मोबाइल से पैसे कैसे कमाए – Top 12+ तरीके [ 2023 ]

हेलो दोस्तों स्वागत है हमारे एक और न्यू शानदार आर्टिकल पर। आज के इस पोस्ट पर हम मोबाइल से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी देने वाले हैं। अगर आपके पास भी एक स्मार्टफोन है और अपने मोबाइल में इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते हैं यह आर्टिकल आपके काफी हेल्पफुल होने वाला है।

आज हम आपको मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताएंगे। आज के समय में हर कोई मोबाइल फोन चलाने लगा है मोबाइल फोन का यूजर बहुत अधिक हो गया है और यह संख्या आने वाले समय में काफी बढ़ने वाला है।

Mobile se paise kaise kamaye

 

आपको मोबाइल से पैसे कमाने वाले ऐप अनगिनत मिल जाएंगे जिनमें से हम आपको कुछ बेहतरीन ऐप के बारे में बताएंगे। जिस तरीके से आप अपने मोबाइल पर काम करके पैसे कमा सकते हैं।

मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके बताने से पहले हम आपको एक और जानकारी दे दे की आप अपने मोबाइल से फ्री में पैसे कमा सकते हैं हम जिन जिन तरीकों के बारे में बताएंगे उन तरीकों से आप बिना पैसे लगाए पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप यह सोच रहे हैं कि मोबाइल से पैसे कमाने के लिए पैसे लगते हैं तो ऐसा नहीं है आप मोबाइल से पैसे लगाकर और बिना पैसे लगाए पैसे कमा सकते हैं तो चलिए आप किसी भी प्रकार का देरी करते हुए मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानते हैं।

बहुत सारे लोग तो दिन रात Mobile का इस्तेमाल करते रहते है और ज्यादातर लोग मोबाइल का Use सिर्फ अपना Entertainment करने के लिए ही करते हैं।

अगर आप भी ऐसा ही कर रहे हैं तो आज हम आपको बता देते हैं कि आप मोबाइल को सिर्फ Entertainment के लिए Use करके इससे Internet के जरिये अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं।

इसमें पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे हैं जिनको सीखकर आप घर बैठे ही महीने में लाखों रुपए कमा सकते हैं।

Mobile से पैसे कमाने के तरीके –

Mobile के बारे में जानने के बाद हम आपको बताने जा रहे हैं कि Mobile से पैसे कैसे कमाए जाते हैं या वह कौन से तरीके हैं जिन्हें देखकर आप Mobile से पैसे कमा सकते हैं –

1. Affiliate Marketing 

यह Online पैसे कमाने का सबसे अच्छा और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका है जिससे आप घर बैठे ही बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आपने बहुत सारी Online Shopping Websites के बारे में तो सुना ही होगा जैसे कि Amazon, Flipkart, Myntra, or Snap deal.

आपको इन कंपनी के Product को Promote करना है और उसके लिए आपको पैसे मिलेंगे जब भी आप कोई Social Media पर Post करते हैं तो आपको उस Post में अपनी  Affiliate Marketing Website का Link डाल सकते है

और जब भी कोई User उस Link पर Click करके कोई Product पर Purchase करता है तो इसके लिए आपको पैसे दिए जाते हैं। इस तरह से आप Mobile की मदद से पैसे कमा सकते हैं।

2. Link Shortening करके 

आप इस तरीके का इस्तेमाल करके भी बिना ज्यादा मेहनत किए अच्छा Profit ले सकते हैं। इसके लिए आपको किसी Paid Link Shortner को Join करना है  और फिर आप को किसी भी Link को Short करना है और उसके बाद उस Link को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ Share करना है।

जितने ज्यादा लोग इस Link पर क्लिक कर करेंगे। आपकी कमाई भी उतनी ज्यादा होगी।

आप इसे अपने Facebook, Whatsapp और जो भी Platform आप Use करते हैं उस पर लोगों के साथ Share करके पैसे कमा सकते हैं। और आप यह काम अपने Mobile से बहुत आसानी से कर सकते हैं।

3. Social Media के जरिये 

Social Media पर भी आजकल लोग बहुत कमाई कर रहे हैं। आप Facebook, और WhatsApp तो Use करते ही होंगे तो आप इन्हीं Platform से पैसे भी कमा सकते हैं। Facebook में आप Group बनाकर और उसमें कंपनी के Product की Advertisement करके पैसे कमा सकते हैं।

