Internet पर अनगिनत Social Media Apps मिल जाएंगे जिनको Smartphone में Download करके इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप एक Smartphone User है तो Instagram App का इस्तेमाल तो जरूर करते ही होंगे।
बहुत से लोग इस App को इस्तेमाल करने के लिए Download तो करते है लेकिन उन्हें Account बनाते समय बहुत सी समस्या का सामना करना पड़ता है और कई लोग Account भी नही बना पाते है
तो आज के इस Post के माध्यम से हम इन्हीं समस्या का समाधान बतानेवाले है आज के इस Post में Instagram Account कैसे बनाये के बारे Step By Step पूरी जानकारी देने वाला है।
अगर इस Post को शुरू से आखरी तक ध्यान से पढ़ते है तो हम यकीन से कह सकता है की आप भी Instagram Account को कुछ मिनट के बना सकते हैं।
Instagram क्या है ?
Instagram एक Social Media Application है
इस App में Photo, Video, Story, Reels Share करते हैं इसके साथ ही इस App में किसी के साथ Video Calling, और Voice Calling करके बात भी कर सकते हैं
इस App में Chat का भी Feature मिल जाता है जिनसे किसी से Chat के माध्यम से भी बात कर सकते हैं। Instagram से बहुत से लोग पैसे भी कमा रहे है और Instagram से पैसे कोई भी कमा सकते हैं।
Instagram Account कैसे बनाये –
Instagram पर New Account बनाने से पहले अपने Phone में Instagram App को Download कर लेना है। इस App को Playstore या App Store से Download कर सकते हैं।
- Account बनाने के सबसे पहले Instagram App को Open कर ले।
- Open करते ही दो Option दिखाई देगा पहला Create a New Account और दूसरा Login का तो पहले वाले Option करना है।
- अब फिर से दो Option मिलेगा एक Phone का और दूसरा Gmail का तो जिसके माध्यम से Account Create करना है उसको Select करके जानकारी दे देना है।
- अगर Phone के Option के माध्यम से बनाना चाहते हैं तो Mobile Number देना होगा और अगर अगर Gmail में बनाना है तो अपने Gmail को देना है उसके बाद नीचे Next के Option में Click करना है।
- फिर आपके Phone में एक Otp आएगा उस Otp को Fill करके Verify कर लेना है।
- अब Name और Password का Option मिलेगा इन दोनों में जानकारी भर देना है उसके बाद नीचे में Continue And Sync के Option में Click करना है।
- अब Next Option में Add Your Birthday मिलेगा उसमे अपने Date Of Birthday को भर देना है भरने के बाद पर Click करना है।
- उसके बाद Sign Up पर Click करना है अगर User Name को Change करना है तो नीचे Change Username पर Click करके Change कर सकते हैं।
- अब Ragistration के Option में Click कर देना है।
- अब Add Profile Photo मिलेगा उसमे अपना Photo Add कर सकते है।
- उसके बाद Instagram Account Create हो जाएगा।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बाते –
- Account बनाते समय अपना Phone Number देने के लिए न भूले।
- Phone Number के साथ साथ Gmail Id को दे सकते हैं।
- अगर Age कम है तब भी Instagram पर Account बना सकते हैं।
- Account बनाते समय जानकारी को सही सही भरे।
- Instagram Account को किसी भी Name से रख सकते हैं।
- अपने Instagram Account के Password को Strong रखे।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 6 सवालों के जवाब
क्या किसी के 2 Instagram Account हो सकते हैं ?
जी बिल्कुल Instagram में एक से अधिक Account बना सकते हैं।
क्या Instagram से बात कर सकते हैं ?
जी बिल्कुल Instagram से Voice Calling और Video Calling दोनों का Option मिल जाता है इन दोनों तरीके से Instagram के Help से बात कर सकते हैं।
Instagram पर Reels Viral कैसे करे ?
Instagram Reels को Viral करने के लिए Account में Daily Reels Video Post करना होगा।
क्या Instagram से पैसे कैसे कमा सकते हैं ?
जी बिल्कुल, Instagram से पैसे कमा सकते हैं।
Instagram पर पैसे कमाने के लिए कितने Followers चाहिए ?
Instagram से पैसे कमाने के लिए कम से कम 10k Followers होना चाहिए।
Instagram भारत मे कब लांच हुआ है ?
Instagram April के महीने में सन 2012 में लांच हुआ था ।