दोस्तों, क्या आप भी अपने Jio Phone में किसी के नंबर को Block करना चाहते हैं, लेकिन आपको Block करने नहीं आता है तो आज के इस पोस्ट में हम Jio Phone में नंबर Block कैसे करें के बारे में बताएंगे।
वैसे Jio Phone से किसी भी नंबर को Block करना बहुत ही आसान है, जिन्हें आप कुछ मिनट में कर सकते हैं। अगर आपके नंबर पर भी कोई Known नंबर से बार-बार फोन आता है तो आप उस नंबर को Jio Phone की मदद से Block बड़ी आसानी से कर सकते हैं
तो अगर आप भी अपने लिए नया Jio Phone मोबाइल लिए हैं या पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन नंबर Block करने के बारे में नहीं पता है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप Block करना सीख सकते हैं।
Jio Phone में नंबर Block कैसे करें ?
Jio Phone से नंबर को दो तरीके से Block कर सकते हैं। पहला डायल बटन से और दूसरा Jio Chat के माध्यम से तो हम इन दोनों तरीके के बारे में जाने वाले हैं।
A. डायल से Jio Phone में नंबर Block कैसे करें ?
- सबसे पहले अपने Jio Phone को अनलॉक करें।
- Unlock करने के बाद साइड में डायल का बटन मिलेगा, जिस पर क्लिक करें।
- अब आप जिस भी नंबर को Block करना चाहते हैं उस नंबर के ऑप्शन पर चले जाएं।
- जैसे कि आप नंबर को सेलेक्ट करेंगे फिर साइड में ऑप्शन के बटन को क्लिक करें।
- इसके बाद ऑप्शन के फीचर में बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। जिनमें से कॉल इंफॉर्मेशन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद नंबर को Block करने के लिए साइड में Block बटन का ऑप्शन दिखाई देगा जिस बटन को क्लिक करें।
- फिर कन्फर्मेशन करने के लिए एक बार और पूछेगा। सभी जानकारी को पढ़ने के बाद Block के बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार से आप किसी भी नंबर को अपने Jio Phone से Block कर सकते हैं।
B. Jio Chat से नंबर Block कैसे करे ?
- Number Block करने के लिए सबसे पहले Jio Chat App को ओपन करना है।
- App को ओपन करने के बाद Option पर क्लिक करना है।
- इसके बाद बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमे से Setting पर क्लिक करना है।
- अब Security And Privacy पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Block Contact का Option दिखाई देगा जिसपर क्लिक करना है।
- अब आपके Jio Phone में जितने भी नंबर है वह सब दिख जाएगा। फिर आप जिस भी नंबर को Block करना चाहते हैं उसे Block कर सकते हैं।
इस तरीके से आप भी अपने Jio Chat फीचर के जरिये किसी भी नंबर को Block कर सकते हैं।
Jio Phone में नंबर Unblock कैसे करे ?
ऐसे बहुत से लोग हैं जो किसी के नंबर को Block तो कर देते हैं, लेकिन Block किए हुए नंबर को Unblock करने नहीं आता है।
Jio Phone से नंबर को Unblock करना बहुत ही आसान है। जिस प्रकार से हमने नंबर को Block करना सीखा है। सेम उसी प्रोसेस को करना होता है, लेकिन लास्ट में Block की जगह Unblock पर क्लिक करना होता है
तो चलिए Jio Phone से नंबर UnBlock करने के तरीके जाते हैं।
- सबसे पहले फोन में डायल बटन पर क्लिक करना है।
- फिर आपने जिस भी नंबर को Block किया है और उस नंबर को Unblock करना चाहते हैं तो उस नंबर के ऑप्शन पर जाएं और उस नंबर को सेलेक्ट करें।
- जैसे ही नंबर सेलेक्ट करेंगे, फिर ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही क्लिक करेंगे फिर कॉल इंफॉर्मेशन का ऑप्शन मिलेगा उसमें क्लिक करें।
- इसके बाद UnBlock का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें आपको क्लिक करना है। फिर वह नंबर Unblock हो जाएगा। इसके बाद आपको Back करके होम पर चले जाना है।
- इस प्रकार से किसी भी नंबर को Jio Phone से Unbloack कर सकते हैं।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 3 सवालों के जवाब
Q1. नंबर Block करने से क्या होता है ?
Ans. किसी भी नंबर को Block करने से ना तो उस नंबर पर कोई कॉल आता है और ना ही मैसेज आता है मतलब अगर आप किसी के नंबर को Block कर देते हैं वह व्यक्ति आपको फोन नहीं कर पाएगा।
Q2. क्या सच में जिओ फोन से नंबर ब्लॉक कर सकते है ?
Ans. जी बिल्कुल आप अपने जिओ मोबाइल से किसी भी नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं।
Q3. क्या नंबर तुरंत ब्लॉक हो जाता है ?
Ans. जी हां ब्लॉक के ऑप्शन को क्लिक करते ही नंबर ब्लॉक हो जाता है।