Dream11 में 1st Rank कैसे लायें – Top 5+ तरीके [ 2023 ]

Dream11 एक फैंटेसी Application है।

इस App में बहुत सारे खेल मिल जाते हैं जिसमे आप अपना खुद का Team बनाकर, अच्छे Score से या 1st Rank लाकर पैसे कमा सकते हैं। 

Dream11 Me 1st Rank Kaise Laye - Digital Madad
Dream11 Me 1st Rank Kaise Laye – Digital Madad

Dream11 के संस्थापक हर्ष जैन और भावित सेठ है और इसका मुख्यालय मुंबई में है इसकी स्थापना सन 2008 में हुआ था।

Dream11 में First Rank कैसे लाये ?

अगर आप Dream11 में First Rank लाना चाहते हैं तो आपको बहुत से चीजों पर पहले ध्यान देना पड़ेगा तभी आप First Rank ला पाएंगे।

आप Dream11 में First Rank लाने के लिए निम्न Step को Follow कर सकते हैं।

1. सही Team का चुनाव करें –

बहुत से लोग जल्दी जल्दी Team बनाने के चक्कर मे जो Player उस दिन मैच नही खेलेगा उसको भी Select कर लेते हैं तो आपको ऐसा नही करना है।

टीम बनाने से पहले आपको सभी Player के बारे में पता लगा लेना है कि कौन कौन Player मैच खेल रहा है। उसके बाद ही Team बनाना है।

2. सही Captan को चुनें –

अगर आपको Dream11 में First Rank लाना है तो आपको सही कैप्टन चुनने पर ज्यादा Time देना होगा क्योंकि Dream11 में 1st Rank ज्यादातर मामलों में उसी का आता है जिसका Captan उस दिन अच्छा खेल लेता है।

बहुत से लोग जो Real मैच में कैप्टन होतें है उसी को अपने Team में भी कैप्टन बना देते है जिससे उनका Rank आ ही नहीं पाता तो आपको ऐसी छोटी छोटी गलतियों से बचना है।

तो आपको उसी Player को कैप्टन बनाना है जो पहले वाले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया हो क्योकि वो Player उस समय Form में रहता है।

साथ ही आपको किसी दूसरे का भी Copy नही करना है कि ये इसे कैप्टन बनाया है तो मैं भी उसी को बनाऊंगा तो आपको ऐसा नही करना है।

अगर आपको First Rank लाना है तो आपके द्वारा सही कैप्टन का चुनाव करना बेहद जरूरी है।

3. Pitch Report Check करले –

लोगों की सबसे बड़ी ये गलती होती है कि वो बिना Pitch Report Check करे अपना Team बना लेते है जिससे उसे First Rank नही मिल पाता है जिससे आपको Pitch Report में बहुत से बातों को ध्यान में रखना है –

  1.  उस मैदान पे कौन सा खिलाड़ी अच्छा खेलता है – सभी खिलाड़ी सारे मैदान में अच्छा प्रदर्शन नही कर पाते है तो Team बनाने से पहले सभी खिलाड़ी के उस मैदान में पहले मैच में उसका प्रदर्शन कैसा रहा है, इसका आपको Team बनाने से पहले पता लगा लेना है।
  2. Toss से – ऐसे बहुत से मैदान होते है जिसमे जो पहले बैटिंग का निर्णय लेता है वही Team भी उस मैच को जीत जाता है तो इस बात का भी आपको ध्यान देना है।

4. जल्दबाजी न करे –

ज्यादातर लोग मैच शुरू होने में जब 1 या 2 घंटे बचे रहते है तो उसी समय जल्दी जल्दी में अंदाजा लगाकर अपना Team बना लेते हैं जिसे उसका First Rank कभी नही आ पाता है।

तो सबसे पहले आपको 2 दिन पहले से उस Team के बारे में पता लगाना है कि किस खिलाड़ी को आप कैप्टन बनाना चाहते हैं और किसे वाईस कैप्टन बनाना हैं।

इन सभी के बारे में आपको बारीकी से जानकारी प्राप्त कर लेना है फिर आपको आराम से बड़े ध्यान से Dream11 में  Team बनाना है।

5. ज्यादा Contests में Participate करके –

ज्यादातर लोग Dream11 पे 1 Team बनाकर Contest में Participate करते हैं जिससे उनका Rank कभी नही लग पाती है और उन्हें हर बार निराशा का सामना करना पड़ता है।

तो अगर आपको Dream11 पे First Rank लाना है तो आप एक से अधिक Contest पे Participate ले सकते हैं जिससे आपके जितने के Chances काफी बढ़ जातें है।

अगर आप बहुत सारे Contests पे Participate करते हैं तो आपको बहुत से Benifits भी मिल जाते है, जैसे :-

  • आप अलग – अलग खिलाड़ी चुन सकते हैं।
  • आप एक से अधिक कैप्टन चुन सकते हैं।
  • बहुत सारे खिलाड़ी चुन सकते हैं व और भी ऐसे कई फायदे मिल जाएंगे, अगर आप ज्यादा Contests में Participate करते हैं।

Dream11  में  First Rank लाने के  कुछ Helpul Apps –

आज के समय मे हर समस्या का समाधान आपको Social Media पे मिल जाएगा।

उसी प्रकार Dream11 में भी First Rank लाने के लिए कुछ Apps होतें है जो आपके लिए बहुत Helpful हो सकते हैं, तो चलिए जानतें हैं ऐसे Apps के बारे में –

1. Youtube

Youtube एक ऐसा Platfrom है जहाँ आपको हर सवाल का जवाब मिल जाएगा,

तो Dream11 में Team बनाने से पहले, होने वाले मैच के बारे मे आपको सभी प्रकार की जानकारी Collect कर लेना है जिससे आपको Team बनाने में आसानी होगी।

साथ ही साथ अगर आपको Dream11 से Releted कोई भी समस्या है तो आप Youtube के माध्यम से समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

2. Cricbuzz

अगर आप Cricket देखते हैं तो आपको Dream11 के बारे में जरूर पता होगा।

Cricbuzz से आपके Dream11 के Rank में बहुत ज्यादा Help मिल सकता है। Cricbuzz में आपको मैच से Releted बहुत से जानकारी मिल जाएगी, जैसे –

  • किसके साथ मैच होनेवाला है ।
  • उस मैदान में सबसे ज्यादा रन कितना बना है।
  • उस मैदान में कौन सा Player सबसे ज्यादा रन बनाता है।
  • उस मैदान पे सबसे ज्यादा Wicket कौन लेता है।
  • होने वाले मैच में कौन – कौन से Player खेलने वाले है।
  • कौन से मैदान में मैच खेला जाएगा और किस दिन खेला जाएगा।

इस प्रकार की जानकारी आप Cricbuzz से ले सकते हैं। साथ ही यह Cricbuzz App और Website दोनों में ही उपलब्ध है।

3. Telegram

Telegram App भी आपके Rank होने पर Help कर सकता है क्योंकि Telegram भी बहुत बड़ा Platform है जहाँ आपको सभी प्रकार की जानकारी मिल जाती है।

इस App में आपको Dream11 से भी  Related बहुत सारे Groups मिल जाएंगे जिसमे आपको होनेवाले मैच के बारे में लगभग सभी प्रकार की जानकारी मिल जाते हैं।

4. Facebook

अगर आप एक Smartphone User है तो आपको Facebook के बारे में पता ही होगा।

अभी Facebook काफी Trend में चल रहा है। अगर आप Dream11 पे Rank करना चाहते है Facebook से भी आपको काफी सहायता मिल जाएगा।

ऐसे बहुत से लोग है जो Dream11 में नए होतें है और उनको इसके बारे में जानकारी नही होती।

तो उन लोगों के लिए Facebook काफी Helpful हो सकती है क्योंकि Facebook पर आपको ऐसे बहुत से Groups मिल जाएंगे जिनमे लोग अपना अनुभव Share करते है। उसके साथ साथ आपको Dream11 के बारे में भी कई Tips मिल जाएंगे।

Dream 11 में कैसे जीते –

आज के समय मे हर चीज में Compition बढ़ गया है, वैसे ही Dream11 में भी बहुत ज्यादा Compition बढ़ गया है जिससे Dream11 में 1st Rank लाना बहुत ज्यादा मुश्किल है।

अगर आप भी Dream11 जीतना चाहते हैं तो हमने ऊपर जो तरीके बताएं है उन तरीको का इस्तेमाल अगर आप भी करते हैं तो आपके जीतने के चांस कुछ तो जरुर बढ़ जातें हैं। 

आपको Team बनाने से पहले उस Team के बारे में सभी जानकारी होना अतिआवश्यक  है। उसके साथ – साथ अगर आप बहुत सारे Contests Join करते है तो किसी न किसी Contest पर कुछ न कुछ तो  आप जरुर ही जीत जायेंगे।

ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें ( सावधानियाँ ) –

अगर आप Dream11 का इस्तेमाल करते है तो आपको बहुत से चीजों में सावधानियां बरतने की जरुरत होती है जैसे –

  1. आपको Dream11 में ज्यादा पैसे खर्च नही करनें है।
  2. हमेशा Official App का इस्तेमाल करें।
  3. जानकारी वाले खेल को ही खेलें।
  4. Personal Detail सोच समझकर ही डालें।
  5. इस App के बारे में सम्पूर्ण जानकारी रखें।
  6. Team बनाते समय धैर्य से काम लें।
  7. Team बनाने से पहले सभी खिलाड़ी के बारे में अच्छे से पता लगा लें।
  8. किसी और के Team को Copy नही करना है, आपको अपने हिसाब से ही Team बनाना है।
  9. आप एक से अधिक Contest में Participate ले सकते हैं।
  10. Team बनाने से पहले Ground Report Check करना न भूलें।
  11. आपको कभी भी जल्दबाजी में Team नही बनाना है।

FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 7 सवालों के जवाब

Q1. क्या Dream11 Fake है ?

जी नही, Dream11 एक Real Application है।

Q2. क्या Dream11 सच मे पैसे देता है ?

जी हाँ, Dream11 सच मे पैसे देता है।

Q3. Dream11 में First Rank कैसे लाये ?

इस Article में First Rank लाने के जितने भी तरीके बताये गए हैं, वह आपको First Rank लाने में जरुर मदद कर  सकते हैं।

Q4. क्या Jio Keypad Phone में Dream11 खेल सकते हैं ?

जी नही, आप Jio Keypad Phone में Dream11 App का इस्तेमाल नही कर सकते हैं, भले ही आप उनके Website पर जाकर जरुर खेल सकतें हैं।

Q4. क्या Dream11 से नुकसान हो सकता है ?

जी बिल्कुल, अगर आपका Team अच्छे से प्रदर्शन नही करेगा तो आपको नुकसान बिल्कुल हो सकता है।

Written by

तो दोस्तों, अगर आपको "" से Related और कोई भी जानकारी चाहिए तो नीचे Comment में जरुर पूछें या कुछ Trending Topic जैसे पैसे कैसे कमाए , पैसे कमाने वाला गेम , UPI ID क्या होती है , ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए या पैसे कमाने वाला ऐप पढ़ना न भूलें ...!

और उपयोगी पोस्ट ↙

अपना पसंदीदा विषय चुनें

Comments

Comment...!!

Leave a Comment