नमस्कार दोस्तों, अगर आप Free Fire Player है तो Diamonds के बारे में तो जानते ही होंगे कि Diamond क्या होता है और इसका उपयोग क्या क्या होता है ?
Free Fire में अच्छे अच्छे Skill के साथ – साथ गन स्किन और नए – नए कैरिक्टर की भी ज़रूरत पड़ती है और ये सब लेने के लिए Diamond की ज़रूरत पड़ती है, तभी आप ये सब चीजें ख़रीद सकते है ।
Free Fire को आप मोबाइल के साथ साथ Computer में भी खेल सकतें हैं बस आपके पास Internet सुविधा होना चाहिए ,
तो हम आगे जानने वाले है कि आप Free Fire में Diamond कैसे ले सकते है और 2 – 3 ऐसे तरिके भी है जिनसे आप फ्री में Diamond ले सकते है ।
Free Fire में Diamonds क्या होता है ?
अगर आप Free Fire खेलते हैं तो Diamonds के बारे में तो जानते ही होंगे लेकिन कई लोग Free Fire में नए होते है और उनको Diamonds के बारे में पता नहीं होता कि Diamonds क्या होता है और इसे कैसे ख़रीदते है ?
Free Fire के Store में जितने भी चीज है, उन सभी को लेने के लिए Diamonds की ज़रूरत पड़ती है और नए – नए गन स्किन भी Diamond में मिलता है ।
Free Fire में नए नए कैरिक्टर को लेने के लिए भी Diamonds की ज़रूरत पड़ती है और बिना Diamonds के Free Fire Player को Free Fire खेलने का मन भी नहीं करता ।
क्योंकि हर Free Fire Player को लगता है कि कास मेरे पास भी Diamonds होता तो मैं भी अच्छा कपड़ा ले सकता ।
ऐसा ख्याल हर Free Fire Player को लगता है तो दोस्तों मुझे लगता है कि आप Free Fire में Diamonds का क्या काम है ये आप समझ गए होंगे ।
Free Fire में Diamonds क्यों ज़रूरी होतें है ?
Free Fire खेलने वाले हर खिलाड़ी को Diamonds के बारे में पता होता है लेकिन कई लोग ऐसे भी होते है जिनको Diamonds के बारे में कुछ पता नहीं रहता ।
Free Fire में बिना Diamond के कुछ भी नहीं ख़रीदा जा सकता ।
Free Fire में नए – नए कपड़े खोलने के लिए Diamond लगता है, नया कैरिक्टर, नए गन स्किन, नए एमोट, गाड़ी का स्किन, ग्लू वॉल का स्किन, फ़िस्ट का स्किन, पेट स्किन, नए – नए बंडल और बहुत सारे Free Fire में ऐसे कई चीज है जिनको लेने के लिए Diamond लगता है ।
बिना Diamonds के Free Fire में कुछ भी नहीं लिया जा सकता और हर Free Fire Player को Diamonds पसंद है ।
Free Fire में Diamonds कैसे ले ?
तो चलिए दोस्तों जानते है कि आप कहाँ – कहाँ से Free Fire में Diamonds ले सकते है । आप बहुत सारे जगह से Diamonds ले सकते है तो जिसे हम नीचे विस्तार से सभी के बारे में जानने वाले है –
1. Direct Diamond Top Up
तो दोस्तों, चलिए जानते है कि आप Direct Diamond Top Up कैसे कर सकते है –
◆ Top Up करने के लिए सबसे पहले आपको अपना Free Fire open करना है और जहाँ पे Diamond का निशान दिख रहा है, वहाँ पे आपको क्लिक करना है ।
◆ क्लिक करने बाद आप जितने का टॉपअप करना चाहते है, उसपे Click करें ।
◆ उसके बाद आपको Payment Option पर क्लिक करना है जिसमे आपको बहुत सारे पेमेंट ऑप्शन देखने को मिलते हैं तो आप जिस Payment Option में पेमेंट करना चाहते है उसमें आप Click करें ।
Payment होने के बाद आपके Free Fire में Diamonds आ जाएँगे तो चलिए अब हम जानते है की Membership से Diamonds कैसे ले ?
