Signal App किस देश का है ( Country ) ? – Signal App कहाँ की कंपनी हैं
नमस्कार दोस्तों, जब से Whatsapp ने अपनी नई Privacy Policy का ऐलान किया है तब से इंटरनेट पर हड़कंप मचा हुआ है और लोग Whatsapp की जगह कोई दूसरा App खोज रहे हैं जिसे वह Whatsapp की तरह ही उपयोग कर पाए .
और इसी कारण Signal App का नाम बड़े जोरों शोरों से लिया जा रहा है और यह माना जा रहा है कि Signal App Privacy के मामले में सबसे बेहतरीन App है और इसे Use करने से आप अपने Privacy को 99% से Secure रख पाएंगे .
और दुनिया के सबसे अमीर और ताकतवर लोगों में शामिल Elon Musk ने भी ट्वीट कर बता दिया है कि आप Signal App Use करिए जिसके वजह से बात और आगे बढ़ गई है और Signal App वायरल हो गई है .
लेकिन क्या आपको पता है कि Signal App कहां की कंपनी है और इसे किस देश में Develop किया गया है तो चलिए जानते हैं कि Signal App किस देश की कंपनी है और इसे किसने बनाया तथा यह Whatsapp से कितना Secure है लेकिन उनसे पहले जान लेते हैं कि ?
Signal App क्या है – What is Signal App in Hindi
Signal App भी Whatsapp की तरह एक Messenging App है जिस पर आपको Whatsapp की तरह ही सभी Services का उपयोग कर पाएंगे .
लेकिन Signal App में सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह आपके Privacy Data के तौर पर सिर्फ आपका मोबाइल नंबर ही Store करेगा क्योंकि आप उसी के उपयोग से अपना Account बनाएंगे
और इसके बाद Signal App आपका कोई भी डाटा Store नहीं करेगा लेकिन वही अगर हम Whatsapp की बात करें तो Whatsapp आपके 16 प्रकार के Privacy Data को Store करता है जिसमें आपका IP Address और Location तक शामिल है .
और इसी वजह से लोग Whatsapp की जगह अब Signal App को ज्यादा Prefer कर रहे हैं क्योंकि इस डिजिटल युग में आपकी डाटा ही सब कुछ है .
आप अपने डाटा को ऐसे किसी भी Third Party के हाथों में नहीं दे सकते क्योंकि वह आपकी डेटा का उपयोग करके आपकी हर एक्टिविटी को Track कर सकता है और उसका अपने फायदे के लिए उपयोग कर सकता है .
Signal App किस देश का है – Signal App कहाँ की Company है
Signal App को Cryptographer Moxie Marlinespike और पूर्व Whatsapp Developer Computer Programmer Brian Acton के द्वारा 2018 में अपने US Based Signal Messenger LLP Company में Develop किया गया है और Signal App California , USA की कंपनी है .
Brain Acton जो कि पूर्व Whatsapp Developer भी रह चुके हैं , इन्होंने $50 मिलियन Signal Foundation में Invest किया है और तब जाकर US Based, Signal Messenger LLP Foundation की स्थापना हुई है .
करैप्टोग्राफर मोक्सी जो कि एक Crypto Expert है , ये हमेशा से यही चाहते थे कि लोगों की Privacy को सबसे ज्यादा प्राथमिकता मिलना चाहिए और इसी वजह से उन्होंने अपने Cryptography Knowledge का उपयोग करके बेहतरीन Signal App का निर्माण किया है .
यहाँ हम आपको बता दें कि Cryptography का मतलब एक ऐसा Technique होता है जिससे आपका Data बेहद सुरक्षित हो जाता है और यहां तक की Application बनाने वाले भी आपका Data नहीं पढ़ पाते हैं .
और इस App को बनाने का मकसद भी यही है कि लोगों की Privacy Data को सबसे सुरक्षित रखा जाए और इसी वजह से Whatsapp के पूर्व Developer Brian Actton ने Whatsapp को Facrbook में बेचने के बाद उसे छोड़ दिया और Signal App में Work करने लगे .
Signal App , Whatsapp से किन मायनों में भिन्न हैं ?
अगर आप Whatsapp की जगह Signal App का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि Signal App Whatsapp से किन मायनों में भिन्न है और दोनों में से बेहतरीन App आपके लिए कौन सा हो सकता है ?
- Signal App को User के Privacy को ध्यान में रखकर बनाया गया है लेकिन अब Whatsapp का उपयोग Advertisement के लिए किया जाएगा और जिसके आपके प्राइवेसी डेटा का उपयोग करेगा .
- Signal App प्राइवेसी के तौर पर आपकी सिर्फ मोबाइल नंबर का ही उपयोग करता है जबकि Whatsapp आपके 16 अलग-अलग प्राइवेसी डेटा का उपयोग करता है .
- Whatsapp अब आपकी यह सारी प्राइवेसी डाटा को फेसबुक के साथ भी शेयर करने वाला है . मतलब आपकी प्राइवेसी डेटा का उपयोग करके फेसबुक पर अब Advertisement चलाएगा जिससे आपको आपकी फेसबुक पर उसी प्रोडक्ट का ऐड दिखेगा जिसमें आप Interested हो लेकिन Signal App में इस तरह का कोई काम नहीं होने वाला .
- Signal App को Whatsapp के पूर्व डेवलपर के द्वारा भी डिजाइन ने किया गया है, इसका मतलब यही है कि उनको लगा कि फेसबुक में जाने के बाद Whatsapp में प्राइवेसी डाटा का उपयोग जैसा वह चाहते थे वैसा नहीं होने वाला, इसी वजह से उन्होंने Signal App जैसे App को फिर से Develop किया .
- Signal App का सारा कोड Open Source है मतलब कोई भी इंसान वह सभी कोड देख सकता है जिसका उपयोग करके Signal App को बनाया गया है और इससे इस App में भरोसा और बढ़ जाता है .
- Signal App के जरिए इसके डेवलपर्स कुछ भी इनकम नहीं कर पाएंगे मतलब उनका इनकम सिर्फ डोनेशन के जरिए होगा जिसे लोगों के द्वारा दिया जाएगा और इसका उपयोग वह Apps के सिक्योरिटी के और बढ़ाने के लिए उपयोग करेंगे .
FAQ – कुछ जरूरी सवालों के जवाब
Conclusion
अगर इन सबका सार्थक अर्थ निकाला जाय तो Signal App को केवल केवल Privacy Data को ध्यान में रखकर बनाया गया है
और दुनिया के बड़े बड़े लोग भी इस App का Use कर रहें हैं जिसके लिए Privacy बहुत ज्यादा मायने रखता है
तो अगर आप भी उन्ही लोगों में से हैं जिनके लिए Privacy मायने रखता है तो आपको बिल्कुल Signal App Use करना चाहिए .