2023 में किसी भी Sim को Jio में Port कैसे करें ?

क्या आप भी अपने Sim को Jio Sim में Port कराना चाहतें हैं लेकिन आपको नही पता कि Port to Jio लिए क्या – क्या करना पड़ता है तो जैसा की आप जानतें हैं की अगर आपके पास इंटरनेट, कंप्यूटर या मोबाइल है तो कोई भी जानकारी आप चुटकियों में पा सकतें हैं ।

तो आज के इस Post में हम आपको बताएंगे कि आप किसी भी अन्य  Sim Card को Jio में कैसे Port करा सकते हैं और Port करने के क्या Process है । इसके साथ साथ क्या आप जिओमार्ट को जानतें हैं जो Reliance Company की नयी शुरुवात है और जो लगभग Amazon की जैसे ही काम करेगा ।

Port to Jio

Port to Jio - Digital Madad

आपके पास किसी भी कंपनी की Sim Card हो चाहे वो IDEA, AIRTEL, BSNL, VODAFONE या कोई भी हो सकता है,
आप उसे बड़ी आसानी से Jio Number में Port कर सकते हैं और इसका कारण कुछ भी हो सकता है जिसमे से ज्यादातर कारण होतें हैं इंटरनेट की स्पीड और उसके लिए आप यह आर्टिकल भी चेक कर सकतें हैं – जिओ में इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं ?
अगर आप किसी भी सिम को जिओ में Port करना चाहतें हैं तो इसके लिए आपको कुछ Simple Steps Follow करने होंगे ।
हमने नीचे पूरे विस्तार से बताया कि आप किसी भी Sim Card को Jio में कैसे Port कर सकते हैं –

How to Port Any Sim to Jio

अगर आप अपनी किसी भी Existing Sim को  Jio  में Port करना चाहते हैं तो नीचे दिए हैं Steps को follow करें –
Step 1. अपने Sim को Jio में Port करने के लिए सबसे पहले 1900 Number पर Port<10 digits mobile number>” का  Message करे
Step 2. उसके बाद आपको एक Unique Porting Number का message आएगा जिसकी एक Expiry date होगी। आपको इस Expiry Date से पहले अपने नंबर को Port करवाना होगा
 
Step 3. उसके बाद Play store में जाकर Jio App को download करें और अपना एक Jio Coupon Code generate करें।
 
Step 4. अब अपने नजदीकी Jio Store or Reliance Store or Jio Retailor पर Visit करें और साथ में अपना Unique Porting Number भी लेकर जाएं। इसके अलावा, अपने JIO code को Same handset के साथ लें जिसका आप उपयोग कर रहे हैं।
 
Step 5. अपना Aadhar Card Number भी अपने साथ लेकर जाएं
 
Step 6. अब eKYC को Use करते हुए अपने Jio Sim को Activate करावे ।
 
Step 7. Congratulations, आपने अपने Sim Card को Successfully Jio में Port करा लिया है ।

How to Port Airtel to Jio

अगर आप अपने Airtel Sim Card को Jio में Port करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए steps को follow करें –

Step 1. सबसे पहले आप अपने Airtel Sim से 1900 Number पर “Port<10 digits mobile number>” का  Message करे ।

Step 2. उसके बाद आपको एक Unique Porting Number का message आएगा जिसकी एक Expiry date होगी। आपको इस Expiry Date से पहले अपने नंबर को Port करवाना होगा।
 
Step 3. उसके बाद Play Store में जाकर Jio App को Download करें
 
Step 4. अब अपने नजदीकी Jio Store or Reliance Store or Jio retailor or AIRTEL- Jio पर visit करें और साथ में अपना Unique Porting Number भी लेकर जाएं। इसके अलावा, अपने JIO code को Same handset के साथ लें जिसका आप उपयोग कर रहे हैं।
 
Step 6. अपना Aadhar Card Number or Voter Card भी अपने साथ लेकर जाएं । अगर आप अपने Airtel Sim Card को Jio में Port करना चाहते हैं तो यह बहुत important documents हैं ।

Step 7. Sim को Port होने में 4 दिन तक का समय लग सकता है ।

Step 8.  इसके बाद आपका Airtel Sim Card जिओ में Port हो जाएगा ।

How to Port Idea to Jio

अगर आप अपने Idea Sim Card को Jio में Port करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए steps को follow करें –
Step 1. अपने Ieda Sim को Jio में Port करने के लिए सबसे पहले 1900 number पर Port <10 digits mobile number>” का  Message करे
Step 2. उसके बाद आपको एक Unique Porting Number का message आएगा जिसकी एक Expiry date होगी। आपको उस expiry date से पहले अपने sim card को Port कराना होगा। 
Step 3. अब अपने नजदीकी Jio Store or Reliance Store or Jio retailer or Idea- Jio पर visit करें और साथ में अपना Unique Porting Number भी लेकर जाएं।

Step 4. अब store पर जाकर Customer Support Executive को बताएं कि आप अपने Idea Sim Card को Jio  में port करना चाहते हैं।

Step 5. Customer Support Executive आपकी सारी formalities को पूरा करके देगा जो भी sim card को port करने के लिए जरूरी होती हैं जैसे कि आपके सारे documents और आपकी एक photograph.

Step 6. उसके बाद आपको Porting Service का Amount Pay करना होगा ।

Step 7. Amount Pay करने के बाद Service Operator आपको New Sim Card देगा जो कि Jio का होगा ।

Step 8. आपके Idea Sim Card को New Sim Card में Port होने के लिए 4 दिन तक का समय लग सकता है।
Step 9. आपका Previous Sim Card Automatically बंद हो जाता है और आप New Sim Card को Use कर सकते है ।

How to Port Vodaphone to Jio

अगर आप अपने Vodaphone Sim Card को Jio में Port करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Steps को follow करें
Step 1. सबसे पहले Message में Port Type करें और उसके बाद एक letter की space देकर अपना Vodafone Number type करें जो आप Jio में पोर्ट करना चाहते हैं और उसे 1900 number पर send कर दें।
 
Step 2. अब आपके Vodaphone Number पर एक Unique Port Number का message आएगा।
Step 3. किसी भी Reliance Digital Express और Reliance Digital Express Mini Store में जा सकते हैं और उन्हें अपने Aadhar card number की help से eKYC verification प्रदान कर सकते हैं और Jio sim प्राप्त कर सकते हैं। अपने Port Out Code से आपकी सहायता करने वाले Person को प्रदान करें।
Step 4. अपने Remaining Amount को Pay करे और अपना new Jio sim card प्रापत करे ।

How to Port BSNL to Jio

Step 1. सबसे पहले Message में Port type करें और उसके बाद एक letter की space देकर अपना BSNL Number type करें जो आप Jio में port करना चाहते हैं और उसे 1900 number पर send कर दें
 
Step 2. अब आपके BSNL Number पर एक Unique Porting Number का message आएगा। 
Step 3. यह code बहुत importnat होता है क्योंकि यह Sim को port करने के लिए apply करते समय Use किया जाता है ।
Step 4. अब अपने किसी नजदीकी Retail Store ( BSNL- JIo) पर Visit करें और उन्हें बताइए कि आप अपने Sim Card को Jio में Port करना चाहते हैं। 
 
Step 5. वह आपका Port Form fill करके देंगे ।
Step 6. Form fill करने के बाद आपको आप के ID Proof की Photocpopy देनी होगी ।
 
Step 7. उसके बाद आपको Porting Service का Amount Pay करना होगा।
Step 8. Amount Pay करने के बाद Service Operator आपको New Sim Card देगा ।
 
Step 9. आपके Sim Card को New Sim Card में Port होने के लिए 7 दिन का समय लगेगा ।
Step 10. Tele-Verification के लिए अपने Handset में Signals Bars देखने पर 59059 dial करें और Sim Activate कराये ।

47 thoughts on “2023 में किसी भी Sim को Jio में Port कैसे करें ?”

  1. मेरा वोडाफोन नम्बर 971457649 का पोर्ट नम्बर बताया जाय

    Reply
  2. मुझे भी आई सिम को जिओ में पोर्ट कराना है तो क्या करें और कितने दिन में चालू हो जाएगी

    Reply
  3. मैंने VI no को 24 march22 को रिचार्ज करवाया है अगर मैं jio में पोर्ट करवाता हूं तो मेरे रिचार्ज के पैसों का क्या होगा

    Reply
  4. Airtel se jio me port Karwana hai toh pahle Airtel me kitna ka Recharge Karna chahiye.port number magane ke liye ??????…..

    Reply
    • प्लीज अपना नंबर यहाँ शेयर न करें , और कोई भी जानकारी हो तो जरुर पूछें हम आपकी मदद जरुर करेंगे

      Reply
  5. आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है। बहुत अच्छे तरीके से हर बात को समझाया है। आपकी हरेक बात आसानी से समझ में आ गई है।
    मेरा भी एक blog है, जिसमे Share market and Mutual funds Investment की जानकारी प्रदान किया जाता है।
    आपका धन्यवाद…

    Reply

Leave a Reply to Hemant Manikpuri Cancel reply