Ludo Game से पैसे कैसे कमाए – Top 7+तरीके [ 2023 ]
नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको लूडो गेम से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताने वाले हैं अगर आप भी पार्ट टाइम पैसे कमाने के लिए कोई गेम ढूंढ रहे हैं तो आप लूडो गेम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
लूडो गेम एक बेहतरीन पॉपुलर गेमिंग प्लेटफार्म है जिससे पार्ट टाइम पैसे आसानी से कमाया जा सकता है। वैसे तो लूडो गेम एक ऐसा गेम है जिसे हर किसी को खेलने आता है और यह गेम काफी पॉपुलर है लूडो गेम काफी पहले से चलते आ रहा है
और अभी भी काफी ट्रेंड पर चल रहा है तो अगर आपको भी मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानकारी चाहिए तो यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस पोस्ट में हम लूडो गेम से पैसे कमाने की सभी जानकारी के बारे में एक-एक करके बताने वाले हैं।
लूडो गेम एक ऐसा प्लेटफॉर्म जो इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए काफी उपयोग किया जाता है इस गेम को कोई भी आसानी से खेल कर कमाई कर सकता है।
वैसे आपको इंटरनेट में पैसे कमाने वाले ऐप्स में लूडो गेम भी बहुत सारे मिल जाते हैं मतलब आपको बहुत सारे पैसे कमाने वाले गेम में लूडो गेम भी मिल जाते हैं जिन्हें खेलकर पैसे कमाए जा सकता है।
लेकिन हम आप को ऑफिशियल ऐप के बारे में बताएंगे जिनमें लूडो गेम से आसानी से पैसा कमाया जा सकता है। इस पोस्ट में हम लूडो गेम से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बनाने जा रहे हैं अगर आप सच में पैसे कमाना चाहते हैं।
तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक बिल्कुल ध्यान से पढ़ें उसके बाद अगर आपको समझ में आ जाएगा फिर आप भी लूडो गेम से पैसे कमा सकते हैं।
लूडो गेम क्या है ?
लूडो गेम किसी दूसरे गेम की तरह ही है जिसमें कम से कम दो और अधिकतम 6 लोग आसानी से लूडो गेम खेल सकते हैं अगर आपको लूडो गेम से पैसे कमाना है तो आपको ऑनलाइन लूडो गेम डाउनलोड करना है जिसमें पैसे मिलता है।
लेकिन अगर आप पैसे नहीं कमाना चाहते हैं तो आपको प्ले स्टोर में बहुत सारे एप्लीकेशन मिल जाएंगे जिनमें केवल आप लूडो गेम खेल सकते हैं।
लूडो गेम में जितने के लिए सबसे पहले गोटी को को उसके लक्ष्य तक पहुंचाना होता है उसके बाद वह लूडो गेम का विजेता बन जाता है। वैसे इसके बारे में ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है कि इस गेम को किस तरीके से खेला जाता है यह सभी को पता है।
Ludo Game से पैसे कमाने के तरीके –
आप Ludo Game में बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते है चलिये वो तरीके कौन कौन से है जानते है –
1. रेफेर करके
अगर आप भी लूडो गेम से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको रेफेर करना होगा। रेफेर करके आप लूडो गेम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। लूडो गेम से रेफर करने के लिए आपको इंटरनेट पर जुपी लूडो ऐप को डाउनलोड कर लेना है।
फिर जब इसमें अकाउंट बनाएंगे उसके बाद आपको एक रेफरल लिंक का ऑप्शन मिल जाएगा जिसमें लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते हैं जी हां दोस्तों अपना रेफरल लिंक को सभी प्रकार की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में शेयर कर देना है।
इस तरीके से आप लूडो गेम के माध्यम से रेफेर करके पैसे कमा सकते हैं। हालांकि आपको पैसा तभी मिलेगा जब आपके रेफर किए हुए लिंक पर क्लिक करके कोई भी व्यक्ति ऐप को डाउनलोड करता है और अकाउंट बनाता है।
उसके बाद ही आपको कमीशन मिलेगा इस तरीके से अगर आप रोज के कम से कम 20 लोगों को रेफर करते हैं और 20 लोगों में से कम से कम 15 लोग ऐप को डाउनलोड करते हैं तो इससे आप अच्छा खासा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।
