हेलो मित्रों स्वागत है हमारे एक और नए आर्टिकल में। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताएंगे वैसे तो यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो के बारे में हर एक मोबाइल चलाने वाले को पता ही है।
क्या आप यूट्यूब पर अपना चैनल बनाएं हैं और उस चैनल पर शॉर्ट्स वीडियो अपलोड करते हैं। यदि हां तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि जो लोग यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो पर दिन रात मेहनत कर रहे हैं उनका मुख्य उद्देश्य पैसे कमाना ही है
क्योंकि अधिकतर लोग जो इंटरनेट से पैसे कमाना चाहता है वह मन लगाकर काम करता है लेकिन कई बार काम तो सफल हो जाता है लेकिन किस तरीके से पैसे कमाते हैं इसके बारे में पता नहीं होता है
तो अगर आप भी यूट्यूब शॉट्स वीडियो बना रहे हैं तो आपको यूट्यूब शॉट्स से किन-किन तरीके से पैसे कमाया जा सकता है इसके बारे में जानना जरूरी है। ऐसे लोग जिनको मोबाइल से पैसे कमाने हैं तो उन लोगों के लिए यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो आप ही बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है क्योंकि शॉर्ट्स वीडियो अच्छा खासा वायरल होता है।
वायरल होने के साथ-साथ इसमें बिना पैसे लगाए पैसे कमा सकते हैं। आजकल हर किसी के पास काम करने के लिए पैसे नहीं होते हैं और ज्यादातर लोग जो ऑनलाइन काम करते हैं उनके पास तो वैसे ही नहीं होते हैं,
लेकिन वह अपनी लगन से काम करके वैसे कमाना चाहते हैं तो अगर आप भी बहुत दिनों से यूट्यूब शॉर्ट वीडियो पर मेहनत कर रहे हैं और आपका वीडियो वायरल भी होता है यह बहुत अच्छी बात है क्योंकि यूट्यूब शॉट वीडियो के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
Youtube Shorts क्या है ?
बहुत कम ही लोग होंगे जिनको यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो के बारे में पता नहीं होगा और अगर आपको यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो के बारे में बता नहीं है तो हम बता दें कि जब आप यूट्यूब को ओपन करेंगे तो ओपन करने के बाद शॉर्ट्स फीड का ऑप्शन मिलेगा।
इसके बाद शॉर्ट्स वीडियो प्ले हो जाएगा उसी को शॉर्ट्स वीडियो कहते हैं। अगर बात रही यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो के वीडियो की तो इसमें 1 मिनट तक के वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिसमें हर कैटेगरी के वीडियो होते हैं।
और यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो पर अपना खुद का वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं अपलोड करने के साथ ही साथ इतने लाइक, कमेंट, शेयर करने का भी फीचर है। आप अपने दोस्तों के साथ साथ वीडियो को शेयर कर सकते हैं।
वैसे हर जगह शॉर्ट वीडियो ट्रेंड पर चला है इसी वजह से यूट्यूब भी अपने प्लेटफार्म में शॉर्ट्स फीचर लॉन्च किया है जिससे यूट्यूब पर यूजर यूट्यूब पर वीडियो आसानी से देख सकते हैं।
वैसे दूसरे एप्लीकेशन के जैसे ही यूट्यूब शॉर्ट्स पर बहुत सारे गाने में जाते हैं जिस गाने को आप अपने वीडियो पर यूज कर सकते हैं। यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को यूज करने के लिए आपको किसी और एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है।
मतलब आप यूट्यूब पर ही शॉर्ट्स वीडियो का यूज कर सकते हैं।
Youtube Shorts से पैसे कमाने के तरीके
आप बहुत सारे तरीके से Youtube Short से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं वह कौन-कौन से तरीके हैं –
1. Channel Monetize करके
सबसे पहला तरीका है अपना Channel Monetize करके,
अगर आप Youtube में Video बनाते है तो आपको 4,000 Hour Whatch time और 1,000 Subscriber के बारे में पता होगा और अगर नहीं पता तो हम बता दे की Youtube से पैसे कमाने के लिए 4,000 और 1,000 का क्राइटेरिया पूरा करना होता है ।
उसके बाद आप Youtube से पैसा कमा सकते हैं ।
अगर आपका यह क्राइटेरिया पूरा हो जाता है तो आप Shorts Video से भी पैसे कमा सकते हैं ।
2. शॉर्ट्स फण्ड के जरिये
जब से यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो का फीचर आया है तब से यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके और बढ़ गए हैं। अब आप अपने यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो से शॉर्ट फंड की सहायता से पैसे कमा सकते हैं।
यूट्यूब शॉर्ट्स फंड पैसे कमाने के लिए कुछ क्राइटेरिया है उस क्राइटेरिया को पूरा करने के बाद यूट्यूब शॉट फण्ड प्राप्त कर सकते हैं। सबसे पहले आपको यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो बनाना है
यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो बनाने के बाद अगर आप किसी वीडियो पर मिलियंस में भी व्यू आ जाता है तो इस वीडियो पर हंड्रेड परसेंट शॉर्ट्स फण्ड मिल जाता है तो अगर आप भी यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अपने किसी वीडियो को वायरल करना है
फिर इस वीडियो पर जितने भी व्यूज आएंगे उसके हिसाब से यूट्यूब शॉर्ट्स एंड दिया जाता है। और यह शॉट्स फंड तभी मिल पाएगा जब आप अपना ओरिजिनल कंटेंट अपलोड करेंगे क्योंकि अगर आप के वीडियो पर कॉपीराइट क्लेम रहेगा तो आपको इसका फायदा नहीं मिल सकता है
तो अगर आप भी यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो से पैसे कमाना चाहते हैं तो ओरिजिनल कंटेंट डालें उसके बाद आप भी यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो पर शॉर्ट्स फण्ड से पैसे कमा सकते हैं।
3. Sponsership करके
आप Sponsership से भी बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं ।
अब आप यह कहोगे की Sponsership क्या होता है ।
तो चलिए एक उदाहरण से समझते हैं मान लीजिए आपका Subscriber बहुत ज्यादा है तो आपके पास बड़े बड़े Company वाले अपने Product को प्रचार प्रसार करने के लिए आपके Contact करेंगे।
उसके बाद आप उसके Product के बारे में अपने Channel के माध्यम से लोगो को जानकारी देंगे तो इसी को ही Sponsorship कहते हैं तो इस प्रकार से आप Sponsership करके पैसे कमा सकते है।
4. चैनल प्रमोट करके
ऐसे लोग जो यूट्यूब पर काम करने के लिए चैनल बनाए हुए होते हैं लेकिन उसके यूट्यूब चैनल में अच्छा खासा रिस्पांस न मिलने के कारण वह निराश हो जाता है इसी के कारण वह अपने चैनल को ग्रो करने के लिए दूसरे क्रिएटर्स से अपना चैनल प्रमोट करवाते हैं।
वैसे अभी के समय में यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो काफी ट्रेंड पर चल रहा है तो अगर आप भी अपने चैनल पर शॉर्ट्स वीडियो का कंटेंट शेयर करते हैं और उस वीडियो पर अच्छा खासा वाचिंग आ जाता है तो आप अपने शॉर्ट्स वीडियो के जरिए दूसरे के अकाउंट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।
यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो से चैनल को प्रमोट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने कांटेक्ट से रिलेटेड जानकारी देना है फिर आखरी में 10 से 15 सेकंड के भीतर आप प्रोमोट करने वाले चैनल के बारे में बता सकते हैं।
अगर आप कोई शॉट्स वीडियो पर मिलियंस में भी व्यूज आ जाते हैं तो आप चैनल को प्रमोट करने के लिए अच्छा खासा पैसा मांग सकते हैं तो दोस्तों अगर आपको भी शॉर्ट्स वीडियो पर अच्छा खासा वाचिंग आता है तो आप दूसरे के चैनल को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।
5. एफिलिएट मार्केटिंग करके
आप Affiliate Marketing करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।
अगर आपको Affiiate marketing के बारे में नहीं पता तो चलिए उदाहरण के माध्यम से समझते हैं –
Internet में बहुत सारे Online Shopping करने के लिए Website और App है।
आप वहां के कुछ Product को अपने Video के डिस्क्रिप्शन में उस Product के Link देते है और वहां से आपका Subscriber उस सामान को खरीदता है तो आपको वहां से कमीशन मिलेगा जिस कमीशन से भी आप पैसा कमा सकते हैं और इसी को Affiliate Marketing कहते हैं।
6. मेंबर शिप के जरिए
जितने भी यूट्यूब के यूजर्स हैं चाहे वह क्रिएटर हैं या फिर यूज़ करने वाले लोग हैं उन सभी को मेंबरशिप के बारे में पता है तो अगर आप अपने शॉट्स वीडियो के माध्यम से मेंबरशिप को प्रमोट करते हैं तो इससे अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं।
मतलब अगर आपका कोई यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल है तो आप अपने चैनल पर कुछ लोगों के लिए मेंबरशिप ऑन कर सकते हैं फिर अपने मेंबरशिप वालों के लिए अलग से कंटेंट बनाकर शेयर कर सकते हैं और जितने भी लोग आपके शॉट चैनल पर मेंबर शिप लेकर ज्वाइन करेंगे उससे आप अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं।
वैसे आप अपने चैनल पर मेंबरशिप ज्वाइन करने के लिए अपने हिसाब से अमाउंट सेट कर सकते हैं आप नॉर्मल लोगों के लिए कम भी रख सकते हैं और ज्यादा भी रख सकते हैं यह आपके ऊपर निर्भर करता है।
इस तरीके से यह एक ऐसा तरीका है अगर आपको चैनल ग्रो है और अच्छा खासा सब्सक्राइबर है तो आप मेंबरशिप ऑन करके यूट्यूब शॉट्स चैनल से पैसे कमा सकते हैं।
7. कोलैबोरेशन करके
अगर आपका Subscriber अच्छा खासा है और आपका ऑडियंस भी बहुत ज्यादा है तो आपको ऐसे बहुत से लोग मिलेंगे जो कोलैबोरेशन करने के लिए एप्रोच करेगा और आप कोलैबोरेशन करने के लिए उससे पैसे भी मांग सकते है ।
आपका जितना मर्जी आप उससे पैसे मांग सकते है। अगर वह आपसे कोलैबोरेशन करेगा तो वह पैसे देकर कोलैबोरेशन कर सकता है ।
8. प्रोडक्ट सेल करके
आप अपने Video के माध्यम से किसी सामान को बेच सकते हैं या फिर आप अपने कंटेंट से रिलेटेड जो भी सामान इंटरनेट पर उपलब्ध है, उस सामान के बारे में बताकर प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं और इस तरीके से आप अच्छा खासा पैसा कम सकतें हैं ।
9. Channel बेचकर
अगर आपका कोई Shorts Youtube Channel है तो आप उस Youtube Channel को बेच करके भी पैसा कमा सकते हैं
और आप सभी को पता होगा कि Youtube Shorts Video को बहुत ही ज्यादा प्रमोट कर रहा है और Shorts Video में Subscriber बहुत तेजी से बढ़ता है तो आप चाहे तो मैं Channel बनाकर उसमें Subscriber बढ़ाकर Channel को बेच सकते हैं ।
Youtube Shorts Video कैसे बनाये ?
- Shorts Video बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने Youtube को ओपन करें ।
- ओपन करने के बाद आपको ऐसे इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा उसके बाद आपको प्लस वाले आइकन में क्लिक करना है ।
- जैसे ही आप प्लस वाले आइकन में क्लिक करेंगे तो आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे कि क्रिएट शॉट Upload Video, क्रिएट अ पोस्ट गो लाइव, आपको इतने सारे ऑप्शन में क्रिएट शॉट पर क्लिक करना है ।
- उसके बाद आपको अपना Video बना लेना है । अगर आप Video पहले से बना लिए हैं तो आपको उस लाने के लिए साइड में गैलरी वाला ऑप्शन देखने को मिल रहा है वहां पर आप क्लिक करके अपने Video ऐड कर सकते हैं ।
- उसके बाद आपको अपने Video का टाइटल है दे देना है । टाइटल देने के बाद आपको Upload Video पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे उसके बाद आप का Video Upload हो जाएगा ।
- अब मेरे ख्याल से आपको Youtube में Shorts Video Upload करना आ गया होगा ।
Youtube Short Video वायरल कैसे करे –
अगर आपको अपना Shorts Video वायरल करना है तो नीचे दिए हुए टॉपिक को ध्यान से पढ़ें –
- आप अपने Shorts Video को अच्छे क्वालिटी में Upload करें ।
- आप जिस भी चीज के बारे में ज्यादा जानते हैं उसके बारे में Video बनाएं ताकि आप अपने Subscriber को बेहतर व अच्छे ढंग से समझा सके या फिर दिखा सकें ।
- Shorts Video का जो साइज रहता है वही साइज में आपको अपने Video को बनाना है और उसी साइज में Youtube में Upload करना है ।
- अपने Shorts Video को Upload करते समय आप अपने Title को अच्छे से और अपने Video में Tag और डिस्क्रिप्शन का अच्छे से इस्तेमाल करें क्योंकि Video को वायरल करने में टैग का बहुत ज्यादा योगदान है रहता है ।
- अगर आपको अपना Shorts Video वायरल करना है तो आपको एक टाइम बनाना है, उसी टाइम में आपको Video Upload करना है तब Youtube का एल्गोरिदम समझ जाएगा कि यह बंदा मेहनत कर रहा है तो आपकी Video को और आगे व्यक्ति तक पहुंचाएगा, इससे आपका Video जल्द ही वायरल होगा ।
Shorts Channel में Subscriber कैसे बढ़ाएं –
बहुत सारे व्यक्ति के मन में यह ख्याल होता है कि अपने Channel को जल्दी Grow कैसे करें तो आपको अपना Channel Grow करने के लिए आपके रुचि के हिसाब से अपना Channel बनाना है ।
उसके बाद आपको अपने Channel में रोज काम करना है, अगर आप दिन में एक Video Upload करते हो या फिर 1 हफ्ते में एक Video Upload करते हो तो आपको वैसे लगातार करना है बीच में नहीं छोड़ना है ।
अगर आप ऐसा करते हो तो आपका Channel जल्दी ही Grow होगा और आपके Channel में जल्दी ही Subscriber बढ़ने लगेगा ।
यूट्यूब शॉर्ट्स से अर्निंग कैसे होती है ?
यूट्यूब शॉट्स से अर्निंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने चैनल को मोनेटाइज करना होता है मोनेटाइज करने के लिए कम से कम यूट्यूब चैनल में 1000 सब्सक्राइबर और 4 हजार घंटे का वाच टाइम कंप्लीट होना चाहिए उसके बाद यूट्यूब वीडियो को अपलोड करके गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकते हैं। आपके यूट्यूब वीडियो में जितना ज्यादा भी हो जाएगा उतना ज्यादा अर्निंग होगा।
क्या यूट्यूब शॉर्टस पैसा देता है ?