और यही तरीका आप WhatsApp में भी इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर आप WhatsApp पर Group बनाकर Online Selling का काम करके भी कमाई कर सकते हैं।

आप जितने ज्यादा Products को Sale करेंगे उसमें से आपको इतना ज्यादा Commission दिया जाएगा। और यह सब आप अपने Mobile की सहायता से बहुत आसानी से घर बैठे कर सकते हैं।

4. Game खेलकर 

आजकल बहुत सारे नई नई पैसे कमानेवाला Games आ रही हैं जिन्हें खेलकर आप घर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं।

वैसे भी आप अपने फोन पर कोई ना कोई Game  तो खेलते ही होंगे, तो आप उस Game को खेलना शुरू कीजिए जिसके लिए आपको पैसे दिए जाएं।

आप  Internet  पर बहुत सारी अच्छी Gaming Testing Websites Search करके उनकी Games देख सकते हैं जिन्हें खेलने के लिए उस Website की तरफ से आपको पैसे दिए जाते हैं। इस तरह से आप Mobile पर Game खेल कर Entertainment के साथ-साथ कमाई भी कर सकते हैं।

5. Instagram में काम करके 

Instagram से पैसे कमाने के लिए यह जरूरी है कि आपके बहुत सारे Followers हो क्योंकि आपके जितने ज्यादा Followers होगे आप उतनी ही अच्छी कमाई करोगे।

आप इस काम को शुरू करके धीरे-धीरे अपने Followers को बढ़ाना शुरू कर सकते हैं और जैसे जैसे लोग आपको Follow करना शुरू कर देंगे आप किसी Product की Advertisement को करके पैसे कमा सकते हैं।

या फिर आप Content Post करके भी कमाई कर सकते है।

6. YouTube में काम करके 

YouTube के बारे में तो आप सब बहुत अच्छी तरह से जानते होंगे और आजकल हर व्यक्ति इसे इस्तेमाल भी करता है।

आप YouTube का इस्तेमाल कमाई करने के लिए भी कर सकते हैं।

इसके लिए आप अपना YouTube Channel Create करके उस पर Video Upload करके कमाई कर सकते हैं। जब आप इस काम को शुरू करेंगे तब आपको इतनी ज्यादा कमाई नहीं होगी।

लेकिन जैसे-जैसे आप का Channel Grow करता जाएगा तो आपकी Earning भी बढ़ती जाएगी। इस तरह से आप Mobile पर YouTube की मदद से कमाई कर सकते है।

7. Google Pay के जरिये 

Google Pay भी Mobile से पैसा कमाने का अच्छा तरीका है। इसमें आप Referral Link का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।

आप इस Referral Link को अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं और जो भी इस Link को Use करके Google Pay को Download करता है तो उसके लिए आपको कुछ Bonus दिया जाता है जिससे आपकी कमाई हो जाती है।

और आप जब भी Google Pay पर किसी को पैसे भेजते हैं, तो आपको हर एक Transaction के लिए एक Scratch Coupon मिलता है जिससे आपको पैसे मिलते है।

8. पैसे कमाने वाले के जरिये 

आजकल Mobile पर बहुत सारी ऐसी Apps आ गई है, जिनको Use करके आप कमाई कर सकते हैं।

यदि आपको इसके बारे में नहीं पता है तो आप Internet पर Search करके देख सकते हैं। आपके सामने ऐसी बहुत सारी Apps की List आ जाएगी जिससे आपकी कमाई भी हो सकती है।

इनमें से बहुत सारी Apps Fake भी होती है, लेकिन बहुत सारी Apps Useful भी होती है, जिनसे आपकी अच्छे Earning हो जाती है।  आप इन Apps को अपने Mobile पर Install करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

9. ऑनलाइन पढ़ाकर 

अगर आपको किसी Subject के बारे में बहुत अच्छी Knowledge है या फिर आपको पढ़ाई में ज्यादा Interest है, तो आप Online पढ़ाकर भी कमाई कर सकते हैं।

इसके लिए आप अपने Mobile के WhatsApp पर Group बना सकते हैं और Students को पढ़ाकर उनसे Fee ले सकते हैं।

इसी के साथ आप YouTube पर अपना Study Related Channel Create करके भी उस पर Video Upload करके कमाई कर सकते हैं।

आप अलग-अलग Subjects के बारे में Video बनाकर उसे Upload कर सकते हैं। इससे आपकी खुद की Knowledge भी बढ़ेगी और कमाई भी ज्यादा होगी।

10. Content Writing करके 

अगर आप एक अच्छे Writer है, तो आप अपने इस Talent को इस्तेमाल करके भी Mobile की मदद से कमाई कर सकते हैं।

आप घर बैठे ही किसी Topic पर अच्छा Article लिखकर अपनी Website शुरू कर सकते हैं। इस Website पर आप हर रोज एक या दो Article लिखकर Post कर सकते हैं जो कि अच्छी Quality के हो।

और आपका Article जितना ज्यादा अच्छा होगा उतनी ज्यादा लोग आपकी वेबसाइट पर Visit करेंगे।

आप इस Website को अपने WhatsApp पर Share भी कर सकते हैं, ताकि Website पर ज्यादा Traffic आए और इस तरह से आप Content Writing की मदद से घर बैठे ही हजारों लाखों रुपए कमा सकते हैं।

आप चाहें तो दूसरे की Website के लिए भी Content लिख सकते हैं, जिसके लिए आपको अच्छी Payment मिल सकती है।

11. PPD Websites के जरिये

PPD का Full Form Pay Per Download होता है, जिसमें आपको Files को Download करवाने के पैसे दिए जाते हैं।

आपको PPD Website के किसी File के Link को अपने Mobile से ज्यादा से ज्यादा लोगों से Share करना होता है और जितने ज्यादा लोग उस Link पर Click करके उस File को Download करते हैं।

आपको PPD Website की तरफ से उतने पैसे दिए जाते हैं। इन Files में Photos, Videos, Songs आदि शामिल होता है जिसे आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों Share करके Download करवाना होता है।

12. मोबाइल से फोटो एडिटिंग करके

अगर आपको एडिट करना पसंद है और अच्छे ढंग से एडिटिंग कर लेते हैं तो आप फोटो एडिटिंग से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ की आवश्यकता नहीं है आपके पास एक ढंग का मोबाइल होना चाहिए। उसके बाद आप एडिटिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि एडिटिंग से किस तरह से पैसे कमा सकते हैं। आज के समय में आपको ऐसे बहुत से सोशल मीडिया आपसे मिल जाएंगे जिनमें फोटो एडिटर की जरूरत होती है इसमें आप बड़े-बड़े क्रिएटर के लिए फोटो एडिटिंग का काम कर सकते हैं।

और यह तभी संभव है जब आपका एडिटिंग अच्छा हो। अगर आप अच्छे से एडिटिंग कर लेते हैं तो आप बड़े बड़े क्रिएटर के लिए फोटो एडिटिंग करने का काम करके पैसे कमा सकते हैं इसके साथ साथ आप अच्छा-अच्छा फोटो एडिटिंग करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं।

फिर आप लोगों को एडिट अच्छा लगेगा तो कौन सा आपको पैसे देकर अपना फोटो एडिटिंग करवाएगा। इस प्रकार से आप दूसरों के फोटो एडिटिंग करके भी महीने के अच्छे लगे पैसे कमा सकते हैं और इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है।

आपके पास एडिटिंग करने के लिए अच्छा अच्छा सॉफ्टवेयर होना चाहिए कई एप्स पैड मिलते हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं। या फिर इंटरनेट पर बहुत से फ्री ऐप भी उपलब्ध है जिन ऐप से अच्छा खासा एडिटिंग हो जाता है।

13. Winzo App से गेम खेलकर 

अगर आप एक गेमर है तो आपने Winzo आपके बारे में जरूरी सुना होगा। Winzo पैसे कमाने वाला ऐप है जिसमें आप विभिन्न प्रकार के गेम को खेल कर पैसे कमा सकते हैं। इस गेमिंग एप पर बहुत सारे गेम उपलब्ध है जिन गेम को खेल सकते हैं।

जैसे :- लूडो, कैरम, क्रिकेट इस प्रकार के और भी बहुत सारे गेम मिल जाते हैं। यह ऐप गेम खेल कर पैसे कमाने के लिए काफी पॉपुलर है इसके लिए आपको कहीं पर भी जाना नहीं पड़ेगा। आप अपने मोबाइल पर Winzo ऐप डाउनलोड करके नए नए गेम को खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

ऐसे लोग जिनको गेम खेलने नहीं आता है तो वह रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप पर रेफरल प्रोग्राम का भी फीचर उपलब्ध है। जिसके जरिए अपने दोस्त परिवार के साथ App को शेयर करके ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

क्या Mobile  से पैसे कमाए जा सकते हैं – Can we earn from Mobile in Hindi ?

