नमस्कार दोस्तों, स्वागत है हमारे एक और नई पोस्ट में इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी को थंबनेल बनाकर पैसे कैसे कमाए के तरीके बताने जा रहे हैं अगर आपको भी थंबनेल बनाने में दिलचस्पी है और इससे पैसे कमाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक बिल्कुल ध्यान से पढ़ें।
वैसे अगर आप सोशल मीडिया से पैसे कमा रहे हैं तो आपको पता ही होगा कि सोशल मीडिया पर किसी भी कंटेंट को तैयार करने में थंबनेल का भी बहुत बड़ा काम होता है। मतलब उदाहरण से समझते हैं अगर आप यूट्यूब एप्लीकेशन में वीडियो देखते हैं तो वीडियो पर आप क्लिक तभी करते हैं जब वह थंबनेल अच्छा होता है।
तो उसी प्रकार किसी भी क्रिएटर के लिए एक अच्छा थंबनेल होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक हो जाता है इसी वजह से अधिकतर क्रिएटर अपने लिए थंबनेल बनवाने के लिए थंबनेल बनाने वाले लोगों को हायर किए हुए होते हैं तो उसी प्रकार आप भी थंबनेल बनाकर घर बैठे पैसे किस प्रकार से कमा सकते हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।
जी हां दोस्तों आपको थंबनेल बनाने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है आप घर में बैठे-बैठे इस काम को कर सकते हैं। थंबनेल बनाकर पार्ट टाइम पैसे कमाना आजकल हर कोई चाहता है लेकिन किस तरीके से कमाया जाता है इसके बारे में सोचना भी मुश्किल हो जाता है।
तो जो लोग यह जानना चाहता है तो उन लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से समस्त जानकारी मिलने वाला है जिससे वह भी आसानी से थंबनेल बनाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
थंबनेल से पैसे कमाने के तरीके
1. दूसरे के लिए थंबनेल बनाकर
आज के समय में ऐसे बहुत से बड़े-बड़े क्रिएटर हैं जिन्हें खुद के कंटेंट के लिए थंबनेल बनाने नहीं आता है इसी वजह से वह लोग दूसरे को पैसे देकर अपने लिए अच्छा थंबनेल बनवाते हैं तो इसी तरीके से अगर आपको भी अट्रैक्टिव थंबनेल बनाने आता है तो आप दूसरे के लिए अच्छा थंबनेल बना सकते हैं और थंबनेल बनाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
और जो थंबनेल बनवाने वाला है क्रिएटर होता है वह आपको थंबनेल तभी बनवाएगा जब आपको एक यूनिक एवं अट्रैक्टिव हमने बनाने आता होगा तो इसलिए आपको सबसे पहले थंबनेल बनाने के लिए प्रैक्टिस करना है और जब आप अच्छा थंबनेल बनाना सीख जाएंगे फिर आप दूसरे के लिए थंबनेल बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
2. थंबनेल को बेचकर
थंबनेल से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका बेचने है तो अगर आपको भी थंबनेल बनाने आता है तो आप अपने थंबनेल को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। मार्केट में जितने भी प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मिलते हैं उन प्लेटफार्म पर अच्छा कंटेंट तैयार करने में थंबनेल का बहुत बड़ा हाथ होता है।
इसी वजह से ऐसे बहुत से बड़े-बड़े चैनल वाले क्रिएटर हैं वह अपने वीडियो के लिए थंबनेल को खरीद देते भी हैं इस तरीके से आप भी अपने थंबनेल को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। इस प्रकार आप भी अपने थंबनेल को बेचने के लिए वेबसाइट बना सकते हैं और उसे वेबसाइट में बने हुए थंबनेल को अपलोड करके थंबनेल को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
3. स्पॉन्सर थंबनेल बनाकर
ऐसे बहुत से बड़े-बड़े पॉपुलर कंपनियां है जिनके कंपनियों के आप स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं और उस स्पॉन्सरशिप को लेने के बाद उसे रिलेटेड एक थंबनेल बना सकते हैं और उस थंबनेल को आप अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपके पास एक अच्छा खासा ऑडियंस बेस होना चाहिए उदाहरण के लिए अगर आपके वेबसाइट में अच्छा खासा ट्रैफिक आता है और अथॉरिटी स्कोर अच्छा है तो आप आसानी से किसी भी बड़े कंपनी के स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं और उसे स्पॉन्सर से रिलेटेड अपने वेबसाइट में थंबनेल बनाकर पोस्ट करके स्पॉन्सरशिप से पैसे कमा सकते हैं।
