PUBG Game से पैसे कैसे कमाएं – Top 7+ तरीके [ 2023 ]

नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे एक और नए आर्टिकल में इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को Pubg Game से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिन लोगों को Pubg Game से पैसे कमाना है या फिर तरीके ढूंढना रहे हैं तो उन लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से सभी जानकारी आसानी से मिलने वाला है।

अगर आप गेम खेलने वाले व्यक्ति हैं तो आपको Pubg Game के बारे में तो जरूर ही पता होगा लेकिन क्या आपको पता है कि Pubg Game से भी पैसे कमा सकते हैं यदि नहीं तो हम बता दें कि इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए Pubg Game भी बेहतरीन प्लेटफार्म है

Pubg Game Se Paise Kaise Kamaye - Digital Madad
PUBG Game Se Paise Kaise Kamaye – Digital Madad

अगर आप Pubg Game को खेलते हैं तो यूट्यूब में Pubg Game से रिलेटेड वीडियो जरूर देखते होंगे उसी प्रकार आप भी Pubg Game से पैसे कमाने के लिए गेम्स रिलेटेड यूट्यूब में चैनल बना सकते हैं और आप भी अपनी जानकारी के अनुसार कंटेंट शेयर करके यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपने भी Pubg Game से पैसे कमाने के लिए ठान लिया है तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Pubg Game से पैसे कमाने के जबरदस्त तरीके बताने जा रहे हैं क्योंकि इंटरनेट पैसे कमाने बेहद सादा आसान है लेकिन आप लोगों को इंटरनेट से किस तरीके से पैसे कमाते हैं उन सभी के बारे में जानकारी नहीं होता

तो अगर आपको भी जानकारी नहीं है तो आप बिल्कुल परेशान ना हो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है हमने जो जो तरीका इस पोस्ट में बताएंगे उन सभी को बस ध्यान से पढ़ना है उसके बाद आप भी Pubg Game से पैसे कमा सकते हैं।

PUBG Game क्या है ?

दोस्तों Pubg Game एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म है जिसमें एक ही के में बहुत सारे लोग जोड़कर अपना गेम प्ले करते हैं इस गेम को कंप्यूटर और मोबाइल दोनों से खेला जा सकता है Pubg Game को डाउनलोड करने के लिए प्लेस्टोर और एप्पल स्टोर दोनों उपलब्ध है जहां से आप इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं।

इस गेम के माध्यम से आप लाइव अपने दोस्तों के साथ बात करते-करते गेम खेल सकते हैं Pubg Game में विनर बनने के लिए आपको सबसे लास्ट तक जिंदा रहना होता है अगर आप आखरी तक जिंदा रह जाते हैं तो आप Pubg Game क्यों चिकन डिनर विनर हो सकते हैं।

PUBG Game से पैसे कैसे कमाए

अगर आप गेम खेलते हैं तो आपको पता ही होगा कि इंटरनेट में पैसे कमाने वाले गेम की कमी नहीं है जिस प्रकार दूसरे एप्लीकेशन में पैसे कमाने के लिए गेम से रिलेटेड बड़े-बड़े टूर्नामेंट होता है सेम वैसे ही Pubg Game पर भी होता है आप Pubg Game के बड़े-बड़े टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट ले सकते हैं फिर उसे जीतकर Pubg Game से पैसे कमा सकते हैं।

Pubg Game में वही लोग जीत सकते हैं जिनको गेम के बारे में अच्छा खासा नॉलेज है क्योंकि अभी के समय में ऐसे बहुत से खतरनाक खतरनाक प्लेयर आ चुके हैं जो बहुत ही जबरदस्त गेम प्ले करते हैं।

आप पब्जी से और भी बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं चलिए वह तरीका कौन-कौन से इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

PUBG Game से पैसे कमाने के तरीके

आप इस Game में बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते है, चलिये एक एक करके इन्हें हम विस्तार से जानते है –

1. Tournament खेलकर 

आप सभी को पता है कि PUBG Game बहुत ही Populer Game है। अगर आपका PUBG Game में एक अच्छा Squad है और आप लोगों को PUBG Game, अच्छे से खेलने आता है तो आप Tournament खेल सकते है और अगर आप PUBG खेलते है तो आपको PUBG Tournament के बारे में पता ही होगा।

Internet पर ऐसे बहुत से Social Media Application है जहाँ पर Tournament कराया जाता है तो आप उस Tournament में Participate करके और उस Tournament में जीतकर पैसे कमा सकते है।

अगर आपको ज्यादा मेहनत किये बिना Tournament खेलना है तो आप Youtube में PUBG Tournament Search कर सकते है।

आपको वहां पर बहुत सारे Channel मिल जाएंगे जहा पर Tournament कराया जाता है और उस Tournament में खेलने के लिए आपको एक भी रुपये देने की जरूरत नही है

अगर आप Free Tournament में Participate करतें हैं तो उसके बाद आपका Gameplay अगर अच्छा रहेगा तो आप उस Tournament को जीतकर अच्छी खासी Prizpool जीत सकते है

2. Youtube Channel बनाकर

अगर आप PUBG Game खेलते है तो आप PUBG Game के Video डालकर पैसे कमा सकते है। PUBG Game के Video को Youtube में डालने के लिए सबसे पहले आपको नया Channel बना लेना है। Channel बनाने के बाद आप PUBG Game के Video को Youtube में डाल सकते है।

जब आपके Youtube Channel में 1K और 4000 Suscriber पूरा हो जाने के बाद आप Channel को Monetize करने के लिए Apply कर सकते है । उसके बाद जब आपका Channel Monetize हो जाएगा उसके बाद आप Youtube के जरिये PUBG Game के Video को डालकर पैसे कमा सकते है।

साथ ही आप Youtube में बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकते है जैसे – Affiliate Marketing करके, Promotion करके, Collabration करके और भी बहुत सारे तरीके जिनके मदद से आप Youtube में अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

3. Affiliate Marketing करके

अगर आप एक Youtuber है और आप PUBG Game का Live Stream करते है तो आपका Audience आपके Video को देखने के लिए आपके Channel में जरूर आएगा तो आपको जिस भी Product का Affiliate Marketing करना है उस Product के Link को आप, आपके Youtube के Description में दे सकते है।

जब आपका कोई Audience आपके Link से उस Product को खरीदता है तो आपको उससे अच्छा खासा Commission मिल जाता है तो अगर आप एक Gaming Youtuber है।

ऐसा नही है कि आप सिर्फ Youtube बस से ही Affiliate Marketing कर सकते है, आपको जितने भी Internet में Social Media Application देखने को मिल जाते है, आप आप उन सभी Social Media Apps से Affiliate Marketing कर सकते है।

4. Account बेचकर

आप PUBG Game तो खेलते ही होंगे और आपके PUBG Id मे Collection तो होंगे ही, उसी के साथ – साथ आपके PUBG Account का Level भी अच्छा खासा होगा ही तो बहुत से लोगो के पास Id नही रहता है जिसका आप इसका भरपूर फायदा उठा सकते है।

मतलब आप PUBG Account को बेचने का काम कर सकते है और अगर आपका पहचान अच्छा खासा है तो आप PUBG Account बेचने का काम करके भी अच्छी खासी कमाई  कर सकते हैं।

5. Blog बनाकर

अगर आप PUBG Game खेलते है और आपको PUBG Game के बारे में सम्पूर्ण जानकारी है तो आप PUBG Game से Releted आपके लिए एक Blog भी बना सकते है और आप PUBG Game से Releted अपने Blog में Article Publish कर सकते है।

आप PUBG Game के बारे में बहुत से प्रकार के आर्टिकल Publish कर सकते है।

जैसे : Tips And Tricks बताकर, News And Upate करके, Giveavey करके और भी ऐसे बहुत से Cetegery है जिन पर आप Blog Account बनाकर Article Publish कर सकते है और उसके बाद Addsense Approvel लेकर ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते है।

6. Giveavey करके

PUBG Game के अंदर ऐसे बहुत सारे Item है जिनको खरीदने के लिए पैसे लगते है लेकिन ऐसे बहुत सारे लोग है जिनके पास इन Item को खरीदने के लिए पैसे नही रहते है तो अगर आपके पास Giveavey करने के लिए पैसे है तो आप इसका भरपूर लाभ ले सकते है।

Live Stream करने के लिए ऐसे बहुत सारे Platform मिल जाएंगे जिसमे आप PUBG Game के Live Stream कर सकते है जैसे – Youtube, Facebook, Nimo tv etc. तो Giveavey करने के लिए इन जैसे Platform का Use कर सकते है।

इसमें फिर जिसके पास Item खरीदने के लिए पैसे नही रहेंगे वो लोग उस Giveavey को जीतने के लिए आपके Stream को देखेंगे और उससे आपका भी फायदा होगा और आपके Addiense का भी भरपूर फायदा होगा तो अगर आप PUBG Game से पैसे कमाना चाहते है। 