जी हां, Mobile से पैसे कमाए जा सकते हैं। इसमें बहुत सारे अलग-अलग तरीके हैं जिनको इस्तेमाल करके लोग बहुत सारे पैसे कमा रहे हैं। इसके लिए आपको ज्यादा Qualification की जरूरत भी नहीं है। सिर्फ आपको इस के तरीकों को सीखने की जरूरत है, जिसके बाद आप पैसे कमाने शुरू कर सकते हैं।

इसके शुरुआती समय में थोड़ा सा समय लग सकता है क्योंकि जब भी आप कोई नया काम Start करते हैं तो उसमें थोड़ा Time तो लगता है। और जब आप इसके तरीके को सीख जाओगे तो आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी।

इसी के साथ ही Mobile से पैसे कमाने के लिए किसी भी तरह की Investment की जरूरत नहीं है। मतलब कि इसके लिए आपको किसी महंगे Office की जरूरत नहीं है। आप इस काम को घर बैठे ही शुरु कर सकते हैं, और ना ही आपको किसी को Hire करने की जरूरत है।

आप अकेले भी इस काम को कर सकते हैं और जब Future में आपका काम ज्यादा बढ़ जाएगा तो यह आप पर Depend करता है कि आप किसी को अपने Under काम के लिए रखना चाहते है या नहीं।

आज Mobile पर बहुत सारी ऐसी Apps Available है जिनकी मदद से आप घर बैठे ही बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं और आप में से कुछ लोग तो इन Apps के बारे में जानते ही होंगे। अगर आप इस काम को करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप भी शुरू कर सकते हैं।

यह एक बहुत अच्छा और नया तरीका है जिसके लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत भी नहीं है और ना ही किसी Certificate की जरूरत है। सिर्फ आपको इस के तरीकों के बारे में ज्यादा Knowledge होनी चाहिए।

Mobile से पैसा कमाने का एक अच्छा और फायदा यह भी है कि इसमें Income की कोई Limit नहीं है। आप चाहे तो लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हैं और ना ही इसमें किसी तरह का Fraud है।

यह सारी Income आपके Account में Transfer कर दी जाएगी जिसे आप Withdraw करवा सकते हैं तो बिना किसी देरी के आज ही इसके तरीके को सीखकर पैसे कमाने शुरू कीजिये।

क्या हम Mobile से 1 लाख रुपए महीना कमा सकते हैं ?

जी हां, आप Mobile से महीने में 1 लाख रुपए कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए 1 साल तक का समय लग सकता है क्योंकि जब आप इस काम को शुरुआत में करेंगे तो आपको ज्यादा समझ नहीं आएगा और Income भी ज्यादा नहीं होगी।

लेकिन जैसे-जैसे आप काम करते जाओगे आप महीने में एक लाख और फिर 1 लाख से भी ज्यादा रुपए कमा सकते हैं।

महीने की नहीं बल्कि बहुत सारे लोग तो एक दिन में ही लाखों रुपए कमा रहे हैं आप भी ऐसा कर सकते हैं लेकिन जब इसके तरीको को अच्छी तरह से सीख जाओगे तब यह संभव है।

आप चाहे तो Mobile से इतने पैसे कमा सकते हैं जितने कि आपको किसी Job पर नहीं जाएंगे क्योंकि आपको पता ही है कि जब भी आप पहली बार किसी Job पर Join करते हैं तो Salary सिर्फ 5 से 7000 तक की दी जाती है।

लेकिन अगर आप Mobile पर अपना काम शुरू करते हैं तो आप इससे कहीं ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। आजकल सभी लोग ही Online काम करने के तरीके को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होती और आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

यह कहना भी गलत नहीं होगा कि आजकल सिर्फ दो तरह की Job में ज्यादा पैसे हैं एक तो Government Job जिसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है और इसके बाद भी मालूम नहीं होता कि आपको Job मिलेगी या नहीं, और दूसरा Online पैसे कमाना।

यह काम भी आजकल बहुत लोगों द्वारा किया जा रहा है। और देखते ही देखते कई लोगों ने Zero Investment से शुरू करके लाखों करोड़ों रुपए कमा लिए हैं और अभी भी कमा रहे हैं।

