Iphone में Screen Record कैसे करे [ 2023 ]
नमस्कार दोस्तों, स्वागत है हमारे एक और नए आर्टिकल में।
अगर आप एक Iphone User है और Iphone में Screen Recording कैसे किया जाता है, इसके बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी को Iphone में Screen Recording कैसे करें, इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।
कभी-कभी किसी कारणवश किसी Image या Video को Screen Record करना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है तो अगर आप एक Iphone User है तो इस काम को आसानी से कर सकते हैं।
इसके लिए आपको किसी दूसरे ऐप को भी Install करने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन अधिकांश Iphone User इसके बारे में जानकारी नहीं रखते और वह परेशान हो जातें है कि किस प्रकार से Screen को Record कर सकते हैं।
अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो चलिए जानते हैं कि आप किस प्रकार से अपने Iphone में इस काम को कर सकते हैं।
Iphone में Screen Recording कैसे करें ?
तो दोस्तों, अगर आप वास्तव में आईफोन में स्क्रीन Recording करना चाहते हैं और आपको इसकी तुरंत जरूरत है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को Step by step फॉलो करें –
- सबसे पहले आपको अपने Iphone के “Setting” पर चले जाना है।
- उसके बाद Search वाले Icon पर Click करके “Control Center” पर चले जाना है या फिर आप इसमे ढूंढ कर भी जा सकते हैं।
- फिर आपको “Control Customize” का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा जिसमे क्लिक करना है।
- अब आपको “Screen Recording” का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा और अगर नहीं मिल रहा है तो आपको ढूंढ लेना है, फिर उसी पर Click करना है।
- इसके बाद आपको “Green Icon” देखने को मिलेगा तो आपको अपने Control Panel में उसे Add कर लेना है।
- इसके बाद आपको सभी Option को Close करना है और अपने “Home” पर चले जाना है।
- फिर आपको नीचे की तरफ से Swipe Up देखने को मिल जाएगा या फिर अगर आपका नया फोन है तो आप ऊपर की तरफ Swipe Up कर सकते हैं जिसके बाद आपको “Screen Recording” का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा तो उस पर Click करना है।
- जैसे ही आप उसमे क्लिक करेंगे उसके बाद Countdown होना Start हो जाएगा। इसके बाद आप अपने Phone में Screen Recording कर सकते हैं।
- अगर आप चाहते हैं अपने Voice को Record करने के लिए तो इसमें अलग से Setting दिया गया है जिसमें आप अपनी आवाज के साथ Screen Recording कर सकते हैं।
अगर आपका Video Complete हो गया होगा और वीडियो को Save करना चाहते हैं तो उसके लिए फिर से आपको Control Panel पर जाना है एवं उसी Screen Recording के Option पर Click कर देना जिससे Recording Automatic Save हो जाएगा।
Iphone में Screen Recording को Save कैसे करें ?
अभी के समय में से बहुत से लोग हैं जो Screen Recording को On कर लेते हैं, लेकिन किस प्रकार से Recording को Save किया जाता है , यह नही जानते ।
अगर आप भी अपने Video को Save करना चाहते हैं तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है।
जिस प्रकार Screen को Record करने के लिए Swipe Up किए है, फिर Screen Recording के ऑप्शन पर क्लिक किए होंगे।
उसी प्रकार आपको फिर से Swipe Up करके Screen Recording के Option पर क्लिक करना है, उसके बाद Automatic Video Record होना बंद हो जाएगा और वीडियो Save हो जाएगी।
Iphone में Screen Recording करने के लिए कुछ Third Party Apps
कई बार किसी को अपने फोन में दिए हुए Recording ऑप्शन से Recording करना अच्छा नहीं लगता या फिर वह कोई और नए Feature चाहते हैं जो उनके इंटरनल Recording System में नहीं दी गई होती,
तो ऐसे बहुत सारे Third Party Recording Apps भी मौजूद है जिसका Use करके आप अपने जरूरत के अनुसार Screen Recording कर सकते हैं जिनमे से कुछ ये भी हैं।
Iphone में Du Recorder से Screen Recording कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको अपने Iphone के App Store पर चले जाना है।
- इसके बाद आपको Search वाले Icon पर Click करके Du Recorder App डाउनलोड कर लेना है।
- फिर आपको Du Recorder App को अपने मोबाइल में Install कर लेना है और Open करना है।
- Open करने के बाद आपको बहुत सारे Setting Option देखने को मिल जाएंगे, सभी को Setup कर लेना है।
- Setup करने के बाद आपको एक Recording वाला Icon देखने को मिल जाएगा। जैसे ही आप उस Icon पर क्लिक करेंगे, फिर Automatically Screen Recording चालू हो जाएगा।
- आपको इसमे विभिन्न प्रकार के Effect एवं Features का ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। अगर आप एक Teacher हैं या फिर Tips And Tricks का वीडियो बनाते हैं तो आपके लिए इस प्रकार के मोबाइल Apps काफी फायदेमंद होने वाला है।
- इस तरीके से आप अपने Iphone के Du Recorder App से Screen Recording कर सकते हैं।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 4 सवालों के जवाब
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”क्या जितने भी Iphone मोबाइल है, उन सभी में इसी प्रकार से Screen Recording होता है ?” answer-0=”जी हां बिल्कुल, Iphone में जितने भी प्रकार के Model हैं, उन सभी में इसी प्रकार से Screen को Record किया जाता है और सभी के ऑप्शन Same होते हैं। ” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”Iphone में Screen को Record करते समय Mic का आवाज क्यों नहीं आता है ?” answer-1=”जब भी आप अपनी Screen को Record कर रहे हैं, लेकिन आपका आवाज नहीं आ रहा है तो इसका एक ही कारण हो सकता है कि अपने Setting के Option पर जाकर Mic वाले ऑप्शन को ऑन नहीं किया है तो सबसे पहले आपको उसे On करना हैं तभी आपको आवाज सुनाई देगा। ” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”क्या फ्री में Iphone Mobile की Screen को Record किया जा सकता है ?” answer-2=”जी हां बिल्कुल, यह Feature बिल्कुल Free में देखने को मिल जाता है। आप अपने Iphone के किसी भी Model पर Screen को बिल्कुल Free में Record कर सकते हैं। ” image-2=”” headline-3=”h5″ question-3=”Third Party Screen Record App कहाँ से Download करें ?” answer-3=”Iphone में Third Party Screen Recording App को डाउनलोड करने के लिए आप Iphone के App Store का उपयोग कर सकते हैं। ” image-3=”” count=”4″ html=”true” css_class=””]