Whatsapp से पैसे कैसे कमाए 2023 -13 तरीके
Whatsapp से पैसे कैसे कमाए – जैसे ही लोगों को कंप्यूटर का परिचय होने लगा वो इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके ढूँढने लगे जिसमे लोगों ने भारी सफतला भी हासिल की और उन्ही सभी तरीकों में से एक तरीका ये है जिसमे आप Whatsapp से भी पैसे बना सकतें हैं और आज हम इसी टॉपिक पर अच्छे से बात करने वाले हैं ।
Whatsapp के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे, दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जिसके फोन में Whatsapp Install ना हो ।
यह App एक दूसरे से Interact या Sharing करने का सबसे अच्छा Platform माना जाता है लेकिन क्या आप यह भी जानते हैं कि आप Whatsapp से पैसे भी कमा सकते हैं ?
अगर नहीं जानते तो हम अपने आज के आर्टिकल में आपको बताएंगे कि Whatsapp से कौन-कौन से तरीकों से पैसे कमा सकते हैं और इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसके Features के बारे में तो जानते ही हैं।
बस आपको इससे पैसा कमाने के तरीकों को सीखने की जरूरत है।
Whatsapp क्या है और किसने बनाया है?
Whatsapp आज हमारी जिंदगी का एक बहुत अहम हिस्सा बन चुका है और हम इसके बिना 1 दिन भी नहीं रह सकते हैं। हम रोज ही इसे Use करते हैं। Whatsapp एक ऐसी App है, जिसकी मदद से हम Chat, मैसेज, और File Sharing कर सकते हैं।
और इसी के साथ ही अगर कोई और Information जैसे Pictures, Files, Audio, Video या फिर कुछ और Send करना चाहते हैं, तो वह भी Possible है। यही कारण है कि आज Whatsapp का Use सभी लोग करते है । Whatsapp के Users पूरी दुनिया में Billions में है।
आप भी Whatsapp को Daily Life में जरूर use करते होंगे लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि यह किसने, कब और कहां बनाया था? हमारे आज के Article में हम आपको इसकी सारी Information देंगे।
Whatsapp का आविष्कार साल 2009 में Brian Acton And Jan Koum ने किया था लेकिन यह एक आसान काम नहीं था। उन्होंने कई मुश्किलों का सामना किया, लेकिन फिर भी उन्होंने इस काम को Continue रखा।
यह दोनों पहले Yahoo Company में काम करते थे फिर जब साल 2009 में Jan ने एक Smartphone को Purchase किया तो, उन्हें ऐसा लगा कि कि हमारे फोन में एक ऐसा App भी होना चाहिए जिससे कि हम अपने Friends और Relatives से बात कर सके।
और साथ ही उनसे जरूरी Content को शेयर कर सकें। इसके बाद उन्होंने अपने इस आइडिया को अपने साथी Brian Acton से Discuss किया और फिर उन्होंने इस Idea पर काम करना शुरू कर दिया।
Whatsapp का नाम “Whats Up” पर रखा गया और उसी साल उन्होंने Whatsapp Inc. के नाम से एक कंपनी भी शुरू की
लेकिन इसके शुरुआत में उन्हें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि एक तो यह App नया था, इसलिए लोगों को इस पर Trust करना मुश्किल था।
और दूसरा यह कि जो Whatsapp हम आज Use करते हैं, यह वैसा नहीं था। यह इतना अच्छा नहीं था, और यह Hang भी हो जाता था।
इसलिए पहले तो बिल्कुल ऐसा लग रहा था कि यह App ज्यादा समय तक नहीं चल पाएगा लेकिन इन सब बातों के बाद भी Jan और Brian ने अपने काम को जारी रखा।
इसके बाद उन्होंने Whatsapp में कुछ नए Features को Add किया जिससे कि इसकी Popularity बढ़ने लगी।
जैसे कि इन्होंने एक नया Feature Install किया कि जब भी कोई Whatsapp User अपना Status बदलेगा तो, उस User की Contact List में जितने भी व्यक्तियों के Contact Number है। उन सभी के फोन पर Whatsapp की Notification मिल जाएगी।
और इस तरह से Whatsapp के Users बढ़ने लगे और यह Step Whatsapp के लिए बहुत ही Useful साबित हुआ।
फरवरी 2013 तक Whatsapp के Users Millions हो गए और यह पूरी दुनिया में मशहूर हो गया उस समय तक Whatsapp App Whatsapp Inc. के Under ही था, जिसमे Jan और Brian के साथ और 5 लोग काम करते थे।
लेकिन इसके बाद जैसे ही इसकी Popularity बढ़ने लगी, फेसबुक ने इसे 19 Billion में खरीद लिया
और यह Deal उनके लिए बहुत ही Useful साबित हुई क्योंकि Facebook ने Whatsapp के जरिए Billions रुपए की कमाई की है, जो कि इसके Purchasing Price से भी ज्यादा है।
क्या Whatsapp से पैसे भी कमाए जा सकते है ?
Whatspp लोगों के द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली App है और इसके बिना तो मानो लोगों का फोन ही अधूरा सा लगता है।
वह हर रोज ही इसे Use करते हैं, और एक तरह से यह उनकी Daily Habit भी बन चुका है और हम आपको बता दें कि आप Whatsapp के जरिए अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।
बहुत सारे लोग इसको use कर रहे हैं, और अगर आप चाहे तो आप भी उसे use करके घर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन क्या आप यह भी जानते हैं कि आप भी Whatsapp के जरिए Earning कर सकते हैं। आगे हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे कि use करके आप Whatsapp से कमाई कर पाओगे।
और आजकल महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है लेकिन लोगों के पास काम नहीं है और ना ही Government के पास इतनी Employment Opportunities है, कि वह सभी को काम दे सके। इसीलिए लोग ऑनलाइन काम करने को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
और Whatsapp तो उसके लिए सबसे Best तरीका है, क्योंकि आप इससे बहुत ही Familiar हो और आपको पता है कि इसमें कौन-कौन से Features होते हैं। इसीलिए आप यह सब बहुत जल्दी सीख जाओगे और इससे कमाई भी अच्छी कर पाओगे।
Whatsapp पर कमाई करना भी आप पर Depend करता है। आप चाहे तो बहुत ज्यादा पैसे भी कमा सकते हैं और कम भी कमा सकते हैं। यह आपके ऊपर निर्भर करता है और इसके लिए आपको किसी की Help की जरूरत भी नहीं है।
आप अकेले ही इस काम को चला सकते हैं, और इसके लिए आपको ज्यादा Investment करने की जरूरत ही नहीं है।
बस आपके पास एक अच्छा सा Smartphone होना चाहिए जो कि सभी के पास होता है और बस आपको उसके तरीकों को सीखना है और उसे इस्तेमाल करके पैसे कमाने हैं।
Whatsapp से पैसा कमाने के तरीके
आपने या तो सुना होगा कि Whatsapp से पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि इससे कमाई कैसे होती है, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वह कौन-कौन से तरीके हैं जिनको देखकर आप इससे पैसे कमा सकते हैं –
1. Affiliate Marketing से
आपने इसके बारे में तो जरूर सुना होगा लेकिन आप यह जानते नहीं होगी कि आप Whatsapp में भी इसका use करके पैसे कमा सकते हैं।
Whatsapp के जरिए पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है क्योंकि आप इससे ज्यादा से ज्यादा Earning कर सकते हैं।
आपने Online Shopping Websites के बारे में तो सुना होगा, और आजकल ज्यादातर लोग इन्हीं चीजों को Prefer कर रहे हैं तो आप इसका लाभ उठाकर Whatsapp से पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको किसी भी Online Shopping Website जैसे कि Flip kart, Amazon, Myntra, or Snap deal आदि के Affiliate Link को Join करना है।
और फिर आपको आपके Friends, Relatives का एक Whatsapp Group बनाना है और उस Group में उन Shopping Website के Link को Share करना है।
और जो भी Group में दिए गए Link से कोई Purchase करेगा, तो आपको उसके लिए Commision दिया जाएगा और इस तरह से आप इससे अच्छी Earning कर सकते हैं।
2. YouTube Channel का Promotion करके
अगर आपने अपना नया YouTube Channel Start किया है, तो Whatsapp पर उसकी Promotion करने का आपके पास एक बहुत अच्छा तरीका है जिससे आप अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं।
