ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें ? – 5+ आसान तरीके [ 2023 ]

ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें ? – क्या आप भी इस सवाल का जवाब ऑनलाइन ही ढूंढ रहें हैं तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर हैं और यह जरुरी भी है क्योंकि आजकल के आधुनिक युग में इंटरनेट से पढ़ाई करना बहुत ही जरूरी हो चूका है क्योंकि इसके बहुत सारे फायदे भी हैं ।

एक तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती, आप घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर से किसी भी विषय के बारे में बड़ी आसानी से पढ़ सकते हैं और दूसरा कि इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगता ।

Online Padhai kaise karen -Free 5+ तरीकें - Digital Madad
Online Padhai kaise karen -Free 5+ तरीकें – Digital Madad

आप अपने घर बैठे ही किसी भी Topic पर Search करके उसके बारे में पढ़ सकते हैं और अपनी Knowledge को Increase कर सकते हैं  तो चलिए जानतें हैं आप किन किन तरीकों से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकतें हैं ?

ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करे ?

ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए दो चींजों का होना बेहद जरुरी है – पहला मोबाइल या कंप्यूटर और दूसरा इंटरनेट कनेक्टिविटी और फिर

  1. जिस टॉपिक के बारे में आप ऑनलाइन पढ़ना चाहतें हैं उसे गूगल, यूट्यूब या गूगल प्ले स्टोर पर “आपका टॉपिक नाम Online Tutorial in Hindi या English ( जिस भाषा में आप पढ़ना चाहतें हैं )” Type करके सर्च करें .
  2. उसके बाद जो भी Results आयेंगे उनमे से जो आपको अच्छा लगेगा उसे क्लिक करके पढ़ सकतें हैं .
  3. और किसी भी अन्य टॉपिक के लिए यही प्रोसेस फॉलो करें .

अगर आप वास्तव में इंटरनेट से  पढ़ाई करना चाहतें हैं तो –

आपको  इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि कौन सी Website आपके लिए अच्छी हैं क्योंकि आजकल  इंटरनेट  पर अगर आप Search करोगे तो आपको बहुत सारी Websites और Courses मिल जाएंगी जो आपके Online Padhai में Help करेंगे

लेकिन आपको इन सारी Websites में से Select करना है कि आपके लिए कौन सी Website और कौनसा Course Best  है ?

जरूरी नहीं है कि सिर्फ College Student या फिर Graduation के Students ही इंटरनेट पर पढ़ाई कर सकते हैं ।

आजकल School Education के लिए भी इंटरनेट बहुत जरूरी हो गया है और कोई भी Students चाहे वह किसी भी Class में हो वह इंटरनेट पर पढ़ाई कर सकता है ।

1. YouTube से पढ़ाई करे

आप  YouTube  के बारे में तो अवश्य ही जानते होंगे आजकल यह सबसे ज्यादा Use किया जाने वाला App है ।

हर रोज लाखों लोग इस पर कुछ ना कुछ Search करते हैं और आप यह भी जानते होंगे कि Youtube पढ़ाई करने का एक बहुत अच्छा तरीका भी है ।

इसमें आप किसी भी Topic के बारे में सर्च कर सकते हैं और उसी के साथ साथ आपको उस Topic में ढेर सारी वीडियो Provide हो जाएंगी जिसमे में से कोई भी वीडियो Select करके आप देख सकते हैं ।

“Youtube, पढ़ाई करने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है क्योंकि इससे आपका Time भी Waste नहीं होता । आप सीधा Youtube पर जाकर अपना Topic सर्च करके वीडियो देख सकते हैं और अपनी Online Padhai कर सकते है ।”

YouTube का एक बड़ा फायदा यह भी है कि इसके लिए आपको कोई Payment करने की जरूरत नहीं होती है । आप घर बैठे ही बिना कोई Payment किये Online Study कर सकते है ।

YouTube पर Study करते समय आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि आपको  कौन सा YouTube Channel Select करना है क्योंकि आपको YouTube पर बहुत सारे Channels Available हो जायेगे जो कि आपको Online Study करने में Help करेंगे

लेकिन आपको इन सब में से वो Channel Select  करना है जिसका Study Material अच्छा हो और जिसकी Language भी आपको Easy लगे ।

नीचे हम आपको कुछ ऐसे YouTube Channel  बताने जा रहे है जो आपके लिए Best है आप इन को Subscribe करके Study कर सकते है –

   1.  Crash Course

यह भी एक बहुत अच्छा Youtube Channel है और  इसके 10 million से भी ज्यादा Subscribers है तो आप इस Channel की Help से अच्छे से पढ़ाई कर सकते हैं ।

   2.  Khan Academy

यह Channel खासतौर पर Math, Science,और Economics लिए Study Material Available करवाता है

तो अगर आप Subject को अच्छे से पढ़ना चाहते हैं तो आप इस चैनल को Subscribe करके पढ़ सकते हैं, यह आपके लिए बहुत Helpful होगा ।

   3.  Applied Science

यह Channel खासतौर पर Science Students  के लिए है ।

इसमें आपको Science And Technology के बारे हर Important Information मिल जाएगी तो आप इस Channel को Subscribe करके के Science बारे में अच्छे से पढ़ सकते है ।

   4. Ted Ed

इस चैनल में आपको और एक Subject के बारे में सारी Detail मिल जाएगी ।

Channel के Videos भी बहुत अच्छी होती है जिसमें कि आपको हर एक चीज को अच्छे से समझाया जाता है और उसके साथ उसकी Examples भी दी जाती है

तो अगर आप अपनी Online Study अच्छे से करना चाहते हैं तो आज इस चैनल को Subscribe कर ले ।

   5. Edutopia

इस चैनल में आपको Technology और New Techniques के  बारे में Information दी जाती है ।

इसमें बताते है कि आपको अपने Life में Technologies को कैसे Apply करना है । अगर आप इन सब चीजों के बारे में सीखना चाहते है तो इस Channel की Help से सीख सकते है ।

2. Online Groups Video Calling से पढ़ाई करे 

इंटरनेट के माध्यम से पढ़ाई करने का जो सबसे प्रचलित तरीका है वह है Online Groups Video Calling.

जब से पूरे देश में लॉकडाउन लगा था और कोई भी अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रहा थे तब Groups Video Calling एक सबसे मददगार तरीका साबित हुआ जिससे लोग Online घर बैठे पढ़ाई कर रहे थे।

इसके माध्यम से आप जितना चाहे लोग, आपस में Groups Video Calling करके पढ़ सकते हैं ।

इसमें आप सभी Students और Teachers अपने अपने घर में रहते हुए भी एक साथ बहुत ही अच्छी तरीके से पढ़ाई कर सकते हैं ।

3. PDF से पढ़ाई करे

PDF का Full Form Portable Document Format होता है ।

PDF एक File की तरह होती है जिसमें के एक Particular Topic के बारे में सारी Information होती है

तो आप अगर किसी पर किसी Subject के बारे में Study करना चाहते हैं तो उसकी PDF Download कर सकते हैं और उसको Study कर सकते हैं ।

“यह भी Online पढ़ाई करने का एक बहुत अच्छा तरीका है क्योंकि आपको उसमें भी Topic के लिए बार-बार Search करने की जरूरत नहीं पड़ती ।”

आपको यह सारी Important Information एक ही PDF में मिल जाती है और आप उसे आप PDF अपने Phone में Download करके अच्छे से Study कर सकते हैं ।

PDF Download करने के लिए आपको बस अपने Topic के साथ PDF Download लिखकर Search करना है, उसके बाद आपके सामने Screen पर बहुत सारी PDF Available हो जाएंगी ।

आपको उन PDF को Download करना है या फिर Online भी पढ़ सकते हैं, यह आपको बहुत Help करेगा ।

4. Wikipedia से पढ़ाई करे

Wikipedia के बारे में तो आपने सुना ही होगा । आपने कभी न कभी इस पर कुछ ना कुछ Search जरूर किया होगा ।

यह एक बहुत ही Popular Website है, इसमें कि आपको हर उस Topic के बारे में Information मिल जाती है जिसके बारे में आप जानना चाहतें हैं ।

