आज के समय में ज्यादातर मोबाइल चलाने वाले लोग अपने फोन में दो Whatsapp चलाने चाहते हैं क्योंकि एक फोन में दो सिम चलता है यह सभी को पता है इसी वजह से हर कोई अपने दोनों नंबर पर Whatsapp यूज करना चाहता है।
वैसे अगर आप भी अपने फोन में दो Whatsapp चलाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है इसके माध्यम से आप अपने फोन में दो Whatsapp चलाना सीख सकते हैं।
वैसे तो ज्यादातर लोगों को फोन में दो Whatsapp किस तरीके से चला सकते हैं इसके बारे में पता होगा लेकिन ऐसे भी लोग हैं जिन्हें पता नहीं होता है तो अगर वह लोग इस तरीके का खोज कर रहे हैं तो उसको काफी फायदा मिलने वाला है।
मोबाइल फोन में जितने भी एप्लीकेशन है उनमें से कुछ ऐप को ही डबल यूज कर सकते हैं जिनमें से Whatsapp भी शामिल है। जो लोग नौकरी करते हैं या फिर किसी कंपनी में काम करते हैं तो वह लोग ज्यादातर डबल Whatsapp चलाते हैं।
ऐसे भी लोग होते हैं जो Whatsapp से पैसे कमाने के लिए दो अकाउंट बनाना चाहते हैं तो उसके लिए वह डबल अकाउंट बनाकर Whatsapp चलाते हैं उसी प्रकार अगर आपको भी डबल Whatsapp चलाने की आवश्यकता है तो आप आसानी से चला सकते हैं
तो चलिए अब हम जानते हैं कि आप किस तरीके से अपने फोन में दो Whatsapp चला सकते हैं।
एक फोन में दो Whatsapp चलाने के तरीके
1. Whatsapp ऐप को डाउनलोड करके –
अगर आप अभी कोई Whatsapp यूज़ नहीं करते हैं तो सबसे पहले आपको नॉर्मल Whatsapp को डाउनलोड करना है जिसे डाउनलोड करने के लिए आप प्ले स्टोर का यूज कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको अपने फोन पर प्ले स्टोर ऐप को ओपन करना है ओपन करते ही सर्च करने का आइकॉन मिल जाएगा इसके बाद सिंपल तरीके से Whatsapp लिखकर सर्च कर देना है फिर आप इंस्टॉल पर क्लिक करके अपने फोन में Whatsapp ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
डाउनलोड करने के बाद अब आपको अपने नंबर से अकाउंट बना लेना है अगर आपको Whatsapp ऐप पर अकाउंट बनाने के तरीके के बारे में पता नहीं है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
Whatsapp अकाउंट कैसे बनाएं
- अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको Whatsapp ऐप को ओपन करना है।
- ओपन करने के बाद अब अपना आपको अपना नंबर डालना है।
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को वेरीफाई करना है।
- इतना करते ही Whatsapp ऐप पर अकाउंट बन जाएगा।
2. बिजनेस Whatsapp –
ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको बिजनेस Whatsapp के बारे में पता है लेकिन जिन को पता नहीं है वही हम बता दें कि अगर आप पहले से सिंपल Whatsapp को यूज कर रहे हैं तो आप इस बिजनेस Whatsapp को भी डाउनलोड करके दूसरे नंबर से चला सकते हैं।
जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस तरीके से आप अपने फोन में दो Whatsapp यूज कर सकते हैं।
एक ही फोन पर दूसरा Whatsapp चलाने के लिए Whatsapp को डाउनलोड कैसे करें ?
ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको यह समझ में नहीं आता है कि वहां दूसरे Whatsapp पर चलाने के लिए ऐप को कहां से डाउनलोड करें तो हम बता दें कि आप दूसरे Whatsapp को प्ले स्टोर से ही डाउनलोड कर सकते हैं।
जब आप प्ले स्टोर को ओपन करेंगे उसके बाद आपको सिंपल से Whatsapp लिखकर सर्च कर देना है फिर आपको बहुत सारे अब देखने को मिल जाएंगे जिसमें आपको पहले नंबर पर सिंपल Whatsapp मिल जाएगा और दूसरे नंबर पर बिजनेस Whatsapp मिल जाएगा।
फिर आप जिस ऐप को पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं उसे डाउनलोड नहीं करना है आपको दूसरे वाले ऐप को डाउनलोड करना है इस तरीके से आप अपने एक ही फोन में 2 Whatsapp चलाने के लिए डाउनलोड कर सकते हैं।
एक ही फोन में 3 Whatsapp कैसे चलाएं ?
अगर आपको अपने फोन पर 3 Whatsapp चलाने हैं तो यह भी संभव है हमने पहले दो Whatsapp चलाने के तरीके के बारे में बताया है। अब तीसरा Whatsapp चलाने के लिए आप अपने फोन पर क्लोन यूज कर सकते हैं।
जितने भी एंड्राइड मोबाइल फोन है उन सभी में क्लोन का फीचर मिल जाता है उस टीचर का यूज करके अपने फोन में तीसरे Whatsapp को यूज कर सकते हैं। आप इन सभी तरीके को सही ढंग से फॉलो करके अपने फोन में 3 Whatsapp आसानी से चला सकते हैं।
इसके साथ ही आपको क्लोनिंग एप्लीकेशन मिल जाते हैं जिनके माध्यम से आप अपने फोन में 3 Whatsapp चला सकते हैं।
- Dual Apps – आप इस ऐप के माध्यम से अपने फोन पर दो Whatsapp आसानी से चला सकते हैं जिसके लिए आपको सबसे पहले इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड करने के बाद आपको कुछ नियमों और निर्देश का फॉलो करना है उसके बाद आप आसानी से अपने फोन पर डबल Whatsapp का उपयोग कर सकते हैं।
- Parallel Spac – यह ऐप भी डबल Whatsapp चलाने के लिए बेहतरीन ऑप्शन है आप इस ऐप को डाउनलोड करके भी अपने फोन पर डबल Whatsapp का यूज कर सकते हैं।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 5 सवालों के जवाब
क्या एक फोन में दो Whatsapp चलाया जा सकता है ?
जी हां बिल्कुल एक फोन में दो Whatsapp आसानी से चलाया जा सकता है अगर आपको भी अपने फोन पर Whatsapp चलाने हैं तो आप क्लोन का यूज करके चला सकते हैं।
दूसरा Whatsapp चलाने के लिए ऐप कहां से डाउनलोड करें ?
अगर आप अपने फोन पर दूसरा Whatsapp चलाने के लिए डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या एक ही फोन में 3 Whatsapp चलाना संभव है ?
जी हां यह संभव है जिन लोगों को अपने फोन में 3 Whatsapp चलाने हैं तो वहां कुछ तरीके का यूज करके चला सकते हैं।
क्या एक ही फोन में दो Whatsapp चलाना सेफ है ?
जी हां बिल्कुल अगर आप सही तरीके से एक फोन में दो Whatsapp चलाते हैं तो इससे आपको कोई परेशानी नहीं है उसी के साथ ही आप अपने Whatsapp ऐप को प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें अगर आप एंड्रॉयड यूजर है और अगर आप आईओएस यूजर है तो आप ऐप स्टोर से Whatsapp ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या बिना मोबाइल नंबर के Whatsapp अकाउंट बना सकते हैं ?
जी बिल्कुल नहीं अगर आप Whatsapp का यूज करना चाहते हैं तो आपको मोबाइल नंबर देना ही होगा।