7. Facebook Page से

अगर आप PUBG Game को खेलते है और PUBG Game से पैसे कमाना चाहते है तो आप Facebook के माध्यम से पैसे कमा सकते है।  Facebook के मदद से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना Gaming से Releted Facebook Page बना लेना है। 

उसके बाद आप अपने Facebook Page में PUBG Game को Live कर सकते है या Video भी डाल सकते है। 

जब आपके Facebook Page का Monetize होने का Criteria पूरा हो जाएगा, उसके बाद आप Facebook Monetize करने के लिए Apply कर सकते है। 

उसके बाद जब आपका Facebook Page Monetize हो जायेगा फिर आप  Facebook से भी PUBG Game की जरिये पैसे कमा सकते हैं।

8. Instagram से 

अगर आप Pubg Game से पैसे कमाना चाहते है तो आप Instagram से पैसे कमा सकते है। Instagram में आपको Pubg Game से Releted Daily Content पोस्ट करना है।

उसके बाद जब आपके Instagram Account में फॉलोवर्स बढ़ जाएंगे, तब Instagram की Help से आप Promotion करके, Affiliate Marketing और भी बहुत सारे तरीके से आप पैसे कमा सकते है।

Pubg Game को डाउनलोड कैसे करें

Pubg Game डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप उन्हें फॉलो करें –

  1. Pubg Game को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर को ओपन करना है।
  2. जैसे ही ओपन करेंगे उसके बाद आपको Pubg Game लिखकर सर्च कर देना है।
  3. फिर आपको पहले नंबर पर Pubg Game का ऑफिशियल ऐप मिल जाएगा।
  4. अब सिंपल से आपको इंस्टॉल पर क्लिक कर देना है। इतना करते ही Pubg Game आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा।

ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें

  1. अगर आपको PUBG Game खेलने नही आता है तो आप PUBG Game का Tournament कराकर पैसे कमा सकते है।
  2. अगर आप Youtube से पैसे कमाना चाहते है तो आपके Channel में 1k Suscriber और 4000 Hours Complete होना जरूरी है।
  3. Affiliate Partner Program को Join करने के लिए एक भी रुपये खर्च करने की जरूरत नही है।
  4. आपको PUBG Game के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप Blog बनाकर पैसे कमा सकते है।
  5. अगर आप नई Id ले रहे है तो अपने पहचान वाले से ही ले।
  6. अगर आपका Age कम है तो इस Game को न खेलें।
  7. इस Game में पैसे को सोच समझकर खर्च करे।

FAQ – PUBG Game से कमाई से जुड़े 7 अतिमहत्वपूर्ण सवालों के जवाब

क्या PUBG Game से पैसे कमाया जा सकता है ?

जी बिल्कुल, आप PUBG Game की मदद से पैसे कमा सकते है।

PUBG Game चलाने के लिए कौन सा App चाहिए ?

PUBG Game को चलाने के लिए आपको सिर्फ PUBG Game App बस की जरूरत है।

PUBG Game खेलने के क्या फायदा है ?

अगर आप PUBG को फालतू Time Paas के लिए खेल रहे है तो ये आपके लिए बहुत नुकसान दायक है।

PUBG Game को कितने Gb Ram वाले Phone में चला सकते है ?

PUBG Game को चलाने के लिए कम से कम 4Gb Ram का Phone जरूरी है।

क्या PUBG Game को Computer में खेल सकते है?

PUBG Game को Computer में खेल सकते है।

PUBG Game को एक साथ कितने लोग खेल सकते है?

PUBG Game को एक साथ 100 लोग खेल सकते है।

क्या PUBG Game को Offline खेल सकते है?

जी नही, PUBG Game एक Online Game है।

Conclusion

आज दुनिया मे अरबो लोग Game खेलतें हैं और जिसमे PUBG खेलने वाले भी करोड़ों हैं ।

अगर आप PUBG खेलने में Expert है और कुछ पैसे भी कमाना चाहते हैं तो ऊपर बताये गए तरीकें आपके लिए बेहद फ़ायदेमंद हो सकतें हैं ।

इसके साथ साथ अगर आप Technology में रूचि रखतें है तो यहां पैसे कमाने के और भी बहुत सारे तरीकें हैं जिनको सीखकर आप और भी पैसे कमा सकतें हैं, बहुत बहुत धन्यवाद ।

4 thoughts on “PUBG Game से पैसे कैसे कमाएं – Top 7+ तरीके [ 2023 ]”

Leave a Reply to Hemant Manikpuri Cancel reply