Business Ideas

11+ Top Youtube Business Ideas In Hindi [ 2023 ]

नमस्कार दोस्तों, आजकल ऐसे बहुत से लोग मिल जाएंगे जिनका पढ़ने लिखने में ज्यादा Interest नही रहता है, क्योंकि उनका दिमाग ही Business जैसे काम करने के लिए बना होता है।

इसी वजह से वैसे लोग अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए Business करना चाहते हैं।

Youtube Business Ideas in Hindi - Digital Madad
Youtube Business Ideas in Hindi – Digital Madad

ऐसे लोग भी होते हैं जो अपनी पढ़ाई भी पूरा कर लेते हैं लेकिन नौकरी में नही लग पाते हैं तो अगर आप भी इन जैसे के गिनती में आते है तो आप भी जरूर Internet पर Business Ideas In Hindi लिखकर Search किये होंगे।

Internet पर बहुत से Ideas है और उन Ideas में से अपने Interest के हिसाब से लोग Select करते हैं।

अगर आपने Youtube Business Ideas In Hindi को Select किये है और इनसे Related Ideas के बारे में जानना चाहते हैं तो इस Post के माध्यम से आपको वह सारे Ideas मिल जाएंगे जो आपके लिए Best है।

Youtube में करने के लिए Best Business Ideas

आज के Time में Youtube भी Business करने एक बहुत बड़ा का Source बन गया है क्योंकि बड़े बड़े Companies सिर्फ Youtube में सफल होकर बने हैं ।

Youtube में Business के लिए आप Education , Vlogging, Product Review , Science , Tips and Tricks जैसे Channel Start कर सकतें हैं।

नीचे ऐसे कुछ Successfull Business Ideas के बारे में Details से जानेंगे जिसे Youtube पर Start करके Grow किया जा सकता है –

1. Education Channel

पढ़ाई हमारे जीवन का एक ऐसा हिस्सा है जिसे हर कोई करता है।

Internet के बढ़ जाने से ऑनलाइन पढ़ाई में अच्छा खासा वृद्धि हुआ है।

Internet पर ऐसे बहुत से Website , Social Media Apps मिल जाएंगे जिनसे Online पढ़ाई कर सकते हैं और पढ़ा भी सकते हैं।

अगर आप भी High Level के Educator है और पढ़ाई में Interested Person है तो Education से Related Channel बना सकते हैं और आजकल ये Trending में भी है।

Youtube से ही Physics Wallah जैसे बड़े बड़े Brand बन चुके हैं जिनके Company Revenue हजारो करोड़ो करोड़ तक जा पहुँचा है ।

2. Youtube Vlogging

Youtube में Vlogging आजकल बहुत ज्यादा ट्रेंड कर रहा है।

हजारो लोग Youtube में अभी Vlogging Chanel Start कर रहें हैं और आगे चलकर इसी को as a Business वो Grow कर रहे हैं।

Vlogging Channel में लोग अपने Videos में नए नए और अच्छे अच्छे Famous जगह अपने Viewers को दिखाते हैं और अपने Daily के दिनचर्या को भी Youtube Videos में Share करते हैं।

3. Gaming Channel

अभी के समय में Game खेलना किसको पसंद नही है। बच्चे से लेकर जवान तक Game खेलते हैं।

अगर आप भी Game खेलने में Interested है तो Youtube पर Gaming Channel बना सकते हैं क्योंकि यह एक ऐसा Category है जिसके Video पर अच्छा खासा Views आ जाता है।

इसके साथ साथ आपको जिस भी Game में Interest है, मतलब आप जिस Game को खेलना पसंद करते हैं।

उसके Videos Youtube पर Upload कर सकते हैं।

वैसे तो Youtube पर ढेर सारे Gaming Channel मिल जाएंगे लेकिन लोग अपने पसंद के Creator के Video को ज्यादा देखना पसंद करते हैं।

अगर आपका भी Content लोगो को First Time देखने मे अच्छा लगेगा तो वह आपके Video को रोज देखना पसंद करेंगे।

4. Tech Channel

अगर आपको Technology में बहुत ज्यादा Interest है तो Tech से Related Youtube Channel बना सकते हैं क्योंकि Daily कोई न कोई Product Launch होता रहता है।

उस Product के जानकारी के लिए लोग Youtube App का इस्तेमाल करते हैं।

Tech में हर प्रकार के Product के बारे में लोगों को जानकारी दे सकते हैं क्योंकिं Product कोई भी हो, लोग उसके बारे में जानकारी के लिए Youtube में जरूर चेक करतें हैं।

5. Product Review Channel

Youtube पर Product Review Channel बहुत ही ज्यादा चलता है।

आप अपने Interest से Related Category Select करके Youtube पर Product Review Channel Start कर सकतें हैं।

Product Review Channel में Daily अच्छा खासा Views आता है क्योंकि आये दिन कोई न कोई Product तो Launch होता ही है।

अगर आपको लगता है कि Audience को आप अच्छी तरह से जानकारी दे सकतें हैं तो Review Channel Start आप जरूर Start कर सकतें हैं।

6. News Channel

अभी के समय मे हर एक व्यक्ति News देखता है।

चाहे वह Tv में हो या Smartphone में ।

अभी के समय मे Youtube एक ऐसा Platfom है जिसमे News से Related बहुत सारे Channel मिल जाएंगे जिसमे Daily के नए नए News को Cover किये जातें हैं।

अगर आपके बोलने का Skill अच्छा है तो News Channel Create कर सकते हैं जिसमे आप अपने Area के News को भी Cover कर सकते हैं और उसके साथ साथ देश दुनिया की News भी बता सकते हैं।

7. Tips And Tricks

ऐसे बहुत से कार्य है जिसे करने के लिए नए नए Tips की आवश्यकता होती है।

अगर आप भी नए नए Tips And Tricks के बारे में जानकारी रखते है तो इससे Related Youtube Channel बना सकते हैं।

अगर Tips And Tricks के काम को  कैसे किया जाता है, इसके बारे में जानना है तो उसे भी आप Youtube में Search करके जानकारी ले सकतें हैं।

8. Dance Tips And Tricks Channel

ऐसे बहुत से लोग है जिनको Dance में बहुत ज्यादा Interest है लेकिन उनको Dance के Step अच्छे से नही आते है जिसके कारण Dance Step को सीखने के लिए लोग Youtube में ज्यादातर जाते है

तो अगर आप भी Dancing अच्छे से कर लेते है तो इससे Related Channel Create कर सकते हैं और Dance Step बताने के साथ साथ खुद Dance Videos भी Upload कर सकतें हैं।

9. Yoga Tutorial Channel

अभी के समय मे हर व्यक्ति अपने स्वास्थ्य को बेहतर रखना चाहते हैं।

इसलिए वह Daily योग करते हैं लेकिन ऐसे बहुत से लोग है जो योग तो करना चाहते हैं लेकिन Yoga कैसे करते हैं, के बारे में नही पता है।

और न ही सही से करने के बारे में कुछ पता नही रहता है तो इस प्रकार के जानकारी देने के लिए आप इससे Related Channel बना सकते हैं।

10. Gk And Current Affair Channel

ऐसे बहुत से Jobs है जिन पर लगने के लिए Gk और Current Affairs की जानकारी बहुत ज्यादा जरूरी है।

बिना इसकी जानकारी के बहुत से नौकरी पर लग पाना असंभव है।

अगर आप भी Gk की जानकारी रखते हैं और अच्छे से समझा भी सकतें हैं तो Gk से Related Channel भी बनाया जा सकता है।

11. Photography & Videography Channel

अभी में समय में Photo खीचना किसको पसंद नही है।

लोग नए नए Pose के साथ अपना Photo खिंचते है लेकिन उस Photo को किस Style के साथ व कौन से जगह से खीचना है, इसे हर किसी को पता नही रहता है।

तो Youtube पर काम Start करने के लिए यह भी एक बेहतरीन Option है।

वैसे ही Videography भी है तो इस प्रकार से आप अपने हिसाब से Channel Select कर सकते हैं जिसमे आपको महारत हासिल है।

12. Funny & Comedy Channel

आज के समय मे हर प्रकार के Video को लोग देखना पसंद करते हैं, खासकर के Funny और Comedy Videos ।

इसके साथ साथ Internet पर हर प्रकार के Video उपलब्ध हैं। जिसमे से एक Funny Video भी है।

अगर आप Funny Video बना लेते हैं तो Funny Channel बनाकर बड़े अच्छे से Create करके अच्छे से Manage कर सकतें हैं।

ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें

  1. Gaming Channel के लिए एक अच्छा सा Smartphone या फिर Computer जरूरी है।
  2. Gaming Channel में Week में एक बार या फिर Daily Live कर सकते हैं।
  3. अगर आपके पास Review करने के लिए नए नए Phone नही है फिर भी Review कर सकते हैं।
  4. Review Channel के लिए बोलने की कला होना चाहिए ।
  5. सिर्फ Mobile से भी Youtube Channel बना सकते हैं।
  6. शुरुआती समय मे Video पर Views लाने के लिए Social Media Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं।

FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 5 सवालों के जवाब

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”Youtube पर किस तरह के Business ज्यादा चलते हैं ?” answer-0=”Youtube पर हर प्रकार के Channel चलते है।” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”क्या बिना 1k Subscriber के Youtube पर Live कर सकते हैं ?” answer-1=”जी बिल्कुल, Internet पर ऐसे बहुत सारे Apps मिल जाएंगे जिनसे Youtube पर Live कर सकते हैं।” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”क्या Youtube Channel को बिना Monetize किये पैसे कमा सकते हैं ?” answer-2=”जी बिल्कुल, अगर Youtube Channel Monetize नही है फिर भी अनगिनत तरीके से Youtube से पैसे कमा सकते हैं।” image-2=”” headline-3=”h5″ question-3=”क्या Mobile में Youtube Studio का इस्तेमाल कर सकते हैं ?” answer-3=”जी बिल्कुल, Mobile Phone के Yt Studio का इस्तेमाल कर सकते हैं। Play Store से इस App को Download कर सकते हैं या फिर Chrome पर Yt Studio Open करके इस्तेमाल कर सकते हैं।” image-3=”” headline-4=”h5″ question-4=”क्या Youtube पर Part Time काम कर सकते हैं ?” answer-4=”जी हाँ, Youtube पर Part Time काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।” image-4=”” count=”5″ html=”true” css_class=””]

Hemant Manikpuri

Hello Everyone , I am Hemant Manikpuri Founder of this Website . I Have Started this Hindi Blog to help Such People who Really want to find and Read Amazing Information in Their Own Hindi Language. Follow me These Social Networks to be Connected with Me and to find Exclusive Information Very Fast in Our Hindi Language . Facebook ↗ Twitter ↗ Linkedin ↗ Instagram ↗ . Here are All Post Written & Published By Me ⤸

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *