नमस्कार दोस्तों स्वागत है डिजिटल मदद के एक और शानदार पोस्ट में आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी को MB देखने वाला एप्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं अगर आप भी अपने मोबाइल फोन में कितना एमबी बचा हुआ है इसको देखना चाहते हैं वह भी बिना कोई परेशानी के तो यह पोस्ट आपके काफी काम आने वाला है।
जिसमें हम बताएंगे कि आप किस प्रकार से अपने बचे हुए मोबाइल के MB को देख सकते हैं अभी के समय में जितने भी स्मार्टफोन यूजर हैं उन लोगों को मोबाइल फोन में कितना डाटा बचा हुआ होता है इसके बारे में जानकारी नहीं होता है इसी वजह से वह लोग ज्यादातर नेट का उपयोग भी नहीं करते हैं लेकिन इंटरनेट में आपको ऐसे बहुत सारे मोबाइल एप्लीकेशन मिल जाते हैं जिनके मदद से आप आसानी से मोबाइल में बचे हुए डाटा को चेक कर सकते हैं।
जिसके लिए आपको ₹1 पैसे देने की आवश्यकता नहीं है तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से अपने मोबाइल फोन में बचे हुए डाटा को देख सकते हैं इस आर्टिकल में आगे बढ़ने से पहले हम आपको बताना चाहते हैं कि अगर आप सच में अपने मोबाइल के बचे हुए डाटा को देखने के लिए ऐप्स की तलाश कर रहे हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक बिल्कुल ध्यान से पढ़ें।
अगर आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ लेते हैं तो हम किन के साथ कह सकते हैं कि आप भी अपने मोबाइल में बचे हुए ज्यादा को चेक कर सकते हैं ।
मोबाइल डाटा चेक करने वाला ऐप क्या है ?
मोबाइल डाटा चेक करने वाला ऐप एक प्रकार का मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमें आप अपने मोबाइल फोन के बचे हुए सिम में जो रिचार्ज प्लान है उसमें कितना एमबी बचा हुआ है इसके बारे में चेक कर सकते हैं मतलब जितना भी डाटा बचा हुआ होगा उसके बारे में संपूर्ण जानकारी मिल जाएगा किसी को मोबाइल डाटा चेक करने वाला ऐप कहते हैं और यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध होता है जिन्हें आप वहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
MB चेक करने वाला Apps
1. Internet Speed Meter Lite App
मोबाइल में एमबी चेक करने के लिए इंटरनेट स्पीड मीटर लाइट जबरदस्त मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमें आप आसानी से अपने मोबाइल फोन में बचे हुए MB एवं Use किए हुए डाटा को चेक कर सकते हैं। यह मोबाइल एप लोगों को काफी पसंद है जितने भी लोग अपने मोबाइल को में बचे हुए डाटा को चेक करते वह इसी मोबाइल ऐप की मदद से करते हैं।
इस मोबाइल ऐप की खासियत यह है कि आपके मोबाइल फोन में जितना डाटा बचा हुआ है उसका तो जानकारी मिल ही जाता है लेकिन आपके मोबाइल फोन में जितने स्पीड से इंटरनेट चल रहा है उसका बायोडाटा आपको नोटिफिकेशन ऑप्शन पर मिल जाता है जो की काफी बेहतरीन फीचर है तो अगर आप अपने मोबाइल फोन में बचे हुए डाटा को देखने के साथ ही साथ आपके फोन में जितना स्पीड से नेट चल रहा है।
उसका स्पीड मीटर भी चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए आप इंटरनेट स्पीड मीटर लाइट एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं जिसको डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर ओपन करना है प्ले स्टोर ओपन करने के बाद इंटरनेट स्पीड मीटर लाइट लिखना है इसके बाद उसका ऐप आपके सामने आ जाएगा फिर इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करके Internet Speed Meter Lite App को डाउनलोड कर सकते हैं।
तो इसी प्रकार अगर आप भी बचे हुए MB को चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए Internet Speed Meter Lite App को डाउनलोड कर सकते हैं।
Internet Speed Meter Lite App Details
App Name | Internet Speed Meter Lite App |
App Size | 5.9MB |
Download source | Playstore |
Play Store Rating | 4.2 |
Total Downloads | 5CR+ |
Apk Download | Click Here |
2. VI App
आप में से जितने भी लोग जो VI मोबाइल नेटवर्क का उपयोग करते हैं तो उन लोगों के लिए यह मोबाइल एप्लीकेशन जबरदस्त होने वाला है जिसमें अपने बचे हुए MB को चेक कर सकते हैं उसी के साथ ही इस टेलीकॉम कंपनी में जितनी भी प्रकार के ऑफर एवं फीचर होते हैं उन सभी का भी उपयोग कर सकते हैं जिसको चेक करने के लिए आपको High नेटवर्क मतलब हाई डाटा स्पीड की आवश्यकता नहीं है।
अगर आपका नेट स्पीड नॉर्मल भी है तो आप आसानी से अपने मोबाइल फोन में बचे हुए MB को चेक कर सकते हैं। यह मोबाइल App उसके लिए है जो केवल टेलीकॉम सर्विस का उपयोग करते हैं तो वह इस ऐप के जरिए MB चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नंबर से अकाउंट बनाना है।
जब अकाउंट बन जाएगा फिर आपके सामने जितने भी डाटा डेली आते हैं एवं कितना आपने यूज़ कर लिया है उसी के साथ ही कितना एमबी बचा हुआ है इस सभी का जानकारी मिल जाता है। तो इस तरीके से आप भी मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से अपने मोबाइल फोन में बचे हुए MB को चेक कर सकते हैं।
VI App Details
App Name | VI App |
App Size | 41MB |
Download source | Playstore |
Play Store Rating | 4.2 |
Total Downloads | 10CR+ |
Apk Download | Click Here |
3. Airtel Thanks App
वैसे जिस प्रकार हमारे टेलीकॉम सर्विसेज में बहुत सारे कंपनियां हैं उसी प्रकार जिन लोग एयरटेल सिम का उपयोग करते हैं तो उन लोगों के लिए एयरटेल कंपनी ने Airtel Thanks App लांच किया है जिसके माध्यम से अपने मोबाइल फोन में जितने भी एक्टिव प्लांस हैं इन सभी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं उसी के साथ ही मोबाइल फोन में जितना डेली का डेटा आता है एवं कितने एमबी यूज़ किया है।
इस प्रकार के जितने भी जानकारी हैं उन सभी को केवल एक ही क्लिक में प्राप्त कर सकते हैं Airtel Thanks App के जरिए MB को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको Airtel Thanks App को डाउनलोड करना है जब डाउनलोड हो जाएगा उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन कर लेना है रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद आपको होम पेज पर सभी डिटेल्स मिल जाएंगे जिनमें से आपको बचा हुआ डाटा देखने को मिल जाता है।
उसी के साथ होम पेज में रोज कितने एमबी आता है एवं Plans का लास्ट डेट कब है इन सभी प्रकार का जानकारी मिल जाता है तो इस तरीके से दोस्तों अगर आप भी अपने मोबाइल फोन के जरिए आसानी से MB को चेक करना चाहते हैं तो Airtel Thanks App के जरिए कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे यह केवल Airtel Sim के ग्राहक यूज़ कर सकते हैं।
Airtel Thanks App Details
App Name | Airtel Thanks App |
App Size | 35MB |
Download source | Playstore |
Play Store Rating | 4.3 |
Total Downloads | 10CR+ |
Apk Download | Click Here |
4. My Jio App
जैसा कि हमने ऊपर दोनों टेलीकॉम सर्विस के MB को चेक करने के बारे में बताया है उसी प्रकार जो लोग जिओ सिम के ग्राहक है उन लोगों के लिए जिओ कंपनी द्वारा एक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है जिसका नाम है My Jio App जिसमें आपको अनेक प्रकार के फीचर मिल जाते हैं My Jio App में आप अपने बचे हुए MB को आसानी से चेक कर सकते हैं उसी के साथ ही माय जिओ ऐप में और नई Features मिल जाते हैं जिन फीचर का आप लाभ ले सकते हैं।
तो माय जिओ एप के जरिए MB को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में इसका ऑफिशल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है जब डाउनलोड कर लेंगे फिर आपको लोगों प्रक्रिया में केवल मोबाइल नंबर देना है मोबाइल नंबर देने के बाद आप आसानी से My Jio App में रजिस्ट्रेशन कर लेंगे उसके बाद इसके ऑफिशियल होम पेज पर आपको एमबी देखने को मिल जाएगा और उस MB से आप पता लगा सकते हैं कि आपके मोबाइल फोन में कितने एमबी बचा हुआ है।
उसी के साथ ही आपको माय जिओ ऐप में और भी बेहतरीन फीचर मिल जाते हैं जिसका फायदा आप उपयोग करके ले सकते हैं। माय जिओ एप भी इंटरनेट में काफी Populer है क्योंकि इस तरीका कंपनी का ग्राहक बहुत ही ज्यादा लोग हैं और जितने भी लोग इस सिम का उपयोग करते हैं वह अपने बचे हुए ज्यादा को चेक करने के लिए जियो ऐप का ही ज्यादातर इस्तेमाल करते हैं तो इसलिए अगर आप जिओ से ग्राहक हैं तो आप भी जरूर इसका उपयोग कर सकते हैं।
MY Jio App Details
App Name | MY Jio App |
App Size | 58MB |
Download source | Click Here |
Play Store Rating | 4.3 |
Total Downloads | 50CR+ |
Apk Download | Click Here |
5. Glass Vire Data App
प्ले स्टोर में सबसे बेहद ही पॉपुलर डाटा चेक करने वाला मोबाइल एप्लीकेशन में से एक बेहतरीन Glass Vire Data App है जिसमें आप आसानी से अपने मोबाइल फोन मैं बचे हुए MB को आसानी से चेक कर सकते हैं। और अगर बात रही डाटा चेक करने वाले फीचर की तो इसमें अपने अपने डेटा को किन सोशल मीडिया पर ज्यादा यूज़ किया है इसके बारे में आसानी से पता चल जाता है।
अगर आप वाई-फाई में नेट चलाते हैं या फिर आपने किसी को वाई-फाई दिया है तो आपके द्वारा वाई-फाई दिए गए नेट में कितने एमबी Use हो गया है इसके बारे में भी जानकारी मिल जाता है तो इस तरीके से अगर आपको भी अपने मोबाइल फोन में बचे हुए MB को चेक करना है तो गिलास वायर डाटा मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से चेक कर सकते हैं जिसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है।
सबसे पहले आपको ग्रास वायर डाटा एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है फिर आप आसानी से ओपन करके चेक कर सकते हैं और इसके लिए आपको कोई भी एक्स्ट्रा शुरू कर देने की आवश्यकता नहीं है और आप बिल्कुल फ्री में ग्लास द्वारा डाटा के जरिए बच्चे हुए MB को चेक कर सकते हैं।
Glass Wire App Details
App Name | Glass Wire App |
App Size | 5.2MB |
Download source | Playstore |
Play Store Rating | 4.6 |
Total Downloads | 10L+ |
Apk Download | Click Here |
6. Dataeye App
दोस्तों अगर आप अपने बचे हुए डाटा को चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए डाटा आई मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं इसमें आपको आसानी से बचे हुए MB को देखने को मिल जाता है उसी के साथ ही Dataeye App में आपको और भी अनेक प्रकार के फीचर देखने को मिल जाते हैं जिनमें से सबसे प्रमुख कंट्रोल है मतलब अगर आप किसी ऐप को नहीं चलाते हैं या फिर आप ऐप का उपयोग करते ही नहीं तो उसे ऐप को आप कंट्रोल कर सकते हैं।
जिससे आपका कोई भी डाटा Use नहीं होगा और आपका एमबी ज्यादा से ज्यादा बचा रहेगा तो इस डाटा आईएफ में फीचर उपलब्ध है। इस मोबाइल ऐप का रेटिंग स्टार भी काफी शानदार है और इसे 10 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड करके उपयोग कर रहे हैं।
तो अगर आप भी किसी ऐप में डाटा कंट्रोल को ऑफ करना चाहते हैं एवं MB को चेक करने के लिए अप की तलाश कर रहे हैं तो उसके लिए आप डाटा आई मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं जो की बिल्कुल फ्री है।
Dataeye App Details
App Name | DataEye App |
App Size | 3.9MB |
Download source | Play Store |
Play Store Rating | 3.8 |
Total Downloads | 10L+ |
Apk Download | Click Here |
7. My Data Manager
आप में से ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें My Data Manager के बारे में जानकारी होगा क्योंकि यह डाटा चेक करने के लिए काफी पॉपुलर मोबाइल एप्लीकेशन है लेकिन जिन्हें My Data Manager के बारे में जानकारी नहीं है तो उन्हें हम बताना चाहते हैं की एमबी चेक करने के लिए बायोडाटा मैनेजर मोबाइल एप्लीकेशन काफी जबरदस्त है जिसमें आप आसानी से अपने मोबाइल फोन में MB को चेक कर सकते हैं।
उसी के साथ इसमें टाइमिंग का Features देखने को मिल जाता है मतलब आपने कितने समय कितना एमबी का उपयोग किया है इसके बारे में ग्राफ के तौर पर जानकारी मिल जाता है जो कि समझने में काफी आसानी होता है। My Data Manager में आप अपने जितने भी डाटा है उन्हें आप अपने मल्टीप्ल डिवाइस में Setup कर सकते हैं।
My Data Manager के जरिए एमबी चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसे डाउनलोड करना है डाउनलोड करने के बाद आपको ऐप को ओपन करना है ओपन करने के बाद कुछ Allow का ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आसानी से आपको सभी जानकारी मिलने लगेगा। इसी प्रकार आप भी My Data Manager मोबाइल ऐप के जरिए अपने बचे हुए MB को चेक कर सकते हैं।
My Data Manager
App Name | My data Manager App |
App Size | 5.6MB |
Download source | Playstore |
Play Store Rating | 4.1 |
Total Downloads | 1CR+ |
Apk Download | Click Here |
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 4 सवालों के जवाब
एमबी देखने वाला एप्स को कहां से डाउनलोड करें ?
एमबी देखने वाला एप्स को आप प्ले स्टोर एवं एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो इसके लिए आपको प्ले स्टोर मिलेगा और अगर आप आईओएस यूजर हैं तो आप एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या बचे हुए MB को देखने के लिए पैसे लगते हैं ?
जी बिल्कुल नहीं है आप अपने बचे हुए बी को बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं जिसके लिए आपको बहुत सारे मोबाइल एप्लीकेशन मिल जाते हैं उसको डाउनलोड करके आप आसानी से बचे हुए MB को चेक कर सकते हैं।
क्या मोबाइल में फ्री में इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं ?
जी आप अपने मोबाइल फोन में कुछ एप्स के जरिए फ्री में इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं हालांकि इसके लिए कुछ लिमिट है मतलब आप 1GB डेटा या फिर 2GB डेटा तक का फ्री इंटरनेट उपयोग कर सकते हैं।
क्या सच में बचे हुए डेटा को चेक कर सकते हैं ?
जी हां बिल्कुल आप सच में अपने मोबाइल फोन में बचे हुए डाटा को चेक कर सकते हैं।