इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के 13+ तरीके – चलायें High Speed इंटरनेट ( Fast )

इंटरनेट आज के समय मे सबकी जरूरत बन चुका है और आज के समय मे हम 4G जैसे Fast Internet Network का उपयोग कर रहे है

लेकिन फिर भी बहुत से लोगो को अपने Internet Speed से काफी शिकायत है क्योंकि उनके Phone और कंप्यूटर में  में 4G Data Speed काफी कम आती है या फिर काफी Slow होती है।

लेकिन क्या आप जानतें हैं की आप अपने इंटरनेट स्पीड को बढ़ा भी सकतें हैं और इसके बहुत सारे उपाय भी है

तो चलिए  इसके बारे में  अब विस्तार से जान लेते है कि आप अपने Internet Speed को कैसे बढ़ा सकतें हैं –

इन्टरनेट Speed क्या है ?

इंटरनेट Speed वह स्पीड होती है जिसके द्वारा आप  इंटरनेट  की मदद से डेटा को तेज़ी से Transfer करते है या फिर Receive करते हैं।

इसको ऐसे समझ सकते है कि अगर आप के इंटरनेट की स्पीड 5Mbps है तो आप 1 Second में 5 Mega Bytes डेटा को Receive कर रहे है।

इंटरनेट की स्पीड को Bytes Per Second में मापा जाता है और इसको मापने के लिए आपको Internet Speed Test Tool की मदद लेनी पड़ती है।

इंटरनेट Speed कैसे काम करता है ?

इंटरनेट स्पीड Wire और Wireless माध्यम से हम तक पहुँचता है। और इसकी क्षमता Bandwidth पर निर्भर करती है।

इसको आप ऐसे समझिए, मान लेते है की आपके Internet की Speed 1Mbps की है और आपको 5Mbps की कोई फ़ाइल Download करनी है।

तो ऐसे में आपके Bandwidth की क्षमता केवल 1Mb को 1 Second के समान को लेकर आने की है तो उसको 5Mb की फ़ाइल लाने में 5 Second का समय लगेगा।

इंटरनेट की स्पीड कम क्यो होती है ?

Slow Internet Speed के कई कारण होते है जैसे कि Users की Capacity के मुकाबले कम Bandwidth का उपलब्ध होना या फिर गलत APN का उपयोग करना

या आपके मोबाइल में अच्छे और Fast Internet Support करने वाले Hardware का होना।

ये सभी कुछ प्रमुख कारण है Slow Internet Speed होने के, लेकिन और भी कुछ कारण होते है जिनके वजह से आपके Mobile या Computer में Internet की Speed Slow हो जाती है।

इंटरनेट की स्पीड कम होने के कुछ कारणों में से ये भी कुछ कारण हैं –

जैसे कि कम Low Preference Network 2g का होना, Server Down होना, Bandwidth की कमी, Speed Limit का Set होना या फिर Low Quality के Router का होना।

ये सभी मुख्य कारण है। अगर आप low internet Speed को महसूस कर रहे है तो आप अपने Internet Plan और Bandwidth की जाँच अपने Internet Operator के द्वारा ज़रूर करवानी चाहिए |

Internet Speed कैसे बढ़ाएं ?

Internet speed kaise badhaye hindi

अगर आपके Area या आपके Internet Plan की Speed 1Mbps की है तो ऐसा नही हो सकता है कि आप इंटरनेट की Speed को 10 mbps तक बढ़ा सकें।

लेकिन हाँ यदि आपके Internet की Speed आपके द्वारा लिए गए Plan से कम रही है तो आप उस Speed को बढ़ा सकते है।

तो चलिए जानते है कि आप किन Simple तरीको को Follow करके आपके Mobile या Computer में Internet Speed को बढ़ाया जा  सकता  है –

1. APN settings को सही करके

आपके Mobile में  Internet चलने के लिए APN बहुत Matter करता है। आपके Device में सही APN Set हो तो आपका Internet Slow  या फिर बिलकुल बंद हो सकता है।

तो आप सबसे पहले अपने Mobile की Settings में जाकर अपने APN को Check करे और उसको Default RESET कर दे। ताकि यदि कुछ Settings में गड़बड़ी हो तो वो खुद सही हो जाए।

2. Mobile या Computer में ad blocker का उपयोग करके

Mobile या Computer पर Internet Browse करते समय आपने Ads को ज़रूर देखा होगा जो कि Video या Image के Form में होते है औरे  Load होने के लिए Internet का अधिक इस्तेमाल करते है।

ऐसे में आपका Main Page Slow Load होता है जिसके कारण आपको Slow Internet का एहसास होता है। 

अगर आप Ad Blocker का उपयोग करते हैं  तो आपके Browser में Ads Load नही होगी, जिसके कारण आपका Internet आपके Actual Web Page को Fast Load करेगा और आपको Fast Internet का एहसास होगा।

3. Device को Change करके

अगर आप आज के समय मे पुराने Device को इस्तेमाल कर रहे हैं  तो उनमें लगे Components भी पुराने और Low Capacity के होंगे, जो की शायद आज के समय की जरूरत के हिसाब से Slow हो सकते है।

जैसे कि Device की Network Strength की क्षमता कम हो या फिर उसके अंदर का लगा Modem आज के Internet Speed को संभाल पा रहा हो।

ऐसे में भी आपको अपने Device में Slow Internet Speed की Problem महसूस होगी। तो आप अपने पुराने Mobile Device को Change कर दे।

4. फालतू Apps को delete करके

अगर आपके Mobile के कुछ ऐसे Apps मौजूद है जिनका उपयोग आप अपने Daily Life में नही करते है और केवल जरूरत पड़ने पर ही करते है तो आप उन Apps को Uninstall कर दे।

क्योकि यह आपके Internet का Regular इस्तेमाल करती रहती है तब भी जब आप उन Apps को इस्तेमाल नही कर रहे होते और  ऐसे में भी आपका Internet Slow हो जाता है।

तो आप फालतू Apps को Uninstall करके भी अपने Internet Speed को कुछ हद तक बढ़ा सकते है इसके साथ आपके Device में Space भी खाली होगा।

5. Background Apps को बंद करके

आप अक्सर जब भी Facebook या Instagram जैसे Apps का उपयोग करते है तब उनको Background में Open छोड़ देते है।

ऐसे में जब आप कुछ अन्य काम या Web Browsing कर रहे होते है तब भी आपको Slow Internet Speed का एहसास होता है।

क्योंकि Background में Run कर रही Facebook जैसी Apps आपके Internet Data का अधिक इस्तेमाल कर रही होती है।

ऐसे में आप अपने Mobile के Background Apps को Close करके भी Internet Speed को बढ़ा सकते है।

हो सके तो Settings में जाकर उनको Force Stop कर दे ताकि वह Apps पूरी तरह से बंद हो जाए।

6. Data Management Apps का उपयोग करके

आज के समय मे बहुत से Data Management Software Free में उपलब्ध है जिसकी मदद से आप यह जान सकते है कि कौन सी Mobile Apps ज्यादा Internet Data को Consume कर रही है।

और Data management Software की मदद से आप उनके Data के Consumption पर Limit लगा सकते है या पूरी तरह से बंद कर सकते है।

यह भी आपके Mobile की Internet Speed को बढ़ाने में सहायता करता है।

7. Browser को Update करे

कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि आपके फ़ोन में Latest Browser Version होने की वजह से भी आपको Browsing करते वक़्त Slow Internet Speed का एहसास हो सकता है।

आपको हमेशा अपने Device में Browser को Update रखना चाहिए क्योंकि प्रत्येक  नए Update के साथ उसमे नए Security Features को Add किया जाता है और Internet Browsing को और भी Optimize और बेहतर किया जाता है।

ताकि आपको Best Internet Browsing का अनुभव मिल सके।

8. Fast browser का इस्तेमाल करके

आपको हमेशा एक अच्छा और Fast Web Browser ही इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि वो Browser Optimized होते है और Web Pages को Fast Load करते है। जिससे कि आपको Fast Internet Speed का अनुभव मिलता है।

अगर आप Chrome Browser का इस्तेमाल करते है तो उसको Update कर ले और उसके Settings में जाकर Light Mood को Enable कर दे।

इससे आपके Mobile में Web Pages Fast Open होगी और आपको Internet Speed भी अच्छा मिलेगा।

9. Cache clear करके

जब भी आप किसी प्रकार के Web Page को अपने Browser या App में खोलते है तो उन Pages के Cache Browser में Store हो जाते है।

जो कि अधिक बढ़ जाने पर आपके Internet की Speed पर असर डालने लगते है।

इसलिए आप हमेशा समय समय पर Browser Settings में जाकर Clear Cache और Clear Cookies ज़रूर करे। ताकि आपको हमेशा Fast Internet Speed मिलती रहे।

10. Best Network preference select करके

अगर आपका Network 2G पर Set है, तो ऐसे में भी आपको Internet की Speed Slow हो जाती है।

तो आप अपने Network को Settings में जाकर 3G या 4G Network Preference पर Set कर दे, ताकि आपको Fast Internet Speed मिले। 

11. Sim तो Upgrade करके

यदि आप 4G के समय मे भी 2G या 3G Network का इस्तेमाल कर रहे है तो आज ही अपने Sim को 4G में Upgrade करवा ले, ताकि आपको High Internet Speed मिल सके।

क्योंकि 3G और 2G के मुकाबले आज के समय मे 4G सबसे Fast Network है और इसमे Internet Speed आपको 6 से 12 Mbps की आसानी से मिल जाती है।

12. Mobile में Virus Scanner को Install करके

Virus Scanner एक बहुत बड़ा Factor है Internet Speed को बढ़ाने के लिए क्योंकि जब भी आप अपने Phone में Internet Browsing कर रहे होते है तो कई बार Background में Unwanted Process होने लगते है

जो कि आपके internet resources का उपयोग करते है और आपके Mobile में Unwanted Files को Secretly Download कर देते है।

ऐसे में Virus Scanner आपके Mobile को Safe रखता है और सभी Unwanted Apps और Process को Block कर देता है तथा इसके साथ साथ आपके Browser में Virus वाले Web Pages को भी Open होने से रोकता है।

जिसकी वजह से आपको Web Browsing करते वक़्त Fast Internet Speed का अनुभव होता है।

13. Ram और Internal Memory को खाली करके

किसी भी Mobile या Computer Device को Fast चलने के लिए उसमे उचित Ram और Internal Memory का होना बहुत जरूरी है।

अगर आपके Phone का Storage Full हो गया है या फिर 20% से कम रह गया है तो ऐसे में आपका Phone Slow काम करने लगता है।

क्योंकि इसका Direct असर आपके Phone के Ram पर पड़ता है। तथा Mobile में अधिक Apps मौजूद होने से Ram की Memory भी अधिक इस्तेमाल होती है। जिसके कारण आपका Mobile Device Slow होने लगता है

और जब Device Slow काम करेगा तो Internet Speed पर भी इसका सीधा असर होगा और वो भी Slow काम करेगा, क्योकि Internet भी आपके Mobile में मौजूद Ram का कुछ हिस्सा Process के लिए इस्तेमाल करता है।

ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें

  • आप हमेशा अपने फ़ोन में उचित मात्रा में Space को खाली रखे और सभी Software’s को Update रखे।
  • हमेशा अपने Network को 4G पर ही Set करके रखे ताकि आपको High इंटरनेट स्पीड मिलती रहे।
  • Browser में Lite Version को Activate करके रखे और Lite & Fast Web Browser का ही इस्तेमाल करे जैसे कि Opera mini, Puffin Browser.
  • Background Apps को हमेशा Close रखे ताकि आपके Internet वो Apps Use कर सके।
  • Slow होने या Internet बंद होने की स्थिति में आप अपने Router और Data को थोड़ी देर के लिए बंद करके Start करे।
  • अपने Mobile Network को Refresh जरूर करते रहे।

उपसंहार 

दोस्तों, आपने इस Post के जरिए जाना कि कैसे आप इन 13 Simple चीज़ों को चेक करके अपने Internet की Speed को बढ़ा सकते है।

हालांकि Internet की Speed बहुत सी और भी दूसरी चीज़ों पर निर्भर करती है। जिनमे से आपका Network और Plan सबसे मुख्य कारण होता है Slow Internet Speed का।

लेकिन कई बार आपके Computer या Mobile में कुछ Heavy Web Files Store हो जाती है जो कि Background में आपके Internet का उपयोग करती रहती है जिसकी वजह से आपके Device में Internet Speed Slow हो जाती है।

जो कि आप Internet Management Software की मदद से Control कर सकते है।

19 thoughts on “इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के 13+ तरीके – चलायें High Speed इंटरनेट ( Fast )”

Leave a Reply to Hemant Manikpuri Cancel reply