Apps Wala

9+ गाना डाउनलोड करनेवाला Apps – [ 2023 ]

हेलो दोस्तों, स्वागत है डिजिटल मदद के एक और शानदार पोस्ट में आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी को गाना डाउनलोड करने वाले एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जी हां दोस्तों अगर आप भी गाना सुनने के शौकीन है और गाना डाउनलोड करने के लिए कोई अच्छे App की तलाश कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

Gana Download Karne Wala Apps - Digital Madad
Gana Download Karne Wala Apps – Digital Madad

आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी को बताने जा रहे हैं बेस्ट गाना डाउनलोड करने वाला एप्स के बारे में जिससे आप आसानी से कोई भी गाने को डाउनलोड कर सकते हैं और उसके लिए आपको एक भी रूपए पैसे खर्च करने की भी आवश्यकता नहीं है ।

ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें अपने मोबाइल से डाउनलोड करने के लिए बहुत से मुश्किलों का सामना करना पड़ता है क्योंकि उन लोगों को यही पता नहीं होता है कि वह किस तरीके से गाना को डाउनलोड कर सकते हैं तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको गाना डाउनलोड करने वाला एप्स से लेकर उन एप्लीकेशन की मदद से आप किस तरीके से गाना को डाउनलोड कर सकते हैं इसके बारे में हम एक-एक करके विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।

जिससे आपको इस पोस्ट के माध्यम से कोई परेशानी नहीं आने वाला है। तो चलिए अब हम ज्यादा समय न करते हुए जानते हैं बेस्ट गाना डाउनलोड करने वाले एप्स के बारे में।

बेस्ट गाना डाउनलोड करने वाला Apps क्या है ?

आसान शब्दों में कहे तो बेस्ट गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स जिनमें हम कोई भी गाने को डाउनलोड कर सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर मुझे कोई गाना पसंद आया तो उस गाने को डाउनलोड करने के लिए मैं सबसे पहले उस एप्लीकेशन को ओपन करूंगा।

और उस एप्लीकेशन की मदद से मैं उसे गाने को अपने फोन में डाउनलोड कर सकता हूं तो इसी प्रक्रिया को करने के लिए गाना डाउनलोड करने वाले एप्स की जरूरत होती है तो इन्हीं को ही गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स कहते हैं।

बेस्ट गाना डाउनलोड करने वाला Apps

1. गाना डाउनलोड करने वाला Spotify App

अगर आप भी ऑफलाइन गाना डाउनलोड करना चाहते हैं अपने मोबाइल फोन में तो आपके लिए Spotify App बेहतरीन हो सकता है इसमें आपको हर लैंग्वेज में गाना मिल जाता है जिससे आप आसानी से ऑनलाइन सुन सकते हैं।

और डाउनलोड करने का मन कर रहा है तो इसमें डाउनलोड करने का भी फीचर उपलब्ध है जिसके माध्यम से आप अपने गाने को डाउनलोड कर सकते हैं Spotify App में आपको 80 मिलियन से भी ज्यादा गाने मिल जाते हैं जिन्हें आप डाउनलोड कर आवाज सुन भी सकते हैं।

वैसे जिन्हें पॉडकास्ट सुनना पसंद है तो उन लोगों के लिए भी Spotify App में 4 मिलियन से ज्यादा कंटेंट उपलब्ध है जिनका लुफ्त उठा सकते हैं। Spotify App को एक बात का खासियत है इसमें आप अपने फेवरेट गाने को प्ले लिस्ट बना सकते हैं जिससे आप जब चाहे तब अपने फेवरेट गाने को सुनकर या फिर डाउनलोड करने का मन करे तो डाउनलोड कर सकते हैं।

Spotify App Details

App Name Spotify App
App Size 22MB
Download source Playstore
Play Store Rating 4.4
Total Downloads 100CR+
Apk Download Click Here

2. गाना डाउनलोड करने वाला  Vid Mate App

अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल फोन यूजर है तो आपको Vid Mate App के बारे में तो पता ही होगा क्योंकि यह एक बेहद ही पॉपुलर ऐप है जिसमें आसानी से किसी भी गाने को ऑफलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और गाने को डाउनलोड करने के लिए पैसे भी देने नहीं पड़ते हैं।

वैसे आपको इंटरनेट में और भी अनेक एप्लीकेशन मिल जाते हैं जिनमें गाने को डाउनलोड करने के लिए कुछ पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते हैं लेकिन जिनके पास एक भी रूपए पैसे नहीं है फिर भी गाने को डाउनलोड करने के लिए कोई अच्छे अप की तलाश कर रहे हैं तो उन लोगों के लिए Vid Mate एक जबरदस्त ऐप है