आपको बस अपने Topic के साथ Wikipedia लिखकर Search करना है और उसके बाद आपके Phone के Screen पर सारी Information Show हो जाएगी

और उस Information का इस्तेमाल Online Study में कर सकते हैं ।

“इसमें Topic ही कोई Limit नहीं होती है आप किसी भी Topic पर Search कर सकते हैं ।”

इसमें आपके लिए Language का Option भी होता है ।

अगर आप  Hindi में Search करना चाहते हैं तो आप Topic के साथ Hindi लिख कर Search कर सकते हैं

और अगर आप English या फिर किसी दूसरी Language में Search करना चाहते हैं तो आप उसमें वह का नाम लिख कर Search कर सकते हैं ।

5. Unacademy Learning App से पढ़ाई करे

Online padhai kaise kare - डिजिटल मदद

Unacademy Learning App के बारे में भी आपने जरूर सुना होगा क्योंकि यह App आजकल बहुत Popular हो चुका है ।

अगर आप किसी Competitive Exam की Preparation कर रहे हैं तो यह है आपके लिए सबसे Best है । आप इसे अपने Phone में Download करके अपने Preparation ओर अच्छे से कर सकते हैं ।

इसमें आपके लिए Top Educators Available होते हैं जिनको एक Particular Subject  के बारे में बहुत अच्छी Knowledge होती है ।

“आप उनके Courses को Select करके उसमें Enroll कर सकते हैं और अपने Online Classes Start कर सकते हैं ।”

इसमें Online Classes के साथ-साथ आपके लिए Mock Test भी Arrange किए जाते हैं ।

इसका और  फायदा यह है कि इसमें आपके लिए Weekly Quiz Competition भी Arrange होते हैं ।

इससे आपको यह पता चल जाता है कि आपने जो भी एक Week में पढ़ा  है वह आपको अच्छी तरह से याद तरह से समझ आया है या नहीं ।

तो आज ही बिना Time Waste किए Google Play से इस App को Download कर लीजिए और उसके साथ Online Study करना Start कीजिए ।

6. Online Padhai Apps से पढ़ाई करे

इसके अलावा भी इंटरनेट पर बहुत सारी Learning Websites Available है जिनकी Help से आप पढ़ाई कर सकते हैं ।

हम आपको कुछ Important Padhai Apps के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बहुत Useful होगी –

    1. Udemy

इस वेबसाइट पर आपके लिए Free Content और Paid Content दोनों भी Available है । आप इनमें से कोई भी Select करके पढ़ सकते हैं ।

आप भी जानते होंगे यह तो बहुत Popular App बन चुका है क्योंकि इसमें आपके लिए Professors Available है जो आपकी Study करने में Help करेंगे और इस वेबसाइट पर Study Content भी बहुत अच्छा होता है जो आपके लिए काफी Useful होता है

    2. Fun Brain

जैसे आपको उसके नाम से ही पता चल गया है कि यह Website खासतौर पर बच्चों के लिए है जिसमें कि बच्चों के लिए Math Puzzles और Game के भी Option होते हैं जिससे कि वह बहुत कुछ Learn कर सकते हैं

बच्चों के लिए एक बहुत ही अच्छा Learning Platform है जिससे वह अपने Game के साथ साथ कुछ सीख भी सकते हैं ।

    3. Coursera

यह एक Paid Learning Website है जिसमें आपके लिए बहुत सारे Courses Available है लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि  इसमें Course के साथ-साथ उसका Fees Description भी दिया होता है

तो आप जिस Course को भी Join करना चाहते हैं, उसकी Fee Fill करके उसमें Enroll करके अपनी पढ़ाई शुरू कर सकते हैं ।

   4. BYJU’ S

BYJU’S App खासतौर पर 4th to 12th Standard के बच्चों के लिए है जिसमें से उनके पूरे Syllabus की सारी Study करवाई जाती है ।

यह World का सबसे Biggest Online Platform है जो School Students के लिए Online Classes Provide करवाता है । इस App के 42 Million Users हैं ।

    5. Skillshare

Skillshare में आपके लिए Business, Designing और Latest Technology के Courses Available हैं जिनकी Help से आप अपनी Skills को Improve कर सकते हैं ।

इसमें आपके लिए 20,000 से भी ज्यादा Classes Available है ।

इसमें भी आपके लिए  दोनों तरह की Classes Available होती है – Paid Classes और Free Classes ।

आप इनमें से कोई भी Select करके बहुत कुछ सीख सकते है ।

इन सबके अलावा और भी कई Online Padhai Apps हैं जिनसे आप बड़े ही अच्छे तरीके से ऑनलाइन पढाई कर सकतें हैं, यहाँ जाने पूरी जानकारी  – 13+ Best Online Padhai Apps  2022

Conclusion – आज हमने क्या सीखा ?

तो दोस्तों, हम उम्मीद करते हैं कि हमारे इस Article को पढ़ने के बाद आपके मन में ऑनलाइन पढ़ाई से सम्बंधित जो भी  Doubts थे वो सब Clear हो गए होंगे

और अब आप इन Apps का Use करने के लिए बिल्कुल तैयार होंगे, तो आज ही बिना अपना समय Waste करे इन Apps को Download करे और अपनी Study को Continuous करे ।

Written by

तो दोस्तों, अगर आपको "" से Related और कोई भी जानकारी चाहिए तो नीचे Comment में जरुर पूछें या कुछ Trending Topic जैसे पैसे कैसे कमाए , पैसे कमाने वाला गेम , UPI ID क्या होती है , ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए या पैसे कमाने वाला ऐप पढ़ना न भूलें ...!

और उपयोगी पोस्ट ↙

अपना पसंदीदा विषय चुनें

Comments (97)

Comment...!!
  1. Ashish kumar

    hlo

  2. Juned khan

    You are fine

  3. Avtar Singh

    nice

  4. anicow

    achha hai

  5. Nageshwar prajapat

    Hello

  6. शंकर राम

    राजकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय बुरान का तला

  7. Sandeep Nainwal

    Sir apka article bohot shandar hai, asaani se samjha bhi jaa skta hai. maine bhi ek website banayi hai ..

  8. Ashish

    Mein Naukari karna chahta hun

    • Ok, to aap Apke State me hone wale Naukri ke Competitive Exam ki Tayari me Lag jaye Ashish Ji…Naukri Jarur Milegi, agr aap Tayari achhe se Karte hai To..Thankyou

      • Nishant patel

        Sir agar koi class kar rhe hai. To uske bad jo pdf milta hai usse padhe ya ek aapna proper note banae please….

        • Aap Pdf ko bhi padhiye , kyonki waha se bhi kuch nayi Jankari mil skti hai aur

          Apna Notes Banana to bahut jyada jaruri hai, kyonki fir Rivision krne me khud ke likhe notes se padhna bahut hi jyada easy rehta hai.👍

        • Badal kumar

          inter ka onlion class kesa kre koyi tarika batiya 1styear 2022

      • Ravina Kumari b.a 3rd

        Mai hindi me padhana chapati hu geography. Home science

  9. Ashish

    Main padhaai karna chahta hun

    • Ha Bilkul, Aap Online aur Offline dono me padhai kar skte hai Ashish ji ,No Problems…

    • Aman kumar

      Mai padhna chahata hu ish liye mujhe online padhai karna chahata hu

  10. ganesh chavan

    sir aapne jese bataye hai vesehi me study karunga

  11. ganesh chavan

    thank sir pehle to aapne etni sari details batai he

  12. Pranjaldowarah

    Sir power point mai note banaye 🙏🙏🙏🙏🙏

  13. Dotnet Institute

    Gladness about your content, good stuff! I recently explored your website & want to aware you for the relatable content. Keep up the Good Work!

  14. Mamta yadav

    ,b,a हिंदी भूगोल गृह विज्ञान

  15. Suraj Kumar

    Tally

    • Radha

      Sir mai padna chahati hu lekin mere bai khte hai ki etna pasa kun dega meri help kro

      • In courses me jyada kharcha nahi aata Radha ji aur Youtube me to Kai courses aap free me bhi padh sakte hai, waise aap kaunsa course padhna chahte hai aur uska fees kitna hai aur Kaunse Platform par ?

