Sim Tips

Jio की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं ? – Top 5 + तरीके [ 2023 ]

आज के समय मे लगभग सभी लोगो के पास फ़ोन और Internet Connection तो ज़रूर होता है।

ऐसा बहुत ही कम है कि किसी के पास Internet , Computer या Phone न हो लेकिन एक Common परेशानी सभी को है वो है  इंटरनेट की स्पीड |

आज के समय मे Jio Sim बहुत ही Popular है और लगभग सभी के पास Jio Connection मौजूद भी है लेकिन अब तो  जिओ का एक और सर्विस आ गया है जो है जिओमार्ट  जो की Amazon को टक्कर देने के उद्देश्य  से Launch की गयी  है 

लेकिन उनको हमेशा यह शिकायत रहती है कि उनके Jio में Internet बहुत Slow चल रहा है या बिल्कुल ही नही चल रहा है।

ऐसे में कई बार Phone Restart करने से समस्या खत्म हो जाती है लेकिन यदि फिर भी समस्या खत्म नही होती तो चलिए विस्तार से जान लेते है कि JIO में Internet Speed को कैसे बढ़ाएं ?

Jio में Internet Speed कैसे बढ़ाये ?

Jio me internet speed kaise badhaye hindi
Jio ki internet speed kaise badhaye – Digital Madad

ऐसे तो आप Jio में Internet Speed बढ़ाने के लिए ज्यादा कुछ नही कर सकते हैं क्योंकि Internet की Speed, Operator के द्वारा ही Control की जाती है और उन्ही के द्वारा Internet Speed की Maximum सीमा Set की जाती है। 

लेकिन अगर आपके Jio Phone में Internet की Speed दिए जाने वाले Speed से भी कम है तो आप इसके लिए कुछ नीचे बताए गए उपयोगों को करके ठीक कर सकते है।

   1. Jio Sim Slot Setup करके 

सबसे पहले तो आपको अपने Mobile Phone में यह देखना है कि आपके Phone में JIO Sim किस Slot में लगा हुआ है।

अगर JIO का Sim Slot 2 में लगा है तो उसे तुरंत Change करके Slot 1 में लगा दे और यदि Slot 1 में है तो उसे वैसा ही रहने दे। 

क्योंकि कई Mobiles में Sim Slot 1 में Internet Speed अच्छी आती है और Network भी काफी Strong रहता है।

   2. APN को सही करके

अगर आपके Phone में  इंटरनेट सही से नही चल रहा है या फिर JIO Net की Speed कम आ रही है तो ऐसे में हो सकता है कि APN Settings में कोई Problem हो, 

इसे Fix करने के लिए आप APN Settings को Restore कर सकते है। 

नही तो आप नीचे बताई गई Settings को Save करके भी Fast JIO Internet का अनुभव पा सकते है।

APN Setting

Name- Jio Net

APN- Jionet

Proxy- No Change

Port- None

Usernames- None

Password- None

Server- www.google.com

MMSC- No Change

MMC- 405

MNC- 857 OR 863 OR 874

Authentication Type – No Change

APN Type- IPV4/IPV6

   3. Set Bearer के उपयोग से 

Bearer Set करने के लिए सबसे पहले आप Call को Open करे और उसमे Dail करे *#*#4636*#*#

अब आपके सामने कुछ Settings आ जाएंगी। यहाँ आपको Phone Information वाली Setting पर Click करना है।

अब आप नीचे जाकर GSM की जगह LTE Only को Select कर दे। इसके बाद आप Home Button पर Click कर Exit हो जाए। 

आप किसी अन्य Setting के साथ कुछ भी छेड़छाड़ न करे अन्यथा कोई Serious Problem आपके Phone में हो सकती है।

   4. Clean Space से 

आप अपने Phone में हमेशा कम से कम 5% Space खाली करके ज़रूर रखे क्योंकि Mobile को सही से Perfome करने के लिए अतिरिक्त Space का होना बहुत जरूरी है।

यदि आपके Phone में Space खाली नही होगा तो ऐसे में Phone की Ram भी खाली नही होगी 

जिसके कारण Internet की Performance भी कम हो जाती है

और आपका Phone High Internet Speed को Manage नही कर पाता है और आपको Slow Internet Speed का अनुभव होने लगता है।

   5. Jiofi से Jio Internet Speed बढ़ाएं

Jiofi क्या है ?

Jiofi एक Pocket Internet 4g Device है जिसके जरिए आप 4G Internet के साथ HD Voice Calling भी कर सकते है।

इसके जरिए आप अपने घर के सभी Phones को Wi-Fi के माध्यम से Connect करके उनके साथ Internet को Share कर सकते है।

तथा इसके माध्यम से आप अपने 3G Phone को 4g Enabled बना सकते है और Volte Call का आनंद पा सकते है।

जो कि अभी तक किसी अन्य Wi-Fi Router में कम ही देखने को मिलता है। अभी तक इसकी 4 Generation आ चुकी है जिनको आप किसी भी Reliance Digital Store से जाकर ख़रीद सकते है।

Jiofi को कब और कैसे Use करना चाहिए ?