इस एप्लीकेशन की मदद से आसानी से किसी भी गाने को डाउनलोड कर सकते हैं। जब Vid Mate App के माध्यम से गाने को डाउनलोड करेंगे तो इसमें क्वालिटी भी पूछा जाता है मतलब आप अपने अनुसार गाने की क्वालिटी को सेलेक्ट करके डाउनलोड कर सकते हैं।

VId Mate App Details

App Name VId Mate App
App Size
Download source
Play Store Rating
Total Downloads
Apk Download

3. गाना डाउनलोड करने वाला Tubemate App

किसी भी गाने को डाउनलोड करने के लिए Tubemate एप भी एक जबरदस्त प्लेटफार्म है जिसमें गाने को डाउनलोड करना बहुत ही ज्यादा आसान है जी हां दोस्तों Tubemate से गाने को डाउनलोड करने के लिए बस गाने के लिंक को कॉपी करना होता है फिर Tubemate ऐप में आकर लिंक को पेस्ट करना होता है।

उसके बाद उस गाने का डाउनलोड लिंक आ जाता है फिर वहां से Tubemate के जरिए गाने को डाउनलोड कर सकते हैं तो दोस्तों अगर आप एचडी क्वालिटी में और फास्ट तरीके से गाने को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपके लिए Tubemate एप भी एक बेहतरीन एप्लीकेशन है जिससे आप आसानी से कोई भी गाने को डाउनलोड कर सकते हैं।

Tube Mate App Details

App Name Tube Mate App
App Size
Download source
Play Store Rating
Total Downloads
Apk Download

4. गाना डाउनलोड करने वाला Snaptube App

अगर आपने पहले कभी Snaptube App के बारे में सुना है तो यह बहुत अच्छी बात है और जिन्हें नहीं पता उन्हें हम बता देना चाहते हैं कि Snaptube App भी एक प्रकार का जबरदस्त एप्लीकेशन है जिसमें आप किसी भी गाने को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

इसमें गाने को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गाने को सर्च करना होता है उसके बाद आपको डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाता है आप जितने क्वालिटी में गाने को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे क्वालिटी के ऑप्शन पर सेलेक्ट कर देना है उसके बाद स्नेप ट्यूब के माध्यम से गाना डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा।

तो इसी तरीके से अगर आप भी अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन के माध्यम से गाने डाउनलोड करने के लिए App की तलाश कर रहे हैं तो इस ऐप को आप डाउनलोड करके आसानी से कोई भी गाना डाउनलोड कर सकते हैं।

Snaptube App Details

App Name SnapTube App
App Size
Download source
Play Store Rating
Total Downloads
Apk Download

5. गाना डाउनलोड करने वाला Wynk Music App

आप में से अधिकतर लोगों कोWynk Music App के बारे में तो पता ही होगा और जिन्हें पता नहीं है उन्हें हम बता दे की Wynk Music App एक ऑनलाइन म्यूजिक प्लेयर ऐप है जिसमें आपको बहुत सारे भाषा में गाना देखने को मिल जाता है हालांकि इसमें आप जो गाना डाउनलोड करेंगे वह फाइल मैनेजर में सेव नहीं होगा बल्कि Wynk Music App में सेव रहेगा।

इस ऐप में आपको मिनिमम क्वालिटी से लेकर एचडी क्वालिटी में गाने मिल जाते हैं उसी के साथ ही इसमें आपको हर एक लैंग्वेज में गाने को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाता है मतलब आप ऑनलाइन गाना सुनने के साथ ही साथ आप उस गाने को डाउनलोड करके भी ऑफलाइन सुन सकते हैं।

अगर आप खासकर एयरटेल सिम के ग्राहक है तो आपके लिए Wynk Music App एक जबरदस्त गाना डाउनलोड करने वाला ऐप है तो इसके लिए आप जरूर Wynk Music App को डाउनलोड करें।

Wynk Music App Details

App Name Wynk Music App
App Size 26MB
Download source Playstore
Play Store Rating 4.5
Total Downloads 100M+
Apk Download Click Here

6. गाना डाउनलोड करने वाला Gaana App

वैसे इस ऐप का नाम काफी यूनिक रखा गया है और आप में से अधिकतर लोगों को Gaana App के बारे में तो पता ही होगा यह एक ऑनलाइन म्यूजिक प्लेटफार्म है जिसमें आपको ढेर सारे गाने मिल जाते हैं जैसे ही कोई सॉन्ग रिलीज होता है तो वह सॉन्ग गाने ऐप में लॉन्च तुरंत हो जाता है।

तो अगर आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर गाने सुनने के लिए कोई अच्छे अप की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए Gaana App जबरदस्त प्लेटफॉर्म हो सकता है इसमें आपको गाना को डाउनलोड करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है जिन गाने को आप डाउनलोड करके ऑफलाइन सुन सकते हैं और इसके लिए आपको कुछ प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी लेना पड़ता है।

हालांकि अगर आप ऑनलाइन सुनते हैं तो इसके लिए आपको एक भी रूपए पैसे देने नहीं पड़ेंगे अगर आप गाने को ऑफलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ पैसे या फिर मेंबरशिप बाय करना होगा। Gaana App प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जिन्हें आप आसानी से डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं।

Gaana App Details

App Name Gaana App
App Size 37MB
Download source Playstore
Play Store Rating 4.4
Total Downloads 100M+
Apk Download Click Here

7. गाना डाउनलोड करने वाले Jio Saavn App

हमारे हिसाब से आप में से अधिकतर लोगों को Jio Saavn App के बारे में तो पता ही होगा क्योंकि आज के समय में सबसे ज्यादा सिम चलाने वाला कंपनी का सिम है तो वह Jio ही है अगर आप भी एक जिओ सिम यूजर हैं तो आपको Jio Saavn App के बारे में तो पता ही होगा।

इसमें भी आपको अनेक प्रकार के भाषाओं में गाने एवं पॉडकास्ट देखने को मिल जाता है जो कि इस App को काफी यूनिक बनाता है अगर बात रही इस ऐप की परफॉर्मेंस की तो Jio Saavn App का परफॉर्मेंस काफी बढ़िया है आप इसे बिना कोई परेशानी के उपयोग कर सकते हैं और अगर बात करें ऑनलाइन गाना सुनने की तो इसमें आपको ऑनलाइन गाना सुनने का भी फीचर उपलब्ध मिलता है।

जिनकी मदद से बहुत से लैंग्वेज में ऑनलाइन गाना सुन सकते हैं और इसमें आपको ज्यादा ऐड भी देखने को नहीं मिलता है मतलब आपका कम समय बर्बाद होगा और इस ऐप के जरिए आसानी से मनोरंजन कर सकते हैं उसी के साथ ही इसमें ऑफलाइन गाने को डाउनलोड करने का भी आप्शन उपलब्ध है।

जिससे आप किसी भी गाने को अपने लाइब्रेरी में डाउनलोड कर सकते हैं तो इस प्रकार से अगर आपको भी ऑनलाइन गाना डाउनलोड करना है तो Jio Saavn App को डाउनलोड करके फीचर का लाभ ले सकते हैं।

Jio Saavn App Details

App Name Jio Saavn App
App Size 29MB
Download source PlayStore
Play Store Rating 4.0
Total Downloads 10CR+
Apk Download Click Here

8. गाना डाउनलोड करने वाला Youtube Music App

अभी का समय में यूट्यूब को कौन नहीं जानता है हर किसी के स्मार्टफोन में यूट्यूब मोबाइल एप जरूर होता है उसी प्रकार यूट्यूब का एक और प्लेटफार्म है जिसका नाम है Youtube Music App जिसमें आपको नए गाने से लेकर पुराने गाने तक मिल जाते हैं जिसे आप आसानी से सुन सकते हैं और गाना पसंद आता है तो उसे गाने को ऑफलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इस ऐप की पापुलैरिटी बहुत ही ज्यादा है जिन्हें हर एक स्मार्टफोन यूजर उपयोग करता है। अगर आप ऑनलाइन गाना सुनने एवं डाउनलोड करने में इंटरेस्टेड रखते हैं तो हम आपके सजेशन करेंगे कि आप Youtube Music App का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि इसका उपयोग करना बहुत से ज्यादा आसान है और इसमें एचडी क्वालिटी का गाना देखने को मिलता है।

हालांकि इसके लिए आपको कुछ समय के लिए फ्री ट्रायल मिलता है उसी के साथ ही जब आप इसका लंबे समय तक ग्राहक बन जाएंगे उसके बाद आपको कुछ प्रीमियम मेंबरशिप भी देना पड़ेगा हलाकि की वह मेंबरशिप ज्यादा अमाउंट में नहीं है आप उसे आसानी से पे कर सकते हैं। और Youtube Music App प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं।

Youtube Music App Details

App Name Youtube Music App
App Size 23MB
Download source Playstore
Play Store Rating 4.5
Total Downloads 1B+
Apk Download Click Here

9. गाना डाउनलोड करने वाला Resso App

दोस्तों Resso App एक ऑनलाइन म्यूजिक प्लेयर है एवं इसमें ऑफलाइन गाने पर डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर गाना सुनना पसंद करते हैं यानी की जितनी भी प्रकार के सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग गाने होते हैं उन गाने को अगर आप सुनना चाहते हैं तो उसके लिए आप Youtube Music App का उपयोग कर सकते हैं इसमें आपको जितनी भी प्रकार के सोशल मीडिया पर गाना वायरल होता है उन सभी गाने मिल जाते हैं और आपका इंटरेस्ट के हिसाब से इसमें गाना सजेशन किया जाता है।

अगर आप शॉर्ट्स वीडियो बनाने में दिलचस्पी रखते हैं और कोई ट्रेंडिंग टॉपिक पर गाना ढूंढने के लिए कोई अच्छा प्लेटफार्म खोज रहे हैं तो उसके लिए भी Youtube Music App जबरदस्त मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमें आपको जितने भी ट्रेंडिंग टॉपिक पर गाने होते हैं वह आसानी से मिल जाते हैं और इसमें आपको हर लैंग्वेज का गाना मिलता है उसी के साथ ही आपको गाने को डाउनलोड करने का भी ऑप्शन मिल जाता है।

जिससे आप आसानी से किसी भी गाने को सुन एवं डाउनलोड कर सकते हैं हालांकि इसमें जो गाना आप डाउनलोड करते हैं वह डायरेक्ट आपके फाइल मैनेजर में सेव नहीं होता बल्कि Youtube Music App में से रहता है वह गाना डिलीट नहीं होता है आप जब चाहे तब सुन सकते हैं इस ऐप का प्रीमियम एवं फ्री वर्जन भी उपलब्ध है जिसे आप उपयोग कर सकते हैं।

अगर बात नहीं रेसो अप की डाउनलोड करने की तो यह प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

Resso App Details

App Name Resso App
App Size 49MB
Download source Playstore
Play Store Rating 4.2
Total Downloads 100+
Apk Download Click Here

FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 4 सवालों के जवाब

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”गाना डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है ?” answer-0=”अगर आप ऑनलाइन गाना डाउनलोड करने के लिए अच्छा ऐप की तलाश कर रहे हैं तो इसके लिए आपको सभी ऐप जबरदस्त मिल जाते हैं और उसी प्रकार अगर अपने फाइल मैनेजर में गाने को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आप युटुब म्यूजिक एप या फिर विडमेट एप का उपयोग कर सकते हैं जिसमें आप आसानी से गाने को अपने फाइल मैनेजर में डाउनलोड कर सकते हैं। ” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”गाना डाउनलोड कौन से ऐप से करते हैं ?” answer-1=”हमने इस आर्टिकल में जितने भी गाना डाउनलोड करने वाले एप्स के बारे में बताया है आप उन सभी एप्लीकेशन की मदद से गाने को डाउनलोड कर सकते हैं। ” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”यूट्यूब से गाना डाउनलोड करने वाला ऐप कौन सा है ?” answer-2=”अगर बात रही यूट्यूब से गाना एप को डाउनलोड करने की तो इसे आप डायरेक्ट यूट्यूब के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें आपको डाउनलोड करने का फीचर मिल जाता है। ” image-2=”” headline-3=”h5″ question-3=”यूट्यूब से फ्री में गाना डाउनलोड कैसे करें ?” answer-3=”यूट्यूब से गाने को फ्री में डाउनलोड करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है सबसे पहले जो अभी गाना आप डाउनलोड करना चाहते हैं उस गाने को यूट्यूब पर सर्च करना है। फिर आपको उस गाने को ओपन करना है जैसे ही यूट्यूब में वह गाना चलने लगेगा उसके नीचे आपको डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा इस तरीके से आप यूट्यूब से बिल्कुल फ्री में गाने को डाउनलोड कर सकते हैं। ” image-3=”” count=”4″ html=”true” css_class=””]

Hemant Manikpuri

Hello Everyone , I am Hemant Manikpuri Founder of this Website . I Have Started this Hindi Blog to help Such People who Really want to find and Read Amazing Information in Their Own Hindi Language. Follow me These Social Networks to be Connected with Me and to find Exclusive Information Very Fast in Our Hindi Language . Facebook ↗ Twitter ↗ Linkedin ↗ Instagram ↗ . Here are All Post Written & Published By Me ⤸

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *