Airtel Sim में फ्री Caller Tune कैसे लगाये – Best 4 तरीके [ 2023 ]

दोस्तों, अगर आप भी Airtel Sim का उपयोग करते हैं और आप Airtel Sim में Caller Tune लगाना चाहते हैं, लेकिन Airtel Sim में Caller Tune लगाना नहीं आता है तो यह पोस्ट आपके लिए है।

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से Airtel Sim में Caller Tune लगाने के बारे में बताने वाले हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको लगता है कि Airtel Sim में Caller Tune लगाने के लिए पैसे लगते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। Caller Tune को बिना कोई पैसे दिए Set कर सकते हैं।

Airtel Sim Me Caller Tune Kaise Lagaye - Digital Madad
Airtel Sim Me Caller Tune Kaise Lagaye – Digital Madad

वैसे देखा जाए तो आज के समय में Airtel Sim का यूजर दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है क्योंकि यह एक ऐसा Sim है जिसका नेट बहुत ज्यादा फास्ट है। इसी वजह से इस सिम को ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं।

Airtel Sim में हर प्रकार के फीचर उपलब्ध है, जिन फीचर का लाभ ले सकते हैं। इनमें से एक Airtel Caller Tune है जिसके जरिए आप अपने सिम में बिना कोई पैसे दिए लगा सकते हैं।

तो आज के इस पोस्ट में हमने Airtel Sim में Caller Tune Set करने के बहुत से तरीके बताए हैं जिन तरीकों से एक कीपैड मोबाइल यूजर और एंड्रॉयड यूजर दोनों लोगों के लिए है।

Airtel Sim में Caller Tune कैसे लगाएं

Airtel Sim में Caller Tune लगाने के बहुत सारे तरीके हैं। जिनमें से हम कुछ पॉपुलर तरीके के बारे में बताने वाला है और वह तरीका बहुत ही आसान है। जिसे कोई भी कर सकता है।

Airtel Sim में Caller Tune लगाने के तरीके

1. SMS के द्वारा Airtel Sim में Caller Tune लगाएं

यह तरीका कीपैड मोबाइल यूजर के लिए काफी फायदेमंद है क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार का ऐप को डाउनलोड करने नहीं है।

  1. SMS के द्वारा Airtel Sim में Caller Tune Set करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के मैसेज ऐप पर चले जाना है।
  2. फिर आपको एक मैसेज भेजना है। जिसमें आपको Set<Space>Song Name लिखकर 543215 नंबर पर भेज देना है।
  3. उसके बाद मैसेज में बहुत सारे गाने का लिस्ट मिल जाएगा आप अपने हिसाब से गाने को सेलेक्ट करके 12345 पर भेज देना है।
  4. फिर Sms में द्वारा Caller Tune Set हो जाएगा।

2. कॉल करके Airtel Sim में Caller Tune लगाएं

अगर आपके पास कीपैड मोबाइल है तो उस फोन से कॉल करके अपने Airtel Sim में Caller Tune लगा सकते हैं।

  1. Caller Tune Set करने के लिए सबसे पहले 578785 कॉल करना है।
  2. कॉल करने के बाद आपको अपना ओरिजिनल भाषा सेलेक्ट करना है।
  3. फिर आपको बहुत से ऑप्शन बताया जाएगा ऑप्शन को नंबर के माध्यम से सेलेक्ट करने को कहेगा तो आपको Caller Tune वाले नंबर पर Set करना है ।
  4. इसके बाद आपको बहुत सारे रिंगटोन स्टेप बाय स्टेप सुनाई देगा इसके बाद अगर आपको कोई गाना पसंद आ जाता है तो उस नंबर को आप को सेलेक्ट करना है।
  5. फिर Airtel Sim में Caller Tune Set हो जाएगा।
  6. इस तरीके से कॉल करके Airtel Sim में Caller Tune Set कर सकते हैं।

3. विंक म्यूजिक एप Airtel Sim में Caller Tune लगाएं

  1. Caller Tune लगाने के लिए सबसे पहले प्लेस्टोर से विंक म्यूजिक ऐप को डाउनलोड करके अकाउंट बना लेना है।
  2. इसके बाद आपको जिस भी सॉन्ग पर Caller Tune Set करना है वह सांग सर्च कर देना है।
  3. फिर आपको बहुत से गाने दिखाई देंगे जिनमें से जिस गाने पर रिंगटोन Set करना है उस गाने पर क्लिक करना है ।
  4. जैसे क्लिक करेंगे उसके बाद बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें से Hello Tune के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  5. इसके बाद आपको कुछ गाने से रिलेटेड बहुत से क्लिप मिल जाएंगे उस क्लिप को सेलेक्ट करके Set हेलो ट्यून पर क्लिक करना है।
  6. फिर आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा जिनमें पूछेगा कि आप एक व्यक्ति के लिए Caller Tune Set कर रहे हैं या फिर सभी व्यक्ति के लिए चैट कर रहे हैं इसे सेलेक्ट करना है। फिर Renew Free Hello Tune पर Click करना है।
  7. इसके बाद सक्सेसफुली एयरटेल नंबर पर रिंगटोन Set हो जाएगा।

4. एयरटेल थैंक्स एप के जरिए Caller Tune Set करें

  1. अगर आपके स्मार्टफोन पर एयरटेल थैंक्स एप नहीं है तो इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं क्योंकि दोनों का प्रोसेस सेम है।
  2. सबसे पहले एयरटेल थैंक्स ऐप को ओपन करें और अगर आपके पास ऐप नहीं है तो किसी भी ब्राउज़र को ओपन करके एयरटेल थैंक्स के ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं।
  3. ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप को ओपन करने के बाद लॉगिन कर लेना है।
  4. इसके बाद इस ऐप के ऑफिशियल होम पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे अब आपको हेलो ट्यून के ऑप्शन में चले जाना है।
  5. अब आपको जिस भी सॉन्ग पर रिंगटोन Set करना है वह सर्च कर ले।
  6. अपने सॉन्ग को ढूंढने के बाद Set Caller Tune पर क्लिक कर देना है।
  7. फिर अगर आपको पेमेंट मेथड का ऑप्शन मिलता है तो उसके लिए कुछ पैसे चार्ज करना होता है और अगर यह ऑप्शन नहीं आएगा मतलब सक्सेसफुली Caller Tune Set हो गया होगा।
  8. अगर पेमेंट मैसेज का ऑप्शन आता है तो सबसे पहले पेमेंट कर देना है।
  9. जैसे ही आप पेमेंट करेंगे उसके बाद सक्सेसफुली Caller Tune Set हो जाएगा।
  10. इस प्रकार से एयरटेल थैंक्स एप के जरिए Caller Tune Set कर सकते हैं।

विंक म्यूजिक एप से Caller Tune डीएक्टिवेट कैसे करें ?

  1. Caller Tune डीएक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले विंक म्यूजिक एप को ओपन करें।
  2. ऐप को ओपन करने के बाद साइड में 3 डांट के आइकन पर क्लिक करना है।
  3. फिर बहुत से ऑप्शन मिलेगा जिसमें से स्टॉप हेलो ट्यून पर क्लिक करना है।
  4. इसके बाद सक्सेसफुली Caller Tune Deactivate हो जाएगा

FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 4 सवालों के जवाब

क्या एयरटेल के सिम में फ्री वाला Caller Tune Set कर सकते हैं ?

जितनी भी एयरटेल की सिम यूजर है वहां बिना कोई पैसे चार्ज की Airtel Sim में Caller Tune Set कर सकते हैं हालांकि कुछ सॉन्ग के लिए पैसे भी देने पड़ सकती है लेकिन है ज्यादातर गाने पर फ्री में Caller Tune Set कर सकते।

Caller Tune Set करने का नंबर क्या है ?

Caller Tune Set करने का नंबर 56789 है। इस नंबर के माध्यम से Caller Tune Set कर सकते हैं।

क्या खुद के नाम का Caller Tune रख सकते हैं ?

जी हां बिल्कुल आप अपने नाम से भी Caller Tune Set कर सकते हैं।

Airtel Sim में Caller Tune डीएक्टिवेट कैसे करें ?

Airtel Sim में Caller Tune डीएक्टिवेट करने के लिए *121*5# पर डायल करके मैसेज कर देना है इसके बाद Caller Tune डीएक्टिवेट हो जाएगा।

Leave a Comment