Signal App क्या है ? – मालिक, फायदे, नुकसान [ 2023 ] – What is a Signal App in Hindi

Signal App kya hai - What is Signal App in Hindi - Digital Madad

Signal App  एक उभरता हुआ बेहतरीन Private  Messenging App है जिसे लोग अब Whatsapp के विकल्प के तौर पर ले रहे हैं. Signal App को जो बात सबसे खास बनाती है वह इसका Privacy Feature क्योंकि इस App  में सिर्फ आपका Mobile Number ही Store होता है.

Signal App को किसने बनाया ( मालिक ) ? – Owner of Signal App in Hindi

Signal App ko Kisne banaya - Digital Madad

Signal App  को  Signal Foundation  और Signal Messenger LLC के द्वारा Develop किया गया है जो कि एक NON PROFIT COMPANY है और इसे American Cryptographer और Computer Progrmmer,  Moxie Marlinspike ने बनाया है जो कि अभी SIGNAL Messenger के CEO है .

Signal App में Group कैसे बनायें ? – Whatsapp vs Signal Groups ( अंतर )

Signal App में Group कैसे बनायें - Whatsapp vs Signal Groups

Signal App में यदि आप Group बनाना चाहते है तो आपको इसमे इसकी भी आज़ादी मिलती है  वह भी बेहतरीन Security Feature के साथ,  तो चलिए अब जान लेते है कि Signal App में आप कैसे नया Group बना सकते है. 

Signal App को Download कैसे करें ? – 3 आसान Steps [ 2023 ] – How to Download Signal App in Hindi

Signal App ko Download kaise kare - How to Download Signal App in Hindi .

अगर अब आप इसकी इतनी खूबियों को जानने के बाद Signal App को Download करने की सोच रहे है तो चलिए अब आपको यह भी बता देते है कि Signal App को आप कैसे Download कर सकते है –

Signal App किस देश का है ( Country ) ? – Signal App कहाँ की कंपनी हैं

Signal App kis desh ka hai - signal app kahan ki company hai - digital madad

Signal App  भी Whatsapp  की तरह एक Messenging  App  है जिस पर आपको  Whatsapp  की तरह ही सभी Services का  उपयोग कर पाएंगे
लेकिन Signal App  में सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह आपके Privacy Data  के तौर पर सिर्फ आपका  मोबाइल नंबर ही Store  करेगा क्योंकि आप उसी के उपयोग से अपना Account   बनाएंगे