Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए 2023 – 8 तरीके
जैसा कि आप सभी जानते है कि Internet पर Reels वीडियो बनानेवाले Apps बहुत सारे है। जिन Apps में Shorts Video से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। लेकिन Internet पर ऐसे भी Apps मिल जाते है। जिनमें Reels बनाने के साथ साथ अन्य बहुत सारे Feature मिल जाते हैं। उनमें से एक Instagram App भी है।
Instagram एक Social Media App है। इसमें Instagram Reels का Feature मिल जाता है। जिससे Instagram में Reels Video बनाकर Share कर सकते हैं। Instagram में बहुत से अन्य Feature भी मिल जाते हैं जिनके बारे में हम आगे जाननेवाले है।
ऐसे लोग जो Reels Video बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो हम उन लोगों के लिए एक बेहतरीन App लेकर आये है। तो अभी के समय मे बहुत ज्यादा Populer है।
तो आज के इस Article में हम आप लोगों को Instagram Reels से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बतानेवाले है। अगर आप Reels Video बनाने में माहिर है तो यह Article ध्यान से पढ़े।
Instagram Reel क्या है ?
जैसा कि आप Reels नाम से इसके बारे में जान गए होंगे, लेकिन फिर भी हम Instagram Reels के बारे में बता देते है।
Instagram में एक Feature है। जो Instagram Reels है।
इसमें एक मिनट तक के Video बनाकर शेयर कर सकते हैं। जैसा कि यह हर Social Media Apps में देखने को मिल जाता है। इसमें एक अच्छी बात यह है कि इसमें जितने भी Treding Topic है उससे जुड़े Video देखने को मिल जाता है।
इस App में Reels Video बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के फिल्टर मिल जाते हैं। जिनसे Video को और भी अच्छे से बना सकते हैं।
Instagram Reel से पैसे कैसे कमाए ?
1. Play Bonus से –
Instagram में अभी अभी नया Feature आया है। जिसका नाम Instagram Play Bonus है।
Play Bonus के जरिये पैसे कमाने के लिए ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नही है। मतलब अगर आपके Reels Video पर अच्छा खासा व्यू आता है तो Play Bonus का बड़ी आसानी से फायदा ले सकते हैं।
Instagram हर केटेगरी के लिए अलग अलग Amount में Pay करता है। 50 डॉलर से लेकर 5000 डॉलर Play Bonus के जरिये Instagram Reels से पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपके Account में अच्छे खासे पैसे है तो हर महीने अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
2. खुद का प्रोडक्ट बेचकर –
ऐसे लोग जिसके पास खुद का प्रोडक्ट बेचने के लिए है तो Instagram के जरिये बेच सकते हैं।
आप Video के माध्यम से बेच सकते हैं या फिर Reels के माध्यम से अपने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देकर उसका Link अपने Profile में या फिर डिस्क्रिप्शन में देकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
आपके Content से रिलेटेड प्रोडक्ट होगा तो उसको बड़ी ही आसानी से लोगों को बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
3. Photo Editing करके –
अभी के समय मे हर किसी के पास कोई न कोई टेलेंट जरूर होता है और उस टेलेंट को लोगो के पास प्रस्तुत करके बड़ी ही आसानी से अपना पहचान बना सकते हैं।
ऐसे लोग जिनको Photo Editing में बहुत ज्यादा रुचि है तो वह Reels Video बनाकर अपने Editing स्किल को लोगों के पास Share करके अपने पहचान बना सकते हैं।
फिर जब लोगो को आपका Editing पसंद आता है फिर दूसरे के लिए Photo Editing करके महीने की अच्छा खासी कमाई कर सकते हैं।
4. Refer And Earn से –
वैसे तो यह जिसके Account में ज्यादा Followers है उनके लिए यह फायदेमंद तरीका हो सकता है। क्योकि इसमे Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं, लेकिन बहुत से लोगों के मन मे सवाल आ रहा होगा की Instagram तो Refer करके के लिए पैसे नही देता है
तो हम आपको बता दे कि Inernet पर Refer करके पैसे कमाने के Apps भरे पड़े है। अगर आपके Account में कम से कम 5 हजार भी Followers है तो उतने लोगों को ही Refer करके बेहतरीन पैसे कमा सकते हैं।
5. प्रमोशन करके –
Instagram रील्स से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका प्रमोशन करके है ।
अगर फॉलोअर्स अच्छा खासा है, तो बहुत सारे बड़े-बड़े कंपनी आपको एप्रोच करेंगे प्रमोशन करने के लिए वह अपने किसी सामान का प्रमोशन करवाने के लिए आपसे कांटेक्ट करेंगे ।
तो आप किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए उस कंपनी से अच्छा खासा पैसे मांग सकते हैं । यह तरीका Instagram से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है ।
6. एफिलिएट मार्केटिंग से –
अगर आपका चैनल फैशन से रिलेटेड है। पैसा कमाने के लिए अगर किसी सामान का लिंक वीडियो में बताते है तो वहां से भी पैसा कमा सकते हैं ।
आपको कुछ नहीं करना है अगर आप किसी ब्रांड का प्रमोशन कर रहे हैं तो आपको उस सामान का लिंक दे देना है ।
और आपके लिंक से जो भी व्यक्ति सामान खरीदता है तो कुछ कमीशन के रूप में पैसे मिलता है ।
इस तरीके से Instgarm Reels के जरिये एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है ।
7. पैड पोस्ट करके –
अगर आपके Instagram में अच्छा खासा फॉलोअर्स है तो बड़े-बड़े कंपनी अपना किसी प्रोडक्ट को प्रचार करवाने के लिए स्टोरी डालने को कह सकता है ।
या फिर रील्स बनाने को कह सकता है या फिर आपको किसी फोटो को पोस्ट करने के लिए कह सकता है और भी बहुत सारे तरीके हैं जो कर सकते हैं,
कोई व्यक्ति भी आपसे पैड प्रमोशन करवाने के लिए संपर्क कर सकते हैं ।
तो आप पैड पोस्ट करने के लिए अच्छा खासा पैसा वसूल कर सकते हैं । यह आपके फॉलोवर्स के ऊपर भी निर्भर रहता है ।
8. Instagram account प्रमोट करके –
बहुत सारे व्यक्ति अपने Instagram अकाउंट में जल्दी फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अपना अकाउंट प्रमोशन करवाते हैं । यह प्रमोशन जिसके अकाउंट में ज्यादा फॉलोअर्स रहते हैं, उससे कांटेक्ट करते हैं । फिर प्रमोशन करने के लिए वह पैसे देगा और यह तरीका भी काफी अच्छा है
9. Instagram account बेचकर –
आप अपने Instagram अकाउंट को बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं। अगर बहुत से Instagram अकाउंट है तो Instagram में फॉलोअर्स बढाकर उस अकाउंट को बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं
Instagram Reel कैसे बनाये ?
- Instagram रील बनाने के लिए सबसे पहले अपना Instagram App को ओपन करना है ओपन करने के बाद प्लस पर क्लिक करना है ।
- जैसे ही क्लिक करेंगे, उसके बाद बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेगा । रील वीडियो बनाने के लिए रील वाले ऑप्शन में क्लिक करना है ।
- क्लिक करने के बाद फोन का कैमरा ओपन हो जाएगा । अब रील वाले ऑप्शन में क्लिक करना है, उसके बाद रील वीडियो वाला रिकॉर्ड हो जाएगा ।
- और अपने वीडियो क्लिप को और अच्छा बनाने के लिए साइड में बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलते हैं । उसे यूज़ करके अपने वीडियो को और भी अच्छे से बना सकते हैं ।
- अब अपलोड करने के लिए नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है । उसके बाद अपना टाइटल टैग लिखकर शेयर पर क्लिक कर देना है । उसके बाद रील वीडियो अपलोड हो जाएगा ।
- यह है रील्स बनाने से लेकर अपलोड करने तक का प्रोसेस ।
Instagram रील फीचर –
तो चलिए अब Instagram रील्स के कुछ फीचर के बारे में जान लेते हैं –
- Instagram में रील वीडियो 60 सेकंड तक बना सकते हैं ।
- अपनी वीडियो में गाना भी यूज़ कर सकते हैं ।
- इसमें स्लोमो का भी ऑप्शन देखने को मिलता है।
- वीडियो को अच्छा बनाने के लिए उसमें अच्छे-अच्छे इफेक्ट देखने को मिलता है ।
- अच्छे-अच्छे टेस्ट देखने को मिलता है ।
- इसमें अपना बैकग्राउंड भी चेंज कर सकते हैं, उसमे बहुत सारे बैकग्राउंड देखने को मिलते है ।
Instagram रील वीडियो कैसे देखे ?
- Instagram रील वीडियो देखने के लिए सबसे पहले Instagram ओपन करना है ।
- ओपन करने के बाद नीचे की तरफ सर्च वाले आइकन में क्लिक करना है ।
- उसके बाद सबसे ऊपर में रील वाला वीडियो देखने को मिलेगा उसी में आपको क्लिक करना है,
- उसके बाद स्क्रोल करके रील वीडियो देख सकते हैं ।
Instagram Reel वीडियो को वायरल कैसे करे ?
Instagram रील वीडियो को बहुत सारे तरीके से वायरल कर सकते हैं, वह तरीका निम्न प्रकार से है –
- अपनी वीडियो को वायरल करने के लिए सबसे पहले वीडियो के क्वालिटी को अच्छा रखना है। ताकि वीडियो को जो देख रहा है, उसको अच्छा लगे ।
- ज्यादातर ट्रेंडिंग टॉपिक में वीडियो बनाना है ।अगर कोई सॉन्ग ट्रेंड में है, तो उसी सॉन्ग में बनाना है ताकि वीडियो जल्दी वायरल हो सके ।
- सभी के वीडियो से अलग बनाना है मतलब कुछ अपने स्टाइल में बताना है । ताकि वीडियो जो देख रहा है, उसको ऐसा लगे कि यह बंदा कुछ नया ट्राई कर रहा है ।
- Instagram रील को वायरल करने के लिए वीडियो से रिलेटेड टैग्स का उपयोग करना है । और अपने दोस्तों को टैग करना है ।
- रोज रील बनाकर अपलोड करना है । इससे रील वीडियो जल्दी वायरल होगा ।
Instagram पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं ?
आप अपने Instagram में Followers निम्न तरीके से बढ़ा सकते हैं –
- फॉलोअर्स बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका रोज वीडियो बनाकर डालना है । अगर रोज वीडियो बनाकर डालते हो तो अकाउंट में जल्दी फॉलोअर्स बढ़ने का चांस रहता है ।
- अपने Instagram में रोज एक्टिव रहना है ।
- अपनी फॉलोअर्स के साथ इंगेजमेंट बना कर रखना है ।
- रोज स्टोरी पोस्ट करना है, क्योंकि स्टोरी भी एक हद तक फॉलोअर्स बढ़ाने में मदद करता है ।
- Instagram में एक आईजीटीवी का ऑप्शन भी मिलता है । हफ्ते के अंदर एक आईजीटीवी वीडियो बनाकर डालना है ।
- फोटो वीडियो अपलोड करते समय #का इस्तेमाल जरूर करना है ।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें –
- Instagram से पैसे कमाने के लिए आपके Instagram अकाउंट में ज्यादा फॉलोअर्स होना जरूरी है ।
- अपने रील वीडियो में एडिटिंग इफेक्ट का इस्तेमाल जरूर करें । इससे देखने वाला बंदा को अच्छा लगता है ।
- आप जिस कैटेगरी के बारे में ज्यादा जानकारी रखते हैं, उसी से रिलेटेड अपने कैटेगरी सेलेक्ट करना है । इससे आपको वीडियो बनाने में ज्यादा आसानी होगी ।
- अपने वीडियो को वायरल करने के लिए रोज वीडियो अपलोड करना होगा । तभी आपका वीडियो जल्दी वायरल होगा ।
- आप अपने Instagram अकाउंट को एक यूनिक केटेगरी में बनाएं इससे आपका अकाउंट जल्दी ग्रो होगा ।
- आपको अपनी वीडियो को अच्छा क्वालिटी में बनाना है ।
- अगर आप अपने Instagram अकाउंट में जल्दी फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने चैनल को प्रमोशन करा लेना है । आपको प्रमोशन कराने के लिए थोड़ा पैसा लगेगा, लेकिन आपका फॉलोअर्स जल्दी बढ़ जाएगा ।
- Instagram आपको फॉलोअर्स का पैसा नहीं देता है, नहीं आपको व्यूज उसका पैसा मिलता है । आपको पैसा कमाने के लिए किसी प्रोडक्ट का या अन्य चीजों का प्रमोशन करना होगा तभी आप पैसा कमा सकते हैं ।
FAQ – Instagram Reels से कमाई से जुड़े 9 अतिमहत्वपूर्ण सवालों के जवाब
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”क्या सच में Instagram रील से पैसे कमाए जा सकते है ?” answer-0=”जी हा आप सच मे Instagram रील से पैसे कमा सकते है ।” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”Instagram पर कितने पैसे मिलते है ?” answer-1=”देखिए सबसे पहले मैं बता दु की Instagram आपको पैसा नहीं देता आप Instagram के मदद से आप पैसे कमा सकते है ।” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”स्पॉन्सरशिप कब मिलता है ?” answer-2=”जब आपके Instagram अकाउंट में फॉलोअर्स बढ़ जाता है तब आपको स्पॉन्सरशिप मिलता है आपको स्पॉन्सरशिप के लिए लगभग 1 लाख फॉलोअर्स होना जरूरी है इससे कम फॉलोअर्स में भी स्पॉन्सरशिप मिल सकता है लेकिन बहुत कम चांस रहता है ” image-2=”” headline-3=”h5″ question-3=”फोटो अपलोड करके Instagram से पैसे कैसे कमाए ?” answer-3=”अगर आप फोटो अपलोड करके पैसा कमाना चाहते हो तो आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट को स्पॉन्सर करना होगा स्पॉन्सर्स करके आप पैसे कमा सकते हैं लेकिन आपके Instagram अकाउंट में अच्छा फॉलो होना चाहिए तभी आप किसी प्रोडक्ट को स्पॉन्सर्स कर सकते हैं ।” image-3=”” headline-4=”h5″ question-4=”Instagram पर बायो में क्या लिखें ?” answer-4=”आप अपने Instagram की बायो मे अपने बारे में बता सकते हैं कि आप कहां से हैं आप किस चीज में ज्यादा इंटरेस्ट रखते हैं आप अपने बारे में बता सकते हैं ।” image-4=”” headline-5=”h5″ question-5=”रोनाल्डो Instagram पर एक पोस्ट का कितना लेते हैं ?” answer-5=”वर्तमान समय में अभी रोनाल्डो की 400 मिलियन से ज्यादा फॉरवर्ड कंप्लीट हो चुके हैं तो रोनाल्डो Instagram में एक पोस्ट के लगभग 15 से 16 करोड़ रुपए लेते होंगे ।” image-5=”” headline-6=”h5″ question-6=”Instagram में सबसे ज्यादा फेमस कौन है ?” answer-6=”अगर भारत के बारे में बात करें तो Instagram में सबसे ज्यादा फेमस विराट कोहली है ।” image-6=”” headline-7=”h5″ question-7=”Instagram पर फोटो के नीचे क्या लिखें ?” answer-7=”आप किसी के Instagram की फोटो के नीचे में आप कमेंट कर सकते हैं आप उस फोटो के बारे में लिख सकते हैं कि आपको वह फोटो कैसा लगा या फिर अपना रिएक्शन दे सकते हैं ।” image-7=”” headline-8=”h5″ question-8=”Instagram किस देश का है ?” answer-8=”Instagram अमेरिका देश का आप है।” image-8=”” count=”9″ html=”true” css_class=””]