Earning Tips in Hindi

Dropshipping से पैसे कैसे कमाए 2023 – 2 तरीके

वैसे क्या आप भी इंटरनेट पर ड्रॉप शिपिंग से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं यदि हां तो यह पोस्ट किसी के बारे में है तो दोस्तों आप सभी का स्वागत है डिजिटल मदद के एक और नया पोस्ट में तो आज हम जानेंगे ड्रॉप शिपिंग क्या होता है ड्रॉपिंग से पैसे कैसे कमाते हैं सभी के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने वाले हैं।

Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye - Digital Madad
Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye – Digital Madad

वैसे जो लोग बिजनेस करने की सोच रहे हैं उन लोगों के लिए ड्रॉप शिपिंग एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है क्योंकि आज के समय में यह बेहद ज्यादा पॉपुलर है और इन्हें हर कोई करना चाहता है इस ड्रॉप शिपिंग में आपको ज्यादा पैसे इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं है और आप कम पैसे से एक अच्छा बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।

अगर आपको भी इस प्रकार के बिजनेस के तरीके के बारे में जानकारी चाहिए तो हमने पिछले वाले पोस्ट में ऑनलाइन बिजनेस आईडियाज एवं ऑफलाइन बिजनेस आईडियाज में विभिन्न प्रकार के बिजनेस के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है जो आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है।

तो अगर आप भी ड्रॉप शिपिंग के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं तो चलिए हम लोग ज्यादा वक्त का गवाया ना करते हुए जानते हैं ड्रॉपशिपिंग से पैसे किस तरीके से कमाया जाता है।

ड्रॉप शिपिंग क्या होता है ?

अगर आप निश्चिंत होकर बिजनेस करना चाहते हैं तो ड्राप शिपिंग एक बेहतरीन जरिया है जिसमें आपको किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट को ना तो बनाने की आवश्यकता है और ना ही पैकिंग करने की। इसमें आपको जो प्रोडक्ट का आप ऑनलाइन सेलिंग करने का काम करते हैं उन्हें केवल प्रमोट करना है।

मतलब जो भी उसे प्रोडक्ट को आर्डर करते हैं तो उन्हें सप्लायर को भेजना होता है। और जो बेचने वाला होता है वह खुद उसे प्रोडक्ट को पैकिंग करने से लेकर डिलीवरी करने तक का काम करते हैं। इसे आसान शब्दों में कहा जाए तो इसमें आपको सप्लायर के प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है।

इसमें आपको ना तो प्रोडक्ट को बेचना है और ना ही डिलीवरी करना है बस आपको प्रमोट करना है इन्हीं प्रक्रिया को ड्रॉप शिपिंग कहा जाता है।

ड्रॉप शिपिंग से पैसे कमाने के तरीके

1. डिलीवरी चार्ज लेकर

अगर आप ड्रॉप शिपिंग के माध्यम से पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो डिलीवरी चार्ज ले सकते हैं इसमें आप जितनी दूरी तक का चार्ज लगता है उसके हिसाब से कैसे चार्ज कर सकते हैं या फिर आपको जितना डिलीवरी चार्ज लगता है उतना ले सकते हैं।

तो इस तरीके से आप भी ड्रॉप शिपिंग का काम करते हैं तो जितने भी डिलीवरी चार्ज होता है उसके जरिए आप कस्टमर से लेकर इससे पैसे कमा सकते हैं।

2. कमीशन निकाल कर 

जिस प्रकार हमने पहले वाले तरीके में ड्रॉप शिपिंग से पैसे कमाने के तरीके बताएं होता है इसी प्रकार दूसरा तरीका भी है इसलिए आपको कस्टमर के माध्यम से कमीशन निकलना होता है उसे उदाहरण में समझते हैं मान लीजिए किसी प्रोडक्ट का कीमत ₹400 है तो उसे प्रोडक्ट को आपको 420 रुपए में बेचना है।

इसी प्रकार से आप किसी भी प्रोडक्ट पर अपना कमीशन निकालकर ड्रॉप शिपिंग के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

ड्रॉप शिपिंग का बिजनेस क्यों शुरू करना चाहिए

अगर आप भी कोई बिजनेस करने की सोच रहे हैं लेकिन आपको कोई अच्छे बिजनेस नहीं मिल पा रहा है तो आप ड्रॉप शिपिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं क्योंकि इसमें आपको ज्यादा इनवेस्टमेंट करने की भी आवश्यकता नहीं होती है और आप अपने कम बजट के अनुसार ड्रॉपिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

और ड्रॉप शिपिंग के बिजनेस में आपको जल्दी ही सक्सेस मिल जाता है और इसमें नुकसानों का भी कम सामना करना पड़ता है इसी वजह से आप ड्रॉप शिपिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

ड्रॉप शिपिंग बिजनेस कैसे शुरू करें

अगर आप भी ड्रॉप शिपिंग का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप है फुल स्टेप को सही तरीके से फॉलो करना होगा तभी आप ड्रॉप शिपिंग का बिजनेस को प्रारंभ कर सकते हैं तो चलिए वह कौन-कौन सा स्टेप है उनके बारे में जानते हैं।