ध्यान देने योग्य बातें

  1. आपने देखा होगा कि Mobile फोन पर हर दिन बहुत सारी Notifications आती रहती हैं और बहुत सारी ऐसी Apps भी होती हैं जिनमें यह दावा किया जाता है कि आप उनसे पैसे कमा सकते हैं लेकिन जब भी आप किसी ऐसी App को Download करते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि वह App Secure है या नहीं क्योंकि कई बार इन Apps के जरिए आपका Personal Data चुरा लिया जाता है।
  2. ऐसा कहा जाता है कि हमारे फोन पर बहुत सारे कीटाणु होते हैं, जितने के Toilet Handle पर भी नहीं होते हैं तो आप Mobile फोन को Use करते समय Cleanness का भी ध्यान रखें ताकि आपकी सेहत पर इसका कोई असर ना पड़े।
  3. Mobile फोन का ज्यादा इस्तेमाल करना भी आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। जैसे कि आपके आंखों पर इसका बहुत Effect पड़ता है और आपको Headache और Insomnia जैसी परेशानियां भी हो सकती हैं तो कोशिश करें कि आपको जितनी जरूरत हो आप उतना ही इसको इस्तेमाल करें।
  4. कई लोगों Mobile को इतना ज्यादा इस्तेमाल करते हैं कि उन्हें Mobile की Addiction हो जाती है और वह इसे इस्तेमाल किए बिना रह नहीं सकते। आप ध्यान रखें कि आपको ऐसा कुछ ना हो क्योंकि हम इसको एक खतरनाक Disease कह सकते हैं जो आपके Future को खराब कर सकती है।
  5. Mobile फोन का इस्तेमाल करना आप पर Depend करता है। आप चाहे तो इसे Positive Way में Use करके अच्छे Benefits ले सकते हैं और चाहे तो इस Negative Way में भी Use कर सकते हैं।
  6. इस बात का भी ध्यान रखें कि आप Mobile पर ज्यादा खर्चा ना करें। ऐसे बहुत सारे लोग होते जिनके पास इतने पैसे नहीं होते लेकिन वह बहुत महंगा Mobile फोन ले लेते हैं। इसमें कोई समझदारी की बात नहीं है। आप इन पैसों को किसी और काम में लगा सकते हैं जिसमें कि आपको फायदा हो।
  7. आज के समय में यह बहुत देखा जा रहा है कि लोग Mobile फोन में इतना ज्यादा व्यस्त हो गए हैं कि वह अपने परिवार और दोस्तों से अलग हो गए हैं। ऐसा बिल्कुल भी ना करें। आपके लिए परिवार और अपनों से ज्यादा जरूरी कुछ भी नहीं है।
  8. Mobile ऐसी Radiation किरणें छोड़ता है जिससे कि कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों का खतरा होता है। अगर आप पूरा दिन इसका इस्तेमाल करते रहते हैं और अपने शरीर आस पास रखते है तो आपके लिए कैंसर का खतरा बढ़ जाता।
  9. हम अक्सर देखते हैं कि बहुत सारे लोग Depression का शिकार होते हैं और इस Depression में कहीं न कहीं Mobile फोन का भी हाथ होता है क्योंकि Mobile के चक्कर में लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से दूर हो जाते हैं और अकेले हो जाते हैं। और बाद में Depression में चले जाते है।
  10. ऐसा कहा जाता है कि 30% से ज्यादा लोग Mobile फोन का इस्तेमाल Social Networking के लिए करते हैं। जब भी आप किसी से Social Networking Sites पर बात करते हैं, जिसके बारे में आप ज्यादा नहीं जानते हैं। उनसे कभी भी अपनी Personal Detail या फिर कोई Picture Share ना करें। यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

FAQ – अतिमहत्वपूर्ण  13 सवालों के जवाब 

Mobile का आविष्कार किसने और कब किया था ?

Mobile का आविष्कार 3 अप्रैल 1973 को मार्टिन कूपर ने किया था। तब वह मेट्रोला नाम की कंपनी में काम करते थे।

संसार में कितने लोग Mobile का इस्तेमाल करते हैं ?

संसार की पूरी आबादी में से 116 करोड लोग Mobile का इस्तेमाल करते हैं।

दुनिया का सबसे महंगा Mobile किस कंपनी का है और इसकी कीमत कितनी है ?

दुनिया का सबसे महंगा Mobile Diamond Rose iPhone है। इसकी कीमत 56 करोड़ है और इसमें 500 हीरे लगे हुए हैं जो इसकी शान को और भी बढ़ा देते हैं। यह Mobile Apple कंपनी का है।

Mobile का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला देश कौन सा है ?

