Rooter App से पैसे कैसे कमाए – Best 5+ तरीके [ 2023 ]
हेलो दोस्तों, स्वागत है डिजिटल मदद के एक और नए आर्टिकल में इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को Rooter App क्या है, Rooter App से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में हम संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं अगर आपको भी Rooter App से कमाई करना है तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर आखिरी तक ध्यान से पढ़ें।
अगर आप हमारे इस पोस्ट को आखिरी तक ध्यान से पढ़ लेते हैं फिर हम यकीन के साथ कह सकते हैं कि आप भी आसानी से Rooter App से पैसे कमा सकते हैं आजकल आपको इंटरनेट में लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल एप बहुत सारे देखने को मिल जाएंगे उनमें से ऐसे कुछ ही मोबाइल ऐप है जिनमें इस प्रकार के जबरदस्त फीचर देखने को मिलते हैं।
मतलब आप उन ऐप पर लाइव स्ट्रीम करने के साथ ही साथ जबरदस्त कमाई कर सकते हैं जिसके लिए आपको इस ऐप में अनेक प्रकार के सुविधा मिल जाता है जो लोग खासकर गेम खेलने में इंटरेस्टेड रखते हैं उन्हें Rooter मोबाइल ऐप के बारे में जरूर पता ही होगा लेकिन जो इस ऐप के बारे में उतना खास जानकारी नहीं रखते हैं तो उन लोगों को हम बताना चाहते हैं।
कि Rooter App एक प्रकार का लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल ऐप है जिसके माध्यम से किसी भी गेम को लाइव करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं अगर आपको गेमिंग में दिलचस्पी है फिर आपके लिए Rooter App जबरदस्त है जिसमें आप अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं।
Rooter App क्या है ?
Rooter App एक मोबाइल ऐप है जिसमें आप अपने इंटरेस्ट से रिलेटेड गेम को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं इसमें गेम ही नहीं अगर आप कोई और कैटेगरी में अपना कंटेंट बनाते हैं जो स्पोर्ट्स से रिलेटेड हो उसे आप लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। जब से Rooter App को प्ले स्टोर में लॉन्च किया गया है उसके बाद से ही लोग इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने स्किल लोगों को लाइव स्ट्रीम के माध्यम से दिखाने का मौका मिला है।
Rooter App एक एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन है जिनका उपयोग आप पीसी एवं मोबाइल दोनों में कर सकते हैं जो लोग अपने मोबाइल में गेम खेलते हैं एवं लाइव स्ट्रीम करने के लिए कोई अच्छे मोबाइल ऐप की तलाश कर रहे हैं उन लोगों के लिए Rooter App काफी मददगार साबित होने वाला है जिसमें आपको कुछ नहीं करना है बस आप ऐप पर जाकर लाइव स्ट्रीम शुरू कर सकते हैं Rooter App को प्ले स्टोर पर 20 में 2019 को लांच किया गया है।
Rooter App से पैसे कमाने के तरीके
1. लाइव स्ट्रीम करके
अगर आप अपने मोबाइल में दिन भर गेम खेलने में लगे रहते हैं और आपको गेम खेलने बहुत ही ज्यादा पसंद है फिर आप आसानी से Rooter App में गेम का लाइव स्ट्रीम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं वैसे अभी के समय में अधिकांश लोग जिन्हें गेम खेलने में इंटरेस्ट रहता है लेकिन वह खाली दिनभर गेम खेलने में ही लगा रहता है मतलब उन लोगों को पैसे कमाने की रियल तरीके के बारे में जानकारी होता ही नहीं तो हम बता देते हैं।
कि अगर आपको गेमिंग स्किल के बारे में जबरदस्त नॉलेज है मतलब कि आप अच्छा खासा गेम खेल लेते हैं फिर आप अपने गेम का लाइव स्ट्रीमिंग Rooter App पर कर सकते हैं और Rooter App पर आप अपने गेम का लाइव स्ट्रीम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं एक और आइडिया हम आप सभी को देना चाहते हैं अगर आपको गेम खेलने नहीं आता है फिर आप टूर्नामेंट ऑर्गेनाइज कर सकते हैं।
मतलब दूसरे लोग गेम खेलेंगे और उसे गेम को आप लाइव स्ट्रीम करके Rooter App से पैसे कमा सकते हैं तो यह भी एक जबरदस्त तरीका है Rooter App से कमाई करने का।
2. वीडियो देखकर