अगर आपका Phone 3G है और आप चाहते है कि 4G का उपयोग करे तो ऐसे में Jiofi के द्वारा यह संभव है।

आप Wi-Fi के माध्यम से अपने Phone को Connect करके कही भी कभी भी 4G Internet का आनंद ले सकते है

और यदि आप HD Call करना चाहते है जो कि Volte Service के ऊपर कार्य करता है तो Jiofi के द्वारा यह भी संभव है।

आपको केवल अपने Phone में Jio 4g Voice का Software Install करना है और उसे Configure कर ले।

इसके बाद आप Jiofi की मदद से अपने Phone के द्वारा किसी भी व्यक्ति को Call कर सकते है।

Jiofi का इस्तेमाल आप घर मे अपने Computer पर Internet इस्तेमाल करने के लिए भी कर सकते है। तथा इसका इस्तेमाल आप अपनी Files को Online Share करने के लिए कर सकते है।

Jiofi से Jio इंटरनेट की Speed कैसे बढ़ाएं ?

Jiofi में Internet Mobile के मुकाबले अधिक तेज़ी से चलता है।

इसका कारण है कि इसको केवल Fast Internet के लिए ही Design किया गया है और इसकी Network Strength भी काफी अच्छी होती है।

तो चलिए जान लेते है कि आप कैसे Jiofi में Internet Speed को बढ़ा सकते है ?

  • आप हमेशा Jiofi Router को Open Space Area में रखें जहाँ आपके घर मे Network अच्छा आता हो। ताकि उसमे Network की Problem न हो।
  • Jiofi Router का Signal कम होते ही आप उसे Relocate कर दे इससे भी आपके Internet की Speed बढ़ेगी
  • Router को अधिक गर्म न होने दे इसके लिए आप Jiofi Router को ठंडे स्थान पर या Cooler के सामने रखे। इससे Device ठंडा रहेगा और आपको High Speed Internet प्राप्त होगा।
  • Router को कभी बंद जगह या ज़मीन के ऊपर न रखे, ऐसा करने से Signal की स्थिरता में बाधा होती है। और आपको Slow Internet का अनुभव होता है।
  • Computer में High Speed Internet पाने के लिए अपने Jiofi Router को USB Cable की मदद से Computer से Connect कर दे।ऐसे में आपको अपने Computer को Wi-Fi से Connect करने की जरूरत नही पड़ेगी और आपका Computer Direct Router से USB के माध्यम से Internet को Share कर सकेगा।जिससे कि आपके Internet की Speed में कुछ हद तक बढ़ोतरी होगी।

Jiofi में Name और Password कैसे बदले ?

Jiofi में Name और Password को Change करना बहुत आसान काम है उसके लिए आप को केवल अपने Jiofi Router में Login करना है और आप अपने Router की Settings को Change कर सकते है।

तो चलिए विस्तार से जान लेते है कि कैसे आप अपने Jiofi Router का Name और Password Change कर सकते है।

  • सबसे पहले आप अपने Jiofi Router को USB Cable की मदद से अपने Computer से Connect कर लिजीए।
  • अब आपको Browser में  http://Jiofi.local.html/ Type करना है।
  • अब आपके सामने एक Page Open हो जाएगा जहाँ आपको Login Id और Password को डालना हैं। जो कि आपको Jiofi Router के पीछे Battery के नीचे वाले Sticker पर लिखा मिल जाएगा।
  • जब आप Login कर जाएंगे तो आपके सामने आपके Jiofi Router की सभी Settings देखने को मिल जाएगी।
  • यहाँ आपको Wifi पर Click करना है। और यहाँ आपको Security Key का Option मिलेगा।
  • आप Security Key वाले Option में जाकर अपना नया Password Type कर दे। और Router के Name को Change करने के लिए आ ऊपर वाले SSID के Option में जाकर नया Name भर दे।
  • इसके बाद आप को Apply पर Click करना है ताकि जो भी Settings को अपने Change किया है वो Save हो जाए।
  • Apply करने के बाद आपका Router Restart होगा और Settings Change हो जाएगी।

Jiofi के अन्य फायदे

  • Jiofi को आप कह़ी भी आसानी से Carry करके ले जा सकते है।
  • इसके द्वारा कही भी आप अपना खुद का WI-FI Zone बना सकते है और अपने दोस्तों के साथ Internet को Share कर सकते है।
  • Jiofi के द्वारा आप Jio की सभी Services का भी लाभ पा सकते है जैसे कि Jio Cinema, JIO TV, JIO News etc.
  • इसके द्वारा आप Calling भी कर सकते है।
  • Jio के Data Plans अन्य के मुकाबले काफी सस्ते है।

Important

यदि ये सभी Tricks काम नही करते है तो ऐसे में आप Jio के Coustomer Care अधिकारी से बात ज़रूर करे

