपर को सेलेक्ट करना होता है तो सबसे पहले आपको एक या फिर दो विकेटकीपर को सेलेक्ट कर लेना है। जैसे कि आप नीचे देख सकते हैं कि हमने दो विकेटकीपर को सेलेक्ट किया है।

9. Batsman Players को Select करें

अब अगले स्टेप में आपको Batsman Players को सेलेक्ट करना है आप Batsman Players को 1 से लेकर 8 खिलाड़ी को सेलेक्ट कर सकते हैं लेकिन हम आपको रिकमेंड करते हैं कि आप 3 से 4 प्लेयर को ही सेलेक्ट करें। जैसे कि आप नीचे स्क्रीन पर देख सकते हैं हमने 4 प्लेयर को Select किया है।

10. All Rounder Player को Select करें

अब अगले स्टेप में आपको ऑलराउंडर खिलाड़ी को सेलेक्ट कर लेना है हम आपको रिकमेंड करते हैं कि आल राउंड प्लेयर को ध्यान में रखकर सेलेक्ट करें क्योंकि Dream11 में अच्छे स्कोर लाने में ऑलराउंडर प्लेयर का प्रमुख भूमिका होता है जैसे कि आप नीचे देख सकते हैं हम ऑलराउंडर प्लेयर में दो ही प्लेयर को सेलेक्ट कर रहे हैं।

11. bowler Player को सेलेक्ट करें

ऑल राउंडर प्लेयर को सेलेक्ट करने के बाद अब बारी आती है बॉलर की तो आपको बॉलर को सेलेक्ट कर लेना है लेकिन ध्यान रहे बॉलर आपको ध्यान से सेलेक्ट करना है मतलब जितने भी बॉलर है उन सभी के परफॉर्मेंस को चेक कर रहे हैं उसके बाद ही सेलेक्ट करना है और बॉलर में आप तीन से चार खिलाड़ी को सेलेक्ट कर सकते हैं लेकिन हम आपको रिकमेंड करते हैं कि बॉलर में केवल तीन ही खिलाड़ी को रखें। जैसे कि आप नीचे स्क्रीन पर देख सकते हैं। बॉलर प्लेयर को सेलेक्ट करने के बाद आपका टीम सक्सेसफुली बन जाएगा इसके बाद आपको नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

12. प्रीव्यू चेक कर ले

जब आप सभी खिलाड़ी को सेलेक्ट कर लेंगे और नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको एक बार फिर से प्रीव्यू चेक करना है अगर आप अपने किसी भी खिलाड़ी को एडिट करना चाहते हैं या फिर हटाना चाहते हैं तो आप हटा सकते हैं। जैसा कि आप नीचे स्क्रीन पर देख सकते हैं हमारे टीम को।

13. अब आपको Captain एवं Voice Captain को सेलेक्ट करें

जब आप प्रीव्यू चेक कर लेंगे फिर आपको अपनी टीम के दो प्लेयर को Captain एवं Voice Captain बनाना है तो आपने जितने खिलाड़ी को अपने टीम में दिया है उनमें से ही आप दो खिलाड़ी को कप्तान एवं वाइस कैप्टन बना सकते हैं तो सबसे पहले आपको सभी खिलाड़ी के परफॉर्मेंस को चेक करना है उसके बाद ही कप्तान एवं उप कप्तान को क्रिएट कर लेना है जैसे कि आप नीचे स्क्रीन पर देख सकते हैं। इतना करने के बाद आपको सेव के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

14. इसके बाद आपका Dream11 टीम क्रिएट हो जाएगा

जब आप सेव के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपने जितने भी एंट्री फीस वाले टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट लिया है उसने फीस को आपको पे कर देना है उसके बाद सक्सेसफुली टीम क्रिएट हो जाएगा।

तो इस तरीके से दोस्तों आप भी कुछ स्टेप को फॉलो करके Dream11 पर अच्छा टीम बना सकते हैं लेकिन हम आपको रिकमेंड करते हैं कि टीम बनाने से पहले सभी खिलाड़ी के बारे में आपको जानकारी प्राप्त कर लेना है उसके बाद ही आप Dream11 पर अच्छा टीम बना सकते हैं।

