Paytm Wallet से पैसे कैसे निकाले – पूरी जानकारी [ 2023 ]
आजकल इंटरनेट पर पैसे कमाने वाले ऐप्स इतने ज्यादा हैं जिनके बारे में जानना बहुत मुश्किल है। ऐसे बहुत से लोग है जो इंटरनेट से पैसे कमाते हैं और कमाए हुए पैसे को पेटीएम वॉलेट पर जमा करते हैं,
लेकिन कमाए हुए पैसे को पेटीएम वॉलेट से कैसे निकालते हैं इसके बारे में पता नहीं है तो आज का यह आर्टिकल इसी के बारे में है। इसमें हम पेटीएम वॉलेट में जमा हुए पैसे को निकालने के तरीके के बारे में जानने वाले हैं।
यह आर्टिकल उन लोगों का ज्यादा काम आने वाला है जो इस ऐप के नई यूजर है क्योंकि ज्यादातर यह समस्याएं नए यूजर को ही आती है। अगर आप भी पेटीएम के नए यूजर हैं तो हम आपको बता दें की पेटीएम वॉलेट से पैसे निकालना बहुत ही ज्यादा सरल है।
अगर आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते हैं तो हम यकीन के साथ कह सकते है कि आपको भी पैसे निकालने में किसी भी प्रकार का समस्या नहीं होगा और बड़ी आसानी से पैसे निकाल सकते हैं।
पेटीएम एप क्या है ?
जो लोग पेटीएम के बारे में नहीं जानते हैं तो हम उनको बता दें कि पेटीएम एक ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम है।
जिसका ऑफिशियल एप्लीकेशन भी है, जिन्हें प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस ऐप में हर प्रकार की पेमेंट कर सकते हैं। उसके साथ साथ जितने भी प्रकार के रिचार्ज होते हैं उन्हें सभी रिचार्ज को पेटीएम के जरिए कर सकते हैं और इसमें रिचार्ज करके कैशबैक के रूप में पेटीएम से पैसे भी कमा सकते हैं।
पेटीएम ऐप में शॉपिंग का भी ऑप्शन आ गया है, जिनसे ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं।
पेटीएम वॉलेट क्या है ?
बहुत से लोग यह सोच रहे होंगी की पेटीएम ऐप और पेटीएम वॉलेट क्या है तो हम बता दें कि पेटीएम एक ऐप है और पेटीएम ऐप में ही पेटीएम वॉलेट का फीचर है जिसके बारे में आज का यह आर्टिकल है।
पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल पैसे जमा करने के लिए निकालने के लिए किया जाता है। आप अपने पैसे को पेटीएम वॉलेट में सुरक्षित रख सकते हैं। अगर किसी को पैसे भेजने हैं तो पेटीएम वॉलेट के जरिए भेज सकते हैं।
पेटीएम वॉलेट से पैसे कैसे निकाले –
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने पेटीएम वॉलेट से पैसे निकालने के बहुत ही आसान तरीके बताए हैं। अगर इस तरीके को सही से फॉलो करते हैं तो बड़ी ही आसानी से पेटीएम वॉलेट से पैसे निकाल सकते हैं।
- पेटीएम वॉलेट से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले पेटीएम ऐप को ओपन करना है।
- ओपन करने के बाद होम पेज पर पेटीएम वॉलेट का आइकन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद वॉलेट पर जितने भी पैसे होंगे वह दिख जाएंगे।
- अब पैसे को ट्रांसफर करने के लिए बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप जिसमें पैसे निकालना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
- अगर आप बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो ट्रांसफर टू बैंक पर क्लिक करना है।
- अब आप जितने भी पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं उतना अमाउंट डालें।
- अमाउंट डालने के बाद प्रोसीड पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अब आपको बैंक की जानकारी देना है मतलब जिस खाते में पैसे डालना है उसकी जानकारी देना है। जिनमें से मुख्यतः आईएफसी कोड, खाता धारक का नाम और खाता नंबर इन सभी को भरने के बाद प्रोसीड पर क्लिक करना है।
- अब आपने जितने भी प्रकार की जानकारी दिए होंगे वह सभी जानकारी को चेक करने के बाद प्रोसीड पर क्लिक करना है।
- उसके बाद पेटीएम वॉलेट से पैसे विथड्रा हो जाएंगे।
- इस प्रकार से आप पेटीएम वॉलेट से पैसे निकाल सकते हैं वह भी बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज दिए।
पेटीएम वॉलेट पर पैसे ऐड कैसे करें ?
ऐसे लोग जिनको पेटीएम वॉलेट पर पैसे ऐड करने में परेशानी हो रही है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें नीचे हमने पेटीएम वॉलेट पर पैसे ऐड करने की आसान तरीके बताए हैं। –
- सबसे पहले पेटीएम ऐप को ओपन करें
- ओपन करने के बाद पेटीएम वॉलेट पर क्लिक करें।
- अब आप जितने पैसे ऐड करना चाहते हैं उतना अमाउंट डाल कर ऐड अमाउंट पर क्लिक करें।
- उसके बाद पेटीएम वॉलेट पर पैसे ऐड हो जाएंगे।
इस तरीके से अपने पेटीएम वॉलेट पर पैसे ऐड कर सकते हैं।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें –
- पेटीएम वॉलेट का यूज़ पेटीएम ऐप में कर सकते हैं।
- पेटीएम वॉलेट से पैसे निकालने के लिए या फिर जमा करने के लिए किसी भी प्रकार का एक्स्ट्रा पैसे चार्ज नहीं करना पड़ता है।
- बिना बैंक अकाउंट के भी पेटीएम वॉलेट पर पैसे ऐड कर सकते हैं।
- पेटीएम वॉलेट से पैसे ट्रांसफर करते समय जानकारी को सही से भरे।
- बिना एटीएम के भी पेटीम वॉलेट यूज कर सकते हैं।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 5 सवालों के जवाब
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”पेटीएम वॉलेट से बैंक में पैसे ट्रांसफर कैसे करें ?” answer-0=”पेटीएम वॉलेट से बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के लिए हमने विस्तार से जानकारी दिए हैं जिन्हें आप पढ़ सकते हैं। ” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”पेटीएम वॉलेट से बैंक अकाउंट में कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं ?” answer-1=”अभी के समय में पेटीएम वॉलेट से लगभग 25 हजार तक ट्रांसफर कर सकते हैं। यहां भविष्य में बदल भी सकता है। ” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”पेटीएम वॉलेट से भुगतान क्यों नहीं कर सकते हैं ?” answer-2=”जी देखिए पेटीएम वॉलेट से हर प्रकार के पेमेंट किया जा सकता है आप इसे इस्तेमाल नहीं कर पा रहे होंगे क्योंकि आपका बैंक केवाईसी पुरा नहीं हुआ होगा। ” image-2=”” headline-3=”h5″ question-3=”क्या पेटीम वॉलेट से पैसे निकालने के लिए Kyc होना जरूरी है ?” answer-3=”जी हां बिल्कुल पेटीएम वॉलेट से पैसे निकालने के लिए केवाईसी होना जरूरी है तभी पैसे निकाल सकते हैं। ” image-3=”” headline-4=”h5″ question-4=”क्या पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल करना सेफ है ?” answer-4=”जी यह ऐप बिल्कुल सेफ है इस ऐप से किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं है। ” image-4=”” count=”5″ html=”true” css_class=””]