Part Time पैसे कैसे कमाए 2023 – 12 तरीके
हर कोई अपने Personal काम के साथ साथ Part Time काम करके भी पैसे कमाना चाहते हैं। अगर आप भी किसी नौकरी में है या फिर आप कोई काम करते हैं तो इन काम से साथ साथ Extra Income करना चाहते हैं तो ये Article आपके लिए है।
आज के इस Post के माध्यम से आप Part Time पैसे कमाना भी सीखने वाले हैं।
आज के समय मे ज्यादातर काम करने के बदले में उतना अच्छा Income नही हो पाता है जितना कि होना चाहिए क्योंकि बढ़ती जनसंख्या के साथ – साथ खर्चे भी बहुत ज्यादा बढ़ गए है।
अगर आपके पास एक Smartphone है तो आप भी अपने Phone से Part Time काम करके पैसे कमा सकते हैं जिसके बारे में आगे बड़ी विस्तार से समझने वाले हैं।
Part Time पैसे कमाने के तरीके
अगर आपके पास एक Smartphone या फिर Computer है तो उससे बहुत सारे तरीके से Part Time काम करके किया जा सकता है तो चलिए शुरू करतें हैं ।
1. Part Time Blogging करके
Blogging एक ऐसा Field है जिसे अगर आप 1 महीने भी ऐसे छोड़ देते है तब भी आपका Income होते ही रहेगा, लेकिन शुरुआती समय मे थोड़ा मेहनत करना पड़ेगा फिर जब आपके Website में Traffic बढ़ जाएगा उसके बाद ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नही है।
अगर आप 2 घंटे में 1 Article भी लिख सकते हैं तो Blogging आपके लिए Best Option है। इसके साथ – साथ अगर आपके पास काम करने के लिए 4 – 5 घंटे समय है तो आप अपने लिए Website बनाकर Part Time काम करके पैसे कमा सकते हैं।
ऐसे बहुत से लोग है जिनको Blog क्या है के बारे में पता नही है। अगर आपको भी Free Blog कैसे बनाए और Bogging से पैसे कैसे कमाए के बारे के जानकारी चाहिए तो नीचे Link पर Click करके जरूर पढ़ सकतें हैं।
Full Article – Bogging से पैसे कैसे कमाए ?
2. Part Time Youtube से
अगर आपके पास बोलने के Skill है तो आपके लिए Youtube अच्छा Option है। अगर आप Youtube में Part Time काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको कम से कम 2 – 3 घंटे का Time देना जरूरी है।
अगर आपके पास एक Smatphone है तो उस Smartphone से भी आप Video बनाकर Upload कर सकते हैं। Youtube एक ऐसा Platform है जिसे हर कोई इस्तेमाल करना पसंद करता हैं। आपके पास कोई भी Skill हो, उन Skill से आप Youtube में Channel बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
अभी के समय मे बहुत से लोगों को Youtube Channel कैसे बनाए और Youtube Subscriber कैसे बढ़ाएं जैसे चीजों के बारे में कुछ जानकारी नही है। इसके साथ – साथ अगर आप Youtube से पैसे कमाना चाहते है और उन तरीके के बारे में पता नही है तो Youtube से पैसे कमाने के तरीके के लिए नीचे Click करके पढ़ सकतें हैं।
Full Article – Youtube से पैसे कैसे कमाए ?
3. Part Time Instagram से
Instagram एक Populer Application है। आप Instagram Reels से पैसे कमा सकते हैं, यहाँ पढ़ें । अगर आप 1 मिनट के Video बनाकर लोगो को अच्छा जानकारी दे सकते हैं तो आपके लिए Instagram एक बेहतरीन Platform है।
Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको दिन में कम से कम 2 घंटे देना जरूरी है। आप कम समय मे भी Video बना सकते हैं लेकिन कभी – कभी Content ढूंढने में Time लग जाता है
इसी कारण से Instagram में Part Time काम करके पैसे कमाने के लिए कम से कम 2 घंटे रोज देना जरूरी है और हर कोई 2 घंटे Time निकाल सकते हैं।
Full Article – Instagram से पैसे कैसे कमाए ?
4. Part Time Content Writing करके
अगर आपके पास Online काम करने के लिए ज्यादा Ram का Phone नही है फिर भी आप कम Ram वाले Smartphone में Content Writing करके पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपका Typing Speed अच्छा है और उसके साथ साथ आप किसी जानकारी को अपने भाषा मे लोगों के समझने के लायक Typing कर सकते है तो आप Part Time Content Writing करके पैसे कमा सकते हैं। Content Writing से Related Job आप Fiverr पर भी ढूंढ सकते हैं।
5. Part Time Photo Editing करके
अगर आपको Photo Editing करने आता है तो आप इस काम को करके भी पैसे कमा सकते हैं और जिसको Editing करने आता है वह कुछ ही समय मे Editing कर सकता है।
एक Smartphone से अच्छा Phone Editing किया जा सकता है लेकिन अगर Computer है तो उस Computer में Editing करने में ज्यादा समय नही लगेगा और कम समय मे एक अच्छा खासा Photo Edit कर सकते हैं और Editing को किसी भी समय कर सकते हैं
Photo Editing से पैसे कमाने के सभी तरीके जानने के लिये नीचे से आप जा सकतें हैं।
Full Article – Photo Editing से पैसे कैसे कमाए ?
6. Part Time Game खेलकर
अगर आप खाली समय मे Game खेलते है तो आप Part Time Game खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
ऐसे बहुत से Game है जिन्हें आप Part Time खेल सकते हैं जैसे Dream11 , Winzo , Mpl , Ludo इत्यादि और इन सभी Application आप पैसे भी कमा सकते हैं।
इन सभी Game से पैसे कमाने के लिए उस Gaming App में First Rank लाना होता है।
अगर आपको ऐसे Games में First Rank लाना अच्छे से आता है तो आप इन Gaming Apps से Part Time Game खेलकर पैसे कमा सकते हैं और भी बहुत से Game है जिन Game से आप पैसे कमा सकते हैं ।
Full Article – Game से पैसे कैसे कमाए ?
7. ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाएं
पार्ट टाइम पैसे कमाने के लिए आप अपने लिए एक ई-कॉमर्स वेबसाइट बना सकते हैं, जिसमें आप प्रोडक्ट संबंधित जितने भी प्रकार के ऑनलाइन सेलिंग कार्य होते हैं उन्हें आसानी से कर सकते हैं। अगर आपके पास खुद का प्रोडक्ट नहीं है फिर भी आप अपने लिए एक ई-कॉमर्स वेबसाइट क्रिएट कर सकते हैं।
जितने भी प्रकार के ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट हैं उनके प्रोडक्ट को आप अपने वेबसाइट में शेयर करके प्रमोट कर सकते हैं और वहां से कमीशन जनरेट करके जबरदस्त पैसे कमा सकते हैं। वैसे तो आपको पार्ट टाइम पैसे कमाने के लिए जबरदस्त तरीके मिल जाते हैं,
लेकिन अगर आप बिना मेहनत किए एवं ज्यादा पैसे इन्वेस्ट किए बिना अभी आप कमाई करना चाहते हैं तो ई-कॉमर्स वेबसाइट बना सकते हैं जिसके लिए आपको कम लागत की भी आवश्यकता होगी और जबरदस्त कमाई भी कर सकते हैं।
8. ट्यूशन पढ़ाए
आपने ऐसे बहुत से टीचरों को देखे होंगे जो दिन भर किसी और कार्य को करते है और मॉर्निंग एवं शाम को ट्यूशन पढ़ने का काम करता है। उसी प्रकार आप भी पार्ट टाइम में पैसे कमाने के लिए ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको पढ़ने लिखने आना चाहिए अगर आप अच्छे अंक के साथ अपना पढ़ाई कंप्लीट कर चुके हैं एवं नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आप आसानी से ट्यूशन पढ़ने का काम कर सकते हैं।
क्योंकि इससे आपकी नौकरी की तैयारी भी होता रहेगा और बच्चों को ट्यूशन पढ़कर भी पार्ट टाइम कमाई कर पाएंगे। अगर आपके पास बिजनेस स्टार्ट करने के लिए पैसे नहीं है तो आप इस काम को कर सकते हैं जिसके लिए आपको पढ़ने के लिए रूम रेंटल बस की आवश्यकता होगी, फिर आप आसानी से स्टूडेंट को ट्यूशन पढ़ने का कार्य कर सकते हैं।
9. इवेंट मैनेजमेंट करें
ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको इवेंट मैनेजमेंट में काफी दिलचस्पी होता है तो उसी प्रकार अगर आपको भी इवेंट मैनेजमेंट के कार्य को करने में अच्छा लगता है तो आप पार्ट टाइम इवेंट मैनेजमेंट का कार्य करके भी अच्छे से पैसे कमा सकते हैं।
जी हां ऐसे बहुत से कार्य होते हैं जिन्हें इवेंट मैनेजमेंट के द्वारा करवाया जाता है और यह तभी संभव है जब आपको इसके बारे में अच्छा खासा नॉलेज हो तो इस तरीके से आप इवेंट मैनेजमेंट के कार्य को भी कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे इस कार्य को करने के लिए आपके पास फुल एक्सपीरियंस होना चाहिए और अगर आपके पास एक्सपीरियंस की कमी है तो सबसे पहले एक्सपीरियंस लेना है।
10. कैप्चा सॉल्व करें
अभी के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो पार्ट टाइम कमाई करने के लिए अनेक प्रकार के कार्य करते हैं कोई फ्री के तरीके यूज़ करते हैं तो कोई कुछ ऐसे इन्वेस्ट करके बड़ी बिजनेस के कार्य को करते हैं, लेकिन अगर आपके पास किसी भी कार्य को करने के लिए पैसे नहीं है तो आप बिना पैसे इन्वेस्ट किया भी पार्ट टाइम कमाई कर सकते हैं।
अगर आप एक स्टूडेंट हैं और घर में बैठकर पढ़ाई करते हैं, लेकिन आप पढ़ाई करने के साथ ही साथ थोड़ा बहुत खर्चा पानी निकालने के लिए भी पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आप पार्ट टाइम कैप्चा सॉल्व करने का काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको दिन में 4 से 5 घंटे देने पड़ेंगे अगर आपको अच्छा खासा कमाई करना है क्योंकि एक या दो घंटे में तो केवल आप ना के बराबर ही कमाई कर पाएंगे।
इस प्रकार से आप पार्ट टाइम कैप्चा सॉल्व करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
11. फोटोग्राफी करें
अगर आपके पास फोटोग्राफी करने का नॉलेज है तो आप पार्ट टाइम फोटोग्राफी करके भी अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे। जैसे कि आप सभी जानते हैं कि समय-समय पर प्रोग्राम होता रहता है और उस प्रोग्राम में लोग अपने पुराने यादें रखने के लिए फोटोग्राफर को रखे होते हैं और इस कार्य को वही लोग कर सकते हैं जिनको फोटोग्राफी करने आता है।
अगर आपको भी फोटोग्राफी करने नहीं आता है तो सबसे पहले 6 महीने या फिर एक साल के लिए ट्रेनिंग करना है उसके बाद आप भी फोटोग्राफी करने का कार्य कर सकते हैं। अगर आप फोटोग्राफी करने के लिए अच्छे कैमरा नहीं ले सकते हैं तो किसी के यहां पर जॉब कर सकते हैं क्योंकि जॉब अपॉर्चुनिटी भी बहुत अधिक होता है इस कार्य को करने के लिए और अगर आपका फोटोग्राफी करने आ गया तो बड़े कंपनी में भी आसानी से जॉब मिल जाएगा।
12. ऑनलाइन रीसेलिंग करें
जब से ऑनलाइन शॉपिंग का जमाना आया है तब से लोग इस प्रकार के कार्य को करके जबरदस्त से पैसे कमा लेते हैं और इससे पैसे कमाने के लिए पैसे लगाने की आवश्यकता नहीं होती है। इस प्रकार से आप भी ऑनलाइन रीसेलिंग करके भी जबरदस्त पैसे कमा सकते हैं।
रीसेलिंग करने के लिए आपको फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, मिंत्रा, मीशो इस प्रकार कैसे बहुत से बड़े-बड़े ई-कॉमर्स कंपनियों मिल जाएंगे जिनके प्रोडक्ट को आप प्रमोट कर सकते हैं और प्रमोट करने के साथ ही साथ सोशल मीडिया पर शेयर करके रीसेलिंग करने का कार्य को कर सकते हैं और जितना ज्यादा आप रीसेलिंग करेंगे उतना ज्यादा कमाई कर पाएंगे।
यह एक जबरदस्त तरीका है पार्ट टाइम पैसे कमाने के लिए जिसमें आप एक भी रुपए है पैसे इन्वेस्ट किए बिना भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
क्या स्टूडेंट भी पार्ट टाइम पैसे कमा सकते हैं ?