Dream11 में Best टीम कैसे बनाएं

अगर आपको भी Dream11 पर बेस्ट टीम बनाना है तो हमारे नीचे दिए गए कुछ स्टेप हैं उन स्टेप को फॉलो करके आप भी Dream11 पर बेस्ट टीम बनाना सीख सकते हैं।

  • Dream11 में Best टीम बनाने के लिए सबसे पहले आपको विकेटकीपर को अच्छे से सेलेक्ट करना है मतलब की जब भी आप Dream11 पर विकेटकीपर को सेलेक्ट करें तो एक या फिर दो को ही सेलेक्ट करें और जो खिलाड़ी विकेटकीपर करता है उसको ही सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपको बैट्समैन प्लेयर को भी ध्यान पूर्वक सेलेक्ट करना है जितने भी लोग हैं वह बैट्समैन के परफॉर्मेंस को नजरअंदाज कर देता है तो आपको ऐसा नहीं करना है जो खिलाड़ी पहले बैटिंग करने आता है उसको आपको सेलेक्ट करना ही है क्योंकि Dream11 में बेस्ट टीम बनाने के लिए बैट्समैन प्लेयर का काफी भूमिका होता है।
  • बैट्समैन प्लेयर के साथ ही आपको दो या फिर तीन ऑलराउंडर खिलाड़ी को सेलेक्ट कर लेना है क्योंकि जो प्लेयर बॉलिंग करता है वह बॉलिंग करने के साथ ही साथ मौका पड़ने पर बैटिंग करने भी चला जाता है तो इस प्रकार से आपको Dream11 में बेस्ट टीम बनाने के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी को भी सेलेक्ट करना अनिवार्य है।
  • अब आखरी स्टेप में आपको बॉलर को भी चुना है आपको अपने टीम में कम से कम दो या फिर तीन बॉलर को रखना ही है और तीनों बॉलर में से एक या फिर दो एक ही टीम का होना चाहिए और एक दूसरे टीम का ताकि दोनों का परफॉर्मेंस में से जिसका भी अच्छा रहेगा तो आपको स्कोर आसानी से मिल जाएगा।
  • इसके बाद आप अपने बेस्ट टीम में जितने भी खिलाड़ी को सेलेक्ट किया है उनमें से आपको एक कप्तान एवं उप कप्तान को सेलेक्ट करना है और Dream11 में अगर बेस्ट टीम बनना है तो कप्तान एवं उप कप्तान के बारे में आपको पूरी तरीके से रिसर्च करना है और रिसर्च करने के बाद ही सेलेक्ट करना है।

तो दोस्तों इस प्रकार से आप Dream11 पर अपना बेस्ट टीम बना सकते हैं।

Dream11 में टीम बनाने का सही तरीका क्या है ?

Dream11 में टीम बनाने का सही तरीका कुछ निम्न प्रकार से हैं –

  • खिलाड़ी के परफॉर्मेंस को ध्यान में रखकर खिलाड़ी को सेलेक्ट करें।
  • कप्तान एवं उप कप्तान के परफॉर्मेंस को पूरी तरीके से रिसर्च करके सेलेक्ट करें।
  • स्टेडियम के पिच रिपोर्ट को पूरी तरीके से एनालिसिस करें।
  • जिस स्टेडियम पर मैच होने वाला है उसे स्टेडियम में कौन सा प्लेयर का परफॉर्मेंस अच्छा रहता है इसके बारे में रिसर्च करें।
  • मैदान में गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर सकता है या फिर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर सकता है इसके बारे में एनालिसिस करें।
  • जो मैच उस मैदान में होने वाला है उसे मैदान में पिछले वाले मैच को किसने जीता है एवं बैटिंग पहले कौन किया है इसके बारे में भी रिसर्च कर ले।
  • यही कुछ स्टेप हैं जो Dream11 में टीम बनाने का सही तरीका है अगर आप इन स्टेप को सही ढंग से फॉलो करते हैं फिर आप आसानी से Dream11 पर सही टीम बना सकते हैं।

आज का बेस्ट Dream11 टीम कैसे बनाएं ?