2. गेम खेलकर
अगर आप भी लूडो गेम से पैसे कमाना चाहते हैं तो लूडो गेम से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका गेम खेल कर ही है जी हां दोस्तों आपको इस तरीके में ज्यादा मेहनत करना नहीं पड़ेगा अगर आप लूडो गेम खेलने में माहिर है और हर प्रकार की लूडो गेम को खेल कर आसानी से जीत सकते हैं
तो आपको लूडो गेम से पैसे कमाने के लिए गेम खेलना है आप दो लोगों ने गेम खेल सकते हैं या फिर 4 लोग वाला यह आपके ऊपर निर्भर करता है अगर आप 4 लोगों वाला लूडो गेम खेलते हैं तो ज्यादा कमाई कर सकते हैं।
लूडो गेम को खेल कर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले गोटी को आपको पहुंचाना है अगर आप गोटी को सबसे पहले पहुंचा देते हैं तो आप लूडो गेम से गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
3. Winzo में Ludo गेम खेलकर
आज के समय मे हर कोई पैसे कमाने के नए नए तरीके ढूंढते रहते है इनमे से एक Winzo Game से पैसे कैसे कमाये भी है आपको Winzo Game के बारे में तो पता ही होगा तो अगर आप Ludo Game खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो आप Winzo Game App को इस्तेमाल कर सकते है।
इसमे आपको बहुत सारे Game के Option मिल जाते है जिन्हें खेलकर पैसे कमा सकते है और अगर आप Ludo Game से पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको Winzo App को Open करना है उसके बाद आप Ludo Game को Select करके Game खेल सकते है।
लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि Winzo Game में Game खेलने के लिए पैसे लगते है करके तो अगर आपको इस App के अंदर Game को फ्री में खेलना चाहते है तो अपना दोस्तों के साथ Refrell Link Share कर सकते है।
जब आपके दोस्त आपके Link से उस App को Download करके Install करता है तो उससे आपको कुछ पैसे मिलेंगे और आप उस पैसे का इस्तेमाल Game खेलने के लिए कर सकते है।
4. Mpl Game में Ludo गेम खेलकर
आप Mpl App में भी Ludo Game को खेलकर पैसे कमा सकते है बहुत से लोगों को Mpl Game के बारे में पता नही होगा तो इसके बारे में थोड़ा जान लेते है।
Mpl Game App भी Winzo Game App के जैसे ही है इसमे भी आपको बहुत सारे Game के Option देखने को मिल जाते है आप अपने हिसाब से Game को Select करके खेल सकते है।
- Ludo Game से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Mpl Game App को Download करके Install कर लेना है।
- उसके बाद इस App को Open करना है।
- उसके बाद इसमे आपको नया Account बनाना है।
- Account बनाने के बाद आपको बहुत सारे Game देखने को मिल जाते है आपको Ludo Game को ढूंढना है।
- Ludo Game ढूंढने के बाद आपको उस Game को Select करना है।
उसके बाद आप उस Game को खेल सकते है और उस Game को जीतकर पैसे कमा सकते है तो अगर आप भी Ludo Game से पैसे कमाने की सोच रहे है तो तो Mpl Game App को जरूर Try कर सकते है।
5. Paytm First Game में Ludo गेम खेलकर
आप Paytm First Game की मदद से Ludo Game से पैसे कमा सकते है अगर आप पैसे कमाने के नए नए तरीके ढूंढते रहते है तो आपको Paytm First Game के बारे में तो जरूर ही पता ही होगा लेकिन आपको नही पता है तो मैं बता दु की Paytm First Game भी बहुत ही अच्छा Platform है पैसे कमाने के लिए और ये Application भारत मे बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है
और इस Application में आपको बहुत सारे Game के Option देखने को मिल जाते है जिन Game को खेलकर जीत कर पैसे कमा सकते है।
- आपको Ludo Game को खेलने के लिए सबसे पहले इस App को Download कर लेना है।
- उसके बाद इस App को Open करना है।
- Open करने के बाद आपको Account बना लेना है।
- Account बनाने के बाद आप Ludo Game को Select करके खेल सकते है।
- और ऐसे करके आप इस App के अंदर Ludo Game को खेलकर पैसे कमा सकते है।
6. टूर्नामेंट खेलकर
वैसे ही ऐसे बहुत से एप्लीकेशन हैं जिनमें लूडो गेम का टूर्नामेंट होता है तो आप उस टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करके लूडो गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपने पहले से पैसे कमाने वाले लूडो गेम डाउनलोड किया है तो आपको लूडो गेम के टूर्नामेंट के बारे में तो जरूर ही मालूम होगा और अगर नहीं पता है तो हम बता दें कि लूडो गेम का टूर्नामेंट आए दिन होता ही रहता है
और उस टूर्नामेंट का पहला इनाम बहुत ही अधिक होता है तो अगर आपको लूडो गेम के बारे में सभी जानकारी सही सही पता है और अच्छे से खेल लेते हैं तो आप लूडो गेम में टूर्नामेंट खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
7. वीडियो शेयर करके
ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें लूडो गेम के बारे में जानकारी है वहां यूट्यूब में चैनल बनाकर लूडो गेम के बारे में वीडियो डालकर यूट्यूब से पैसे कमा रहे हैं तो आप भी अगर लूडो गेम के बारे में जानकारी रखते हैं या फिर लूडो गेम को अच्छे से खेल लेते हैं
तो आप यूट्यूब पर उसके लिए एक चैनल बना सकते हैं फिर चैनल में लूडो गेम से रिलेटेड अपना गेम प्ले शेयर करके यूट्यूब पर अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं।
8. बुक बनाकर
वैसे तो इंटरनेट में सभी प्रकार की बुक अवेलेबल हो जाते हैं तो आप भी लूडो गेम के बारे में स्ट्रेटजी बुक बना सकते हैं और उस ग्रुप में लूडो गेम के बारे में सभी जानकारी दे सकते हैं
जैसे कि लूडो गेम को किस तरीके से खेला जाता है लूडो गेम का नियम क्या क्या है और लूडो गेम को किस तरीके से खेलकर जीता जाता है इन सभी के बारे में आप जानकारी दे सकते हैं तो इस तरीके से आप लूडो गेम के बारे में आप e-book बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बाते
- आप बिना गेम खेले पैसे कमाना चाहते है तो आप रेफेर करके कमा सकते है।
- नया Account बनाते समय आपको रेफरल लिंक का इस्तेमाल जरूर करना है।
- अगर आपको Ludo Game के साथ साथ कोई और Game खेलना है तो आप Winzo App का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर आप Ludo Game से पैसे कमाना चाहते है तो आपको Zupi Ludo को खेलना है।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 6 सवालों के जवाब
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”कौन सा Ludo Game पर पैसे मिलता है ?” answer-0=”अगर आप Ludo Game खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो आप Zupi Ludo App को Download कर सकते हैं।” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”Paytm First Game Ludo से पैसे कैसे कमाए ?” answer-1=”इस Article में मैंने जितने भी Ludo से पैसे कमाने के तरीके बताया हु उन सभी तरीके से आप Paytm First Ludo Game से कमा सकते हैं।” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”क्या Zubi Ludo से पैसे मिलता है ?” answer-2=”जी हा अगर आप Zupi पर लूडो गेम खेलते है तो आप उससे पैसे कमा सकते है।” image-2=”” headline-3=”h5″ question-3=”क्या Zupi पर Ludo गेम खेलने के लिए पैसे कि जरुरत होती है ?” answer-3=”जी बिलकुल Zupi पर Ludo गेम खेलने के लिए पैसे कि जरुरत पड़ती है । ” image-3=”” headline-4=”h5″ question-4=”क्या Ludo गेम को Play Store से Downoad कर सकते है ?” answer-4=”जी बिलकुल आप Ludo गेम को Play Store से Download कर सकते है।” image-4=”” headline-5=”h5″ question-5=”क्या Ludo गेम से रेफेर कर के भी पैसे कमा सकते है ?” answer-5=”अगर आप Ludo गेम से रेफेर करके पैसे कमाना चाहते है तो आप बिलकुल कमा सकते है।” image-5=”” count=”6″ html=”true” css_class=””]