2. Membership से Diamond
◆ आपको सबसे पहले अपना Free Fire ओपन करना होगा और Diamond वाले निशान में क्लिक करना है ।
◆ अब आपको Membership का Option दिख रहा होगा जिसमे आपको क्लिक करना होगा ।
◆ अब आपको 2 तरीक़े के ऑप्शन देखने को मिलेंगे –
- पहला ऑप्शन है ( Weekly ) – 179 जिसमें आपको 875 Diamonds मिलेगा और
- दूसरा है ( Monthly ) – 889 जिसमें आपको 6150 Diamond मिलेगा ।
अब आपको दोनो में से जिस Membership को लेना है उसमें आप Click करें ।
यह भी पढ़े :-
◆ उसके बाद आपको Payment Option पूछेगा जिसमे आपको अपने Payment Method से Payment करना है और आपको Diamonds भी मिल जाएंगे ।
3. Redeem Code से Diamond
◆ सबसे पहले आपको अपना Free Fire Open करना है और Diamond वाले Option में क्लिक करना है ।
◆ Click करने के बाद आपको Payment Option पूछेगा जहाँ आपको Redeem Code वाला Option भी मिलेगा जिसमे आप Click करें अपना Redeem Code डालें ।
◆ Redeem Code डालने के बाद आपको Payment करना है और आपको कुछ Discount के साथ आपके Free Fire id में Diamond आ जाएँगे ।
4. Gerena Top up Center
◆ इसके लिए आप आगे दिए गए Link पर Click कर Free Fire के Official Website पर जाएँ – https://shop.garena.sg/app।
◆ उसके बाद आपको Free Fire में Diamond लेने के लिए जहाँ Free Fire लिखा है, उसमें Click करें ।
◆ क्लिक करने के बाद आपको अपना Facebook I’d या Free Fire I’d माँगेगा तो मैं आपको कहूँगा की आप अपना Free Fire I’d डाले ताकि कोई गड़बड़ी ना हो ।
◆ ID डालने के बाद आपको Price पूछेगा कि आप कितने का Diamond लेना चाहते हो तो आपको जितने का Diamond लेना है उसमें आपको Click करना है , उसके बाद Right Side में Login पर क्लिक करें ।
◆ अब खुले हुए Screen में आप अपना Gerena का Username और Password डालेंगे जो आपने Gerena Account बनाने के लिए बनाया होगा ।
◆ फिर आपको Payment Option पूछेगा जिसमे आपको अपने Payment Method चुनकर Payment करना है जिससे आपको Diamonds मिल जायेंगे जितने का आपने Top-up किया हो ।
5. Codashoap
◆ इस Website से Diamond लेने के लिए आप इसके Official Website https://www.codashop.com/en-in/ पर जाएँ और List से Free Fire Select कर लें ।
◆ अब आपको अपना Free Fire I’d नम्बर डालना है ।
◆ नम्बर डालने के बाद आपको अपना Amount डालना है कि आप कितने का Diamond लेना चाहते है ।
◆ Amount डालने के बाद आपको Payment कर देना है उसके बाद आपको अपने Free Fire I’d में Diamond मिल जाएँगे ।
6. Game kharido
◆ इस website से Diamond लेने के लिए आपको इसके साईट gamekharido.in पर जाना है ।
◆ उसके बाद आपको पहले वाले website के बारे में जैसे बताया गया है, वैसे ही Process यहाँ भी करे ।
◆ और अगर आप इस website में पहली बार टॉपअप करेंगे तो आपको डबल Diamond मिलेगा ।
7. Moo Gold
◆ आपको सबसे पहले यह साईट https://moogold.com/ में जाकर Free Fire को Select कर लेना है ।
◆ इसके बाद आपको बहुत से Diamonds कि लिस्ट दिखाए जायेंगे जहाँ से आप Select करेंगे कि आपको कौनसा लेना हा जिसके हिसाब से नीचेउसका Price दिखायेगा ।
◆ फिर नीचे आपको अपना Free Fire ID डालना है जिसके लिए आपको Diamonds चाहिए फिर नीचे Buy पर Click करेंगे ।
◆ उसके बाद आपको Payment कर देना है और पेमेंट करने के बाद आपके I’d में Diamond आ जाएँगे ।
8. Topup karo
◆ आपको इस website से Diamond लेने के इसके साईट https://topupkaro.in/ पर जाकर Free Fire Select करना है ।
◆ उसके बाद आपको इसमें अपना Free Fire I’d डालना है ।
◆ I’d नम्बर डालने के बाद आपको पूछेगा की आप कितने का Diamond लेना चाहते हो