दुनिया का सबसे ज्यादा Mobile इस्तेमाल करने वाला देश China है और दुनिया के 70% तक Mobile को China में ही Manufacture किया जाता है।

ज्यादा Mobile इस्तेमाल करने से क्या होता है ?

Mobile का ज्यादा इस्तेमाल से सिर दर्द, थकान, कमजोरी, और बहुत सारी परेशानियों का कारण बनता है, जो कि सेहत के लिए बहुत हानिकारक है और इससे निकलने वाली रेडिएशन किरणों से कैंसर भी हो सकता है।

भारत में Mobile फोन की शुरुआत कब और किसके द्वारा की गई थी ?

भारत में सबसे पहले Mobile 1995 में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ज्योति बसु के द्वारा किया गया था। उन्होंने Mobile से पहली बार केंद्रीय संचार मंत्री सुखराम से बात की थी।

संसार में सबसे ज्यादा बिकने वाला पहला Mobile कौन सा था ?

दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला Mobile Nokia 1100 था। इसे इतिहास का सबसे ज्यादा बिकने वाला Mobile भी माना जाता है और इस Mobile के 25 करोड़ सेट की Sale हुई थी जिसे कि लोग आज भी याद करते हैं।

Mobile का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किस काम के लिए किया जाता है ?

Mobile का सबसे ज्यादा इस्तेमाल है Game खेलने के लिए किया जाता है। दुनिया के लगभग 49% लोग इसका इस्तेमाल Game s खेलने के लिए करते हैं।

दुनिया का सबसे छोटा Mobile कौन सा है और इसका Size क्या है ?

दुनिया का सबसे छोटा Mobile Zanco Tiny t2 है, इसका Size एक अंगूठे के बराबर है और इसे दिल्ली में Launch किया गया है और इसमें Users के लिए 14 Features Available है। जिसमें कि Camera, Bluetooth, Game s और Alarm शामिल है।

क्या Mobile को Hack किया जा सकता है ?

जी हां, आपके Mobile फोन को Hack किया जा सकता है। Hackers बहुत सारे अलग-अलग तरीकों को अपनाकर Mobile को Hack कर सकते हैं जिसमे कि वह फोन को Hack करके उसमें मौजूद सारी Information को चुरा सकते हैं।

Mobile  की Full Form क्या है ?

Mobile  की Full-Form  Modified Operation Byte Integration Limited Energy है।

Mobile से सबसे पहला फोटो कब और किसके द्वारा लिया गया था ?

Mobile में कैमरे का आविष्कार 1997 में France में फिलिप द्वारा किया गया था और उन्होंने ही Mobile से पहला फोटो लिया था।

Mobile पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल और पसंद की जाने वाली App कौन सी है ?

Mobile पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल और पसंद की जाने वाली Apps Facebook और YouTube है। इनको Mobile पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और लगभग हर एक Mobile User के फोन में यह Apps होती ही है।

Conclusion

आज Mobile तो सभी के पास है लेकिन लोग इससे अच्छी तरह Utilize करना नहीं जानते है। पर ऐसा कहना भी गलत नहीं होगा कि बहुत सारे लोग मोबाइल से पैसा कमाना चाहते भी हैं लेकिन उनको यह नहीं मालूम होता कि यह काम कैसे करना है तो आज हम आपकी इस परेशानी को दूर कर देते हैं।

अगर आप भी Mobile पर Online Work करके कुछ पैसे कमाना चाहतें हैं तो ऊपर बताये गए किसी भी तरीके को अच्छे से सीखकर आप भी काम Start कर सकतें हैं |

10 thoughts on “मोबाइल से पैसे कैसे कमाए – Top 12+ तरीके [ 2023 ]”

  1. Sir mai kuchh din pahle mobile phone kharida hoo aur mujhe bataye ki paise kaise kama sakte hai ki kam se kam mere family ka kharcha chal sake khaskar ye bataeye sir game khelkar kaise earnings kar sakte hai

    Reply
  2. Sir aapka bahut bahut dhanyavad itna khubsurat aur jabardast ke baare mein batane ke liye, mein aapka regular visitor hoon aur aapke articles roj padhta hoon yahan tak ki mere doston ko bhi share karta hoon, aapka content bahut achha hai sir “keep it up”.

    Reply

Leave a Reply to SANJU RAM Cancel reply