घर का नक्शा कैसे बनाएं – Best 5+ Apps [ 2023 ]

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है डिजिटल मदद के एक और नए पोस्ट में इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके घर का नक्शा बनाने वाला एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं अगर आपको भी घर का नक्शा बनाने वाले एप्स के बारे में जानना है तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक बिल्कुल ध्यान से पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में हम घर का नक्शा बनाने वाला एप्स के बारे में बताने वाले हैं।

Ghar Ka Naksha Banane Wala Apps - Digital Madad
Ghar Ka Naksha Banane Wala Apps – Digital Madad

आपने कभी ना कभी तो सोचा ही होगा कि क्या हम अपने घर का नक्शा बना सकते हैं यदि आपने यह सोचा है तो जी हां बिल्कुल सही सोचा है आप आसानी से अपने मोबाइल की मदद से घर का नक्शा बना सकते हैं और इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करना पड़ेगा हम जो एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे उन एप्लीकेशन में आप आसानी से अपने घर का नक्शा बना सकते हैं।

अगर आपने कभी इंजीनियर के पास जाकर उसको मोबाइल में घर बनाते हुए देखा है तो आपका भी मन जरूर करता होगा कि हम भी अपने मोबाइल की मदद से अपने घर का नक्शा बनाएं तो चलिए दोस्तों जानते हैं हम लोग बेस्ट घर का नक्शा बनाने वाला एप्स के बारे में।

घर का नक्शा बनाने के लिए ऐप

1. Smart Home Designing App

अगर आपको भी अपने घर का नक्शा बनाना है तो इसके लिए सबसे बेस्ट मोबाइल Smart Home Designing App है। जिसमें आप आसानी से अपने घर का नक्शा बना सकते हैं इस मोबाइल ऐप के माध्यम से आप अपने घर को 3D में बना सकते हैं। और आपके जितने भी फ्लोर डेकोरेशन होते हैं वह HD क्वालिटी में मिल जाते हैं जिन्हें देखने में काफी जबरदस्त लगता है।

अगर आप होम डिजाइनिंग करने का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो उसके लिए यह मोबाइल एप जबरदस्त हो सकता है जिसमें आप अपने टीममेट के साथ आसानी से घर का डिजाइनिंग बना सकते हैं। इसमें आप अपने डोर या फिर कोई विंडो पर कोई इफेक्ट डालना चाहते हैं तो उसका भी ऑप्शन उपलब्ध है।

इस प्रकार इसमें और भी अन्य फंक्शन देखने को मिल जाता है जिससे आप अपने घर के नक्शे को जबरदस्त बना सकते हैं Smart Home Designing App प्लेस्टोर पर उपलब्ध है जिस ऐप को डाउनलोड करके आप भी अपने घर का नक्शा बना सकते हैं।

Smart Home Designing App Details

App Name Smart Home Designing App
App Size 140MB
Download source Playstore
Play Store Rating 4.5
Total Downloads 10L+
App Download Click Here

2. Home Designer 3D App

अगर आपको अपने घर का 3D में नक्शा बनाना है तो उसके लिए आप Home Designer 3D App का उपयोग कर सकते हैं इसमें आपको डिजाइन करने के लिए तरह-तरह के फीचर मिल जाते हैं उदाहरण के लिए अगर आप अपने रूम के अंदर टेबल, खिड़की, फर्नीचर इत्यादि को ऐड करना चाहते हैं तो उसके लिए भी इसमें अनेक प्रकार के 3d फीचर उपलब्ध है जिससे आप यूनिक डिजाइन कर सकते हैं।

जैसे कि यह मोबाइल ऐप 3D है इसी वजह से इसमें आपको सभी एंगल से डिजाइनिंग को देखने का ऑप्शन मिल जाता है जिससे आप अपने घर का डिजाइनिंग बहुत ही बेहतर तरीके से कर सकते हैं अगर आपको घर को डिजाइन किस प्रकार से किया जाता है इसके बारे में अच्छे से जानकारी है तो आप Home Designer 3D App के माध्यम से जबरदस्त घर को डिजाइनिंग कर सकते हैं।

Home Designer 3D App का परफॉर्मेंस काफी शानदार है इसी वजह से इसके प्ले स्टोर में रेटिंग 4.5 स्टार है एवं इस प्ले स्टोर से 5 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं तो इस प्रकार से आप भी अपने घर का नक्शा बनाने के लिए होम डिजाइनर 3D ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Home Designer 3D App Details

App Name Home Designer 3D App
App Size 429MB
Download source Playstore
Play Store Rating 4.1
Total Downloads 1CR+
App Download Click Here

3. Magic Plan App

अगर आपको घर का नक्शा किस तरीके से बनाया जाता है इसके बारे में थोड़ा सा भी जानकारी नहीं है तो आपके लिए Magic Plan App काफी शानदार होने वाला है जिसकी मदद से आप अपने घर के डिजाइनिंग कर सकते हैं इसमें घर का नक्शा बनाने के लिए आपको बहुत सारे टेंप्लेट मिल जाते हैं और उसे टेंपलेट की मदद से आप अपने जितने भी समान है उसे किन-किन जगहों पर रखना चाहते हैं उसको एडिट कर सकते हैं।

आसान शब्दों में कहे तो इसमें आपको सभी चीज बना बना हुआ मिल जाता है बस आपको उस समान को कौन सी जगह पर रखना है इसको सेलेक्ट करना होता है इस प्रकार इसमे और भी कोई समान या फिर जगह ऐड करना है तो उसके लिए भी आप्शन उपलब्ध है मतलब आप जो ऐड करना चाहते हैं उसको आसानी से प्रकार से आप सेट किया बिना मन पसंदीदा घर का Magic Plan App के माध्यम से कर सकते हैं।

इस ऐप की एक खास बात है कि इस ऐप को प्ले स्टोर से 5 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं एवं प्ले स्टोर में इसका रेटिंग 4.3 स्टार है तो इसलिए दोस्तों आप अपने घर का नक्शा बनाने के लिए Magic Plan App का उपयोग जरूर कर सकते हैं।

Magic Plan App Details

App Name Magic Plan App
App Size 114MB
Download source Playstore
Play Store Rating 4.3
Total Downloads 50L+
App Download Click Here

4. AR Plan 3D App

घर का नक्शा बनाने के लिए AR Plan 3D App भी जबरदस्त है जिसके जरिए आप एक यूनिक घर का नक्शा बना सकते हैं इस मोबाइल ऐप की एक खास बात है कि इसमें आपको एक कैमरा मिल जाता है उस कैमरा के माध्यम से आप तुरंत घर का नक्शा क्रिएट कर सकते हैं इसमें आपको कुछ यूनिक सिस्टम देखने को मिल जाता है वह सिस्टम से ऑटोमेटिक रूम को क्रिएट कर देता है।

आसान शब्दों में कहे तो आपका प्लॉट का साइज जितना होगा उसके हिसाब से यह ऑटोमेटिक सजेस्ट कर देगा कि आपको कौन सी जगह पर किस चीज को रखना है तो इस प्रकार से अगर आपके बिना कोई मेहनत के घर का नक्शा बनाना है तो उसके लिए आप AR Plan 3D App को डाउनलोड कर सकते हैं इस ऐप की पापुलैरिटी घर का नक्शा बनाने के लिए काफी शानदार है।

इस ऐप में आपको 3D व्यू का ऑप्शन मिल जाता है एवं अगर आप डोर या फिर फ्लोर ऐड करना चाहते हैं तो उसके लिए भी इसमें अनेक प्रकार के आप्शन उपलब्ध है और आप बने हुए घर के नक्शे को फुल एचडी क्वालिटी में पीएफ के तौर पर डाउनलोड कर सकते हैं तो इसी प्रकार से घर का नक्शा बनाने के लिए आप AR Plan 3D App को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

AR Plan 3D App Details

App Name AR Plan 3D App
App Size 35MB
Download source Playstore
Play Store Rating 4.5
Total Downloads 1CR+
App Download Click Here

5. Planner 5D App

घर का नक्शा बनाने के लिए Planner 5D App एक हाई लेवल मोबाइल ऐप है जिसके माध्यम से अपने घर का एक जबरदस्त डिजाइनिंग कर सकते हैं इस ऐप के माध्यम से आप एक बिगेस्ट हाउस को आसानी से डिजाइनिंग कर सकते हैं क्योंकि इसमें घर का नक्शा बनाने के लिए अनेक प्रकार के फीचर मिल जाते हैं जिन फीचरों का आसानी से उपयोग किया जा सकता है अगर आपको रूम से रिलेटेड डिजाइनिंग करने में समस्या आती है तो आप बिल्कुल परेशान ना हो क्योंकि इस ऐप में आपको उस प्रकार के किसी भी चीज को बनाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसमें सभी चीज बना हुआ मिल जाता है बस आप जिस भी सामान को जहां रखना चाहते हैं वहां ले जाकर ऐड कर देना है।

उसके बाद ऑटोमेटिक वह सामान वहां पर ऐड हो जाएगा तो इस प्रकार से आप बाथरुम, किचन, पार्किंग इस प्रकार के जितने भी चीज हैं उसे कहां-कहां रखना है इसको बस ऐड करना है फिर आप आसानी से एक अच्छा घर का डिजाइनिंग कर सकते हैं तो अगर आपके पास घर का नक्शा बनाने के लिए किसी भी प्रकार का स्किल नहीं है फिर भी आप Planner 5D App के माध्यम से एक जबरदस्त घर का नक्शा बना सकते हैं।