आपको इंटरनेट में बहुत सारे वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप्स मिल जाएंगे जिन ऐप पर आप डेली वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं तो वीडियो देखने का फीचर आपको राउटर मोबाइल ऐप पर भी मिल जाता है अगर आपको पार्ट टाइम पैसे कमाना है और वह भी बिल्कुल फ्री में फिर आप Rooter App पर वीडियो देख सकते हैं उसी के साथ ही ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें इंटरनेट पर काम किस तरीके से किया जाता है।
इसके बारे में जानकारी नहीं होता है तो उन लोगों के यह मोबाइल है काफी काम आने वाला है मतलब वह Rooter ऐप पर केवल वीडियो देखकर जबरदस्त कमाई कर सकता है तो इस आर्टिकल में Rooter App से पैसे कमाने के तरीके में दूसरा तरीका वीडियो देखकर है जिसमें आप वीडियो देखकर अपना कमाई कर सकते हैं।
3. रेफर करके
आजकल रेफेर एंड अर्न का फीचर बहुत ही ज्यादा नॉर्मल हो चुका है इस प्रकार अगर आप भी अपना कमाई अच्छा खासा करना चाहते हैं वह भी ज्यादा मेहनत किये बिना फिर आप रेफर एंड अर्न फीचर का उपयोग कर सकते हैं जिसमें आपको बस अपने रिफेरल लिंक को शेयर करना होता है उसके बाद अपना कमाई कर सकते हैं।
आजकल के लोग रेफर एंड अर्न को इसलिए भी नहीं करते हैं क्योंकि उसके कांटेक्ट में ज्यादा लोग नहीं होते हैं तो हम उन लोगों को जानकारी देना चाहते हैं कि अगर आप सोशल मीडिया Use करते हैं फिर आप आसानी से रेफर कर सकते हैं जी हां दोस्तों उदाहरण के लिए आप फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, थ्रेड्स, इंस्टाग्राम इन सभी App के माध्यम से आप Rooter App को रेफर कर सकते हैं।
और Rooter App में एक लोग को रेफर करने पर 200 कॉइन मिल जाते हैं इस प्रकार से आप बहुत से लोगों को रेफर करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
4.टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करके
अगर आपको Rooter App में लाइव स्ट्रीम करने नहीं आता है और ना ही वीडियो देखने का मन करता है फिर आपके लिए Rooter App पर कमाई करने का सबसे जबरदस्त तरीका टूर्नामेंट है Rooter App में रोज बहुत सारे टूर्नामेंट देखने को मिल जाते हैं और उस टूर्नामेंट में सिंपल से नॉर्मल व्यक्ति जो गेम खेलने में इंटरेस्ट रखते हैं वह उस टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करके और उस टूर्नामेंट को जीतकर अच्छा खासा कमाई कर लेते हैं।
उदाहरण के लिए अभी के समय में सबसे पॉपुलर मोबाइल गेम फ्री फायर, Pubg इत्यादि है जिनका लाइव स्ट्रीम आपको Rooter App में देखने को मिल जाता है तो आप उस प्रकार के गेम पर टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट ले सकते हैं और उस टूर्नामेंट को जीतकर आप अच्छा खासा प्राइस पूल विन कर सकते हैं तो इस प्रकार से Rooter App से पैसे कमाने का यह भी एक जबरदस्त तरीका है।
5. टास्क को कंप्लीट करके
Rooter App में आपको डेली कोई ना कोई टास्क देखने को मिल जाता है और उस टास्क को पूरा करने के बाद कुछ रिवॉर्ड मिलते हैं उस रिवॉर्ड में आपको बहुत सारे कॉइन भी मिल जाता है तो आप उस कॉइन के माध्यम से Rooter App से पैसे कमा सकते हैं अगर आप एक या दो घंटे के भीतर Rooter App से कमाई करना चाहते हैं तो उसके लिए टास्क कंप्लीट करने एक जबरदस्त तरीका है।
मतलब इसमें आपको कुछ काम करना होता है उस काम को पूरा करने के बाद आपको कुछ रिवॉर्ड मिलता है और उस रिवॉर्ड में आपको कॉइन भी मिल जाता है तो इस प्रकार से आप इस तरीके से Rooter App से पैसे कमा सकते हैं।
6. Quiz के जरिए
Rooter App के माध्यम से आप क्विज गेम खेल कर भी पैसे कमा सकते हैं अगर आपको सवाल का जवाब देने में मजा आता है फिर आप इस तरीके का उपयोग करके Rooter App से कमाई कर सकते हैं मतलब आपको इस फीचर में बहुत सारे सवाल देखने को मिल जाते हैं और उसमें से आपको सही-सही जवाब देना होता है।
और आप जितना ज्यादा सवालों के जवाब देंगे उतना ज्यादा पैसा मिलेगा तो इस तरीके से आप Rooter App में कुछ गेम के माध्यम से कमाई कर सकते हैं।
Rooter App को डाउनलोड कैसे करें ?
- Rooter App को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर ओपन करना है
- जब प्ले स्टोर ओपन करेंगे फिर आपको Rooter App लिखकर सर्च करना है
- जैसे ही सर्च करेंगे फिर आपको पहले नंबर पर इसका ऑफिशियल मोबाइल एप देखने को मिल जाएगा
- फिर आपको इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- जैसे ही आप इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे फिर आपके मोबाइल फोन में Rooter App डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा
- फिर आपको मोबाइल फोन में यह सक्सेसफुली डाउनलोड हो जाएगा
- तो इस तरीके से आप Rooter App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
Rooter App में अकाउंट कैसे बनाएं
- Rooter App में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको ऐप को ओपन करना है।
- Rooter App को ओपन करने के बाद आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करने का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा आपको जो भी लैंग्वेज समझने में आसानी होता है उसे लैंग्वेज को सेलेक्ट कर लेना है।
- लैंग्वेज सेलेक्ट करते ही आपके सामने बहुत सारे स्पोर्ट्स गेम का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा आपको जो भी गेम पसंद है या फिर जिस पर गेम का आप कंटेंट देखना पसंद करते हैं उसे गेम को सेलेक्ट करना है।
- अब आपको अपना एक मोबाइल नंबर डालना है ध्यान रहे आपको वही मोबाइल नंबर डालना है जो आपके ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम से लिंक हो क्योंकि बाद में जब आप इसमें अपना पेमेंट Withdraw करेंगे तो आपको Withdraw करने में कोई समस्या ना आए।
- इसके बाद आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे ओटीपी को आपको वेरीफाई कर लेना है।
- इतना प्रोसेस करने के बाद ही आपका अकाउंट सक्सेसफुली बन जाएगा।
- इस प्रकार से दोस्तों आप Rooter App पर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 4 सवालों के जवाब
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”Rooter App क्या होता है ?” answer-0=”Rooter मोबाइल ऐप एक लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जिसमें आप किसी भी गेम का लाइव स्ट्रीमिंग करके पैसे कमा सकते हैं उसी के साथ इसमें बहुत सारे टूर्नामेंट होते हैं उस टूर्नामेंट में आप पार्टिसिपेट भी कर सकते हैं। ” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”Rooter App पर कौन पैसे कमा सकता है ?” answer-1=”जिन लोगों को गेमिंग में दिलचस्पी है या फिर जो अच्छा खासा गेम खेल लेता है वह Rooter App पर पैसे कमा सकते हैं उसी के साथ जिन लोगों को कुछ भी जानकारी नहीं है वह भी Rooter App पर रेफर करके पैसे कमा सकता है। ” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”Rooter App से कितना पैसा कमा सकते हैं ?” answer-2=”Rooter App पर आप महीने के 10000 से लेकर ₹25000 तक की कमाई कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे जब आप सही ढंग से काम करेंगे तभी यह कमाई होगा नहीं तो आपका कमाई बहुत ही कम होगा तो इस बात का आपको ध्यान में रखना है। ” image-2=”” headline-3=”h5″ question-3=”क्या Rooter App में लाइव स्ट्रीम करने के लिए पैसे लगते हैं ?” answer-3=”जी बिल्कुल नहीं Rooter App पर लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए ₹1 पैसे देने नहीं पड़ते हैं और बिल्कुल फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग को कर सकते हैं। ” image-3=”” count=”4″ html=”true” css_class=””]