  • आपको ड्रॉप शिपिंग करने के लिए मार्केट में अनेक प्रकार के प्रोडक्ट में जाते हैं तो सबसे पहले आपको किस प्रकार की प्रोडक्ट का ड्रॉपशिपिंग बिजनेस करना है इसका चुनाव सबसे पहले आपको कर लेना है।
  • जब आप Cetegery सेलेक्ट कर लेंगे फिर आपको अपने जितने भी कॉम्पिटीटर है उसके सभी क्रिएटिविटी को विस्तार से जांच करना है इससे आपके यहां पता चल जाता है कि आपके सामने वाला कंपीटीटर कितना अच्छे से वर्क कर रहा है।
  • कंपीटीटर के बारे में सभी जानकारी एनालिसिस करने के बाद अब आपको अपने लिए कोई बेहतरीन सप्लायर खोजना है क्योंकि अधिकतर लोग इसी जगह गलती करते हैं कि वह अपने सप्लायर को सही ढंग से नहीं पहुंच पाते हैं जिससे उसका बिज़नेस सही ढंग से नहीं चल पाता है तो सबसे पहले आपको ड्रॉप शिपिंग शुरू करने के लिए अच्छा सप्लायर ढूंढ लेना है।
  • जब आप अपने बिजनेस को सही तरीके से स्टार्ट कर लेंगे फिर आपको सही ढंग से जानकारी लेना है कि कौन से प्रोडक्ट की वैल्यू अधिक है और लोग किस प्रकार के प्रोडक्ट को अधिक खरीदना पसंद करते हैं और किस प्रकार के प्रोडक्ट को लोग ज्यादा पसंद नहीं करते इसके बारे में आपको सभी जानकारी प्राप्त करना है।
  • ग्राफ शिपिंग कप बिजनेस इतना सदा बेहतर है लेकिन इसको करने के लिए एक अच्छा खासा दिमाग की आवश्यकता होती है तो सबसे पहले एक अच्छा टॉपिक बिजनेस करने के लिए आपको इंटरनेट में अनेक प्रकार के ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म मिल जाते हैं उनमें आपको अपना अकाउंट बना लेना है और उसके माध्यम से अपने जितने भी ड्रॉप शिपिंग के प्रोडक्ट है उन्हें प्रमोट करना है जिससे आपका प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा सेल होगा।
  • तो अगर आप इन स्टेप को सही ढंग से फॉलो कर पाते हैं तो आप आसानी से ड्रॉप शिपिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

क्या ड्रॉप शिपिंग के माध्यम से पैसे कमाना मुश्किल है ?

ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या ड्रॉप शिपिंग करने के बाद पैसे कमाना बहुत से ज्यादा मुश्किल हो जाता है तो जी नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है अगर आपको सही ढंग से मार्केटिंग स्ट्रेटजी के अनुसार ड्रॉप शिपिंग का बिजनेस आ गया तो आप आसानी से इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

क्योंकि अधिकतर लोग ऐसे हैं जो ड्रॉप शिपिंग के बारे में अच्छे से जानकारी रखते हैं वह इसलिए महीने के हजारों लाखों रुपए तक आसानी से कमा लेते हैं।

ड्रॉप शिपिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है ?

जैसा कि आप सभी को पता है ड्रॉप शिपिंग एक बेहद पॉप्युलर बिजनेस है जिसमें आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं अगर आपका ड्रॉप कीपिंग का बिजनेस अच्छा खासा चलता है तो इससे आप 50000 से लेकर ₹2 लाख डॉलर रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।

FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 4 सवालों के जवाब

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”ड्रॉप शिपिंग से पैसे कैसे कमाए ?” answer-0=”ड्रॉप शिपिंग एक प्रकार का बेहद ही पॉपुलर बिजनेस है जिसमें आप लोगों को प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते हैं उसी के साथ ही आप अपने प्रोडक्ट से कमीशन के तौर पर भी अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं। ” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”क्या ड्रॉप शिपिंग के माध्यम से महीने के ₹100000 पैसे कमाए जा सकता है ?” answer-1=”जैसा कि हमने पहले भी बता दिया है कि ड्रॉप शिपिंग एक प्रकार का बेहद ही पॉपुलर बिजनेस है जिसमें आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं अगर बात रही इससे महीने की कमाई की तो आप ड्रॉप शिपिंग करके महीने के $50000 से लेकर 2 लाख डॉलर रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं हालांकि यह कंट्री के ऊपर भी निर्भर करता है तो अगर आप भारत में रहने वाले व्यक्ति है तो इसमें भारत की करेंसी के हिसाब से पेमेंट मिलता है। ” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”क्या ड्रॉप शिपिंग का बिजनेस करना मुश्किल है ?” answer-2=”जिन लोगों को ड्रॉप शिपिंग क्या होता है इसके बारे में पता नहीं है तो उन लोगों को इस बिजनेस में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है उसी के साथ ही जो लोग ड्रॉप शिपिंग के बारे में अच्छे से नॉलेज प्राप्त करके स्टार्ट करेंगे तो उसको इस बिजनेस में किसी भी प्रकार का मुश्किलों का सामना करना नहीं पड़ेगा। ” image-2=”” headline-3=”h5″ question-3=”क्या ड्रॉप शिपिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता होती है ?” answer-3=”जी हां बिल्कुल अगर आप भी ड्रॉप शिपिंग का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता होती है। ” image-3=”” count=”4″ html=”true” css_class=””]

Hemant Manikpuri

Hello Everyone , I am Hemant Manikpuri Founder of this Website . I Have Started this Hindi Blog to help Such People who Really want to find and Read Amazing Information in Their Own Hindi Language. Follow me These Social Networks to be Connected with Me and to find Exclusive Information Very Fast in Our Hindi Language . Facebook ↗ Twitter ↗ Linkedin ↗ Instagram ↗ . Here are All Post Written & Published By Me ⤸

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *