Phonepe कैसे चालू करे – Link Bank Account [ 2023 ]
वर्तमान समय मे Internet के आ जाने से लोगो के जीवन मे काफी बदलाव देखने को मिल रहा है।
आज के समय मे बढ़ती Technology के कारण हर काम ज्यादा से ज्यादा आसान हो गया है।
भारत मे बढ़ती Technology के कारण कई Online UPI Payment भी आ गए हैं जिनमे से एक PhonPe भी है।
UPI ID आज के समय का सबसे Trending Subject बन चूका है क्योंकि लगभग हर जगह इसका उपयोग किया जा रहा है आप इसके बारे में बड़े विस्तार से यहाँ UPI ID क्या होती है पर पढ़ सकतें हैं ।
बहुत से लोगो को इसके बारे में जानकारी होगी लेकिन इसे चालू करने या PhonPe में Account बनाने में दिक्कत आती होगी तो अगर आप भी PhonePe में अपना Account बनाकर इस्तेमाल करना चाहते है तो यह Article आपके लिए है।
तो आज के इस Post को ध्यान से पढ़ें । इस Article में आपको PhonePe से Related जितने भी Problems है, वो सारी समस्याओं का निवारण आज इस Article में मिलने वाला है।
PhonePe क्या है ?
आप सभी ने कुछ Online Payment App के बारे में तो सुना ही होगा जिसमे आप Paytm और Google Pay में बारे में तो जरूर जानते होंगे तो इन सभी के जैसे PhonePe भी Payement App है।
PhonePe एक भारतीय Digital Payment Platform है जिसमे हर प्रकार के Bank से Related Transactions किये जा सकतें हैं।
इस App में भी आप हर प्रकार के लेनदेन कर सकते है जिसमे आप Online Shopping भी बड़ी आसानी से कर सकते है।
इस App में आपको Recharge या Payement करने के बदले कोई Extra Charge नही देना होता बल्कि इसमें इनके बदले Cashback Offer भी मिलते हैं।
PhonePe को Download कैसे करे ?
अगर आप अपने Phone में PhonePe चलाना चाहते है तो सबसे पहले इस App को Download करना पड़ेगा जिसके लिए आप नीचे बताये Steps को Follow करें –
- सबसे पहले आपको अपने Phone के Play Store या App Store में जाना है।
- उसमे आपको Search वाले icon पर PhonePe लिखकर Search कर देना है।
- सबसे पहले नम्बर पर इसका Official App दिख जाएगा ।
- Official App में Click करेंगे तो आपको Install वाला Option देखने को मिलेगा जिसके बाद Install में Click करके PhonePe App को Downolad कर सकते है।
- या इन सबके बदले आप नीचे के Buttons पर भी Click करके भी PhonPe Download कर सकतें हैं।
PhonePe कैसे चालू करे ?
अपने Phone में PhonePe को चालू करने के लिए ये Steps Follow करें –
- सबसे पहले अपने फ़ोन में PhonePe App को Open करें।
- PhonePe को Open करने के बाद आपको “Enter Your Mobile Number” का Option दिखाई देगा।
- अब आपको उसमे वही Number डालना है जो आपके Phone में लगा हो और जिस Number से आपका Bank Account लिंक हो। अगर आपका Account SBI में है तो इस Bank में मोबाइल नंबर Link करने के लिए आप यह जानकारी एसबीआई मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन SMS पढ़ सकतें हैं।
- अपना Mobile Number डालने के बाद आपको Proceed के Option में Click करना है।
- उसके बाद अगर आपके Phone में अगर Active Recharge Plan रहेगा तो उस Number पर एक OTP आएगा जिसको आपको Fill करना है फिर आपका PhonePe Account चालू हो जाएगा ।
Note :- आपके Bank Account में जो Number Add है, उस Number पर कोई Active Recharge Plan होना बहुत जरूरी है, तभी आपके Number पर OTP आएगा और अगर उस Number पर कोई Active Reacharge नही होगा तो उसमें OTP नही आ पायेगा तो आप ये जरूर चेक कर लें।
PhonePe में Bank Account कैसे Link करे ?
- अब आपको अपना Bank Account Add करना है जिसके लिए PhonePe के Home Page पर “Link Your Bank Account” का Option देखने को मिलेगा जिसमे आपको Click करना है।
- उसमे Click करने के बाद आपको बहुत सारे Bank के List दिखाई देंगे जिसमे आपको अपने Bank को Select कर लेना है या फिर आप Search करके भी Select कर सकते है।
- जब आप अपने Bank को Select करेंगे, उसके बाद App आपके आपके Bank से Link करेगा जिसके लिए वो Bank से Registered नंबर पर OTP भेजेगा ।
- अब आपको उस OTP को App में डालना रहेगा या App अपने आप उस OTP को Verify कर लेगा।
- इसके बाद आपको अपना एक UPI PIN बनाना है और ये UPI Pin 4 अंक या 6 अंक का हो सकता है जो आपको हर Transactions के पहले डालना होगा।
- UPI Pin बनाने के बाद आपको Right वाले Icon पर Click कर देना है। उसके बाद आपको उसी UPI Pin को दुबारा पूछेगा तो Pin दोबारा भरकर Verify कर लेना है।
- फिर आपको Right वाले Option पर Click कर देना है, जिसके बाद आपको थोड़ा देर रुकना है फिर आपके PhonePe में Bank Account भी Link हो जाएगा।
Note :-
- UPI Pin आपके Phone के Password की तरह है। जब आप अपने PhonePe Account से लेन देन करेंगे तो वो Pin डालने के बाद ही आप लेन देन कर पाएंगे।
- आपको अपना UPI Pin किसी के साथ Share नही करना है।
- और सबसे बड़ी बात , जिस Bank Account को आप PhonePe से Link करना चाहेंगे, उसका ATM Card भी आपको मिल चुका होना चाहिए, तभी ये UPI System काम करता है।
- अगर आप UPI ID के बारे नहीं जानतें तो
सावधानियाँ
अगर आप PhonePe का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको बहुत सारी चीजों पर सावधानियां बरतनी है तो चलिए उन सभी बातों को ध्यान से समझतें हैं –
- अगर आप PhonePe का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको अपने PhonePe App पर एक Lock Password डाल देना है ताकि उस App से कोई छेड़छाड़ ना कर सके।
- आपको अपना PhonePe का UPI Pin कभी भी किसी को नहीं बताना है।
- आपका PhonePe Account जिस भी नंबर पर बना हुआ है, उस नंबर पर अगर बैंक अकाउंट से Related कोई OTP आ रहा है तो उस OTP को भी किसी से Share नहीं करना है।
- आपको अपना UPI Pin कभी भूलना भी नही है।
- जब आप PhonePe से Payment कर रहे है तो एक बार Internet Speed को भी जरूर Check कर ले। अगर Internet Speed सही है, तभी लेन देन करे, नही तो कई बार Transaction बीच मे रुक जाता है। हालांकि पैसे Return हो जातें हैं, अगर Transfer Complete नही होता।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 3 सवालों के जवाब
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”PhonePe का Customer Care Number क्या है ?” answer-0=”PhonePe का Coustumer Care Number 080-68727374 / 022-68727374. है। आपको PhonePe से Related जितने भी समस्याएं है, उन सभी का Solution इस पर Call करके ले सकते है।” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”क्या बिना Atm के Bank Account Link हो सकता है ?” answer-1=”जी नहीं, आप बिना Atm Card के Bank Account को Link नही कर सकते है।” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”क्या बिना KYC के PhonePe से लेन देन कर सकते है ?” answer-2=”जी बिल्कुल, अगर आपका UPI Pin बन गया है और Full Kyc नही हुआ है, तब भी आप PhonePe App के जरिये लेन देन कर सकते है।” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]