  16. Vikash Kumar Singh

    Hume onlin padar karni hai

  17. Rajesh Kumar rajput

    9th ka online class kaise kare

    • aap apne class aur subject likhhar search kare Rajesh ji Google ya Youtube par ..apki bahut sare Informative jankari mil jayegi

      • Manoj

        Mai two months me online course complete karna chahta hu,

        • Apko uske liye un sabhi online education platform ya youtube me 2 months wala course lena padega

  18. Somvrat kumar

    Class 8 roll no 40

  19. Amar nath

    Digital madad se

  20. नवल सैनी

    नवल सैनी

    • हाँ क्या हुआ जी , ऑनलाइन पढ़ाई के बारे में आपको और क्या जानकारी चाहिए , जरुर बताएं

      • Manu Sharma

        Hi mera name:Manu Sharma Hain mena 10th ki repear kerni hain pr online kese keru

        • online aap kisi bhi topic ko search krke padh skte hai , but aapko kisi bhi class ko padhne ke liye school hi jana hoga ya aap private ya open form dalkar bhi exam dila sakte hai .

      • Ganga

        Sir mujhe na compitetion ke bare me jankari chaye ham stady kaise karr

    • Shubham mandloi

      Mujhe science padhna hai uske bare mein bataiye
      Ok

      • Science padhne ke liye aap ye 2 chije kar skte hai Shubham ji

        Agar App Kuch Paid Classes le skte hai jisme kuch fees dena pad skta hai to uske liye aap Byju’s, Vedantu ya Unacademi try kar skte hai, ye apke Science ka complete Course kara denge .

        Agar aap Sirf Free Classes hi dekh rahe hai to aap sabse badiya Youtube ka use kar skte hai..Jisme apko apne Topic ko Youtube par Search karna hai aur Kisi achhe channel ka pura Playlist access karna hai…Isse Aap Free me Bhi Science ke Achhe achhe Classes le payenge .

  21. Uday

    Very nice information

  22. chandni

    etarned kese milega

  23. Munna Kumar

    Munna Kumar

  24. जुगतपरकाश

    ऑनलाइन पढ़ाई दसवीं क्लास की ऑनलाइन पढ़ाई

  25. Rakesh Kumar Patel

    Physics chemistry biology

    • aap in sabhi se related youtbe channel se bade aasani se padh skte hai Rakesh ji..bas aap youtbe open krke “”Subject name” Youtube channel” likhe fir apko us subject se related kafi sari videos mil jayegi ..

      fir us channel ki playlist me jakar sabhi classes line by line dekh sakte hai agar wo upload kiye rahenge to, nahi to aap dusra channel check kar skte hai …agar aur samajh nahi aaye to aur jarur puchna Rakesh ji..

  26. avtar singh

    nice thanks

  27. Kaushalkishor

    Kaushalkishor12
    Bharatpur

  28. Jagdeesh

    App se kaese padhai kare

    • किसी भी मोबाइल एप्प से पढ़ाई करने के लिए सबसे पहले आपको वह एप्प अपने फ़ोन में डाउनलोड करना होगा उसके बाद

      1.अपना कोर्स ढूंढ़िए जिसे आप पढ़ना चाहतें हैं

      2. उसके बाद आप पढ़ना शुरू कर सकतें हैं ।

      3. अगर कोई App उसके लिए Registration Charge मांग रही है तो आप बिना उसके बारे में 100% जानकारी के कोई भी Registration Fees जमा न करें ।

      4. जब अच्छे से जानकारी हो जाये तो आप Registration कर सकतें हैं या आप फ्री कोर्स भी ढूंढ सकतें हैं । फ्री कोर्स में भी अच्छे अच्छे कोर्स Available होतें हैं जो आपके लिए भी फ़ायदेमंद हो सकता है ।

  29. Krishna Chauhan

    Gadi madhe

  30. MPPSC Coaching in Indore

    nice article

Leave a Comment