Dream11 में बेस्ट टीम बनाने के लिए सबसे पहले आपको जो मैच होने वाला है उस मैच के बारे में पूरी तरीके से रिसर्च कर लेना है उसके बाद जितने भी खिलाड़ी खेलने वाले हैं उस खिलाड़ी के बारे में जानकारी लेना है इसी प्रकार आपको जिस स्टेडियम में मैच होने वाला है एवं मौसम का हाल-चाल क्या है इसके बारे में जानकारी लेना है अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखते हैं फिर आप आसानी से Dream11 में अच्छा टीम क्रिएट कर सकते हैं।

फ्री में Dream11 पर टीम कैसे बनाएं ?

फ्री में Dream11 पर टीम बनना बहुत ही ज्यादा आसान है अगर आपको भी Dream11 पर फ्री में टीम बनना है तो इसके लिए आपको कूपन कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं आपको इंटरनेट में ऐसे बहुत सारे कूपन कोड मिल जाते हैं उस कूपन कोड को कलेक्ट करके आप Dream11 पर फ्री में टीम बना सकते हैं।

Dream11 में एक करोड़ कैसे जीते ?

Dream11 में एक करोड़ जीतने के लिए सबसे पहले आपको एक करोड़ वाले टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करना होगा उसके बाद आपको एक बेहतरीन टीम बनना है उसके बाद आपके बनाए हुए टीम नंबर वन पोजीशन पर आ जाता है फिर आप Dream11 पर एक करोड रुपए जीत सकते हैं।

Dream11 से पैसे कैसे कमाए ?

Dream11 में आप खुद का टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं लेकिन ध्यान रहे आप इसमें केवल टीम बनाकर ही पैसे नहीं कमा सकते हैं बल्कि टीम बनाने के बाद आपका स्कोर अच्छा खासा आ जाता है उसके बाद आप अपनी स्कोर के हिसाब से Dream11 पर पैसे कमा सकते हैं।

FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 4 सवालों के जवाब

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”Dream11 App में बेस्ट टीम कैसे बनाएं ?” answer-0=”इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी को Dream11 में बेस्ट टीम किस प्रकार से बनाया जाता है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से दे दिया है अगर आप हमारे दिए गए जानकारी को सही से अपने टीम बनाने में अप्लाई करते हैं फिर आप आसानी से Dream11 पर बेस्ट टीम बना सकते हैं। ” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”Dream11 में फर्स्ट रैंक लाने के लिए क्या करना पड़ता है ?” answer-1=”Dream11 में फर्स्ट रैंक रहने के लिए एक बेहतरीन टीम बनाना होता है अगर वह टीम सक्सेसफुली अच्छे परफॉर्मेंस करता है फिर Dream11 पर फर्स्ट रैंक ला सकते हैं। ” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”क्या फ्री में Dream11 पर टीम बनाया जा सकता है ?” answer-2=”जी हां बिल्कुल Dream11 पर फ्री में टीम बनाया जा सकता है इसके लिए कुछ फीचर उपलब्ध हैं उस फीचर का लाभ लेकर आप Dream11 पर फ्री में टीम बना सकते हैं। ” image-2=”” headline-3=”h5″ question-3=”Dream11 ऐप को डाउनलोड कहां से कर सकते हैं ?” answer-3=”Dream11 ऐप को प्ले स्टोर एवं इसके ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं यह दोनों जगह उपलब्ध है। ” image-3=”” count=”4″ html=”true” css_class=””]

Hemant Manikpuri

Hello Everyone , I am Hemant Manikpuri Founder of this Website . I Have Started this Hindi Blog to help Such People who Really want to find and Read Amazing Information in Their Own Hindi Language. Follow me These Social Networks to be Connected with Me and to find Exclusive Information Very Fast in Our Hindi Language . Facebook ↗ Twitter ↗ Linkedin ↗ Instagram ↗ . Here are All Post Written & Published By Me ⤸

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *