Question – Answer देने वाला Accurate 5+ Apps [2023]
हेलो दोस्तों स्वागत है हमारे एक और शानदार पोस्ट में इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी को क्वेश्चन का आंसर देने वाला एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं अगर आप भी किसी भी सवाल का जवाब केवल एक क्लिक में प्राप्त करना चाहते हैं और उसके लिए कोई अच्छे Apps की तलाश कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बेस्ट सवालों के जवाब देने वाला एप्स के बारे में जानकारी देंगे जिनकी मदद से आप किसी भी सवालों के जवाब को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रकार के मोबाइल एप उन लोगों के काफी काम आने वाला है जो स्टूडेंट है मतलब जो पढ़ाई करने का काम करते हैं उनको विभिन्न प्रकार के सवालों के जवाब ढूंढने में काफी परेशानी होती है तो स्टूडेंट लोग इस प्रकार के मोबाइल ऐप की मदद से आसानी से अपने सवालों के जवाब को पा सकता है।
इस आर्टिकल में हम जिन-जिन App के बारे में बताएंगे उन ऐप को खासकर स्टूडेंट के लिए ही बनाया गया है और पढ़ाई से संबंधित जितने भी सब्जेक्ट के क्वेश्चन होते हैं उन सभी क्वेश्चन का आंसर आसानी से मिल जाएगा अभी के समय में जितने भी कार्य होते हैं वह मोबाइल से आसानी से हो जाता है।
इसी वजह से स्टूडेंट लोग सवाल का जवाब देने के लिए नए-नए App की तलाश करते रहते हैं तो अगर आप भी सवालों के जवाब देने वाले एप्स की तलाश कर रहे हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक बिल्कुल ध्यान से पढ़ें फिर आप भी आसानी से किसी भी सवालों के जवाब को प्राप्त कर सकते हैं।
Question का Answer देनेवाला Apps क्या है ?
सवालों के जवाब देने वाला एप्स को आसान शब्दों में कहें तो किसी भी सवालों के जवाब को प्राप्त करने वाले मोबाइल ऐप को ही सवालों के जवाब देने वाला ऐप्स कहते हैं जिनकी मदद से किसी भी सवालों के जवाब को प्राप्त कर सकते हैं आपको इंटरनेट में ऐसी भी मोबाइल ऐप में जाएंगे।
जिनमें केवल एक ही सब्जेक्ट का आंसर मिलता है क्योंकि उस एप्लीकेशन को केवल एक सब्जेक्ट के लिए ही बनाया गया होता है तो इसी प्रकार सवालों के जवाब देने वाले ऐप्स जिम आसानी से जवाब मिल जाता है उन मोबाइल ऐप को ही सवालों के जवाब देने वाला ऐप्स कहा जाता है।
Question का Answer देनेवाला Apps
1. उत्तर Online Questions Answer App
उत्तर Online Questions Answer App एक बेहतरीन मोबाइल ऐप है जिसके जरिए आप किसी भी सवालों के जवाब आसानी से प्राप्त कर सकते हैं आप किसी भी कैटेगरी में सवाल क्यों न पूछे यह मोबाइल ऐप के माध्यम से आपको आंसर पता चल जाएगा इसमें आपको बहुत सारे लैंग्वेज देखने को मिल जाते हैं आप जिस लैंग्वेज में अपने सवालों के जवाब पाना चाहते हैं वह आपको मिल जाएगा।
इस प्रकार अगर आपको भी किसी सवाल का जवाब पता है तो आप अपने जवाब को भी शेयर कर सकते हैं इस मोबाइल ऐप में जवाब को शेयर करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है। ऐसे लोग जिन्हें सवालों के जवाब देने वाले एप्स की तलाश है तो वह उत्तर Online Questions Answer App का उपयोग कर सकते हैं जिसे उपयोग करना बहुत से ज्यादा आसान है इसमें आपको ऐप को चलाने में ज्यादा समस्या नहीं होने वाला है और आप बिना कोई परेशानी के उत्तर ऑनलाइन क्वेश्चन आंसर मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं।
उत्तर Online Questions Answer App प्ले स्टोर पर अवेलेबल है आप वहां से अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं और यह मोबाइल एप बिल्कुल भी फ्री है आपको एक भी रुपए एक्स्ट्रा चार्ज करने की आवश्यकता नहीं है। और उत्तर Online Questions Answer App में आपको जितनी भी जवाब हैं वह ऑनलाइन मेथड के जरिए मिलेगा।
उत्तर Online Questions Answer App Details
App Name | Online Questions Answer App |
App Size | 377KB |
Download source | Playstore |
Play Store Rating | 3.8 |
Total Downloads | 5L+ |
App Download | Click Here |
2. Homework Help App
अगर आपको होमवर्क से रिलेटेड सवालों के जवाब पाना है तो उसके लिए Homework Help App आपके काफी काम आने वाला है जिसमें आपके सवालों के जवाब को ढूंढने में ज्यादा समस्या नहीं होने वाला है मतलब जिस भी सवाल का जवाब आपको चाहिए उस सवाल को आपको स्कैन बस करना है स्कैन करने के बाद वह जवाब आपके मोबाइल स्क्रीन में आ जाएगा।
और जितने भी आंसर आते हैं वह बिल्कुल रियल होते हैं मतलब आंसर में आपको कोई समस्या नहीं होने वाला है। यह मोबाइल एप एनसीईआरटी के लिए खासकर बनाया गया है मतलब जिन लोगों को मैथ से रिलेटेड सवालों के जवाब चाहिए तो उन लोगों के लिए Homework Help App काफी जबरदस्त होने वाला है जिससे किसी भी सवाल का जवाब आसानी से प्राप्त कर सकते हैं और इस मोबाइल ऐप का रेटिंग स्टार भी काफी अच्छा है।
और इस मोबाइल ऐप को आप प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं तो अगर आप भी होमवर्क से रिलेटेड सवालों के जवाब देने वाला ऐप्स की तलाश कर रहे हैं तो उसके लिए आप Homework Help App को डाउनलोड कर सकते हैं और अपने सवाल का जवाब को प्राप्त कर सकते हैं।
Homework Help App Details
App Name | Homework Help App |
App Size | 50MB |
Download source | Playstore |
Play Store Rating | 4.4 |
Total Downloads | 10L+ |
App Download | Click Here |
3. Google App
आप में से अधिकांश लोग अभी Google प्लेटफार्म पर हमारे आर्टिकल को पढ़ रहे होंगे इस प्रकार सवालों के जवाब देने के लिए Google App एक जबरदस्त ऑप्शन हो सकता है जिसमें आपको हर एक Category में सवालों के जवाब मिल जाते हैं वह भी एक क्लिक में जी हां दोस्तों आप स्कैन करके भी सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते हैं या फिर आप अपने सवाल को सर्च करके भी प्राप्त कर सकते हैं।
और ऐसा नहीं है कि इसमें केवल एक ही कैटेगरी में आपको आंसर मिलेगा आपको जितने भी प्रकार के सवाल का जवाब चाहिए वह Google पर अवेलेबल है और आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं अभी के समय में Google एक बहुत बड़ा सर्च इंजन प्लेटफॉर्म बन चुका है जिसका उपयोग हर एक स्मार्टफोन यूजर करता है और Google में जितने भी सवालों के जवाब मिलते हैं वह स्पष्ट तरीके से होता है और उससे आपको कोई परेशानी भी नहीं होने वाला है।
अभी के समय में जितने भी स्मार्टफोन यूजर हैं उनमें से अधिकतर लोग जिन्हें सवालों के जवाब चाहिए वह Google प्लेटफार्म का ही उपयोग करते हैं तो इसके लिए आपको ऐप को डाउनलोड कर लेना है लेकिन हमारे ख्याल से यह मोबाइल एप आपके मोबाइल फोन में होगा ही और अगर नहीं है तो आप इन्हें प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
फिर आप अपने जीमेल से लॉगिन करने के बाद अपने सवालों के जवाब को सर्च करके प्राप्त कर सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में इसमें सवालों के जवाब प्राप्त करने के लिए कोई पैसे देने की आवश्यकता नहीं है।
Google app details
App Name | Google App |
App Size | 75MB |
Download source | Playstore |
Play Store Rating | 4.3 |
Total Downloads | 1TCR+ |
App Download | Click Here |
4. Quora App
दोस्तों अभी के समय में Quora App बेहद ही पॉपुलर हो चुका है इसमें आपको हर प्रकार के सवालों के जवाब मिल जाते हैं और सवालों के जवाब देने वाले एप्स में यह भी काफी अच्छे पोजीशन पर है अगर बात रही जवाब के क्वालिटी की तो इसमें आपको एक ही सवाल के बहुत सारे जवाब मिल जाते हैं जिन्हें आप अपने अनुसार सेलेक्ट करके अपने हिसाब से सेटअप कर सकते हैं।
