VI Sim का नंबर कैसे निकाले – Top 5 तरीके [ 2023 ]
आज के समय में हर कोई मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है और उन सभी के फोन में सिम जरूर लगा होता है लेकिन बहुत से लोगों को अपना मोबाइल नंबर निकालने में बहुत दिक्कत होती है वे अपना मोबाइल नंबर नहीं निकाल पाते हैं तो अगर आपको भी यही परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है तो आप परेशान ना हो।
आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को VI सिम का नंबर निकालने के तरीके बताने वाला हूं अगर आपको भी इस तरीके से अपना मोबाइल नंबर निकालना है तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक ध्यान से पढ़ना।
VI Sim का नंबर निकालने के तरीके
आप अपनी VI सिम का नंबर बहुत सारे तरीके से निकाल सकते हैं चलिए वह तरीके कौन-कौन से हैं उन्हें विस्तार से जानते हैं।
1. USSD कोड के जरिये
हर टेलीकॉम कंपनियां नंबर चेक करने के लिए अपना अपना USSD कोड रखता है आप उस नंबर में डायल करके अपना सिम का नंबर निकाल सकते हैं।
चलिए वह कोड कौन-कौन से हैं उन्हें हम लोग जानते हैं।
- *777*0#
- *555#
- *111*2#
- *131*0#
इन सभी कोड की मदद से आप अपने VI सिम का नम्बर निकाल सकते है।
2. दूसरे को Call करके
ये तरीका नंबर Check करने के लिए सबसे आसान व Best Option है
आप जिस भी Sim का Number निकालना चाहते है उसी सिम से आपको किसी दूसरे फ़ोन पर कॉल कर देना है अब उसके फोन से अपना नंबर देख सकते हैं।
3. Vi App से
अगर आपके पास VI का सिम है और आप Android Phone का इस्तेमाल करते है तो आपके पास इसका Official VI App तो जरूर होगा।
1. अगर आपके पास ये App नही है तो आप Play Store या App Store से Download कर सकते हैं।
2. Download करने के बाद आप App को Open कर लेना है।
3. उसके बाद अगर आपके Phone में VI का Sim लगा है तो वहां पे Number Autometic Add हो जाएगा।
4. वही पर भी आपको Number Show हो जाएगा उसके बाद Next पर Click कर देना है।
5. उसके बाद आपका VI App Open हो जाएगा।
6. अब आपको Homepage पर आपका Number दिख जाएगा।
4. Telegram से
अगर आप अपने लिए नए Sim लिए है तो आपको उस Number से Telegram Account बना लेना है उसके बाद आपको जब भी अपना Number निकालना है तो आप उस App में जाकर देख सकते है।
1. अपना Number देखने के लिए सबसे पहले आपको उस App को Open कर लेना है।
2. Open करने के बाद Side वाले Icon पर Three डॉट पर क्लिक करना है।
3. उसके बाद आपको ऊपर के तरफ आपका Number Show हो जाएगा।
5. Whatsapp से
अगर आपके पास एंड्राइड Mobile है तो आप अपने Phone में Whatsapp तो जरूर चलाते होंगे।
कभी कभी आप जिस नंबर को निकालना चाहते है वो सिम आपके पास नही रहता है तो उस समय Number निकालने में बहुत परेशानी होती है तो अगर आप Whatsapp का इस्तेमाल करते है तो इस परेशानी से बच सकते है।
Whatsapp के जरिये अपना नंबर निकालने के लिए निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे –
1. नंबर निकालने के लिए सबसे पहले आपको Whatsapp App ओपन करना है।
2. उसके बाद आपको Side में थ्री डॉट वाले Icon पर क्लिक करना है।
3. उसके बाद आपको Setting वाले Option में Click करना है।
4. अब आपको अपने Profile Pic पर Click करना है।
5. अब आप अपना Number देख सकते हैं।