नमस्कार दोस्तों, आज के समय में मनोरंजन के लिए हर कोई Game खेलता है ।
Internet पर आपको अनगिनत Game देखने को मिल जाएंगे जिनकी कोई सीमा नहीं है जिनको खेलकर आप अपना मनोरंजन कर सकते हैं, लेकिन बहुत से लोग Game खेलने के साथ साथ Game खेलकर पैसे कमाने भी चाहते हैं।
और वो लोग Internet पर तरह-तरह के पैसे कमानेवाला गेम ढूंढते रहते हैं।
इनमे से एक Winzo Game से पैसे कैसे कमाए भी है तो अगर आप भी Game खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम Winzo Game से पैसे कमाने के तरीके बताने वाला है तो अगर आप Winzo Game खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आज इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक ध्यान से पढ़े।
Winzo Game क्या है ?
Winzo Game एक Online Gaming Platform हैं।
Winzo Game में बहुत सारे Game देखने को मिलते हैं, उन सभी Game को खेलकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं और जीते हुए पैसे तो आप अपने Account में भी Transfer कर सकते हैं।
Winzo Game को खेलने वाले लगभग 7 करोड़ से ज्यादा लोग हैं और Winzo Game बहुत सारे Language में देखने को मिल जाते हैं तो जिस भी Language को जानते हैं, उस Language को Select करके Game का लुफ्त उठा सकते हैं।
Winzo Game में बहुत अच्छे-अच्छे Game देखने को मिल जाते हैं।
इनमें से Popular Game है जैसे – Ludo, Free Fire, Battleground Mobile india और भी ऐसे बहुत सारे Popular Game है, जिन्हें खेलकर पैसे कमा सकते हैं ।
Winzo गेम से पैसे कैसे कमाए
इस आर्टिकल का हमारा में टॉपिक Winzo गेम से पैसे कैसे कमाए के बारे में है तो जिन लोगों को Winzo से पैसे कमाना है तो वह लोग इसे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं जी हां दोस्तों गेम में पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारे पैसे कमाने वाला गेम देखने को मिल जाते हैं जिन गेम को आपको खेलना होगा और उसे गेम को खेलने के बाद जब आप जीत जाते हैं।
उसके बाद ही आप Winzo गेम से पैसे कमा सकते हैं थोड़ा शॉर्टकट लैंग्वेज में समझे तो वीडियो गेम से पैसे कमाने के लिए आप गेम खेलना पड़ेगा और गेम को जीत कर आप अपना कमाई कर सकते हैं।
Winzo Game से पैसे कमाने के तरीके –
Winzo Game से पैसे कमाने की बहुत सारे तरीके हैं तो चलिए वह तरीके कौन-कौन से हैं विस्तार से जानते हैं –
1. Winzo से Game खेलकर
Winzo Application में सबसे पहले Game खेलकर पैसे कमा सकते हैं। Winzo App में बहुत सारे Game देखने को मिल जाते हैं।
जिस Game को सही ढंग से खेल सकते हैं और उसी Game को आपको खेलना है।
अगर Game के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते हैं तो सबसे पहले उस Game के बारे में हर चीज की जानकारी लेना है, कि उस Game को खेलना कैसे हैं और उस Game को खेल – खेल कर Try करना है।
जब Game को सही ढंग से खेल सकते है तभी पैसे लगाकर Game खेलना है, उसके बाद ही Game खेलकर पैसे कमा सकते हैं
तो Winzo App से पैसे कमाना चाहते हैं तो अपने पसंदीदा Game को खेलकर ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं ।
2. Refer And Earn करके
अगर winzo App में शुरुआती समय में Game खेलने नहीं आ रहा है तो Refer करके पैसे कमा सकते हैं, Winzo Game पर Refer करने के अच्छे खासे पैसे मिल जाते हैं।
तो अपने Refer Link को सारे Social Media में Share कर देना है, उसी के साथ साथ अपने दोस्तों के साथ भी Share कर सकते हैं।
जब आपका दोस्त पहली बार Winzo Game में अपना Account बनाएगा तो आपको अच्छे खासे पैसे पैसे मिल जाएंगे
