About Us
नमस्कार, प्रिय पाठकों
आपका स्वागत है हमारे इस ब्लॉग Digital Madad पर , हमे आशा है कि आप भी अपने जीवन मे कुछ अच्छा कर रहे होंगे या अच्छा करने का तैयारी कर रहे होंगे ।
इस ब्लॉग में डिजिटल समस्याओं का समाधान आपके अपने हिंदी भाषा मे शेयर किया जाता है, इसलिए इसका नाम Digital Madad रखा गया है ।
तो चलिए हम आपके साथ इस ब्लॉग के बारे में वो सारी चीजें शेयर कर रहें हैं जो इस ब्लॉग में आपके लिए शेयर किया जाता है ।
हमारे Blog के कुछ Topics
- Eearning Tips in Hindi
- Gaming
- Apps Wala
- Business Ideas
- Blogging Tips
- Internet Tips
- Job Paye
- Banking
- Online PAN
- Computer Tips and Tricks
- Share Market in Hindi
- Digital India Services
- Sim Tips
- Study Tips
- Yojana
- Signal App
Digital Madad Blog को बनाने का उद्देश्य
आप हमारे टैगलाइन ” डिजिटल समस्याओं का हिंदी में समाधान ( Learn Everything about your Problem )” को पढ़कर लगभग 50% समझ गए होंगे कि यह ब्लॉग किस विषय पर आधारित है ।
Technology को लेकर हर इंसान को कभी ना कभी किसी ना किसी समस्या से गुजरना ही पड़ता है और आज वह इंटरनेट पर इसका समाधान खोजना चाहे तो उसे अंग्रेजी भाषा में ही मिलने की उम्मीद है ज्यादा रहती है ।
बस इसी वजह से हमारे दिमाग में यह ख्याल आया कि क्यों ना ऐसा ब्लॉग बनाया जाए जिसमें बड़े से बड़े डिजिटल समस्याओं का समाधान हिन्दी भाषा में शेयर किया जाए, बस इसी वजह से Digital Madad बनाया गया है |
आप यहाँ से क्या सीखेंगे ?
अगर आप एक ऐसे इंसान है जिसे Technology से बहुत ज्यादा लगाव है और आप डिजिटल चीजों को इंटरनेट पर बहुत ज्यादा ढूंढते रहते हैं तो आपके लिए हमारा यह ब्लॉग बहुत ज्यादा काम आ सकता है ।
अगर आपको बहुत ज्यादा टेक्नॉलोजी में रुचि भी नहीं है तब भी आप हमारे इस ब्लॉग को हर रोज विजिट कर सकते हैं क्योंकि इस ब्लॉग में 80% ऐसी जानकारी शेयर की जाता है जो हर एक इंसान के लिए जानना बेहद आवश्यक हो ।
अगर आप सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसी चीजें बहुत ज्यादा उपयोग करते हैं तो आपके लिए यह ब्लॉग बहुत ज्यादा मददगार साबित हो सकता है क्योंकि इस ब्लॉग में इन्ही सब चीजों के बारे में बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण जानकारी शेयर किया जाता है ।
इसके अलावा इस Blog में और भी ऐसी जानकारी शेयर किया जाता है जो कही न कही आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है ।
जैसे किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन को ही ले लीजिए कि वह एप्लीकेशन आपके लिए कितना Safe है, उसे किसने बनाया है और उस एप्लीकेशन से क्या-क्या हानि हो सकता है ।
कभी कभी सरकार की भी कुछ ऐसी योजना आती रहती है जो आपके लिए जानना बेहद ही आवश्यक है उसकी जानकारी भी इस ब्लॉग में सबसे पहले शेयर किया जाता है।
Technology और डिजिटल दुनिया से जुड़े रहने के लिए हमारे इस ब्लॉग Digital Madad को जरूर विजिट करते रहें , आप नीचे कमेंट करके अपनी राय दे सकतें हैं या कुछ जानकारी चाहिए तो भी हमें पूछ सकतें हैं, बहुत बहुत आपका…!