◆ उसके बाद आपको Payment Option पूछेगा की आप किसमे Payment करोगे जिसके बाद आपको Payment कर देना है । Payment करने के बाद आपके Free Fire I’d में Diamond आ जाएँगे ।
Free Fire में Diamonds के उपयोग
- नए नए बंडल – Free Fire में जितने भी नए नए बंडल है और New Event में जितने भी कपड़े आते है और Elight पास में जो भी बंडल आता है । इन सभी को खोलने के लिए Diamonds की जरुरत पड़ती ही है ।
- नए नए गन स्किन – दोस्तों Free Fire में बहुत सारे गन है और ये सब गन के स्किन को खोलने के लिए Diamonds चाहिए रहता है और बिना Diamond के Free Fire में कोई भी अच्छा सा गन स्किन फ्री में नहीं मिलता ।
- Emot खोलने में – Free Fire में आए दिन अच्छे – अच्छे Emot आते रहते है और हर Free Fire खिलाड़ी इन Emot को खोलने के लिए बहुत Diamond खर्चा करता है ।
- कार और बाइक का स्किन – Free Fire में बहुत अच्छे – अच्छे कार और बाइक का स्किन है और इन दोनो का स्किन बहुत अच्छा लगता है । इन दोनो के स्किन को खोलने के लिए Diamonds का जरुरत पड़ता है ।
- Elight Paas – दोस्तों Free Fire में हर महीने नए – नए Elight पास देखने को मिलते है और हर Free Fire खिलाड़ी इस Elight पास को लेना चाहता ही है और इसे लेने के लिए भी Diamond लगता है
- कैरिक्टर – हर Free Fire खिलाड़ी के पास अच्छा कैरिक्टर तों जरुर होगा क्योंकि Free Fire में कैरिक्टर की जरूरत पड़ती ही है । इन कैरिक्टर को खोलने के लिए भी Diamond लगता है ।
- गिफ़्ट देने के लिए – दोस्तों हर Free Fire के बड़े बड़े Youtuber को आपने गिफ़्ट देते हुए तो जरुर देखा होगा और ये गिफ़्ट को देने के लिए भी Diamonds की ज़रूरत पड़ता है ।
- Event खोलने के लिए – FreeFire में 1 हप्ते में 2 – 3 Event तो आता ही है और इस Event में कुछ भी आता है जैसे नए बंडल Emot, गन स्किन और बहुत सारे ऐसे चीज आते है जिनको खोलने के लिए Diamonds की ज़रूरत पड़ती ही है ।
- Custom रूम खरिदने में – दोस्तों आप Free Fire में कभी ना कभी तो Custom Game तो खेला ही होगा और बड़े – बड़े टूर्नामेंट भी Custom रूम में होता है तो Custom कार्ड को लेने के लिए Diamonds लगता है ।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें
- Free Fire में Diamond लेते समय अपना Free Fire I’d ध्यान से डाले । अगर आप गलत I’d नम्बर डालोगे तो आपके I’d में Diamond नहीं आएगा तो अपना I’d ध्यान से डाले ।
- अगर website से Diamond ले रहे हो तो आपको एक बात का जरुर ध्यान में रखना है कि Website Original है कि नहीं, अगर आप किसी Third Party Website में जाके Top-up करेंगे तो आपको Diamond नहीं मिलेगा, तो इस बात को जरुर ध्यान रखें ।
- अगर आपको कोई फ्री में Diamond दूँगा बोल रहा है और आपके Free Fire का I’d और Password माँग रहा है तो आप भूल के भी मत देना, नहीं तो आपका I’d हैक हो सकता है ।
- जब आप नया Free Fire I’d ले रहे है तो पहले I’d बेचने वाले से Video Call में बात कर ले । उसके बाद विडीओ कॉल में ही आपको ID, Passwords माँगना है और उसी समय आपको Payment करना है, जिससे भविष्य में कोई Problem न हो ।
- जब आप Free Fire में Diamond ले रहे है तो आपको अच्छे Network में जाना है ताकि कोई ग्लिच ना हो ।
- अगर आप पहली बार अपने Free Fire I’d में Diamond लोगे तो आपको जोशेप कैरिक्टर फ्री में मिलेगा ।
- अगर आप पहली बार अपने I’d में मेम्बर लोगे तो आपको Extra Diamond मिलता है ।
- अगर आप Redeem कोड से अपने I’d में Diamond लेते हो तब भी आपको Extra Diamond मिलता है और अगर आपको Extra Diamond लेना नहीं आता तो नीचे कॉमेंट कर के पूछ सकते है ।
FAQ – Free Fire Diamonds जुड़े 9 अतिमहत्वपूर्ण सवालों के जवाब
Q1. Free Fire को बनाने वाला कौन है ?