तो अपने दोस्तों को भी Share करके उससे पैसे कमा सकते हैं
और ना ही इसमे आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है और ना ही Game खेलने की, आप बिना Game खेलकर भी Winzo App से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
3. Contest में Join होकर
Winzo Game में Contest में Join होकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Winzo Game में रोज नए-नए Contest होते रहते हैं तो उस Contest में Join होकर, उस Game को जीत के पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन उसी Game के Contest में Participate लेना है, जिस Game के बारे में हर चीज पता है कि उस Game को खेलते कैसे हैं और उस Game को खेलकर जितना कैसे हैं, तभी उस Contest में Join होना है।
उसके बाद उस Game को जीतकर ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं और ऐसे Contest में जितने के बदले छोटे-मोटे Amount नहीं देते हैं, बल्कि बड़ी रकम में पैसा कमा सकते हैं।
4. Spin करके
Winzo Application के अंदर Spin करके भी पैसे कमा सकते हैं। Spin करने के बदले बहुत सी चीजें देखने को मिलते हैं।
जैसे – सभी प्रकार के Cash back Offer जिससे कई प्रकार की चीजें में Offer देखने को मिल जाएंगे, उसी के साथ साथ ₹2 से ₹5 तक का बोनस भी देखने को मिल जाता है, जिससे Free में Game खेलने के लिए पैसे Collect कर सकते हैं
तो अगर इस Game के अंदर खुद का पैसा Invest नहीं करना चाहते हैं तो Spin का फायदा उठा सकते हैं क्योंकि Game खेलने के लिए इसमें अच्छे खासे Offer और पैसे देखने को मिल जाते हैं, जिनका इस्तेमाल Game खेलने के लिए कर सकते हैं।
चलिए कुछ Winzo Game के Popular Game के बारे में जान लेते हैं, जिन्हें खेल कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं –
5. Bubble Shooter से
Bubble Shooter Game एक बहुत ही आसान Game है।
जिस Game को हर कोई खेल सकता है, इस Game को खेलकर Winzo App से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Bubble Shooter Game में कुछ करना नहीं होता है, बस Color को मैच करवाना होता है, जैसे ही Color को मैच करवा देते हैं उसके बाद Score बढ़ते ही जाता है।
उसके बाद जब सभी Bubble को फोड़ देते हैं, तब उस दिन के विजेता बन जाते हैं तो अगर Bubble Shooter Game के बारे में जानकारी है तो उस Game को खेलकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
6. Fruit Samurai
Fruit Samurai Game को हर कोई खेल सकता है।
सामने जितने भी Fruit आएंगे, उस Fruit को काटना होता है और उस Fruit के साथ-साथ बम भी आते हैं तो उस बम को फोड़ना नहीं होता है, बस Fruit को फोड़ना होता है।
जितना ज्यादा Fruit को फोड़ेंगे उतना ही ज्यादा Score बढ़ेगा।
अगर Score बहुत ज्यादा होगा तो उस दिन के विजेता बन जाएंगे।
अगर Winzo App में किसी अच्छे Game की तलाश कर रहे हैं तो Fruit Samurai Game को खेल कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
7. Ludo Game खेल कर
देखिए Ludo Game के बारे में हर किसी को पता है तो ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है।
अगर Ludo Game के King हैं तो उस Game को Winzo App की मदद से खेलकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
अगर दो लोग वाला Game खेलना चाहते हैं तो वो भी खेल सकते हैं या फिर चार लोग वाला Game खेल सकते हैं।
Ludo Game में जितने के लिए चार गोटियां को सबसे पहले पहुंचाना होता है जो सबसे पहले पहुंचाता है, वह उस Game का Winner होता है
तो अगर Winzo Game में Ludo Game खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो ये Game आपके लिए बेहद ही आसान Game हो सकता है क्योंकि Ludo Game को हर कोई खेल सकता है और जो Ludo Game के बारे में हर चीज जानते है वह इस Game से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Winzo App को Download कैसे करे –
Note :- Winzo App को Play Store से Download करना चाहते हैं तो यह App Play Store पर नहीं मिलेगा।
Winzo Game को Download करने के लिए ये तरीका Follow करें –
Step1. Winzo App को Download करने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन का Chrome Browser Open करना है।
Step2. Open करने के बाद Search वाले Icon में क्लिक करके, Winzo App लिखकर Search कर देना है।
Step3. अब इसके Official Website पर Click कर देना है ।
Step4. अब Download के Option में Click कर देना है।
उसके बाद फोन में Winzo App Download हो जाएगा। फिर इस App को Install कर सकते है।
Winzo App में Ragister कैसे करे –
Step 1. Winzo App को Install करने के बाद App को Open करना है।
Open करने के बाद सबसे पहले अपना Language Select करना है, Language Select करने के बाद Continue पर क्लिक कर देना है।
Step2. अब अपना मोबाइल नंबर डालना है।
वही मोबाइल नंबर डालना है, जिस मोबाइल में OTP आ सके, मोबाइल नंबर डालने के बाद Verify My Number पर क्लिक कर देना है।
Step3. उसके बाद फोन में एक Verification Code आएगा, अगर फोन में वह सिम लगा है तो वह खुद ब खुद Verify कर लेगा।
इसी के साथ Winzo App में Account बन जाएगा।
Winzo App में Game कैसे खेले –
Step1. Winzo App में Game खेलने के लिए सबसे पहले Winzo App को Open करना है।
Step2. Open करने के बाद उस Game को Select करना है, जिस Game को खेलना चाहते हैं।
Step3. उसके बाद अगर पैसे लगाकर इस Game को खेलना चाहते हैं तो अपना Amount डाल सकते हैं और अगर पैसे लगाकर Game नहीं खेलना चाहते हैं तो Free वाले Option पर क्लिक करके खेल सकते हैं, उसके बाद Play पर क्लिक कर देना है।
Step4. फिर Game Start हो जाएगा।
Winzo एप को इस्तेमाल कैसे करें ?
ऐसे बहुत लोग हैं जिन्हें Winzo एप को किस तरीके से इस्तेमाल किया जाता है इनके बारे में पता नहीं होता है तो वह लोग बिल्कुल परेशान हो जाते हैं तो उसी प्रकार अगर आपको भी Winzo एप को इस्तेमाल करने नहीं आता है तो चलिए जानते हैं कि आप किस प्रकार से Winzo एप को इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Winzo बाजी – जैसे ही आप Winzo एप को ओपन करेंगे उसके बाद आपको सबसे फर्स्ट ऑप्शन में winzo बाज़ी का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिनकी मदद से आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार गेम को खेल सकते हैं।
- वर्ल्ड वॉर – अब दूसरे ऑप्शन में जितने भी कॉन्टेस्ट हैं उन कॉन्टेस्ट का लिस्ट दिखाई देगा और आप जिस कॉन्टेस्ट में इंटरेस्टेड रखते हैं उनमें पार्टिसिपेट कर सकते हैं।
- Winzo स्टोर – Winzo स्टोर के ऑप्शन में जितने भी प्रकार के डिस्काउंट होते हैं उसे सभी का जानकारी मिल जाएगा।
- फेंटेसी लीग – इस ऑप्शन के बारे में आप सभी को पता ही होगा तो फेंटेसी लीग में जितने भी प्रकार के बड़े-बड़े टूर्नामेंट होते हैं उनमें पार्टिसिपेट कर सकते हैं।
- Winzo Tv – जैसे कि आप सभी को इसके नाम से ही पता चल रहा है कि हर एक प्रकार का टीवी है तो इसमें आप वीडियो गेम से रिलेटेड जितने भी प्रकार के वीडियो है उसका कंटेंट देख सकते हैं।
- तो इस तरीके से आप इन सभी ऑप्शन को आसानी से चला सकते हैं।
Winzo एप में पैसे कैसे ऐड करें ?
- Winzo एप में पैसे ऐड करने के लिए सबसे पहले आपको ऐप को ओपन करना है।
- ऐप ओपन हो जाएगा फिर आपको वॉलेट के ऑप्शन पर चले जाना है।
- इसके बाद आपको एड मनी का ऑप्शन मिलेगा उसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- फिर आपको अमाउंट डालना है जितना अमाउंट ऐड करना चाहते हैं।
- फिर आपको पेमेंट कर देना है इतना करने के बाद आप Winzo एप में अपना पैसा ऐड कर सकते हैं।
Winzo एप से पैसे कैसे निकाले
- Winzo एप से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले ऐप को ओपन करें ऐप ओपन हो जाएगा।
- फिर आपको वॉलेट के ऑप्शन पर जाना है।
- जब आप वॉलेट के ऑप्शन पर जाएंगे फिर आपके अकाउंट में जितने बैलेंस है वह दिख जाएगा।
- फिर आपको विड्रॉ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- फिर आप जितना अमाउंट निकालना चाहते हैं उसको डालना है।
- फिर आप Winzo एप से अपने पैसे को Withdraw कर सकते हैं।
क्या सच में Winzo गेम से पैसे कमा सकते हैं ?
जी हां बिल्कुल Winzo गेम एक रियल पैसे कमाने वाला गेम है जिनमें आप सच में पैसे कमा सकते हैं वैसे मार्केट में इस नाम से रिलेटेड और भी फेक एप्लीकेशन मिल जाते हैं जिससे आपको बचाना है और अगर आप रियली में पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है और वहां से Winzo गेम को डाउनलोड करना है फिर आप गेम खेल कर सच में पैसे कमा सकते हैं।
Winzo गेम रियल है या फेक ?
Winzo गेम बिल्कुल रियल है आपको इससे किसी भी प्रकार का परेशानी नहीं होने वाला है और आप इसे आसानी से अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
Winzo गेम से फ्री में पैसे कैसे कमाए
Winzo गेम में फ्री में पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनमें से हमारा पहला तरीका गेम खेल कर है इसमें आपको बहुत सारे गेम मिल जाते हैं जिन गेम को खेलकर आप Winzo गेम से पैसे कमा सकते हैं उसी के साथ ही Winzo गेम में रेफर एंड अर्न कभी फीचर उपलब्ध है।
जिसके माध्यम से आप अपने दोस्तों के साथ Winzo गेम को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में।
Winzo गेम से कितना पैसा कमा सकते हैं ?
अगर बात रही Winzo गेम से पैसे कमाने की लिमिट की तो इसमें आपको पैसे कमाने की कोई लिमिट देखने को नहीं मिलती है और आप अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं हालांकि Winzo गेम से आप अनलिमिटेड तभी कमा पाएंगे जब आपको गेम खेलने के बारे में अच्छा खासा नॉलेज है।
जी हां दोस्तों Winzo गेम में सबसे ज्यादा पैसे कमा वही सकता है जिनको गेम खेलने के बारे में नॉलेज है उसी के साथ ही इसमें आपको रेफर करने का भी ऑप्शन देखने को मिलता है जिससे आप और भी ज्यादा कमाई कर सकते हैं तो इसी तरीके से अगर बात रही Winzo गेम से पैसे कमाने की तो इससे आप अच्छे खासे कमाई कर सकते हैं।
Winzo एप में रेफर कैसे करें ?
- Winzo एप में रेफर करने के लिए सबसे पहले आपको Winzo के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऐप को डाउनलोड करना है।
- जब आप ऐप को डाउनलोड कर लेंगे फिर आपको सक्सेसफुल अकाउंट बनाना है अकाउंट बनाने के लिए आपको अपना ऑफिशियल मोबाइल नंबर देना है।
- जब आप Winzo एप में अपना अकाउंट बना लेंगे फिर आपको होम के ऑप्शन पर चले जाना है।
- जब आप Winzo एप के होम पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे उसके बाद आपको अपने प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको रेफर एंड अर्न का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा।
- फिर आप वहां से अपना रेफरल लिंक को कॉपी करके शेयर कर सकते हैं।
- तो यही कुछ स्टेप है जिन स्टेप को फॉलो करके आप भी Winzo गेम को रेफर कर सकते हैं
सावधानियां :-
- अगर आप 18 वर्ष से कम उम्र के हैं तो आप इस Game को ना खेलें।
- अगर आपको किसी Game को खेलने नहीं आता है तो सबसे पहले आपको उस Game के बारे में सारी जानकारी ले लेना है, जानकारी लेने के बाद ही आप उस Game को खेलें।
- अगर आप किसी ऐसे देश, राज्य में रहते हैं जहां पर Winzo Application उपलब्ध नहीं है, वहां से आप Winzo Application में पैसे लगाकर Game नहीं खेल सकती हैं और अगर आप ऐसा करते हैं तो इसका जिम्मेदार आप खुद होंगे।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें –
- अगर आप Winzo Application को पहली बार Install कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको इस Game के बारे में सारी जानकारी होनी जरूरी है।
- अगर आप 18 वर्ष की कम उम्र के हैं तो आप Winzo Application में पैसे लगाकर Game नहीं खेल सकते हैं और अगर आप खेलते हैं तो इसका जिम्मेदार आप खुद होंगे।
- Winzo Application आपको Play Store में नहीं मिलेगा आप Play Store से Winzo Application को Download नहीं कर सकते हैं।
- आप जीते हुए पैसे को Withdraw करने के लिए आप सभी प्रकार के Payment Options से Withdraw कर सकते हैं।
- अगर आप Winzo Application में पैसे लगाकर Game खेलना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको पैसे Add करने होते हैं।
- अगर आप Winzo Application में पैसे लगाकर Game नहीं खेलना चाहते हैं तो आप Free वाले Option में Click करके Free में Game खेल सकते हैं।
FAQ – Winzo Game से कमाई से जुड़े 6 अतिमहत्वपूर्ण सवालों के जवाब
Winzo Game में क्या फायदा है ?
Winzo Game में आप Game खेलकर और उस Game को जीतकर कुछ ही समय में अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, उसी के साथ साथ आपको बहुत सारे पैसे Tournament मिल जाते हैं जिनका Price pool बहुत ज्यादा होता है।
क्या Winzo App में बिना पैसे लगाए Game खेल सकते है?
जी हाँ, अगर आप इस Game के अंदर अपना पैसा Invest नही करना चाहते है तो आप बिना पैसा लगाए भी मनोरंजन के लिए Game खेल सकते है।
क्या Winzo App के अंदर बिना पैसे लगाए Game खेलकर पैसे कमा सकते है ?
. जी हाँ, Winzo App के अंदर आपको बहुत सारे ऐसे Contest मिल जाते है जिनमे आप बिना पैसे Invest किये उस Contest को जीतकर बहुत सारे पैसे कमा सकते है।
क्या Winzo App सेफ है ?
जी हाँ, Winzo App भारत का भरोसेमंद App है अगर आप इस App को सही ढंग से इस्तेमाल करते है तो ये App आपके लिए बिल्कुल सेफ है।
क्या Winzo App में Reffer करके पैसे कमाया जा सकता है ?
बिल्कुल अगर आपको ज्यादा Game खेलने नही आता है तो आप अपने दोस्तों के साथ Reffer करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है।
Winzo App किस देश का है ?
Winzo App भारत का एक बहुत बड़ा Online Gaming Platform है।