हर एक व्यक्ति के पास अपना अपना अधिकार होता है लेकिन हमें पहचान अपने नाम से ही मिलती है और हम किस देश में रहते हैं |
इसकी पहचान हमें हमारे पहचान पत्र से मिलती है, Know Your PAN Jurisdiction जैसे कि भारत में बहुत सारे पहचान पत्र इस्तेमाल किए जाते हैं जिनमें से कुछ यह है आधार कार्ड. Voter Card, ड्राइविंग लाइसेंस, PAN Card और PAN Jurisdiction |
अगर आप एक Businessman है तो अब Tax जरूर Pay करते होंगे, वैसे तो हर कोई Tax Pay करता है जिस वजह से सबको अपना PAN Jurisdiction और AO Type जरूर पता होना चाहिए ।
आज हम आपको इस आर्टिकल में know your PAN Jurisdiction के बारे में बताने जा रहे हैं कि PAN Jurisdiction क्या है और इसे कैसे पता किया जाता है |
What is PAN Jurisdiction
सबसे पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि PAN Jurisdiction होता क्या है ?
PAN Card का पूरा नाम Permanent Account Number होता है और आपको PAN Card में 10 Digit का Unique कोड मिलता है जो कि आपके नाम के साथ होता है।
यह कोड Income Tax department के द्वारा आपको दिया जाता है और यह 10 डिजिट का कोड आपके PAN Jurisdiction को दर्शाता है।
PAN Jurisdiction के साथ-साथ आपका एक AO कोड भी होता है । दोस्तों आपको बता दें कि यह AO Type कोड दर्शाता है कि व्यक्ति कितना और किस प्रकार का टैक्स Pay कर रहा है।
Know your PAN Jurisdiction By PAN Number
वैसे तो आप बहुत सारे वेबसाइट पर जाकर अपना PAN Jurisdiction जान सकते हैं ।
इसके लिए ऑनलाइन बहुत सी वेबसाइट Available हैं लेकिन हम आपको सिर्फ Income Tax India Department की Official वेबसाइट पर जाने के लिए ही कहेंगे क्योंकि वह वेबसाइट उनकी Official और Trusted वेबसाइट होती है तो बस आप अपने कंप्यूटर और इंटरनेट के साथ चिपककर बैठ जाइये तो चलिए शुरू करतें हैं –
अगर आप New PAN Card के लिए Apply या बने हुए पैन कार्ड का Status चेक करना चाहतें हैं तो यहाँ से बड़ी आसानी से कर सकतें हैं – पैन कार्ड अप्लाई & चेक पैन कार्ड स्टेटस
अगर आप अपना PAN Jurisdiction जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए सभी Steps को फॉलो कर सकते हैं ।
Step 1. सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की Official वेबसाइट पर जाना है – https://www.
Step 2. यहाँ पर आपको Know Your TAN के ऊपर क्लिक करना है ।
Step 3. Next पेज में आपको सबसे पहले TAN Search में Name पर क्लिक करना है ।
Step 4. Category Of Deductor में आपको Indiviual/including Busineaa पर क्लिक करना है ।
Step 5. उसके बाद आपको नीचे दिए गए तीनों Boxes में अपनी State, अपना नाम और अपना मोबाइल नंबर डालना है ।
याद रहे दोस्तों यह Detail आपको अपने PAN Card की Detail के साथ Match करके डालनी है और आपको वही नंबर डालना है जो आपके पैन कार्ड के साथ Link है ।
Step 6. सभी Detail भरने के बाद आपको Continue बटन पर क्लिक करना है ।
Step 7. Next पेज पर आपसे एक OTP मांगी जाएगी जो कि आपके PAN Card के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी । आपको वह 4 नंबर का Code उस बॉक्स में भरना है और उसके बाद Validate के ऊपर क्लिक करना है ।
Step 8. अब आप देखेंगे कि आपको अगली पेज पर आपको आपकी PAN Jurisdiction की सारी Detail दिखाई देने लगेगी जिसमें कि आपको अपने एरिया कोड, AO टाइप और PAN Jurisdiction सभी पता चल जाएगा ।
Know your Jurisdiction GST
दोस्तों सबसे पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि GST का मतलब क्या होता है । इसका फुल फॉर्म है Goods and Services Tax.
भारत सरकार द्वारा GST लगाया जाता है और यह GST भारत सरकार के खजाने में जमा होता है जो कि हमारे Public काम में लगाया जाता है ।
आप अपना GST Code, Income Tax Department की Official वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं ।
Know your Tan Jurisdiction
Step 1. सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है https://www.
Step 2. यहां पर आपको Know Your TAN के ऊपर क्लिक करना है ।
Step 3. इस पेज पर आपको अपनी सारी Detail भरनी है । सभी Deatail भरने के बाद आपको Continue बटन पर क्लिक करना है ।
Step 4. अब आपके नंबर पर 4 डिजिट का OTP आएगा जिसे आपको दिए गए बॉक्स में भरना है और उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करना है ।
Step 5. अब आप देखेंगे कि आपकी PAN Card की सभी डिटेल Show हो जाएगी जिसमें कि आपकी Tan Jurisdiction भी दी होगी।