Ans. Free Fire को बनाने वाला गेरेना कम्पनी है और Free Fire को गेरेना कम्पनी के फाउंडर फोरेस्ट ली ने बनाया है ।
Q2. Free Fire 1 दिन में कितना पैसा कमाते है ?
Ans. इस बात को गेरेना के सिवा और कोई नहीं जानता लेकिन अनुमान से Free Fire गेम एक दिन में 100 मिलियन के आस पास की कमाई करता है । इससे कम या ज़्यादा भी हो सकता है ।
Q3. Free Fire खेलने से क्या होता है ?
Ans. Free Fire को खेलने से लोगों को मंजा आता है, गेम में हर महीने Update और नए – नए चीज आता रहता है । इसी कारण से Free Fire खेलने वाले Player बोर नहीं होते और गेम खेलने में बहुत मंजा आता है
Q4. गेरेना कम्पनी का मालिक कौन है ?
Ans. दोस्तों गेरेना कम्पनी एक बहुत बड़ी कम्पनी है और इसके मालिक का नाम forest xaodong li है ।
Q5. Free Fire इंडिया में कब लॉंच हुआ था ?
Ans. फ्री फ़ायर गेम इंडिया में 4 December 2018 को Launch हुआ था ।
Q6. Free Fire किस देश का है ?
Ans. Free Fire गेम को सिंगापुर में बनाया है और गेरेना कम्पनी सिंगापुर की ही कम्पनी है
Q7. सबसे अच्छा Free Fire कौन खेलता है ?
Ans. Free Fire को बहुत सारे बंदे अच्छे खेलते है लेकिन एक Player ऐसा है जिसका Gameplay देखना हर कोई पसंद करता है तो उसका नाम Raistar है ।
Q8. Free Fire कितने लोग खेलते है ?
Ans. दोस्तों आप इस बात से ही अंदाज़ा लगा सकते है कि Free Fire को कितने लोग खेलते है – Playstore में 1 Billion + Download है लेकिन Active User के बारे में जानना बहुत मुश्किल है ।
Q9. Free Fire को कितने लोग खेल सकते है ?
Ans. दोस्तों Free Fire एक Battleground Game है और इस गेम को एक बार में एक साथ 48-52 Player खेल सकते है ।
Conclusion
तो दोस्तों, अगर आप हर रोज Free Fire खेलते हैं तो आपको Diamonds की जरूरत पड़ती ही होंगी क्योंकि बिना Diamond के तो आप Free Fire में कोई अच्छा चीज कर ही सकते हैं ।
Free Fire के लिए Diamonds को पूरा करने के लिए जितने भी अच्छे तरीके होते हैं, उन सभी को हमने ऊपर बड़े विस्तार से समझाया है ।
तो अगर आपको भी Free Fire में Diamonds लेने हैं तो ऊपर बताए गए किसी भी सरल तरीके से आप अपने लिए Free Fire Diamonds ले सकते हैं और आजकल तो जो लोग बहुत ज्यादा Free Fire खेलतें हैं उनमे से कई Free Fire से पैसे भी कमा रहें हैं ।
karthikz_- Mujhe diamond chahie
Please hamen diamond de
Koi nahi de pata Dheeraj ji, bas jaha se mil sakte hai, wo sabhi tarike upar achhe se bataye gaye hai.
Free fire diamond places
Aap uske liye yh post padhe dear..Free fire free diamond
Give me my diamonds bleach and oppo please give me my paper ID392120…
Suresh ji, Free fire me free diamond lene ke liye aap yh post padhe -> Free Fire me Free Diamond kaise le
Pilis mujko daymid de do
aap yh artical padhe ganesh ji free diomond ke liye – https://digitalmadad.com/free-fire-me-free-diamond-kaise-le/