Know Your PAN Card by Name, PAN No and DOB [ 2023]

Know Your PAN – आज आप इस आर्टिकल में PAN Card से Related वह सभी जानकारी जानने वाले हैं जो हर PAN Card धारक के लिए जानना बेहद आवश्यक है जैसे PAN Card क्या है, अगर PAN Card खो जाए तो उसको ढूंढा कैसे जाता है

और हम Know Your PAN की मदद से अपना PAN कैसे पता कर सकतें हैं ।

Know your pan

हर एक देश में अलग-अलग प्रकार के पहचान पत्र होते हैं जैसे कि Voter Card, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, Passport और इसी तरह के कई और पहचान पत्र |

वही आज हम बात करने जा रहे हैं PAN Card के बारे में जो कि एक पहचान पत्र का भी काम करता है आपको इस Article को पढ़ने के बाद इसकी संपूर्ण Knowledge मिल जाएगी

Know Your PAN

जैसा कि आप सबको पता ही होगा दुनिया भर में किसी भी देश में रहने के लिए हमारे पास एक पहचान पत्र का होना जरूरी होता है जिससे कि पता चलता है हम कौन से देश से हैं और किस देश के नागरिक है 

आपको बता दें कि PAN Card का पूरा नाम Permanent Account Number होता है और यह हमारा एक Unique पहचान पत्र होता है जो कि भारत सरकार द्वारा लागू किया गया है आप PAN Card की मदद से कोई भी Financial Transaction बहुत आसानी से कर सकते हैं 

PAN Card में 10 Digit का नंबर मौजूद होता है जो हमें Income Tax Deportment के द्वारा दिया जाता है

Know Your PAN By Name and DOB

अगर आपका PAN Card पहले से ही बना हुआ है या कही खो गया है तो आप उसे Online अपने अपने कंप्यूटर और इंटरनेट के मदद से उसके Official website पर Check कर सकते हैं

इसे चेक करने के लिए आपको अपना नाम और जन्म तारीख पता होनी चाहिए । नीचे दिए गए Steps को फॉलो करके आप अपने PAN Card की Detail निकाल सकते हैं

Step1: सबसे पहले इस लिंक https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/ से Official Site पर जाएँ |

Step2. अब आप देखेंगे कि आपके सामने  Income Tax Department की वेबसाइट खुल जाएगी 

Step3. यहां पर आपको नीचे Know You PAN का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा आपको उस पर Click करना है

Step4. इस पेज पर आपको अपनी सारी Detail भरनी होगी जैसे कि आपका नाम, आपका मोबाइल नंबर और आपकी जन्म तारीख ।

Step5. याद रहे आपको वही नंबर डालना है जो आपका पैन कार्ड के साथ Link किया हुआ नंबर है

Step6. जैसे ही आप Submit बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके नंबर पर एक 4 डिजिट का OTP आएगा जो आपको इस वेबसाइट में भरना होगा और उसके बाद Validate पर क्लिक करना होगा

Step7. अब आप अपने PAN Card की Detail के बाद बहुत नजदीक है आपको अब अगले पेज पर अपने पिता का नाम डालना होगा और उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करना होगा

Step8. जैसे ही आप Submit बटन पर क्लिक करेंगे तो आप देखेंगे कि आपकी PAN Card की Detail आपके सामने आ जाएगी

Know Your Pan – By Customer Care

अगर आप Internet की इतनी ज्यादा जानकारी नहीं रखते और आप ऑनलाइन अपने PAN Card की Detail नहीं निकाल सकते तो आपके लिए एक और आसान उपाय है 

आप पैन कार्ड के Customer Care से बात करके भी अपनी PAN Card की Detail पता कर सकते हैं और यह सबसे आसान तरीका है । आपको बता दें कि भारत में बहुत सारे PAN Card Customer Care Services है जो कि New Delhi, Chennai, Kolkata, Ahmedabad और ऐसे कई बड़े-बड़े शहरों में स्थित है

Pan Card Customer Care Telephone Number –

For Delhi – (011) 2370 5418 / 2335 3817

For Chennai – (044) 2814 3917/18

For Kolkata – (033) 2281 4661 / 2290 1396
For Ahmadabad – (079) 2646 1376

ऊपर दिए गए नंबर सभी PAN Card Customer Care के नंबर है इसी के साथ हम आपको उनका एक और नंबर  बताना चाहेंगे जो कि हर एक राज्य में चलता है

Tel – 1800-180-1961

Know your Pan – by Netbanking, CSC, Adhar card

अगर आपका कोई बैंक अकाउंट है और वहां आपने अपने PAN Card को दिया है तो वहां से भी आप अपने PAN Card का नंबर पता कर सकते हैं जिसके लिए आप Direct बैंक में जाकर या फिर Net banking का Use कर सकतें हैं।

इसके साथ साथ आप CSC या डिजिटल सेवा केंद्र पर जाकर भी पता कर सकते हैं । वहां पर भी आपको अपना पैन कार्ड नंबर मिल जाएगा

Know Your PAN – By Income Tax office 

अगर आपके नजदीक कोई भी Income टैक्स ऑफिस का Department है तो आप वहां जाकर भी अपने की Detail को पता कर सकते हैं ।

इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड की Photo Copy और आपका Registered मोबाइल नंबर चाहिए होगा । आप इनकम टैक्स ऑफिस में जाकर अपनी Detail देकर अपने PAN Card के बारे में जानकारी ले सकते हैं और यह जानकारी आप मुफ्त में ले सकते है

Know your PAN Status – 3 Easy Steps

अगर आपने अभी-अभी PAN Card के लिए Apply किया है और आप उसका Status जानना चाहते हैं कि बना है या नहीं तो इन 3 Steps से PAN Card Status का पता करें – Know Your PAN Status

Step1: सबसे पहले इस लिंक https://www.utiitsl.com/UTIITSL_SITE/ से UTIITSL की Official साईट पर जाएँ और PAN Card Service पर क्लिक करें |

Know pan status

Step2: फिर PAN Card Online Portal खुल जाएगी जिसमे आपको Track PAN Card पर क्लिक करना है |

Know your pan by name and dob
Know your pan by name and dob

Step3: अब इस पेज में आपको Application Coupon Number या 10 Digit का PAN Number, Date of Birth और Captcha Code Fill करके Submit पर क्लिक कर देना है जिससे आपको आपके Pan Card का Status पता चल जायेगा |

Know your pan card

4 thoughts on “Know Your PAN Card by Name, PAN No and DOB [ 2023]”

Leave a Reply to Kullw Cancel reply