Chamet App से पैसे कैसे कमाए 2023 – 4 तरीके
दोस्तों Chamet App से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बना लेना है जब अकाउंट बना लेंगे फिर आपको कॉल आएगा और उस कॉल को उठाने के बाद आपको लोगों से बात करना है
लेकिन आप सोच रहे होंगे कि इससे कमाई कैसे होगी लेकिन हम बताने की जो भी लोग आपसे बात करने के लिए आपको कॉल करेंगे उन्हें सबसे पहले आपको कुछ कॉइन खरीदने होंगे और वह कॉइन पैसे में खरीदना होता है और वह पैसा क्रिएटर को मिलता है जिसको वह कॉल करना चाहता है
तो आसान शब्दों में कहें जितने भी क्रिएटर हैं उनसे बात करने के लिए लोग सबसे पहले उस क्रिएटर को पैसे पे करेंगे फिर उसके बाद ही वहां कॉल रिसीव करेगा इस तरीके से आप कॉल करके या फिर लाइव करके Chamet App से पैसे कमा सकते हैं।