आपको आपके YouTube Channel का Link Whatsapp पर शेयर करना है ,
और जितने भी ज्यादा लोग आपके Whatsapp Link के जरिए YouTube Channel को देखेंगे आपके Views भी इतने ज्यादा आएंगे, और आप कमाई भी अच्छी होगी।
और यह तरीका आपके नए चैनल को Popular और Grow करवाने का सबसे अच्छा तरीका है।
3. Whatsapp Group से
आपने Whatspp पर बहुत सारे Group देखे होंगे और आप खुद भी बहुत सारे Groups में Add होंगे, तो हम आपको बताते हैं कि आप इस Group की मदद से कैसे पैसे कमा सकते हैं।
सबसे पहले तो आपको एक बढ़िया सा Whatapp Group बनाना है।
जिसमें कि आप अपने Friends, Relatives, or Family को Add कर ले और इसके बाद आप उनसे उनके Friends को Add करवाने के लिए भी कह सकते हैं।
और आप को इस Group में हर रोज कुछ अच्छी Information को Share करना है, जो कि लोगों के लिए फायदेमंद हो।
आप उस Information को अपनी Website पर डालकर उसके Link को URL Shortner से Short करके Group में शेयर कर सकते है जिससे आपको URL Shortner वेबसाइट से पैसे मिलेंगे
और इस तरह से आप Group में Join करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको थोड़ा सा ज्यादा समय लग सकता है, क्योंकि Group में ज्यादा Members Add होने में थोड़ा Time तो लगता ही है।
लेकिन यह भी एक अच्छा और आसान तरीका है, तो इस तरह से आप इस Group में Website का Link शेयर करके या फिर Affiliate Marketing के जरिए Earning कर सकते है।
4. Referral Program से
यह भी एक बहुत आसान तरीका है। इसमें आपको किसी App के Referral Link को अपने Whatsapp पर आपके Friends के साथ शेयर करना है।
आप जितनी ज्यादा Sharing करोगे, आपके लिए यह उतना ही ज्यादा फायदेमंद होगा।
इसके बाद जितने भी लोग आपके दिए गए Link पर Click करके, उस App को Download करेंगे तो आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे।
इसके लिए आप Google पर Check कर सकते हैं। आपको इस तरह की बहुत सारी Apps मिल जाएंगी, जो अपना Referral Link आपको Whatsapp पर Share करने के लिए दे देंगी।
5. Products को Whatsapp पर Sell करके
आप Whatsapp पर Products को Sale कर के भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए काफी Apps है जैसे की आप Meesho App का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस App में आपको बहुत सारे Products की List मिल जाएगी। आप इस App में अपना Account बनाकर, इन Product के Link को Whatsapp पर शेयर करेंगे।
और जितनी ज्यादा Selling आपके Group के Through होगी, आपकी Earning भी उतनी ज्यादा होगी। इसमें आपको हर एक तरह के Product मिल जाएंगे।
इसमें आप Direct Customer से भी बात कर सकते हैं | मतलब की जिन लोगों ने आप का Products को Purchase करना होगा,
वह आपको Directly Contact भी कर सकते हैं और Product को बेचने में आप अपने लिए कुछ Margen भी Set कर सकते हैं कि Product का Price कितना है और उसमें से कितने पैसे आप अपने लिए रखेंगे।
6. Website का Promotion करके
जैसे आप YouTube Channel का Promotion करते हैं, वैसे ही आप Website का Promotion करके भी कमाई कर सकते हैं।
आपको इसी तरह से Website का Link अपने Whatspp पर सभी लोगों के साथ Share करना है और जितने ज्यादा लोग उस Link पर Click करेंगे, तो आपको कमाई भी उतनी ज्यादा होंगे।
आप उनको आगे इस Link को Share करने के लिए भी कह सकते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस Website पर Visit करें।
7. Whatsapp पर Business करके
Whatsapp Messenger के बाद Whatsapp ने अपना एक नया Version Launch किया है, जिसे Whatsapp Business App कहते हैं।
आपने इसके बारे में जरूर सुना होगा। यह उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है, जिनका खुद का Business है या जो Business Ideas in Hindi ढूँढ़ते रहतें हैं।
अगर आप भी कोई Business शुरू करना चाहते हैं, तो आप इस App को Download करके अपने Products को Sale कर सकते हैं और अपने Customers से बात भी कर सकते हैं।
8. PPD Network से
PPD का Full Form Pay Per Downloaad होता है।
यह एक तरह का Network होता है, जिसमें के आपको कुछ Files दी जाती है और अगर उन Files को कोई Download करेगा, तो आपको इसके लिए पैसे दिए जाएंगे।
जैसे जैसे लोग उस फाइल को ज्यादा से ज्यादा Download करेंगे, आपकी कमाई भी वैसे वैसे ज्यादा होती जाएगी।
इसके लिए बस आपको File के Link को Whatsapp Group में शेयर करना होता है। और बस इसके बाद आपकी Earning खुद-ब-खुद बढ़ती जाएगी।
इन Files में Movies, Songs या फिर Images जैसा Content हो सकता है, जिसे आपको दूसरे लोगों के साथ Share करना है।
9. Paid Promotion से
अगर आपके फोन में बहुत सारे Whatsapp Group है, तो यह तरीका आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।
इस तरीके में आपको किसी Product को Promote करना होता है। यह एक तरह से उस Product की Advertisement का ही Part होता है और आपको पता ही है कि कंपनी अपने Product की Advertisement पर बहुत सारे रुपए खर्च करती है।
तो आप भी इस बात का फायदा उठा सकते हैं। आपको कंपनी के Product को अपने Whatsapp पर शेयर करना है और बस इस तरह से आपकी बहुत अच्छी कमाई हो सकती।
10. Whatsapp पर Students को पढ़ाकर
अगर आप पढ़ाई में बहुत अच्छे हैं, या फिर आपको किसी Particular Subject के बारे में बहुत अच्छी Knowledge है तो आप इसके जरिए भी पैसे कमा सकते हैं।
आपको कुछ Students का Whatsapp Group बनाना है और उन्हें Online Tuition देना है और इसके लिए आप एक अलग से Fee Charge कर सकते हैं।
आपका Content जितना ज्यादा अच्छा होगा, लोग आपको उतनी ही अच्छी Payment भी करेंगे। इस तरह से आप Whatsapp के जरिए पढ़ा कर भी पैसे कमा सकते हैं।
11. Link Shortener से
Link Shortening का मतलब होता है कि किसी भी Link को Short करना।
आप Link Shortener में कोई भी Movies, Songs, Images के Links को Use कर सकते है और उन्हें Whatsapp पर Share कर सकते हैं और जितने लोग उस Link पर Click करके उस Content को Open करेंगे, आपकी कमाई भी उतनी ज्यादा होगी।
Link Shortening के लिए आप Link Shortening Website का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपने Whatsapp पर ऐसे बहुत सारे Link देखे होंगे, जो लोग आपको हर रोज Share करने के लिए कहते हैं और आपने उन पर Click करके भी जरूर देखा होगा और इसी चीज के Share करने वाले को पैसे दिए जाते हैं।
12. App Links को Promote करके
आप जानते हैं कि हर दिन बहुत सारे नए नए Apps आते रहते हैं। उसके लिए इन Apps को Promote करने की जरूरत भी होती है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके बारे में जानकारी हो सके।
आप इन Apps के Link को अपने Whatsapp पर Share करके पैसे कमा सकते हैं। आपको इसके लिए अच्छे पैसे दिए जाएंगे।
बस आपको App के Link को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करना है, और ज्यादा से ज्यादा Earning करनी है।
इसके लिए आप बहुत सारे Whatsapp Groups को भी Join कर सकते हैं, जो कि आप इंटरनेट की मदद से ढूंढ सकते हैं।
13. अन्य Skills का इस्तेमाल करके
यह तरीका भी Online Teaching की तरह ही है लेकिन इसमें क्या फर्क है कि पढ़ाई की जगह आप अपने Skills और Talent को Show करके पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप एक बहुत अच्छे Dancer हैं, तो आप अपने Dance Videos को Share करके और फिर उसके Course को Sell करके पैसे कमा सकते हैं। या फिर इसके अलावा अगर आप में कोई और Talent है।
जैसे कि आप अच्छे Youtuber, Blogger, Digital Markerter, Cook है, तो आप नई नई Receipe Videos को Share करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Whatsapp से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
अब हम आपको Whatsapp के बारे में कुछ ऐसे Intersting Fact बताने जा रहे हैं, जो शायद आपको पहले पता ना हो और जिनको पढ़ने के बाद आपको बहुत हैरानी होगी।
- Whatsapp की एक रिपोर्ट के अनुसार यह बताया गया है कि इसके सबसे ज्यादा Users India में है। बाकी सारे देशों के मुकाबले भारत में इसे सबसे ज्यादा लोगों द्वारा Use किया जाता है।
- 19 फरवरी 2014 को Whatsapp को Facebook के द्वारा Purchase कर लिया गया था। यह Deal 19 Billion में हुई थी, और यह Deal Facebook कंपनी की सबसे बड़ी Deal थी।
- आपको यह बात जानकर बहुत हैरानी होगी कि Whatsapp का आविष्कार करने से पहले इसके Inventors Jan Koum and Brian Acton ने Facebook में नौकरी के लिए Apply किया था लेकिन उनको Reject कर दिया गया था और बाद में Facebook ने उन्हीं के द्वारा बनाई गई App को Billions में Purchase किया।
- आपने देखा ही होगा कि Whatsapp पर आप कमाई कर सकते हैं लेकिन इस पर कोई Ads दिखाई नहीं देती है और यह दुनिया की पहली ऐसी कंपनी है जिसने बिना Ads लगाए ही इतनी ज्यादा Popularity हासिल कर ली।
- Whatsapp को Total 52 भाषाओं में इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें की अलग-अलग देशों की भाषाएं शामिल है।
- आपको यह बात जानकर भी हैरानी होगी कि Whatsapp की कीमत NASA के Budget से भी ज्यादा है। NASA का Budget 17 Billion है, लेकिन Whatsapp को 19 Billion में Purchase किया गया था।
- Whatapp दुनिया का पांचवां सबसे ज्यादा Use किया जाने वाला App है।
- Whatsapp के लिए केवल 55 इंजीनियर ही काम करते हैं जो के Billions Users को Handle करते हैं और इसका एक इंजीनियर हर रोज Whatsapp के 18 Million Users को Handle करता है जो कि बहुत ही ज्यादा है।
- जनवरी 2015 में Whatsapp पर Voice Call, और 14 नवंबर 2016 को Whatsapp पर Video Call जैसी Facilities को Add किया गया था।
- भारत में जितने लोगों के पास Smartphone है, उनमें से 90% लोगों के फोन में Whatsapp Install है और वह इसे हर रोज इस्तेमाल करते हैं।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें
- Whatapp पर जब भी आपके पास कोई मैसेज आगे Forward करने के लिए आता है, तो उस पर एक Label लगा होता है। ऐसा Whatsapp के द्वारा किया जाता है और वह हर एक Forward किए जाने वाले मैसेज पर Label लगाते हैं ताकि आप उसे पढ़कर सोच समझकर Forward कर सके।
- आपको Whatsapp की तरफ से कुछ Settings भी Available करवाई जाती हैं जिनको आप अपनी मर्जी से Set कर सकते हैं। यह सब Whatsapp के द्वारा आपकी Personal Details को Protect करने के लिए किया जाता है।
- Whatsapp का Whatsapp Business Version खास तौर पर Business करने वाले लोगों के लिए Launch किया गया है जिससे कि वह अपने Customers के साथ बात कर सकते हैं।
- इसमें कुछ ऐसे Features दिए जाते हैं, जिसमें की Messege का Automatically Reply भी किया जा सकता है।
- आपने अपने Whatsapp की Settings में जरूर पढ़ा होगा कि आपकी सारी Chats End-to-End Encryption होती है लेकिन क्या आप जानते हैं इसकी एक चाबी भी होती है,
- जो आपके पास होती है या फिर जिसको Messege भेजा है उसके पास होती है लेकिन यह चाबी Automatically होती है और आप इसे देख नहीं सकते हैं।
- Whatsapp पर कभी भी अनचाहे Messege ना भेजें क्योंकि Whatsapp अपनी Technique की मदद से यह सब पता लगाता रहता है कि कौन अपने Account से अनचाहे Messege को भेजते हैं और इसके बाद वह उस Account को Ban कर देता है। इसलिए कभी भी ऐसी गलती ना करें।
- इसके साथ ही जब भी आप किसी Group में Chat करते हैं, तो भी आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
- और यह बात का हमेशा ध्यान रखना कि आप किसी ऐसे Group में Add ना हो जिसके बारे में आपको पता ना हो क्योंकि ऐसा करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है।
- आप Whatsapp में Whatsapp Location Feature का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जिससे कि जब भी आपको जरूरत हो आप Messege करके दूसरे लोगों को अपनी Location भेज सकते हैं।
- दुनिया के कुछ देशों में तो Whatsapp Payment Feature भी दिया गया है जिससे कि आप Whatsapp के जरिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को Payment भी कर सकते हैं और हाल ही में यह Feature भारत में Launch किया गया है।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 9+ सवालों के जवाब
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”Whatsapp के दुनिया भर में कुल कितने Users हैं ?” answer-0=”Whatsapp के दुनिया भर में 2 Billion से भी ज्यादा है। जिनमें से सबसे ज्यादा Users भारत और ब्राजील में से हैं।” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”Whatsapp और Text Messaging में क्या अंतर है ?” answer-1=”Whatsapp पर Messege करने के लिए आपके पास Internet Connection का होना जरूरी है लेकिन Texts में आप बिना Internet Conection के भी Messege को Send कर सकते हैं। इसी के साथ ही Whatsapp पर हम यह भी देख सकते हैं,कि हमारा Messege Seen हुआ है कि नहीं लेकिन Texts पर यह Feature नहीं है।” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”Whatsapp को Facebook की तरफ से कब और कितनी कीमत पर Purchase किया गया था ?” answer-2=”19 फरवरी 2014 को Facebook ने Whatsapp को 19 Billion में Purchase कर लिया था, जो कि Facebook की सबसे बड़ी Deal थी।” image-2=”” headline-3=”h5″ question-3=”क्या Whatsapp को China में बैन किया गया है ?” answer-3=”जी हां, Whatsapp को China में पूरी तरह Ban कर दिया गया है और इससे पहले चीन में Google को भी Ban किया जा चुका है, जो कि इतना बड़ा Search Engine है और करोड़ों लोग उसे use करते हैं। चीन में Whatsapp को लेकर काफी विवाद चल रहा था, और सितंबर महीने, 2017 में इसे चीन में बिल्कुल ही बंद कर दिया गया।” image-3=”” headline-4=”h5″ question-4=”क्या Whatsapp पर Delete किए गए Messages Permanently Delete हो जाते हैं ?” answer-4=”नहीं, Whatsapp पर किए गए Messages Permanently Delete नहीं होते है। Messege को Delete करने के बाद भी यह अपने आपके फोन में रहते हैं और उन्हें बहुत Easily Access भी किया जा सकता है और ऐसा ही Same आपकी Pictures के साथ भी होता है जिन्हें Delete करने के बाद भी फिर से Download किया जा सकता है और उनका Backup निकाला जा सकता है।” image-4=”” headline-5=”h5″ question-5=”क्या एक Whatsapp Account को 2 Phones पर Use किया जा सकता है ?” answer-5=”जी हां, ऐसा करना संभव है आप एक Whatsapp Account दो फोन पर use कर सकते हैं और केवल दो ही ने आप एक टाइम पर अपने Whatsapp Account को 4 Devices पर भी use कर सकते हैं। इसके लिए आपको Whatsapp Web को Use करना होगा” image-5=”” headline-6=”h5″ question-6=”क्या Whatsapp Account को Hack किया जा सकता है ?” answer-6=”जी हां, आपका Whatsapp Account Hack भी किया जा सकता है लेकिन इसके लिए जरूरी है कि जो व्यक्ति आपका Account Hack करना चाहता है उसके पास आपका फोन थोड़े समय के लिए होना चाहिए जिससे कि वह आपके फोन का Whatsapp Web Bar Code Copy कर सके।” image-6=”” headline-7=”h5″ question-7=”क्या Whatsapp पर की जाने वाली Chat पूरी तरह से Secure होती है ?” answer-7=”जी हां, Whatsapp पर की जाने वाली आपकी सारी Chat Secure होती है और वह end-to-end Encripition से सुरक्षित होती है। आपके सभी Personal Messages और Call सिर्फ आपके या फिर आपने जिस व्यक्ति को वह Message Send किए है, उसके पास होते हैं। कोई भी तीसरा व्यक्ति इन Messages को पढ़ या देख नहीं सकता है।” image-7=”” headline-8=”h5″ question-8=”User के फोन Change करने से Whatsapp पर क्या Effect पड़ता है ?” answer-8=”इससे आपके Whatsapp Account पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। अगर आप नया फोन लेते हैं लेकिन आप उसमें अपने पुराने नंबर का use कर सकते हैं, तो आपके नए फोन पर भी आपकी Chat History Available हो सकती है।” image-8=”” headline-9=”h5″ question-9=”क्या आप Whatsapp के जरिए किसी व्यक्ति को Payment कर सकते हैं ?” answer-9=”जी हां, आप Whatapp पर किसी दूसरे व्यक्ति को Payment भी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए जरूरी है कि दूसरे व्यक्ति के फोन में UPI, Google Pay, या फिर कोई अन्य Online Platform हो जिसके जरिए आप उसके Account में पैसे Send कर सकें।” image-9=”” count=”10″ html=”true” css_class=””]
Conclusion
Whatsapp दुनिया का एक ऐसा Messenging App है जिसने पूरी दुनिया को बदलकर रख दिया है |
आप जिस दिन इस App को अच्छे से समझ गए इसके बाद आप जितनी चाहे उतनी Earning कर सकते हैं क्योंकि आज हर एकं इंसान के पास Whatsapp और इसके लिए आपको किसी के पास जाने की जरूरत नहीं है।
आप इस आर्टिकल को पढ़कर Whatsapp के तरीकों को सीख सकते हो, और उसे Implement कर सकते हैं।
ना ही इसके लिए आपको कोई Investment करने की जरूरत है। आपके पास आपका खुद का Smartphone तो है ही, और उसमें Whtasapp भी Install होगा।
बस आप को उसे किस तरह से Use करना है यह सीखना है। और इसके बाद आप Zero Investment से Start करके बहुत सारी कमाई कर सकते हैं।
Ok
Thankyou Laxman Ji..