Intraday Trading in Hindi - Intraday Trading kya hai - Digital Madad

Intraday Trading क्या होता है – Intraday Trading in Hindi [ 2023 ]

जब किसी Company के Share को खरीदकर उसी दिन बेच दिया जाता है तो उसे Intraday Trading कहते हैं। मान लीजिए कोई Share Market Open होने के बाद किसी Company के Share खरीदते हैं और उसी दिन Market बंद होने से पहले Share को बेच दिया जाता है तो इस प्रकार के Trading को ही Intraday Trading कहते हैं। Share Market सुबह 9:15 – 3:30 तक खुला होता है। इस समय के अंदर ही Share को खरीदा व बेचा जा सकता है। इसके साथ ही Share Market सोमवार से लेकर शुक्रवार तक चालू रहता है।

Groww App Kya Hai - Digital Madad

Groww App क्या है – What is Groww App – [ 2023 ]

आज के समय में Share Market बहुत ही ज्यादा Populer Business बन गया है। Share Market में कम पैसे Invest करके ज्यादा पैसे कमाया जा सकता है और Share Market में Trading करने के लिए बहुत से Apps मिल जाएंगे, जिनमें से एक grow app भी है।

मतलब Groww एक Trading App है। इस App से Share Market में पैसे Invest किया जाता है। जितनी भी प्रकार की Trading करते हैं, उनमें से अधिकांश Trading Type Groww App पर भी उपलब्ध है।

Trading kya hota hai - Digital Madad

Trading क्या होता है – प्रकार , पूरी जानकारी [ 2023 ]

Trading एक प्रकार का व्यापार है। किसी भी Company के Share को कम दाम में खरीदते है और फिर जब उस Share के दाम बढ़ जातें हैं  तो उसे Profit कमाकर बेच देते है और इसी को ही Trading कहते है। हर Company का Share होता है जिसे कोई भी खरीद सकता है और खरीदे हुए Share को अपने अनुसार बेच सकता है। लोग Trading इसलिए करते हैं ताकि कम समय मे ज्यादा पैसे कमा सके।