नमस्कार दोस्तों, क्या आपको पता है कि Public App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं और अगर नही पता है तो आज के इस Article में हम Public App से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानने वाले हैं।
बहुत से लोग Public App का इस्तेमाल तो करते है लेकिन इससे पैसे कमाने का ख्याल बहुत ही कम लोगों के मन में आता है।
और यही कारण है जिसकी वजह से लोग इस App से पैसे कमाने को चूक रहे है तो अगर आप भी Public App से पैसे कमाना चाहते हैं तो यह Article बिल्कुल आपके लिए है।
Public App क्या है ?
Public App एक News Application है।
इस App में आपको हर राज्य और हर जिले की खबर तुरंत देखने को मिल जाता है। साथ ही इस App में आप अपनी Local Area का News भी बड़ी आसानी से देख सकते है।
इस App में आपको हर City में अलग अलग News Repoter मिल जाते हैं। साथ ही आप अपने City के Reporter को Follow कर सकते हैं।
Public App में आपको हर State के Language में News मिल जाता है जैसे :- तमिलनाडु, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, राजस्थान, त्रिपुरा आदि जितने भी State भारत मे है, उन सभी के Launguages में आप News देख सकते हैं।
Public App से पैसे कमाने के तरीके
आप इस App से बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए उन तरीको के बारे में विस्तार से जानते हैं –
1. Refer And Earn करके
आप इस App को लोगों को Refer करके पैसे कमा सकते हैं और तरीका बहुत सरल व आसान है।
इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नही करना है।
बस आप इस App को अपने दोस्तों के साथ या फिर अपने कोई पहचान को Refer करना है जिससे वो Download करेंगे जिसका आपको Commision मिलेगा।
अगर आपके किसी Social Media Platform में अच्छा खासा Follower तो आप वहां भी Refer कर सकतें हैं जिससे आपके Referal Link से Download होने के Chances बढ़ जाते हैं।
2. Affiliate Marketing करके
Affiliate Marketing एक ऐसा Field है जिसमे आपको एक भी रुपये Investmemt करने की जरूरत नही है।
बस आपके पास एक Smartphone होना चाहिए उसके बाद आप बड़ी आसानी से Affiliate Marketing कर सकते हैं।
ऐसे बहुत से लोग है जिनको Affiliate Marketing क्या है और Affiliate Marketimg से पैसे कैसे कमाए के बारे में पता नहीं है तो चलिए इन्हें Short में समझ लेते हैं।
आपको बहुत से Affiliate Partner Program मिल जाते है जिनमे आप Join हो सकते हैं। उदाहरण के लिए Amazon , Flipkart , Messho इत्यादि ।
आप इनमें से कोई एक Partner Program में Join कर सकते हैं फिर आप इसके Product को अगर किसी Social Media के माध्यम से बेचते है तो आपको Compny के तरफ से Commision दिया जाता है जो Commision आपके Product के ऊपर Depend करता है।
तो अब मेरे ख्याल से आपको Affiliate Marketing के बारे में समझ आ गया होगा तो अगर आपका Account Public App में है तो आप Public App से Affiate Marketing वाला काम भी कर सकतें हैं।
3. Promotion करके
Public App से पैसे कमाने के लिए आप Promotion भी कर सकते हैं क्योंकि Promotion भी Income करने का बहुत अच्छा Source है।
इसमें आपको कुछ भी करना नही होता है।
अगर आपके Account में Follower अच्छे खासे हैं तो आपके पास बड़े बड़े Company Promotion करवाने के लिए खुद Contact करते हैं।
आपको हर Field में Prmotion मिल जाएगा चाहे वह Online Field में हो या फिर Offline Field में।
सभी जगह Promotion करवाने वाले मिल जाते है और Promotion करने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत भी नही पड़ती।
बस आप जितने Time तक Promotion करने का Contract लेंगे, उतने Time के लिए आपको Promotion करना पड़ता है।
4. Blog या Youtube में Traffic लाकर
अगर आप Public App में Creator के साथ – साथ और Blogger या फिर Youtuber है,
तो आप Public App के माध्यम से अपने Blog या फिर Youtube में भी Traffic लाकर भी Adsense के मदद से भी पैसे कमा सकते हैं।
यहाँ पढ़ सकतें है –
-> Youtube से पैसे कैसे कमाए ?
-> Blogging से पैसे कैसे कमाए ?
-> Google Adsense से पैसे कैसे कमाए ?
Public App को Download कैसे करे
- Public App को Download करने के लिए सबसे पहले Play Store को Open करना है ।
- फिर आपको Public App लिखकर Search कर लेना हैं।
- उसके बाद इसके Official App में Click करके Install कर लेना हैं।
Public App में Account कैसे बनाये
- Public App में Account बनाने के लिए इस App को Open कर लेना है।
- अब आपको Sign In With Google के Option पर Click करना है।
- उसके बाद आपके Phone में जितने भी Gmail है वो Show हो जाएंगे जिसमे आप जिस Gmail से Account बनाना चाहते हैं उस Gmail को Select कर लेना है।
- उसके बाद आपको अपना Location Select करना है।
- उसके बाद आपका Account पूरी तरह से Create हो जाएगा।
क्या Public App से पैसे कमाए जा सकते हैं?
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें –
- आप इस App में अपने आसपास के Area का News बड़ी आसानी से देख सकते हैं।
- इस App को आप Play Store से Download कर सकते हैं।
- इस App में News को देख व पढ़ सकते हैं।
- इस App में आप भी News बनाकर Upload कर सकते हैं।
- इस App में आपको बड़े – बड़े News Channel भी मिल जायेंगे।
- आप इस App में बिना कोई शुल्क के News देख सकते हैं।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 5 सवालों के जवाब
क्या इस App में खुद News डाल सकते हैं ?
जी हाँ, आप भी इस App में News Publish कर सकते हैं।
क्या इस App में News डालने के लिए पैसे की जरूरत होती है ?
जी नही, आप इस App में News को बिल्कुल Free में Publish कर सकते हैं।
क्या इस App में अपने Area के News को देख सकते हैं ?
जी हाँ, आप देश के किसी भी राज्य से हो इस App में आप अपने Area के News को बड़ी आसानी से देख सकते हैं।
Public App का इस्तेमाल क्यो करते हैं ?
इस App का इस्तेमाल ज्यादातर लोग News देखने व पढ़ने के लिए करते हैं।
क्या इस App से सच में पैसे कमा सकते हैं ?
जी हाँ, आप इस App को Refer करके पैसे कमा सकते हैं।