Typing से पैसे कैसे कमाए 2023 – 5 तरीके
नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे को शानदार पोस्ट में इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको जानकारी देने वाले हैं टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए अगर आपको भी अच्छा खासा टाइपिंग करने आता है और इससे पैसे कमाना चाहते हैं तो इस पोस्ट पर हम आप सभी को टाइपिंग से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
वैसे तो आप सभी को पता है कि कंप्यूटर एक ऐसा यंत्र है जिसमें बहुत सारे काम को आसानी से कर सकते हैं इनमें से एक काम टाइपिंग भी है और जिन लोगों को टाइपिंग करने आता है वह आसानी से टाइपिंग करके महीने के अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
लेकिन जो लोग घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो उन लोगों के लिए हम इस पोस्ट में बेहतरीन तरीके बताने वाले हैं जी हां दोस्तों आप अपनी टाइपिंग की मदद से इंटरनेट से पैसे आसानी से कमा सकते हैं। आप सभी को पता ही होगा कि अधिकांश लोग जो अच्छे खासे कमाई करते हैं वहां इंटरनेट के माध्यम से ही करते हैं।
तो आज हम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके के बारे में जानकारी देने वाले हैं अगर आप ऑफलाइन पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो वह भी संभव है या फिर आप घर बैठे टाइपिंग करके भी अच्छे खासी कमाई कर सकते है। और इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है।
और बिना पैसे लगाए पैसे की कमाई कर सकते हैं। वैसे अगर आपके पास टाइपिंग करने के लिए कंप्यूटर है आप कंप्यूटर से भी टाइपिंग कर सकते हैं उसी के साथ ही अगर आपके पास एक अच्छा खासा स्मार्टफोन है तो आप अपने मोबाइल से भी टाइपिंग करके पैसे कमा सकते हैं।
टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों आप टाइपिंग करके बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं अगर आप चाहते हैं कि आप दूसरों के लिए टाइपिंग करके पैसे कमाए तो यह भी आसान है जिसके लिए आपको सोशल मीडिया पर बहुत सारे क्रिएटर मिल जाएंगे जो अच्छे खासे पैसे देकर दूसरों से टाइपिंग करवाते हैं।
अगर आपको भी टाइपिंग के बारे में नॉलेज है तो दूसरों के लिए आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते हैं या फिर आप किसी ऐसे कंपनी में जॉइन ले सकते हैं जहां पर टाइपिंग की जरूरत होती है क्योंकि वहां पर भी आप टाइपिंग करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
Typing से पैसे कमाने के तरीके –
1. Blog बनाकर –
अगर आप भी Typing करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अपने लिए एक Blog बना सकते है जिसमें आप Blogging से पैसे कमा पाएंगे, ज्यादा जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ सकतें हैं – Blogging से पैसे कैसे कमाएँ ?
आपको जिसके बारे में भी ज्यादा जानकारी है, उससे Releted आपको अपना Blog बना लेना है जिससे आप अच्छे से Article लिखकर अपने ऑडिएंस को समझा सकें, Check This – Free Blog क्या होता है और कैसे बनाएँ ?
उसके बाद आप अपने Blog के माध्यम से Adsense का Approval लेके Adsense से पैसे कमा सकते हैं।
Read This -> Google Adsense से पैसे कैसे कमाएँ ?
2. आर्टिकल लिखकर –
अगर आप दिनभर अपने Phone में टाइम पास करते रहतें है और आप Typing से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते हैं।
आप खुद के लिए आर्टिकल लिख सकते है या दूसरों के लिए भी Article लिखकर Earning कर सकते हैं।
आपको ऐसे बड़े बड़े Blogger मिल जाएंगे जो अपने Website के लिए पैसे देकर Article लिखवाते है और Personal Writer रखतें हैं तो अगर आपको भी Typing में Intrest है तो आप Article लिखकर पैसे कमा सकते हैं।
3. Quora में Typing –
अगर आप एक Blogger है तो पैसे कमाने के लिए Quora आपके लिए Best तरीका हो सकता है।
Quora एक प्रकार से Question Answer Website है जिसमे आपको पूछे गए सवालों के बहुत सारे जवाब मिलते हैं और आप भी जवाब दे सकते हैं।
ये तो बात हुई Question Answer की, अब बात आती है Quora में Typing करके पैसे कैसे कमाए?
- इससे पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही है, आपको Quora में पूछे गए सवालों के जवाब देेने है और उस सवाल से Releted आपको अपने Blog पर एक Article Post करना है। इसका मतलब है कि आपको इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक Blog होना चाहिए ।
- फिर उस Article के Link को आप जिस भी सवाल का जवाब दे रहे है उसमें देना है और जब लोगों को आपका जवाब अच्छा लगेगा तो पूरी जानकारी के लिए आपके द्वारा दिये गए लिंक पर Click करके आपके Blog पर आयेंगे जिससे आपके Website पर अच्छा खासा Traffic आएगा।
- उसके बाद आप अपने Blog पर Adsense की मदद से पैसे कमा सकते हैं और ऐसे करके आपको बहुत सारे सवालों के जवाब देनें है जिससे आप और अधिक कमा पाएंगे।
4. दूसरे भाषा में Typing करके –
ऐसे बहुत से Blogger है जो अपने Article को सभी Language में Publish करना चाहते है लेकिन उनको दूसरे Language के बारे में जानकारी न होने के कारण किसी और से दूसरे भाषा मे Article को लिखवाते हैं।
अगर आपको भी एक से अधिक Language के बारे में पता है तो आप ऐसे लोगों के लिए कई भाषा मे Article लिखकर पैसे कमा सकते हैं।
5. Book लिखकर –
अगर आपके पास Book लिखने की Skill है और आपको अच्छा खासा Typing करने भी आता है तो आप Book लिखकर पैसे कमा सकते हैं क्योकि आज के समय मे सभी के पास Smartphone है और अब के लोग अपने Smartphone में भी Pdf के माध्यम से Books पढ़ना पसंद करते हैं।
तो पहले आपको अपने Skill के हिसाब से एक Book तैयार कर लेना है, जिसके बाद उस Book को अपने Website में Share कर सकते हैं या फिर आपको बहुत सारे Affiliate Websites मिल जाएंगे जिनके माध्यम से आप अपने Book को Sell करके पैसे कमा सकते हैं।
जैसे :- Flipkart, Amazon, Meesho, Myntra इन सभी Platform के जरिए आप अपने Book को Share कर सकते हैं।
6. कहानी लिखकर –
आज के समय मे कहानी पढ़ना किसको पसंद नही है।
अगर आपको कहानी लिखने का शौकीन है और आप अच्छा कहानी लिख सकते हैं तो आप कहानी लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन आप भी सोच रहे होंगे कि कहानी लिखकर पैसे कैसे कमाए ये सवाल आपके मन मे आ रहा है तो बिल्कुल सही है लेकिन आप परेशान न हो, आप अपने कहानी को Blog में Publish करके कर सकतें हैं।
इसके साथ साथ आप अपने कहानी को Amazon के माध्यम से Sell कर सकते हैं, PDF बनाकर बेचकर पैसे कमा सकते हैं और इस प्रकार से, अगर आपका Typing स्पीड अच्छा है तो आप कहानी लिखकर भी अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें –
- अगर आपकी Typing Speed अच्छी है तभी आप इसमे काम कर सकते हैं।
- आप WordPress और Blogger दोनों जगह से Blogging कर सकते हैं।
- आपको किसी और के कहानी को Copy नही करना है।
- Keyboard Typing के साथ आप Voice Typing भी कर सकते हैं।
- आप Freelancer में भी Typing करके पैसे कमा सकते हैं।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 6 सवालों के जवाब
Q1. क्या घर बैठे Typing से पैसे कमा सकते हैं ?
Ans. जी हाँ, इस Article मैंने Typing से पैसे कमाने के जितने भी तरीके भी बताये है। उन सभी तरीकों से आप घर बैठे Typing करके पैसे कमा सकते हैं।
Q2. Typing से कितना पैसा कमाया जा सकता हैं ?
Ans. ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितना काम कर सकते हैं लेकिन आप Typing से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
Q3. कहानी से पैसे कैसे कमाए ?
Ans. आप अपने कहानी को Blogging में Post करके पैसे कमा सकते हैं।
Q4. क्या खुद के Book से पैसे कमा सकते हैं ?
Ans. जी बिल्कुल आप अपने Book को Sell करके पैसे कमा सकते हैं।
Q5. Typing के लिए क्या जरूरी है ?
Ans. Typing करने के लिए आपको बस Fast Typing करने आना चाहिए।
Q6. क्या Phone में Typing से पैसे कमा सकते हैं ?
Ans. जी बिल्कुल आप अपने Phone में Typing करके पैसे कमा सकते हैं।