जी हां बिल्कुल, अगर आप एक स्टूडेंट है और पार्ट टाइम कमाई करना चाहते हैं तो यह बिल्कुल संभव है। आपको पार्ट टाइम कमाई करने के लिए अनेक प्रकार के सोर्स मिल जाते हैं। जैसे अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए अलग के तरीके होते हैं और ऑफलाइन के अलग के तरीके होते हैं।
जैसे अगर आपको ऑनलाइन कमाई करना है तो उसके लिए आप कंटेंट राइटिंग, ई कॉमर्स, रीसेलिंग, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज इस प्रकार की ऐसे बहुत से प्लेटफार्म है जहां पर आप काम करके अच्छे खासे कमाई कर सकते हैं। उसी प्रकार ऑफलाइन की बात हो तो आप इवेंट मैनेजमेंट करने का कार्य कर सकते हैं जिसके लिए भी अलग से स्किल की आवश्यकता होती है।
पार्ट टाइम फ्री में कमाई कैसे करें ?
पार्ट टाइम फ्री में कमाई करने के लिए बहुत सारे तरीके हैं और वह तरीके से आप महीने के लाखों रुपए तक के कमाई कर सकते हैं।
- एफिलिएट मार्केटिंग करें
- प्रोडक्ट रेसलिंग करें
- यूट्यूब चैनल बनाकर काम करें
- फेसबुक पेज बनाकर कम करें
- कंटेंट राइटिंग करें
- कैप्चा सॉल्व करें
- फोटो एडिटिंग करें
- फोटोग्राफी करें
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें
- इन तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको Minimum 3 – 4 घण्टे रोज के समय देना जरूरी है।
- Part Time Game का Live Stream करके भी पैसे कमा सकते हैं।
- Instagram से पैसे कमाने के लिए आपके Account में कम से कम 10 हजार Follower होना चाहिए।
- आपका उम्र 18 साल से अधिक है तभी Dream11, Mpl, Winzo जैसे Game को खेले।
- अगर आपके पास ज्यादा Network Connection नही है तो आपके लिए Blogging Best Option है।
- Content Writing Jobs के लिए Fiverr का इस्तेमाल कर सकते हैं।
FAQ – Part Time Job से अतिमहत्वपूर्ण 5 सवालों के जवाब
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”क्या दिन के 2 घंटे में एक Useful Content Writing कर सकते हैं?” answer-0=”जी हाँ, अगर आप अपने Inetrest से Releted के बारे में Content Writing कर रहे है तो आप 2 घण्टे में बेहतरीन Content Writing कर सकते हैं।” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”क्या 2 Gb Ram वाले Smartphone से Blogging कर सकते हैं ?” answer-1=”जी हाँ, बिल्कुल कर सकते हैं लेकिन Phone के Slow चलने से कुछ समय के काम में बहुत समय लग सकता है।” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”क्या सच मे Blogging से पैसे कमा सकते हैं ?” answer-2=”जी हाँ, Blogging करके महीने में अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।” image-2=”” headline-3=”h5″ question-3=”क्या Youtube में दूसरे के Video से पैसे कमा सकते हैं ?” answer-3=”अगर आप किसी दूसरे के Video को Direct Download करके अपने Channel पर Upload कर रहे है तो Youtube द्वारा आपके Video को Delete कर दिया जाएगा, <br><br>लेकिन वही आप किसी दूसरे के Video के ऊपर Reaction दे रहे है, उसके साथ साथ अपनी प्रतिक्रिया भी Share कर रहे है तो इस तरीके से आप दूसरे के Video से पैसे कमा सकते हैं।” image-3=”” headline-4=”h5″ question-4=”क्या 9 – 5 तक के नौकरी करनेवाले लोग Blogging कर सकते हैं ?” answer-4=”जी हाँ, अगर आपको Blogging में Interest है तो आप नौकरी करते करते भी Blogging कर सकते हैं।” image-4=”” count=”5″ html=”true” css_class=””]