क्योंकि उनके पास आपकी Problem का Best Solution मौजूद होगा।

कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • हमेशा फ़ोन को 1 या 2 दिनों के बाद Restart ज़रूर करे। ताकि आपका Phone Refresh होता रहे। और आपको बेहतर Performance मिलता रहे।
  • हमेशा 5 या 6 दिनों के बाद Phone में Clear Cache और Clear Cookies ज़रूर करे। क्योंकि जब आप Online Web Apps का उपयोग करते है तो उनका कुछ डेटा आपके Phone में Store हो जाता है।
    जिससे कि Phone Slow काम करने लगता है। जो कि आपके Mobile के Internet पर असर डालता है।
  • हमेशा Phone में जरूरत की Apps ही रखे जिससे कि केवल ज़रूर का Internet Resource ज्यादा Apps के साथ Share न हो।
  • हमेशा Background apps को Close कर दे ताकि आपके Internet Data Background Apps इस्तेमाल कर सके और आपका Internet Fast Response करे।

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Jio में Internet Speed को कैसे बढ़ा सकते है इसकी जानकारी प्रदान की है और इसके साथ साथ आपके साथ कुछ Tips भी Share किए है।

Internet की Speed आपके Operator पर निर्भर करती है।

और आपके Area में मौजूद Tower पर भी कही हद तक Internet की Speed का असर होता है जो कि Area में मौजूद सभी Users के साथ Internet को Share करता है।

इस कारण भी आपका Internet Slow हो सकता है। जिसमे की आप कुछ भी नही कर सकते है।

ऐसे में आप इसकी शिकायत अपने Customer Care को ज़रूर करें, ताकि वो आपके area के Internet को सही कर सके।

Hemant Manikpuri

Hello Everyone , I am Hemant Manikpuri Founder of this Website . I Have Started this Hindi Blog to help Such People who Really want to find and Read Amazing Information in Their Own Hindi Language. Follow me These Social Networks to be Connected with Me and to find Exclusive Information Very Fast in Our Hindi Language . Facebook ↗ Twitter ↗ Linkedin ↗ Instagram ↗ . Here are All Post Written & Published By Me ⤸

25 thoughts on “Jio की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं ? – Top 5 + तरीके [ 2023 ]

  • Jio me internet bahut slow chal raha he internet espit se nahi chalega to sim dusri company ki lelunga pere pure pariwar ke

    Reply
    • Aap customer care ko bahut jyada sankhya me call karke complain register karaye fir aapke ilake me network ko jarur sudhara jayega .

      Reply
  • Net slow hai pass karo yaar

    Reply
  • नेट सिलो चलता है

    Reply
    • सिर्फ आपका चलता है या ..सभी का रामवीर जी..

      Reply
  • network very bad chal raha .
    kab tak chalega .3year hogya bola jata hai ki hamari tim kam kar rahi hai

    Reply
    • Jab Tak wo Apke ilake me Network ko Thik nahi karenge tabtak aesa hi Rahega Rajesh ji..Iske liye aap log jitna ho sake Complain Kiya kare..

      Reply
        • Apke ilake me Same sim me dusre logo ka Internet Speed kaise rehta hai Veer ji..

          Reply
        • Net fast nahi chal raha hai

          Reply
  • Net ko speed kijiye

    Reply
  • Hello sir mera jio number pe bahut slow internet speed a raha hai please help sir internet speed

    Reply
    • आप ये चीजे करके देखिये –
      1. आपके इलाके में सिर्फ आपका स्पीड Slow है या सभी का, अगर सभी का इंटरनेट Slow होगा तो ये जिओ के नेटवर्क का problem है और आप नहीं सुधार सकते , आप सिर्फ अपना सिम बदल सकते हैं जिओ का नेटवर्क ठीक होते तक .
      2. अगर सिर्फ आपका नेट Slow है तो आप उपर Post में बताये गए सभी चीजों को ध्यान से पढ़कर उसे अपने फ़ोन में Apply करिए, आपका नेट स्पीड जरुर बढ़ सकता है .
      3. आर आप VPN का उपयोग करतें होंगे तो उसे भी बंद कर दें क्योंकि VPN इंटरनेट स्पीड को Slow कर देता है .
      4. अपने सभी Apps को background में भी बंद करके रखा करें , नहीं तो वो background में चलतें रहतें हैं और आपके नेट का भी इस्तेमाल करतें हैं . इसलिए आप अपने सभी Apps को Completely बंद करें .
      5. और ज्यादा उपयोग न होने वाले Apps को भी Uninstall कर दें . इन सबसे आपका नेट speed जरुर Improve होगा .

      बहुत बहुत धन्यवाद आपका …!!

      Reply
    • Vishnuyadav

      Reply
      • Jio bahut slow chalta hai network please iska upay Karen Bagal mein tower rahte hue niche jaate Hain tower Ghar jaate Hain curry bar complaint ki please help me /

        Reply
        • Apke area me jio users bahut jyada honge Om Kumar ji, jb jio us area ke Tower ko Upgrade karenge tabhi apke ilake me jio ka internet speed badhega .

          Reply
          • Mera internet nahin chal raha hai

    • Net nahi chal reha hai ji

      Reply
      • Chalega Anish Yadav ji, aap upar diye Jankari ko Dhyan se padhke achhe se Implement kare, Thankyou Yadav ji

        Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *