Google से पैसे कैसे कमाए 2023 – Top 9 तरीके
Google से पैसे कैसे कमाए – आज हर वो इंसान जो इंटरनेट और कंप्यूटर का उपयोग सही से करना सीख गया, वह इन सबका उपयोग करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए , इसके बारे में जरुर सोच सकता है ।
इसका सबसे बड़ा फायदा यह है के इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं होती और आप घर बैठे ही पैसे कैसे कमाए, यह जानकारी खोज और सीख सकतें हैं।
अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो हमारे आज के Article में हम आपको बताएंगे के Google की मदद से आप पैसे कैसे कमा सकते है लेकिन उससे पहले जान लेते हैं कुछ महत्वपूर्ण बातें –
क्या Google से पैसा कमाया जा सकता है ?
जी हाँ, आप Google की मदद से बहुत सारे पैसे कमा सकते है। बहुत सारे लोग जी तोड़ मेहनत करके हर साल लाखो रुपए इसकी मदद से कमा रहे है और अपनी ज़िन्दगी में कामजाब है।
Google के ऐसे बहुत सारे Products है जिनको use करके पैसे कमाए जा सकते है।
आज के Article में हम आपको वे सभी Products के बारे में Detail में बतायेगे कि वे कैसे काम करते है और किस तरह आपकी पैसे कमाने में मदद करते है। यह आपका खुद का काम है और आप इसे घर बैठे ही कर सकते हैं।
यह सभी तरीके ज्यादा मुश्किल नहीं है और अगर आपको इसमें से कुछ भी समझ ना आए, तो आप उसके Related, Google पर Search करके अपनी Problem को Solve कर सकते हैं और अपने काम को Continue कर सकते हैं।
शुरुआती Income Start होने में कितना समय लग जाता है?
यह Google के Products पर Depend करता है की आप कौन से तरीके को use करके पैसे कमा रहे है।
अगर आप YouTube से पैसे कमा रहे है तो इसका समय अलग है और अगर आप Blogging से पैसे कमा रहे है तो इसमें अलग समय लगता है।
शुरआत में थोड़ा समय लग सकता है क्योकि आपको इसके बारे में ज्यादा Knowledge नहीं होती है।
लेकिन जब आप इस काम को करना शुरू कर देंगे तब आपको यह सब बहुत आसान लगने लगेगा।
Google से पैसे कमाने के तरीके Best तरीके – 25 june 2023
गूगल से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके –
नीचे हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनको use करके आप घर बैठे ही गूगल से पैसे कमा सकते हैं। यह तरीके बहुत ही आसान है और बहुत ही फायदेमंद भी हैं।
1. Blogging करके
अगर आप किसी भी Topic पर अच्छा लिख सकते हैं, मतलब के आप एक अच्छे Content Writer है तो यह तरीका आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है।
Blogging में आपको अपनी खुद की Website बनाकर उस पर अलग-अलग Topic पर Article लिखना होता है और उसे Post करना होता है।
यह आप पर Depend करता है कि आप वह Article खुद लिखना चाहते हैं या किसी और को लिखवाना चाहतें हैं । अगर आप नहीं लिख सकते तो आप किसी और से भी लिखवा सकते हैं।
इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप Zero Investment से Start करके लाखों रुपए कमा सकते हैं। इसमें आपका कोई भी खर्चा नहीं आएगा और आप जितना अच्छा काम करेंगे, आप उतने अच्छे पैसे कमा पाओगे।
आजकल ऐसे बहुत से लोग लोग हैं, जो Blogging की मदद से घर बैठे लाखों रुपए कमा रहे हैं तो आप भी इस तरीके को सीखकर बहुत अच्छी Earning कर सकते है।
Blogging में आपको एक Particular Field में एक Blog बनाना होता है जिसमें कि आप जो Topic लिखना चाहते हैं उससे Related Post लिख सकते हैं।
आप जितना अच्छा Content पोस्ट में लिखेंगे, आपको Views भी उतने ही अच्छे आएंगे और आप उतनी अच्छी कमाई कर पाओगे।
2. YouTube में काम करके
आजकल YouTube से पैसे कमाना भी एक तरह का Trend बन चुका है क्योंकि इसमें कई सारे Youtube Business Ideas in Hindi मिल जाते हैं।