और इसके लिए आपको ना तो आवाज रिकॉर्ड करने पड़ेंगे और ना ही वीडियो बनाने पड़ेंगे बस आपको एक अच्छा यूनिक थंबनेल बनाना है फिर आप आसानी से किसी भी कंपनी के स्पॉन्सर थंबनेल बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
4. थंबनेल बनाना सिखाकर
अभी के समय में ऐसे बहुत से लोग है जिन्हें थंबनेल बनाने नहीं आता है तो वह यूट्यूब पर थंबनेल बनाना सीखना है तो अगर आपको भी थंबनेल बनाने आता है तो आप अपने लिए एक यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और उस चैनल के माध्यम से लोगों को थंबनेल किस प्रकार से बनाया जाता है इसके बारे में सीख सकते हैं
तो इस तरीके से जब आपके वीडियो पर अच्छा खासा व्यूज आने लगेगा फिर आप अपने चैनल को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं तो इसी तरीके से आप बिना पैसे लगाए यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और अपने चैनल पर थंबनेल बनाना सिखाकर कर कमाई कर सकते हैं।
थंबनेल किन-किन सोशल मीडिया एप्स के लिए बना सकते हैं ?
वैसे तो आपको विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया एप्लीकेशन में जाते हैं जिनमें थंबनेल बनाना अनिवार्य हो जाता है तो चलिए हम कुछ सोशल मीडिया एप्स के बारे में जानते हैं जिनके लिए आप थंबनेल बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
1. फेसबुक क्रिएटर के लिए
फेसबुक अभी के समय में बेहद ही पापुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है जिसमें फोटो वीडियो शेयर करने का ऑप्शन मिल जाता है तो उसी प्रकार फेसबुक की वीडियो के लिए थंबनेल बनाना अनिवार्य हो जाता है इसीलिए ऐसे बहुत से बड़े-बड़े फेसबुक क्रिएटर हैं जिनके लिए आप थंबनेल बनाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
2. इंस्टाग्राम क्रिएटर के लिए
इंस्टाग्राम नाम तो सुना ही होगा या फिर इसका उपयोग करते ही होंगे तो इंस्टाग्राम में भी थंबनेल बनाना बहुत से ज्यादा अनिवार्य हो जाता है जितने भी बड़े-बड़े क्रिएटर होते हैं उनके पास इतने समय नहीं होता है कि वह अपने लिए अच्छा थंबनेल बना सके तो इसीलिए वह थंबनेल बनाने के लिए बड़े-बड़े क्रिएटर को रखे होते हैं तो आप इंस्टाग्राम की क्रिएटर के लिए थंबनेल बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
3. ब्लॉगर्स के लिए
किसी भी वेबसाइट में ट्रैफिक आना थंबनेल के ऊपर काफी डिपेंड होता है उदाहरण के लिए अभी गूगल डिस्कवर काफी ट्रेंड पर चल रहा है तो आप उसके लिए थंबनेल बनाना सीख सकते हैं या फिर बनाने आता है तो बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 4 सवालों के जवाब
थंबनेल बनाकर पैसे कैसे कमाए ?
थंबनेल बनाकर पैसे कमाना बेहद ही ज्यादा आसान है इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस आपको सोशल मीडिया पर जिनको थंबनेल की आवश्यकता होती है उससे कांटेक्ट करना है फिर आप उसके लिए थंबनेल बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
क्या मोबाइल फोन से थंबनेल बना सकते हैं ?
जी हां बिल्कुल मोबाइल थंबनेल बनाने के लिए आपको विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन मिल जाते हैं आप उन एप्लीकेशन की मदद से थंबनेल बना सकते हैं।
थंबनेल बनाकर महीने का कितना पैसा कमाया जा सकता है ?
थंबनेल बनाकर महीने के ₹12000 से लेकर ₹25000 तक आसानी से कमाया जा सकता है।
थंबनेल बनाकर पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका क्या है ?
थंबनेल बनाकर पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका फ्रीलांस है आपको मार्केट में ऐसे बहुत सारे फ्रीलांस कंपनियां मिल जाते हैं जिनके लिए आप थंबनेल बनाकर पैसे कमा सकते हैं।