Frizza App से पैसे कैसे कमाए – Top 5 तरीके [ 2023 ]
अगर आप एक Smartphone Usser है तो आपने कभी सोचा है कि अपने Mobile से पैसे कैसे कमा सकते हैं और अगर आपने ये सोचा है तो आप बिलकुल सही सोचे है क्योकि वर्तमान समय मे जनसंख्या बहुत ही ज्यादा बढ़ रहे है लोग कही न कही से हो बस पैसे कमाना चाहते हैं।

इसी कारण से Smartphone Usser Internet पर Online पैसे कैसे कमाए Search करते हैं तो अगर आपके पास भी कोई काम नही है और आप Part Time काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है।
आज के इस Article में मैं आप लोगो को Frizza App के बारे के बताने वाला हु की Frizza App क्या है, Frizza App में Account कैसे बनाये, Frizza App का इस्तेमाल कैसे करे, Frizza App से पैसे कैसे कमाए इन सभी के बारे में बताने वाला हु तो अगर आपको भी Frizza App के बारे में जानना है तो इस Article को ध्यान से पढ़ना।
Frizza App क्या है ?
Frizza App एक बेहतरीन Application है।
इस App से आप रोज 800 रुपये तक कमा सकते हैं, इस App से आप बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं।
जैसे :- आप वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं, News पढ़कर पैसे कमा सकते हैं, साथ ही अगर आप एक Gamer है तो आप Game खेलकर पैसे कमा सकते हैं उसके साथ साथ रोज के Reward भी मिलते हैं और इस से जो पैसे Earn करेंगे उस पैसे को App तुरंत ही अपने खाते में Withdraw कर सकते हैं।
Frizza App Download कैसे करे ? –
Frizza App को Download करने के लिए आपके पास एक Smartphone होना जरूरी है।
- Frizza App को Download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Phone के Playstore को Open करना है।
- उसके बाद आपको Frizza App लिखकर Search कर लेना है।
- अब आपको इसके Official App पर चले जाना है।
- अब आपको Side में Install का Option दिखाई दे रहा होगा, Install के Icon पर Click करके Install कर लेना है।
- अब आपके Phone में Frizza App Install हो जाएगा।
Frizza App में Account कैसे बनाये –
1. Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको Frizza App को Open करना है।
2. Open करने के बाद अपना Language Select करे अगर आप हिंदी समझते है तो Hindi पर Click करे या फिर आप English Select कर सकते है Language Select करने के बाद आपको Save पर Click कर देना है।
3. अब आपको कुछ ऐसा Option दिखाई देगा अब आपको I Agree To Frizza पे आपको Write के Option में Click करना है उसके बाद Get Started पर Click करना है।
4. अब आपको अपना Phone Number डालना है अगर आप अपना Phone Pe Number डालते है तो और भी ज्यादा अच्छा रहेगा Number डालने के बाद आपको Get Otp पर Click करना है।
- उसके बाद आपके Phone में एक Otp आएगा उस Otp को आपको Verify कर लेना है।
- उसके बाद आपको सीधा Homepage पर Redirect कर देगा उसके बाद आपको Profile के Option में Click करना है।
- Profile में Click करने के बाद आपको ऊपर के तरफ Click Here To Edit Profile पर Click करना है।
- अब आपको अपना First Name और Last Name डालना है।
- उसके बाद आपको Email Address डालना है।
- उसके बाद आपको अपना Date Of Birth और Gendar Select करना है।
- Select करने के बाद आपको Save Details पर Click करना है अब पूरी तरह से Firzza App पर Account बन जायेगा।
Frizza App का इस्तेमाल कैसे करे –
आपको Frizza App पर बहुत सारी Option दिख जाएंगे, चलिए इन Option के बारे में एक एक करके जानते हैं। –
1. Home –
सबसे पहले App को Open करने के बाद आपको Home का Option दिखाई देता है।
Home में आपको बहुत सारी चीज़ें दिखाई देगा Home में आपको बहुत सारे Offer दिख जाएंगे जिन Offer का आप फायदा ले सकते हैं।
उसी के साथ मे आपको ऊपर के तरफ Watch Video का Option दिखाई देगा उससे आप रोज के अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।
2. Refer & Earn –
दूसरे Option में आपको Refer And Earn का Option मिल जाएगा इसमे आप अपना रेफरल Code को Share करके पैसे कमा सकते हैं।
3. Wallet –
तीसरे Option में आपको Wallet का Option मिल जाएगा इस Option में आपको आपके Wallet में कितना पैसा है ये देख सकते हैं उसके साथ साथ Withdraw पर Click करके पैसे को अपने खाते में Transfer कर सकते हैं।
4. My Profile –
Last में आपको My Profile का Option दिख जाएगा इस Option में आप अपने Profile को Edit कर सकते हैं अपना Language बदल सकते हैं उसके साथ साथ आप About के Option पर Click करके इस App के बारे में जान सकते हैं।
Frizza App से पैसे कैसे कमाए –
Frizza App से आप बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं। –
1. App Download करके –
आप Frizza App पर App को Download करके पैसे कमा सकते है।
इससे आपको पैसे कमाने के लिए आपको App को Download बस नही करना है आपको App को Download करने के बाद उस App में आपको अपना Account बनाना है Account बनाने के बाद ही आपके Account में पैसे आएंगे इस प्रकार से आप App को Download करके पैसे कमा सकते हैं।
Frizza App में आपको बहुत सारे App Download करने के लिए मिल जाते है और सभी Apps को Download करने के लिए आपको सभी App पर अलग – अलग पैसे मिलते है।
2. Video देखकर –
अगर आप बिना मेहनत किये पैसे कमाना चाहते हैं तो ये Option आपके लिए बहुत ही अच्छा है क्योंकि इस Option में आप Video देखकर पैसे कमा सकते हैं इसमे Video देखकर आप एक दिन में अपना Pocket Money निकाल सकते है।
लेकिन ये आपके ऊपर Depend करता है कि आप एक दिन में कितने Video देखते है इस प्रकार से आप Frizza App पर Video देखकर पैसे कमा सकते हैं।
3. Daily Reward से –
Frizza App में आपको Daily Login Reward मिलता है।
आपको Daily अलग अलग Amount पर Reward मिल जाते हैं तो इसमें आपको कुछ नही करना है बस आपको इस App को Open करना है उसके बाद आपको Reward देखने को मिल जाएंगे।
4. Refer And Earn करके –
अगर आपके Social Media में अच्छा खासा Follower है या फिर Friend है तो आप Refer करके पैसे कमा सकते हैं Frizza App में आपको Per Refer के अच्छा खासा पैसे मिल जाते हैं।
अगर आपके Refer कोड से कोई Account बनाता है तो आपके Friend को 10 रुपये और आपको 20 रुपये मिल जाएंगे इस प्रकार से अगर आप बहुत लोगो को Share करते है तो आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितने लोगों को Share करते हैं।
5. Game खेलकर –
आज के समय मे बहुत से लोग Game खेलना पसंद करते है इसी कारण से लोग Internet पर पैसे कमाने वाला Game Search करते है तो अगर आप भी Game खेलने के साथ साथ पैसे कमाना चाहते हैं तो ये आपके लिए Best Option है।
इस App में आपको बहुत सारे Game देखने को मिल जाते है जिन Game को खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
Frizza App से पैसे कैसे निकाले –
1. Frizza App से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले इस App को Open कर ले।
2. फिर आपको Wallet का Option मिलेगा उसमे Click करे।
3. Wallet पर Click करने के बाद आपके खाते में जितने पैसे है वो दिख जायेगा ।
4. अब आपको निचे में Withdraw का Option मिलेगा उसी में Click करे।
5. अब आपको जितना भी पैसे निकालना उतने Amount को डालकर Request कर देना है।
6. उसके बाद आपके खाते में 1 दिन के भीतर पैसे Credit हो जायेगा ।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें –
- इस App से आप बहुत ज्यादा पैसे तो नही कमा सकते हैं लेकिन आप अपने Pocket Money का खर्चा बड़ी ही आसानी से निकाल सकते हैं।
- इस App में आप सभी प्रकार के Payment Method का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर आप Game खेलते खेलते पैसे कमा कमाना चाहते हैं तो ये आपके लिए Best App है।
- इस App में आपको Refer And Earn का भी Option मिल जाता है।
- इस App को Play Store से आप Download कर सकते हैं।
- इस App में आपको App Download करने पर भी पैसे मिलता है।
इन्हें भी पढ़े –
- फ्री में पैसे कैसे कमाए
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
- लूडो से पैसे कैसे कमाए
- गेम से पैसे कैसे कमाए
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
- गूगल से पैसे कैसे कमाए
- टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए
- अमेजॉन से पैसे कैसे कमाए
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
- मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
- ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए
- व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 4 सवालों के जवाब
Q1. Frizza App को Download कैसे करे ?
Ans. Play Store पर Frizza App लिखकर Search कर देना है उसके बाद आपको Frizza App मिल जाएगा उसके बाद आप Frizza App को Download कर सकते हैं।
Q2. क्या Frizza App में Video देखकर पैसे कमा सकते हैं ?
Ans. जी बिल्कुल इस App में आप Video देखकर पैसे कमा सकते हैं।
Q3. क्या Frizza App को Play Store से Download कर सकते हैं ?
Ans. जी बिल्कुल आप Play Store से Frizza App को Download कर सकते हैं।
Q4. क्या Frizza App को Hindi में इस्तेमाल कर सकते हैं ?
Ans. जी हा, इस App में आप Hindi और English भाषा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Comments
Comment...!!