बहुत सारे लोग अपनी Daily Life में वीडियो Upload करके लाखों रुपए कमा भी रहे हैं।
आप उन Videos को Daily, YouTube पर देखते ही होंगे, तो अगर आप YouTube की मदद से अपना खुद का Channel बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो यह भी आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा।
इसके लिए भी आपको ज्यादा Investment करने की जरूरत नहीं है सिर्फ आपको अपना एक YouTube Channel Purchase करना होगा ।
इसी के साथ आप अपना खुद का Free में भी YouTube Channel भी बना सकते है और इसके बाद आप रोजाना उस Channel पर अपनी Videos को Upload करके अच्छे Views ले सकते हैं जिससे अच्छी Earning भी की जा सकती हैं।
3. AdSense के जरिये
Google AdSense भी Google से पैसा कमाने का सबसे अच्छा Source माना जाता है। दुनिया में लाखों लोग इसको Use करके बहुत पैसे कमा रहे हैं।
आप जब भी YouTube पर कोई वीडियो देखते होंगे या फिर आप Google पर कोई Topic Search करते है, तो आपने बहुत सारी Ads को जरूर देखा होगा यह सारी Ads Google AdSense का Part है।
इन Ads की मदद से ही लोग पैसे कमा रहे हैं। आपको Google AdSense की Permission लेकर अपने Website या फिर अपने YouTube Channel पर इन Ads को लगाना है और आप अच्छे Earning कर सकते हैं।
इसके लिए आपको आपकी Website या फिर YouTube Channel को Google AdSense से Approve करवाना होता है । इसके बाद आप Ads लगा सकते हैं और यह Approve करवाना इतना भी मुश्किल काम नहीं है।
4. Google AdWords के जरिये
Google AdWords में आप अपना Account Create करके पैसे कमा सकते हैं।
Google AdWords में आप Products को Online Sale करके उनसे अच्छा Commission कमा सकते हैं।
जैसे कि आपने Broker के बारे में तो सुना ही होगा, तो आप भी बिल्कुल एक Broker का काम करेंगे जिसमें आप किसी Online Shopping Website के Products को Promote करते हैं और जब Product Sale हो जाता है, तो उसमें से आपको अच्छी Earning हो जाती है।
आप उन Products के Ads को अपनी Website पर भी लगा सकते हैं और जब भी कोई आपकी Website के Through Product को Purchase करेगा तो, आपको उसके लिए पैसे मिलेंगे।
5. Google Opinion Reward के जरिये
यह तरीका भी पैसे कमाने के लिए बहुत ही फायदेमंद है। यह एक Google Opinion Reward Survey App होता है, जिसमें कि आप आप बहुत सारे छोटे-छोटे Surveys को देखेंगे।
आपको उन Surveys को Complete करना होता है। मतलब कि आपको उस Survey में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं
और इसके Complete करने के बाद आपको कुछ पैसे मिलेंगे।
आप इन पैसों की मदद से Google Play Store में जाकर कुछ भी Purchase कर सकते हैं।
इस App से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इसकी Website पर जाकर उसमें अपना Account Create करना है
और इसके बाद आपके सामने एक Survey आएगा।
जब आप Survey को Complete कर लोगे, तो आपको उसके लिए पैसे दिए जाएंगे। इससे आप ज्यादा पैसे तो नहीं कमा सकते, लेकिन फिर भी यह गूगल से पैसे कमाने का एक अच्छा माध्यम है। ऐसे ही इन्टरनेट पर बहुत सारे Mobile Apps उपलब्ध है जिनसे पैसे कमाए जा सकतें हैं जिसकी पूरी जानकारी के लिए के आप यह पैसे कमाने वाले Mobile Apps देख सकतें हैं ।
6. Play Store के जरिये
आपने Google Play Store का नाम तो जरूर सुना ही होगा लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आप इसकी मदद से भी पैसे कमा सकते हैं।
इसमें आप अपनी खुद की एक नई App को बनाकर पैसे कमा सकते हैं। आप इस App पर Ads लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आपने अपने Play Store में बहुत सारे Ads को देखा होगा और लोग इसी की मदद से पैसे कमाते हैं।
7. खुद का App बना कर Google AdMob से पैसे कमाए
अगर आप खुद का App बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो यह भी एक अच्छा तरीका है। इसमें आपको Google AdMob मदद करेगा।
यह भी Google AdSense की तरह होता है। Google AdSense में आप अपनी Website पर Ad लगाकर पैसे कमाते हैं लेकिन Google AdMob में आप अपने App पर Ads को लगाकर पैसे कमा सकते है।
यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह की App बनाना चाहते हैं। आप किसी Particular Field को लेकर उसमें उसकी App बना सकते हैं।
जैसे कि आजकल Games Apps बहुत ज्यादा चल रही है, या फिर आप WhatsApp Status App बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं। अगर आप Games बहुत खेलतें हैं तो आपको Game से पैसे कैसे कमाए जरुर पढ़नी चाहिए ।
8. Google User Experience Research
Google User Experience Reasearch भी एक Google Opinion Award तरह ही है जिसमें कि आपको कुछ Surveys को Complete करना होगा जिसके लिए आपको Payment भी दी जाएगी और आप उस Payment का Use Google Play Store में जाकर कर सकते हैं।
इसका Method भी Google Opinion Reaward की तरह ही है जिसमें कि आपको इसकी Website पर जाकर अपना Account Create करना है और फिर दिए गए Survey को Complete करना है।
आप इसमें Google Opinion Reaward के मुकाबले ज्यादा Amount जीत सकते हैं।
9. Website Designing करके
इसके अलावा अगर आपको Website Designing का काम बहुत अच्छी तरह से आता है तो यह तरीका भी आपके लिए बहुत ही अच्छा है।
आप किसी Website को Create करके उसे Design करके Sale कर सकते हैं और इससे आपको अच्छी Payment मिल जाएगी।
इसके अलावा आप दूसरों के लिए भी Website को Design कर सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं।
यह तरीका भी Google से पैसा कमाने का एक बहुत ही आसान और फायदेमंद तरीका है जिसके लिए सिर्फ आपको Website के बारे अच्छी Knowledge होनी चाहिए।
FAQ – Google से पैसे कमाने से जुड़े अतिमहत्वपूर्ण 7+ सवालों के जवाब
Q1. Google से पैसे कमाने के लिए कितनी इन्वेस्टमेंट करनी होती है ?
Ans. Google में आप Zero Investment से शुरू करके लाखों रुपए कमा सकते हैं। इसके लिए आपको काम शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं है। आप बहुत कम पैसों से ही अपना खुद का काम चला सकते हैं।
Q2. क्या गूगल से पैसे कमाना Secure है ?
Ans. Google में पैसे कमाना बहुत Secure है। इसमें Frauds के Chances भी बहुत कम होते हैं और आप जितना भी Earn करोगे, वह आपके Account में Add हो जाएगा जिससे कि आप Deposit करवा सकते हैं।
Conclusion
हमारे आज के Post में हमने बताया है कि आप Google की मदद से पैसे कैसे कमा सकते हैं ?
तो हम उम्मीद करते हैं कि आपको वह सारी जरूरी Information मिल गई होगी जैसे कि आप Google से पैसे कैसे कमा सकते हैं और यह Secure है या नहीं और एवं कौन-कौन से तरीकों को Use करके पैसे कमा सकते हैं।
तो आप ऊपर दिए गए तरीकों में से कोई भी तरीके को Select करके, उस पर काम करना शुरू कर सकते हैं और आपकी Earning भी बढ़ती जाएगी।
इसके अलावा आप दूसरों को भी इसके बारे में Guide कर सकते हैं और इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है, ना ही आपको किसी के Under काम करना है |
Bahut Acchi jankari di Apne.
Badiya, Thankyou Manoj ji.
Bhai Aap Ke Articles Bahut Hi Ache or Knowledge Able Hote Hai, Mai Aap Ke Sare Articles Ko read Karta Hu Kynki Ye Kafi Jayada Informative Hai, Meri Website Ka Name Hai TECH GESU Agar Aap Cahe To Mujhe Ek Backlink De Sak te hai ismme Meri Website KI Todi Groth Ho Jye GI, App KA Bahut-Bahut Thanks Yu Hi Aap Aage Bhadh Te raho.
Thankyou Sandeep Jakhar ji
गुड
Thankyou Sanju Bro..