Quota App का आपको ऑफिशल वेबसाइट मिल जाएगा एवं App भी मिल जाएगा जिनकी मदद से आप भी कोई सवाल के जवाब को प्राप्त कर सकते हैं अगर आपको भी कोई कैटेगरी में सवालों के जवाब देना है तो अकाउंट बनाकर आप भी सवालों के जवाब देना शुरू कर सकते हैं। वैसे ऐसे बहुत से लोगों को Quora App बारे में पता ही नहीं होगा और अगर आपको भी पता नहीं है।
तो हम बताना चाहते हैं कि सवालों के जवाब देने के लिए कोर एक जबरदस्त मोबाइल एप्लीकेशन है जिसका उपयोग आप भी कर सकते हैं अगर आप इसका ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो इसके वेबसाइट पर जाकर आप अपने सवालों के जवाब को ढूंढ सकते हैं और अगर आप इसका ऑफिशल एप उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्ले स्टोर ओपन करना है।
प्ले स्टोर ओपन करने के बाद Quora App लिखना है इसके बाद ऐप आ जाएगा फिर आप इंस्टॉल पर क्लिक करके उपयोग करना प्रारंभ कर सकते हैं। इस ऐप पर भी आपको सभी प्रकार के सवालों के जवाब मिल जाते हैं और यह मोबाइल एप बहुत दिनों से चल रहा है तो आपको कोई परेशानी नहीं होने वाला है।
Quora App Details
App Name | Quora App |
App Size | 7.3MB |
Download source | Playstore |
Play Store Rating | 4.4 |
Total Downloads | 1CR+ |
App Download | Click Here |
5. Microsoft Bing
दोस्तों हम Microsoft Bing एक बेहद ही पापुलर सर्च इंजन है अगर सर्च इंजन की बात हो रही है तो Google के बाद Microsoft Bing आता है यह भी सर्च इंजन के मामले में काफी Popular है तो सवालों के जवाब देने के लिए Microsoft Bing मोबाइल एप्लीकेशन का भी आप उपयोग कर सकते हैं क्योंकि यह Google की तरह वर्क करता है हालांकि जो जवाब देने का स्टाइल है वह काफी यूनिक होता है।
मतलब इसमें जो जवाब होता है वह Google से थोड़ा बहुत डिफरेंट है लेकिन आंसर आपको सही मिलेगा। Microsoft Bing में चैट एवं वॉइस का ऑप्शन देखने को मिल जाता है आप इन फीचरों के साथ अपने सवालों के जवाब को प्राप्त कर सकते हैं उसी के साथ ही अगर आपके पास बहुत ही बड़ा पैराग्राफ है तो आप डायरेक्ट स्कैन करके भी जवाब को प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप विश्वसनीय सवालों के जवाब देने वाले एप्स की तलाश कर रहे हैं तो उसके लिए आप Microsoft Bing का उपयोग कर सकते हैं। Microsoft Bing का प्ले स्टोर रेटिंग रेटिंग जबरदस्त है जिससे आपको कोई परेशानी नहीं होने वाला है तो आप Microsoft Bing ऐप को जरूर ट्राई करें।
Microsoft Bing App Details
App Name | Microsoft Bing |
App Size | 83MB |
Download source | Playstore |
Play Store Rating | 4.4 |
Total Downloads | 1CR+ |
App Download | Click Here |
6. Doubtnut App
Doubtnut App अभी के समय में जबरदस्त मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमें आप सभी सवालों के जवाब को एक ही क्लिक में प्राप्त कर सकते हैं अगर आप कोई सरकारी जॉब्स एवं GK से संबंधित की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए Doubtnut App काफी बेहतरीन होने वाला है जिसमें आप अपने सवालों के जवाब को प्राप्त कर सकते हैं इसमें जवाब अनेक प्रकार के मिल जाते हैं।
मतलब अगर आपको वीडियो के साथ सवालों के जवाब प्राप्त करना है तो उसके लिए Doubtnut App का उपयोग कर सकते हैं जिसमें आपको किसी भी सवालों के जवाब वीडियो के फॉर्मेट में मिल जाते हैं और इस ऐप को उपयोग करना बहुत से ज्यादा आसान है और आसान होने के साथ ही फ्री है यह App का प्ले स्टोर रेटिंग स्तर काफी अच्छा है जिन्हें आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप अपनी बोर्ड की तैयारी कर रहे हैं तो उसके लिए भी Doubtnut App का उपयोग कर सकते हैं इसमें एजुकेशन से संबंधित सवालों के जवाब आसानी से मिल जाते हैं।
Doubtnut App Details
App Name | Doubtnut App |
App Size | 24MB |
Download source | Playstore |
Play Store Rating | 4.0 |
Total Downloads | 5CR+ |
App Download | Click Here |
7. Brainly App
Brainly App स्टूडेंट के काफी काम आने वाला है जिन स्टूडेंट को किसी सवाल के जवाब प्राप्त करने में समस्या आती है तो वह Brainly App की मदद से चुटकियों में किसी भी सवाल के जवाब को प्राप्त कर सकते हैं जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा इसमें एजुकेशन से संबंधित सवालों के जवाब आसानी से मिल जाते हैं और अगर आपको मैथ से रिलेटेड ज्यादा कुछ समस्या हो रही है तो उसके लिए आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
क्योंकि इसमें मैथ से रिलेटेड जवाब काफी अच्छा होता है एवं उसे समझने में भी आपको ज्यादा परेशानी नहीं होने वाला है। अभी के समय में अधिकांश लोग कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी करते ही हैं तो उन लोगों के लिए भी Brainly App काफी शानदार होने वाला है जिसमें एग्जाम से संबंधित जवाबों को भी आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
अगर आपका सवाल बहुत ही ज्यादा लंबा है और आपको टाइप करने में समस्या आती है तो इसमें सर्च वॉइस का भी ऑप्शन देखने को मिलता है जिसके जरिए आप अपने सवालों को वॉइस के माध्यम से सर्च करके जवाब को प्राप्त कर सकते हैं। और Brainly App का रेटिंग स्टार भी बहुत ही अच्छा है जिन्हें आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Brainly App Details
App Name | Brainly App |
App Size | 10CR+ |
Download source | Playstore |
Play Store Rating | 4.2 |
Total Downloads | 10CR+ |
App Download | Click Here |
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 4 सवालों के जवाब
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”सवालों के जवाब देने वाला एप्स कौन सा है ?” answer-0=”हमने इस पोस्ट में जितने भी सवालों के जवाब देने वाले एप्स के बारे में बताया है उन सभी ऐप के माध्यम से आप अपने सवालों के जवाब को प्राप्त कर सकते हैं और यह सभी मोबाइल एप सवालों के जवाब देने वाला ऐप्स है। ” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”सवालों के जवाब देने वाले एप्स को डाउनलोड कैसे करें ?” answer-1=”हमने इस पोस्ट में जितने भी सवालों के जवाब देने वाले एप्स के बारे में बताया है उन्हें आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है प्ले स्टोर पर जाना है और जो भी ऐप को डाउनलोड करना है उन्हें सर्च करना है उसके बाद इंस्टॉल का ऑप्शन मिल जाएगा फिर आप उस ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं। ” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”सभी प्रकार के सवालों के जवाब कौन से App में प्राप्त कर सकते हैं ?” answer-2=”अगर आपको सभी प्रकार के सवालों के जवाब को प्राप्त करना है तो उसके लिए आप Google सर्च इंजन एवं माइक्रोसॉफ्ट बिंग का उपयोग कर सकते हैं जिसमें आपको सभी सवालों के जवाब आसानी से मिल जाएगा। ” image-2=”” headline-3=”h5″ question-3=”प्रश्नों को स्कैन के माध्यम से जवाब देने वाला ऐप्स कौन सा है ?” answer-3=”अगर आप अपने सवालों के जवाब को स्कैन के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आप Google सर्च इंजन एवं माइक्रोसॉफ्ट Bing का उपयोग कर सकते हैं। ” image-3=”” count=”4″ html=”true” css_class=””]