जैसे कि हमने पहले भी बताया है कि यह एक हाई क्वालिटी मोबाइल ऐप है तो अगर आपके पास एक हाई डिवाइस है फिर आप इस मोबाइल ऐप को आसानी से उपयोग कर सकते हैं इसे प्ले स्टोर से 10 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं इसी वजह से लोगों को घर का डिजाइनिंग करने के लिए काफी पसंद आ रहा है और हम यकीन के साथ कह सकते हैं कि अगर आपको भी अपने घर का डिजाइनिंग करना है तो जरूर आपको भी यह ऐप काफी पसंद आने वाला है।

Planner 5D App Details

App Name Planner 5D App
App Size 153MB
Download source Playstore
Play Store Rating 3.9
Total Downloads 1CR+
App Download Click Here

6. Floor Plan Creator App

अभी के समय में घर का नक्शा बनाने के लिए लोगों को सबसे पसंद आने वाला Floor Plan Creator App ऐप है जिसमें आसानी से किसी भी घर का नक्शा बनाया जा सकता है अगर लोगों को घर बनाने के बारे में अच्छा से नॉलेज है मतलब घर को किस प्रकार से डिजाइनिंग कर सकते हैं इसके बारे में पहले से सोच लिया है तो वह Floor Plan Creator App के माध्यम से आसानी से घर का डिजाइनिंग कर सकते हैं।

इसमें घर का डिजाइनिंग करने के लिए अनेक प्रकार के फीचर मिल जाते हैं जिसका उपयोग करके एक अच्छा घर का नक्शा बना सकते हैं इस App में आपको किस प्रकार से घर को डिजाइनिंग किया जाता है इसके बारे में जानकारी भी मिल जाता है इस मोबाइल ऐप से आप मल्टीप्ल फ्लोर एवं रूम को ऐड कर सकते हैं एवं यह मोबाइल एप आपके एरिया के हिसाब से ऑटोमेटिक रूम को ऐड करने में सहायता करता है।

तो इस प्रकार से आप अपने घर का नक्शा बनाने के लिए फ्लोर प्लान क्रिएटर एप का भी उपयोग कर सकते हैं क्योंकि इससे चलाना बहुत से ज्यादा आसान है नए व्यक्ति भी इस ऐप के माध्यम से घर का नक्शा क्रिएट कर सकते हैं इस मोबाइल ऐप को प्ले स्टोर से 10 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं इस ऐप का रेटिंग स्टार भी काफी शानदार है लोगों ने रिव्यूज के माध्यम से अच्छी जानकारी दिया है तो इस प्रकार से दोस्तों आप भी घर का नक्शा बनाने के लिए Floor Plan Creator App का उपयोग कर सकते हैं।

Floor Plan Creator App Details

App Name Floor Plan Creator App
App Size 5.9MB
Download source Playstore
Play Store Rating 4.1
Total Downloads 1CR+
App Download Click Here

FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 4 सवालों के जवाब

क्या मोबाइल से घर का नक्शा बनाया जा सकता है ?

जी हां बिल्कुल मोबाइल से किसी भी घर का नक्शा आसानी से बनाया जा सकता है मोबाइल में नक्शा बनाने के लिए आपको बहुत सारे ऐप्स मिलेंगे उन एप्स की सहायता लेकर आप अपने घर का नक्शा बना सकते हैं।

क्या मोबाइल में नक्शा बनाने के लिए पैसे देने पड़ते हैं ?

जी बिल्कुल नहीं मोबाइल पर नक्शा बनाने के लिए ₹1 पैसे देने की आवश्यकता नहीं है आप बिल्कुल फ्री में घर का नक्शा बना सकते हैं हालांकि ऐसे कुछ मोबाइल एप्स मिल जाएंगे जिन एप्स पर आपको कुछ पैसे देने पड़ सकते हैं लेकिन अधिकांश अप में आप बिल्कुल फ्री में घर का नक्शा बना सकते हैं।

क्या घर का नक्शा बनाने वाला एप्स पर नए व्यक्ति भी घर को डिजाइन कर सकते हैं ?

जी हां बिल्कुल ऐसे बहुत से मोबाइल एप्स हैं जिन एप्सन पर घर का नक्शा बनाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ता है और उन ऐप पर नए व्यक्ति भी आसानी से मोबाइल ऐप को बना सकते हैं।

क्या 2gb राम वाले मोबाइल फोन में घर का नक्शा बना सकते हैं ?

अगर आप यह सोच रहे होंगे कि क्या काम जीबी राम वाले मोबाइल फोन में घर का नक्शा बनाया जा सकता है तो हम आप सभी को बताना चाहते हैं कि अगर आपके मोबाइल फोन कर रहा है 2gb है फिर भी आप आसानी से घर का नक्शा क्रिएट कर सकते हैं।

 

Leave a Comment