अभी के समय में जितने भी लोग यूट्यूब ऐप के उपयोग करते हैं उनमें से अधिक लोग यूट्यूब में शार्ट वीडियो देखते हैं तो लोगों के मन यह सवाल होता है कि क्या यूट्यूब शॉर्ट्स पैसे देता है तो हम बता दे की अगर आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज है तो एड्स से माध्यम से यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं उसी के साथ ही यूट्यूब शॉर्ट्स, शॉर्ट्स फण्ड के जरिए भी पैसे देता है।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें –
- आप Youtube में अपना Shorts Video खुद का बनाएं । किसी दूसरे का कंटेंट उठाकर अपने Youtube Channel में ना डालें नहीं तो आपको बाद में Copywrite Strike भी पड़ सकता है ।
- आप अपने Shorts Video में अगर गाना यूज़ करना चाहते हो तो आपको Youtube की लाइब्रेरी में बहुत सारे गाने मिल जाते हैं । अगर आप वहां से उस गाने को यूज करते हो तो आपको कॉपीराइट नहीं आएगा और अगर आप कोई अन्य प्लेटफार्म से गाने को यूज करोगे तो आपको कॉपीराइट क्लेम आएगा तो आप इसे ध्यान में रखकर गाना यूज़ करें ।
- आपको अपने Channel में Subscriber बढ़ाने के लिए कोई थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का यूज़ नहीं करना है ।
- अपने Youtube Channel को जल्दी Monetize करने के लिए कोई वेबसाइट या फिर कोई एप्लीकेशन का यूज़ नहीं करना है । अगर आप यूज करते हो तो आपको बाद में पछताना भी पड़ सकता है ।
- आपको अपने Channel में रोज एक्टिव रहना है और अगर आपका Subscriber कमेंट कर रहा है तो आप अपने Subscriber के कमेंट को जरूर रिप्लाई करें ताकि वह आपके Channel में रोज एक्टिव रहे ।
- आपका Subscriber जैसा कंटेंट चाहता है वैसे ही कंटेंट आप उसको प्रोवाइड करो ।
- आप Youtube के पॉलिसी के अनुसार कंटेंट Upload करें ।
Conclusion
तो दोस्तों, इस तरह हमने आपको बताया कि कैसे आप Youtube Shorts से भी पैसे कमा सकतें हैं ।
तो अगर आपको ऐसे कामों में रुचि है तो आप भी यह काम जरूर शुरू कर सकतें हैं क्योंकि आज लाखो लोग सिर्फ यही बस काम करके लाखों कमा रहें हैं ।
तो हम आशा करतें करतें हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल उपयोगी लगा होगा और अगर किसी भी समस्या से संबंधित कोई सवाल है तो नीचे कमेंट सेक्शन तो है ही, बहुत बहुत धन्यवाद आपका ।
FAQ – Youtube Shorts से कमाई से जुड़े 9 अतिमहत्वपूर्ण सवालों के जवाब
Shorts Video कितने मिनट का होता है ?
आपको पता है कि शॉर्ट्स मतलब छोटा Video तो आप अगर शॉट Video बनाना चाहते हो तो शॉट Video केवल 1 मिनट तक का होता है ।
Shorts Video क्या होता है ?
जैसे की आप सभी को पता है टिक टॉक के बैन होने के बाद बहुत सारे ऐप्स में आप रील देखते हो जैसे कि इंस्टाग्राम में आप रील देखते हो उसी को Youtube में Shorts Video कहते है ।
क्या Youtube शॉर्ट्स से पैसे कमा सकते हैं ?
जी हां, आप Shorts Video बनाकर Youtube से पैसे कमा सकते हैं ।
क्या Youtube शॉर्ट्स पैसे देता है ?
देखिए, अगर आप का Video शॉर्ट फीड में आता है तो आपको पैसा नहीं मिलेगा और अगर आपका Shorts Video Youtube के होमपेज पर आता है और वहां से उस Video को देखते है तो आपको पैसा मिल सकता है ।
Youtube की 1 दिन की कमाई कितनी है ?
Youtube के 1 दिन की कमाई कोई भी 100% सही नहीं बता सकता, बस अनुमान लगा सकते हैं । इसके 1 दिन की कमाई लगभग 8 से 9 करोड़ अमेरिकी डॉलर हो सकता है । इससे ज्यादा भी हो सकता है या फिर इससे कम भी हो सकता है ।
Youtube पर Video बनाने वाले को क्या मिलता है ?
जिसका Channel Monetize हो जाता है तो उसको पैसे मिलता है ।
Youtube से पैसे कब मिलता है ?
जब आपका Channel Monetize हो जाएगा उसके बाद आपके Channel में इनकम स्टार्ट हो जाएगा ।
क्या Youtube Shorts Video से Subscriber बढ़ता है ?
जी हां Youtube Shorts Video बहुत ही ज्यादा वायरल होता है । इसी कारण से Youtube Shorts Video में आपका Subscriber जल्दी जल्दी बढ़ता है ।
क्या Shorts Video के वॉच टाइम जुड़ता है ?
जी नहीं, अगर शॉर्ट्स फीड में आपका Shorts Video आएगा तो वहां से Monetizeेशन के लिए वॉच टाइम नहीं जुड़ेगा । अगर Browser Features से आएगा तो वहा से Watch Time, Monetization के लिए जुड़ेगा